Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

Jhansi - संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया सदस्य नीलू रायकवार का जन्मदिवस

Dec 30, 2024 13:57:42
Jhansi, Uttar Pradesh

झाँसी संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन की सदस्य नीलू रायकवार का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। नीलू रायकवार को तिलक एवं माल्यार्पण व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात केक काटा गया। कार्यालय पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नीलू को मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 05, 2025 07:30:58
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। अवैध तरीके से बबूल काटने वाले कोयला माफिया और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं। इसका ही नतीजा है कि प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ रही है। लेकिन हालात यह है कि इन कार्रवाइयों पर अमल नहीं हो रहा है। ताजा मामला बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बामणिया का है जहां दो हजार बीघा जमीन पर लगे बबूल को बिना नीलामी के ही हफीज मोहम्मद को बेच दिया। ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्य आरोपी हफीज मोहम्मद को गिरफ्तार करने और बामणिया पंचायत की प्रशासक रेखा चेचानी को बर्खास्त करने की मांग रखी। ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों ने 15 नवंबर को बनेड़ा थाने में परिवाद दर्ज करवाया। 21 नवंबर को जिला कलेक्टर को मामला पेश किया। जांच प्रक्रिया में तहसीलदार बनेड़ा, पटवारी बामणिया और गिरदावर बामणिया को दोषी मानकर 16 सीसी कार्यवाही की गई। पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। जिला परिषद द्वारा जांच प्रक्रिया में ग्राम पंचायत प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी को दोषी पाए गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बनेड़ा थाने में दर्ज परिवाद की जांच में प्रथम दृष्टया अपराध पाया गया इसलिए 303(2) की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक मुख्य अपराधी हफीज मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इन्हें गिरफ्तार किया जाए। प्रशासक रेखा चेचानी के खिलाफ जिला कार्यकारी अधिकारी ने पंचायती राज विभाग मंत्री को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं जिसमें ग्राम पंचायत बामणिया प्रशासक को दोषी माना गया हैं एवं राजकीय कोष को हानि होने का हवाला दिया है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 05, 2025 07:30:43
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, लंबित प्रकरणों की स्थिति और योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबे समय से लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समयबद्ध तरीके से सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने डेली न्यूज मॉनिटरिंग सिस्टम में दर्ज समाचार पत्रों में प्रकाशित विभिन्न समाचारों की टिप्पणी से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और विभागों को शीघ्र व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यवाही, योजनाओं, उनकी प्रगति व अंतर-विभागीय समन्वय की भी समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि प्रकरणों के समाधान में तेजी आए और योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता बेहतर हो। बैठक में एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 05, 2025 07:20:06
Ajmer, Rajasthan:अजमेर की तारागढ़ पहाड़ी पर वाक्य शिया समाज की पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान ने कौम में इस्लाही आगाज़ किया है। दरगाह हज़रत मीरां साहब तारागढ़ पंचायत ने अपने शिया समाज मे किसी के भी इंतकाल पर अब चालीसवां खाने पर पाबन्दी आईद कर दी है। इसके लिए बाक़ायदा एक नोटिस भी निकाला गया है और नोटिस को तारागढ़ के आवामी मक़ामात पर चस्पा कर तमाम लोगो को इत्तला के तौर पर आगाह भी कर दिया गया है। 8 सौ साल में पहली मरतबा तारागढ़ शिया समाज मे इस तरह का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर शिया समाज के सभी लोग इस कार्यखैर से मुत्मइन है और पंचायत की तारीफ कर रहे हैं। पंचायत ने अपने नोटिस में यह भी लिखा है के अगर कोई शख़्स इस पर अमल नहीं करता है और चालीसवां करता है तो उस को पंचायत खाना बनाने वाली अपनी देगें और बर्तन वगैरह नहीं देगी और दरगाह कमेटी ने भी यह साफ कर दिया है के कमेटी ऐसे शख़्स को चालीसवां करने के लिये अपना हॉल भी नहीं देगी। यह क़दम पंचायत खुद्दामें मीरा ने दौरे हाज़ा और मेंहगाई के मद्देनज़र लिया है। आज के दौर में बड़े खर्च से लोगों को राहत के लिये यह क़दम उठाया है और समाज से एक बड़ी नासमझी को ख़त्म किया है। पंचायत आगे भी शादी ब्याह में होने वाले फालतू खर्च से समाज को महफूज़ रखने के लिये ओर भी अच्छे क़दम उठाने का इरादा रखती है। पंचायत के इस फैसले का इंतेज़ामिया कमेटी तारागढ़ के मेंबर्स सैयद हफ़ीज़ अली. सैयद एहसान हुसैन. पंचायत के साबिक सदर सैयद जलाल हुसैन. साबिक नायब सदर सैयद इज़हार हुसैन, वगैरह मुअजिजिन हज़रात ने खुश आमदीद किया है और फैसले को समाजी बहबूद के लिए खैर बताया है।
68
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 05, 2025 07:19:25
Srinagar, :श्रीनगर | J&K के युवाओं के बीच उम्मीद की एक किरण माइनस ज़ीरो टेम्परेचर में भी, युवा अग्निवीरों ने श्रीनगर के जाकली में सेंटर में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान ज़बरदस्त डिसिप्लिन, स्किल और पक्का इरादा दिखाया। इस सेरेमनी में अग्निपथ स्कीम के तहत बैच 06 के 711 अग्निवीरों की 31 हफ़्ते की कड़ी बेसिक और एडवांस्ड मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी हुई। यह ट्रेनिंग अप्रैल को शुरू हुई थी और इसे रंगरूटों को भविष्य में देश की सेवा के लिए फिजिकली, मेंटली और प्रोफेशनली तैयार करने के लिए ध्यान से डिज़ाइन किया गया हैं । पारंपरिक पासिंग आउट परेड श्रीनगर के जाकली सेंटर में हुई, जहाँ अग्निवीरों ने शानदार मार्चिंग स्किल्स, परफेक्शन और भाईचारा दिखाया। सैनिकों ने सीनियर आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी कसम खाई और औपचारिक रूप से आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में शामिल हो गए। इनमें जाकली सेंटर के कमांडेंट शामिल थे, जिन्होंने परेड का रिव्यू किया जबकि अग्निवीरों के परिवार के लोग भी इनकी परेड देखने आये थे और बेहद खुशी का एहसास उनके दिल में था l श्रीनगर में कड़ाके की ठंड के बावजूद, अग्निवीरों का जोश हाई था। ज़ी मीडिया से बात करते हुए, कई अग्निवीरों ने गर्व और कॉन्फिडेंस ज़ाहिर करते हुए कहा कि वे "देश की सेवा के लिए कहीं भी पूरी तरह से तैयार हैं और J&K में फॉरवर्ड पोस्ट पर दुश्मनों और आतंकवादियों का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।" बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए और गर्व से अपने बेटों को सेवा में शामिल होते देखा। माता-पिता ने कहा कि वे अग्निपथ स्कीम से मिले मौकों के लिए शुक्रगुजार हैं, और कहा कि इसने जम्मू और कश्मीर के युवाओं के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं। कई परिवारों ने इमोशनल पल शेयर किए, कहा कि कश्मीर की इमेज बहुत बदल गई है और अपील की कि कश्मीरियों के साथ पूरे देश में सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाए। एक माता-पिता ने कहा, "कश्मीरी भारत समर्थक हैं और देश के लिए पॉजिटिव योगदान देना चाहते हैं।" इस बैच को वैली में बहुत ज़्यादा ऑपरेशनल एक्टिविटी के समय ट्रेनिंग दी गई हैं । ऑपरेशन सिंदूर से कुछ ही समय पहले अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करते हुए, रंगरूटों को इस इलाके में सर्विस के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी और तैयारी के माहौल का अनुभव जल्दी ही हो गया हैं। बैच को ऑब्ज़र्व कर रहे अधिकारियों ने नोट किया कि इन हालातों ने उनके कॉन्फिडेंस और तैयारी को और मज़बूत किया। परेड ग्राउंड गर्व, देशभक्ति और उम्मीद से भरा हुआ था, क्योंकि परिवारों ने अपने बच्चों को भारतीय सेना के सैनिकों के रूप में अपनी नई भूमिकाओं में आत्मविश्वास से कदम रखते देखा।
71
comment0
Report
Advertisement
Back to top