Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

Jhansi - संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया सदस्य नीलू रायकवार का जन्मदिवस

Dec 30, 2024 13:57:42
Jhansi, Uttar Pradesh

झाँसी संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन की सदस्य नीलू रायकवार का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। नीलू रायकवार को तिलक एवं माल्यार्पण व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात केक काटा गया। कार्यालय पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नीलू को मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Oct 24, 2025 10:03:24
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्योत्सव स्थल का लिया जायजा. सीएम साय के साथ मंत्री केदार कश्यप समेत अलग अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजुद रहे.. सीएम साय ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर कहा- छत्तीसगढ़ निर्माण को 25 वर्ष हो रहा. हम रजत जयंती के रूप में मना रहे.. पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे. पीएम मोदी पूरे दिन प्रदेश में रहेंगे.. उनका 5 कार्यक्रम होगा.. सबसे पहले पीएम मोदी सत्यसाईं हॉस्पिटल जाएंगे, जहां बच्चों से मुलाकात करेंगे.. उसके बाद प्रजापति ब्रम्हकुमारी के भवन का लोकार्पण करेंगे.. नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण करने के बाद ट्राइबल म्यूजियम का भी शुभारंभ करेंगे, जहां छत्तीसगढ़ जनजाति समाज के 14 विद्रोह का चित्रण है.. इसके बाद राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.. जिसका जायजा लिया गया.. नवीन विधानसभा लोकार्पण में विपक्ष के भी विधायक रहेंगे मौजूद- सीएम ने कहा -31 की शाम पीएम मोदी आएंगे. रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. नवीन विधानसभा के लोकार्पण में सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे.. नक्सलवाद के खात्मे पर कहा- 31 मार्च तक नक्सलवाद का खात्मा करना है उस दिशा में हमारे जवान काम कर रहे हैं.. पुर्नवास नीति बहुत अच्छी है इसलिए नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 24, 2025 10:02:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर - अधूरा बजट, अधूरा प्रोजेक्ट, अधूरा मिशन... जल जीवन मिशन की बजट के संकट के कारण प्रोजेक्ट्स की रफ्तार कमजोर है. पीएचईडी से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 1850 करोड़ का बजट अटका है, जिसमें से 1500 करोड़ केंद्र और 350 करोड़ राज्यांश है. जिसका असर पेयजल प्रोजेक्ट्स पर दिखाई दे रहा है. राज्य में इस साल 13 लाख पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 7 महीने में सिर्फ 1 लाख कनेक्शन ही हो पाए. वहीं राजस्थान को 1 करोड़ 7 लाख कनेक्शन का टारगेट दे रखा है, जो मार्च 2024 तक पूरा होना था. लेकिन समय पर टार्गेट पूरा ना होने पर इस मिशन की मियाद 2028 तक बढ़ा दी है. अब तक राजस्थान में 61 लाख 48 हजार कनेक्शन हो पाए, लेकिन इस मिशन में बजट के कमी का असर पेयजल प्रोजेक्ट्स पर दिखाई दे रहा है. हालांकी पिछली कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का असर इस मिशन पर पड़ा है. साल दर साल, कितने टारगेट, कितने कनेक्शन- वर्ष लक्ष्य कितने हुए 2019-20 ... प्लान नहीं बना ... 1,02,169 2020-21 ... 20 लाख ... 6,80,883 2021-22 ... 30 लाख ... 5,38,030 2022-23 ... 30 लाख ... 13,82,872 2023-24 ... 20,69,816 ... 12,17,862 2024-25 ... 25 लाख ... 9,44,618 2025-26 ... 13 लाख ... 1,02,019 ये जिले फिसड्डी, ये जिले टॉप पर- जल जीवन मिशन में बाड़मेर, डिग, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सबसे फिसड्डी है. इन पांचों जिलों में 35 फीसदी कनेक्शन नहीं हो पाए है. जबकि Hanumangarh/हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, गंगानगर, डीडवाना-कुचामन, पाली टॉप पर है. इन जिलों में कनेक्शन 80 प्रतिशत के पार पहुंच गए है. वहीं झालावाड़, चुरू, राजसमंद, टोंक, करौली, जयपुर की ठीक ठाक स्थिति है. यहां 60 फीसदी से अधिक कनेक्शन हुए है. देश में 31 वे पायदान पर राजस्थान- जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में शुरुआत से ही फिसड्डी साबित हो रहा है. राज्य इस मिशन में 31 वे पायदान पर है. राजस्थान के बाद बंगाल, झारखंड और केरल है, जो इस योजना में सबसे नीचे पायदान पर है. राजस्थान इससे पहले 33 वे पायदान पर था. वहीं गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल भी कर चुके है.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 24, 2025 10:02:31
Jaipur, Rajasthan:रूस में अलवर मेडिकल छात्र अजीत चौधरी लापता 6 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग नहीं परिजनों ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार लक्ष्मणगढ़ (अलवर)- रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी छात्र अजीत चौधरी पिछले छह दिन से लापता है। परिजनों की बेचैनी अब आक्रोश में बदलने लगी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजनों ने एसडीएम अर्चना चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि अजीत 19 अक्टूबर की शाम से लापता है। उस दिन उसने अपने परिवार से बात कर दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद अचानक उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल के साथियों से बात की। साथियों ने बताया कि अजीत कुछ सामान लेने बाहर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा... अगले दिन पुलिस को पास की एक नदी किनारे अजीत के कपड़े, मोबाइल और कुछ सामान मिला, लेकिन अजीत का कोई सुराग नहीं लगा...6 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन या भारतीय दूतावास की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है... अजीत चौधरी रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और हर त्योहार पर परिवार से नियमित संपर्क में रहता था। परिजनों का कहना है कि अब तक की जांच धीमी है और भारतीय सरकार से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही। परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अजीत का पता नहीं चला, तो लक्ष्मणगढ़ बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों ने राष्ट्रपति से विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि अजीत की सुरक्षित वापसी हो सके
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 24, 2025 10:01:47
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 24, 2025 10:01:05
Jaipur, Rajasthan:रूस में अलवर का मेडिकल छात्र लापता 6 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग नहीं परिजनों ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार लक्ष्मणगढ़ (अलवर)- रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी छात्र अजीत चौधरी पिछले छह दिन से लापता है। परिजनों की बेचैनी अब आक्रोश में बदलने लगी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजनों ने एसडीएम अर्चना चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि अजीत 19 अक्टूबर की शाम से लापता है। उस दिन उसने अपने परिवार से बात कर दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद अचानक उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल के साथियों से बात की। साथियों ने बताया कि अजीत कुछ सामान लेने बाहर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा...अगले दिन पुलिस को पास की एक नदी किनारे अजीत के कपड़े, मोबाइल और कुछ सामान मिला, लेकिन अजीत का कोई सुराग नहीं मिला...6 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन या भारतीय दूतावास की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है...अजीत चौधरी रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और हर त्योहार पर परिवार से नियमित संपर्क में रहता था। परिजनों का कहना है कि अब तक की जांच धीमी है और भारतीय सरकार से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही। परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अजीत का पता नहीं चला, तो लक्ष्मणगढ़ बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों ने राष्ट्रपति से विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि अजीत की सुरक्षित वापसी हो सके
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 24, 2025 10:00:43
Delhi, Delhi:सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली में छठ महापर्व भव्यता लेकर आने वाली है, पिछली सरकार पूर्वांचल भाइयों का अपमान करती थी। पिछली सरकार की सोच पूर्वांचल भाइयों के लिए सही नहीं थी कि₹500 की टिकट लेकर आ जाते हैं। पिछली सरकार की वजह से यमुना के तट पर पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पर्व नहीं मना पाए। पिछली सरकार ने छठ वृत्तियों के खिलाफ केस भी दर्जकराए थे। बीजेपी की सरकार शासन में है पूरी प्रयास करके दिल्ली में छठ की भव्य तैयारी की है। यमुना के तट पर सूर्य देव की पूजा कर सके इसकी भव्य तैयारियां की जा रही है। यमुना के तट पर और पूरी दिल्ली में 1500 से अधिक छठ घाट बनाए जा रहे हैं। स्वच्छता से लेकर पानी तक की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। पिछली सरकार के लोग झूठ का पुलिंदा है झूठी वीडियो बनाकर वह दिखा रहे हैं
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 24, 2025 10:00:27
Bareilly, Uttar Pradesh:दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा खान आजकल चर्चा मे हैं। निदा ने बरेली में हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मौलाना तौकीर रजा के समर्थक उन्हें फोन पर धमकियां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं। निदा का कहना है कि मौलाना तौकीर पर की गई कार्रवाई पूरी तरह सही है, लेकिन अब उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। निदा ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया महिला सुरक्षा नाम की चीज अब रह ही नहीं गई। जो औरत सच बोलती है, उसे डराया और धमकाया जाता है। निदा का कहना हैं उन्होंने बवाल से पहले मुस्लिम समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर लोगों को प्रदर्शन में न जाने की अपील की थी जिससे मौलाना के मुरीद उनसे नाराज हो गए और उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने मुरादाबाद के एक मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने की घटना पर भी नाराजगी जताई हैं उन्होंने कहा यह बहुत शर्मनाक हैं, साथ ही उन्होंने तौकीर मियां पर भी विदेशों से फंडिंग का आरोप लगाया।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 24, 2025 09:59:55
Darbhanga, Bihar:स्लग... अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में पाग प्रकरण पर यूपी विधायिका द्वारा माफी मांगने की तेज हुई आवाज। लोगों ने कहा जाने अनजाने में हुई भूल चूक, उन्हें मांग लेना चाहिए माफी। पाग है मिथिला की शान,कोई व्यक्ति उससे बड़ा नही। मानना है कि मिथिला की परंपरा में महिलाओं को पाग पहनने का नहीं है परम्परा, एंकर... दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों यूपी बलिया से विधायक केतकी सिंह द्वारा अलीनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्यासी मैथली ठाकुर की सभा का पाग प्रकरण का मामला सामने आने के बाद लगातार लोगों के द्वारा उन्हें माफी मांगने की सलाह दी जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि पाग मिथिला का है और कोई भी व्यक्ति उससे बड़ा नहीं हो सकता इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मिथिला की परंपरा में महिलाओं को पाग पहनने का परम्परा नहीं है लिहाजा वहां भी महिलाओं को पाक पहनकर अपमानित किया जा रहा है हालांकि सभी लोगों ने कहा विधायिका के द्वारा जो बयान दिया गया वह निश्चित रूप से गलत है लेकिन लोगों का मानना है कि विधायिका की इस परंपरा से अवगत नहीं होने के कारण शायद उन्होंने ऐसा कहा है इस बाबत स्थानीय हेमेंद्र लाल ने कहा की पाग हमारे मिथिला की परंपरा से जुड़ा हुआ चीज है। परंपरा से जुड़ा हुआ जो चीज है उसका मान सम्मान होना चाहिए। मिथिला में जो भी शुभ घड़ी होती है उसमें पुरुष पाग पहनते हैं। लेकिन मिथिला में महिलाओं को पाग पहनने की परंपरा नहीं रही है। जो घूंघट प्रधान महिलाएं हैं वह पाग कैसे पहनेगी। अभी मंच पर महिलाओं को पाग पहनाने जाने लगा है।तो वह भी परंपरा का अपमान है। आप परंपरा को तोड़ रहे हैं। इस लिए मिथिला के लोगों को यह सोचना है कि पाग कहां प्रयोग करना है कहां नहीं करना है। अगर इसे यूं ही सहज बना देंगे तो उसका मान भी होगा, अपमान भी होगा। हमने विधायक का वीडियो देखा है निश्चित रूप से लोगों को यह बुरा लगा है। लेकिन जाने अनजाने उन्होंने कहा है। हमने उन्हें माफी मांगते हुए भी देखा है। इसलिए लोगों को अब तूल नहीं देना चाहिए, वही इस बाबत स्थानीय गुड्डू ने कहाकी मिथिला के मान सम्मान एवं परिधान में पाग आता है।कोई भी शुभ अवसर हो उस समय यहां के लोग पाग लगाते हैं। जहां तक महिला की बात है उन्होंने हमारे मिथिला की जो शान है उसे दिखाने के लिए उन्होंने लिया। किसी भी व्यक्ति की पहचान हमारी मिथिला की शान से नहीं होनी चाहिए। व्यक्ति आज है कल नहीं है लेकिन हमारी जो वह पहचान है वह सर्वोपरी है हमेशा रहेगी। अगर महिला पाग पहनी है तो वह पहचान दिखला रही है कि हम मिथिला के हैं। लेकिन महिला के प्रधान में वह नहीं आता है। पाग की अपमान की जहां तक बात है मुझे लगता है कि वह विधायक यहाँ के परंपरा से परिचित नहीं होगी। अगर वह इसको समझेगी जरूर खेद प्रकट करेगी। अब तो हर चीज पर राजनीति होती है उसे पर मैं क्या कहुं, वहीं स्थानीय एक शख्स ने कहा कि मैथिली ठाकुर को नरेंद्र मोदी जी ने सम्मान दिया है आने वाले वक्त में वे विधायक हैं। लेकिन यूपी की विधायक जो बोली है वह गलत है उन्हें माफी मांगनी चाहिए。
1
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 24, 2025 09:59:05
Almora, Uttarakhand:चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन और तेज हो गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों व उपकरणों की व्यवस्था की मांग पर शुक्रवार को “चलो देहरादून” पदयात्रा शुरू हुई। वरिष्ठ आंदोलनकारी भूबन कठैत के नेतृत्व में एक दर्जन लोग देहरादून रवाना हुए। 23वें दिन चौखुटिया बाजार में सैकड़ों लोगों ने तख्तियां लेकर जुलूस निकाला, जिसमें महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। पदयात्रा गैरसैंण, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग होते हुए 12 से 15 दिन में देहरादून पहुंचेगी। आरती घाट पर दो लोग आमरण अनशन और सात क्रमिक अनशन पर डटे हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मानकों के अनुरूप डॉक्टर और उपकरण नहीं मिलते, आंदोलन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 24, 2025 09:58:51
Ambala, Haryana:अंबाला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते दिनों अंबाला में हरियाणा पंजाब की सीमा पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अधजला शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस पहले महिला की पहचान और फिर आरोपियों को ढूंढने में जुट गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मात्र दस हजार रुपए के लिए महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था. दरअसल महिला उधार दिए हुए पैसे वापिस लेने गई थी; इस दौरान आपसी कहासूनी में आरोपियों ने पहले तो महिला के सिर पर लोहे की रोड मारी और फिर चुन्नी से उसका गला घोट दिया, जिसके बाद रिक्शा में महिला का शव लेकर एक सुनसान जगह पर शव को जलाया. इस मामले में कड़ी मशक्कत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनको कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. महेशनगर थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा, 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम से पता चला कि वो 70 वर्षीय महिला थी, जिसके बाद परिवार की तलाश शुरू हुई और पैसे लौटाने के बदले उसने मृत्यु को प्राप्त किया.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 24, 2025 09:57:19
Delhi, Delhi:सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली में छठ महापर्व भव्यता लेकर आ रहा है. पिछली सरकार पूर्वांचल भाई बहनों का अपमान करती थी. ₹500 की टिकट लेकर आ जाते हैं. यमुना के तट पर पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पर्व नहीं मना पाए. पिछली सरकार ने छठ वृत्तियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराए थे. बीजेपी की सरकार शासन में है पूरे प्रयास करके दिल्ली में छठ की भव्य तैयारी की है. यमुना के तट पर सूर्य देव की पूजा कर सके इसकी भव्य तैयारियां की जा रही है. यमुना के तट पर और पूरी दिल्ली में 1500 से अधिक छठ घाट बनाए जा रहे हैं. स्वच्छता से लेकर पानी तक की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. पिछले सरकार के लोग झूठ का पुलिंडा है झूठी वीडियो बनाकर वह दिखा रहे हैं.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top