ओरछा के रूद्राणी कला ग्राम में 16 से 20 मार्च तक आयोजित राम महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राम राजा मंदिर में पूजन और बेतवा नदी से जल लाकर कलश यात्रा से हुई, जो धार्मिक संगीत के साथ ओरछा नगर में भ्रमण कर रूद्राणी कला ग्राम पहुंची। शोभायात्रा में रथ पर सवार साधु-संत आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापित कर भगवान राम की पूजा और यज्ञ के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन महाराज ने व्यास पीठ पर विग्रह पूजन किया। महाकाल पीठ उज्जैन से आए लक्ष्मणपीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र वशिष्ट और सिने कलाकार राजेश पुरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया और आयोजक राजा बुंदेला ने आभार व्यक्त किया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वेस्ट बंगाल में आज हुए एक सड़क हादशे में मोतिहारी के ग्यारह लोगो की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल है।।मौत की खबर मिलने के बाद मोतिहारी के चिरैया, गजपुरा और लालबेगिया गाँव मे मातम पसरा हुआ है। रक्षाबन्धन के दिन मोतिहारी के 55 लोग बस से तीर्थयात्रा पर गए थे।
ये सभी यात्री गंगा सागर में स्नान करके वापस लौट रहे थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी।यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई
बाइट---मृतक की परिजन
1508ZMP _RJN _ACCIDENT _R1
(एक्सीडेंट अपडेट)
एंकर। राजनादगांव मुंबई हावड़ा नेशनल हाइवे पर जिले की सरहद बागनदी थाना अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग इंदौर मध्यप्रदेश निवासी थे और घूमने निकले थे।इंदौर से निकले सभी कार से उड़ीसा की ओर जा रहे थे। अल सुबह थाना बागनदी के पास कार चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे डीवायडर से टकराने के बाद उसकी दिशा बदल गई और सड़क के दूसरी ओर चली गई जहां तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसने आसपास के लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकला। शवों को बाहर निकालने पुलिस को कटर से कार के हिस्सों को काटना पड़ा।पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ।घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया।मृतक में आकाश मौर्य,गोविंद पूनमचंद,अमन राठौर ,नितिन यादव,संग्राम केसरी आपस में दोस्त थे और छुट्टियां मनाने घूमने निकले थे।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा/ स्लग हादसा / 15 8 25
एंकर - स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दुखद हादसा सामने आया है,, जहां पर खेत में लगे पंप को चालू करने गए दो भाइयो की करंट लगने से मौत हो गई है वही तीसरा व्यक्ति करेन्ट से झुलस गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है,, अचानक हुए हादसे से परिवार में मातम पसर गया है
स्वतंत्रता दिवस के दिन पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द में एक दुखद घटना सामने आई है,,जिसमें गांव में रहने वाले दो चचेरे भाई पीताम्बर यादव,रामभद्र यादव और सेमलाल यादव,जो आपस मे चाचा बड़े में भाई है ये सभी हादसे का शिकार हो गए है,, यह लोग अपने खेतों में लगे फसलों में पानी चलाने के लिए खेत गए हुए थे और लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत सप्लाई लाकर पंप चालू करने जा रहे थे,,इस दौरान यह तीनों हादसे का शिकार हो गए,,और करेंट की चपेट में आ गए,,हादसे में दो भाई चाचा बड़े के पीताम्बर यादव,और रामभद्र यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया,,, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,,जब कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुचे तो देखा कि दोनों भाई अचेत अवस्था मे मृत पड़े हुए है जबकि एक भाई के शरीर मे हलचल है तो तत्काल ग्रामीणों ने सूचना पुलिस अधिकारियों के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद 112 मौके पर पहुचकर तत्काल गभीर रूप से झुलसे सेमलाल को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गई है।।
बाइट मान सिंह मसराम ग्रामीण चेक शर्ट पहने हुए।।
बाइट रणदीप सिंह ग्रामीण गले मे साफ़ी डाले हुए।।
ये पंकजजी के बुलेटिन के लिये इनपुट है ।
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन ::बागपत
एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही|
इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया|
बाईट :--- वंश (पीड़ित युवक )
मदन मोहनजी मंदिर मेकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर,
मदन मोहन जी मंदिर में विभिन्न तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप,
मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी पर हजारों की संख्या में उमड़ेगे श्रद्धालु,
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इंतजाम,
रोशनी पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की की जा रही तैयारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- जन-जन के आराध्य मदन मोहन जी मंदिर में कल जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस, प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं।
करौली में मदन मोहन जी मंदिर मे विधि विधान से मदन मोहनजी की स्थापना करीब 273 वर्ष पूर्व माघ सुदी 2 विक्रम संवत 1805 तदनुसार 1748 ईस्वी को हुई । करौली के राजा गोपाल सिंह द्वारा नवनिर्मित मंदिर के मध्य कक्ष में करौली के अतिथि के रूप में मदन मोहन जी की स्थापना की गई वही बाये कक्ष में राधा जी एवं ललिता सखी को विराजमान किया गया। मंदिर में दाएं कक्ष में गोपाल जी की स्थापना हुई । सभी प्रतिमाओं का राजा गोपाल सिंह ने गौडिया संप्रदाय के गोस्वामी सुबलदास द्वारा परंपरागत रूप से अभिषेक एवं पूजन कार्य पूरा कराया । जिसके बाद से ही करौली शहर में मदन मोहन जी के दर्शनों की शुरुआत हुई। वर्तमान समय में करौली के मदन मोहन जी के दर्शनों के लिए दूरदराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। खासकर जन्माष्टमी के मौके पर मदन मोहन जी मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं । मदन मोहन जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है। मदन मोहन जी मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं इस दौरान हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा विभिन्न इंतजाम किए जाते हैं ।
जन्माष्टमी के दिन शाम 5:00 बजे मंदिर के चौक में जन्माष्टमी का दरबार लगता है उत्सव के रूप में रूप में ढाढि ढाढिन द्वारा बधाई गायन एवं नृत्य किया जाता है नंद बाबा बने गोस्वामी उनको परितोषित प्रदान करते हैं । 1994 - 95 तक यह व्यवस्था जारी रही। 1996 से गोस्वामी मोती किशोरी के बीमार होने से गोसाई रवि किशोर जी ने नंद बाबा की भूमिका निभाई । इसके बाद यह परंपरा मात्र औपचारिकता बनकर रह गई । जन्माष्टमी के दिन करौली के चौधरी खानदान की ओर से मदन मोहन जी की पोशाक चढ़ाई जाती है जिसके बदले दूसरे दिन भोग प्रसाद दिया जाता है ।
मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी पर रात 12:00 बजे जन्म के दर्शन होते हैं । दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । वही अगले दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमें मदन मोहन जी मंदिर के सोल ट्रस्टी और पूर्व नरेश कृष्ण चंद्र पाल छाक लुटाते हैं जिसमें लड्डू मठरी पुए फल आदि श्रद्धालुओं में लुटाए जाते हैं। श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा इंतजामात किए जा रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर मदन मोहन जी मंदिर में पुरानी नगर पालिका के पास से श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की व्यवस्था की गई है मंदिर के एक द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश किया जाएगा तो वही दूसरे द्वार से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जाएगा इस दौरान मंदिर परिसर में रोशनी हवा पानी सहित अन्य व्यवस्थाए की गई है वही आने और जाने वाले मार्ग पर भी रोशनी और सजावट की व्यवस्था की गई है । मदन मोहन जी मंदिर में रेलिंग की व्यवस्था भी की गई है जिसके चलते बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन कराए जा सके । इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी जन्माष्टमी के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभालेंगे । पुलिस द्वारा मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्रों में जाब्ता तैनात किया जाएगा।
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
गौरिहार थाना के सिचहरी तिगैला के पास हुई 61 लाख 17 हजार की लूट*
आरोपियों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम,
स्वतंत्रता दिवस के दिन लूट की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
दो लोग मोटर साईकिल से आये और फ़ॉर व्हीलर में बैठे लोगों पर अड़ाया कट्टा और लूट लिए 61.17 हजार लाख
महोबा से सरबई ए टी एम में कैश डालने जा रहे थे तभी सिचहरी तिगैला के पास आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर की लूट
घटना की जानकारी लगते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी और जुझारनगर थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल मामले की जांच की शुरू।
बाईट-मनीष कुमार -एमटीएम कैश कर्मचारी
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
ZEE मीडिया का खबर का हुआ बड़ा असर
शराब के नशे में स्कॉर्पियो में जानलेवा स्टंट करने वाले लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
ZEE MPCG में खबर चलने के बाद की गई बड़ी कार्यवाही,,चंद घंटों में स्टंट करने वाले सभी आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,
पामगढ़ थाना क्षेत्र के दुपट्टा मोड़ से दबोचे गए सभी आरोपी,,,
2 लड़के 8 नाबालिग लड़के और चालक पुलिस गिरफ्त में,,,
तेज रफ्तार में बोनट व खिड़की से लटककर दिखा रहे थे स्टंट,,,,
धारा 281 BNS में अपराध दर्ज, वाहन भी जब्त,,,
SP विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कि गई कार्यवाही,,,
पुलिस की चेतावनी सड़क पर स्टंट करना यानी सीधा टिकट जेल का,,,
पामगढ़ पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्यवाही,,,
हरदोई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है - जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो।इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
एंकर--अमृतसर से दिल्ली जा रही ट्रेन को सुरक्षा एजेंसियो को कुछ हादसा होने के शक के चलते अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसे गहनता से चेक किया गया जिसमे कुछ डिब्बे मे से यात्रियों को भी उतारा गया ! अंबाला मे जांच करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया ! इस चेकिंग मे आरपीएफ, जीआरपी सहित सिविल पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, उससे पहले पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फ़ोर्स के साथ साथ फायर ब्रिगेड भी स्टेशन परिसर मे खड़ी कर दी थी ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर सिंह ने बताया कि गाड़ी मे कुछ होने की सुचना मिली थी जिस आधार पर गाड़ी को चेक किया गया !
वीओ--आज देश 79वां स्वंत्रता दिवस मना रहा हैं ऐसे मे पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं, पुलिस ने अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी को अंबाला छावनी मे रोककर गाड़ी के कुछ डिब्बे मे बैठे यात्रियों को उतारकर गाड़ी को चेक किया गया हालांकि कुछ होने की खबर सही नहीं निकली लेकिन गाड़ी को जहाँ अंबाला मे दो मिनट रोका जाता हैं वही आज काफी देर रोककर गाड़ी को चेक किया गया ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर ने बताया कि आज सुचना मिली थी कि अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी मे कुछ शक हैं जिसके आधार गाड़ी को अंबाला मे चेक किया गया जिसमे सवारियों का सामान सहित सवारियों को नीचे उतार लिया और चेक करने के बाद उन्हें भेज दिया गया ! उन्होंने कहा कि इसमें RPF, GRP सहित बम निरोधक दस्ता सहित कई टीम मौजूद रही ! उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा ही अलर्ट रहती हैं ! उन्होंने यात्रियों से भी अपील की हैं कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु नज़र आये तो इसकी सुचना तुरंत दे कर हमारा सहयोग करें !
बाईट--जोगिंदर सिंह--SHO थाना जीआरपी अंबाला !
राजीव कुमार-बेगूसराय 15 अगस्त 2025
स्लग-VIRAL
एंकर-बेगूसराय में बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी आजादी का जश्न और उत्साह कम नहीं हुआ और शिक्षक व छात्रों ने 3 फीट पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज ना सिर्फ फहराया बल्कि झंडे को सलामी दी गई। दरअसल बलिया प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है और उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर में बाढ़ का पानी अभी भी लगा हुआ है। विद्यालय में तीन फीट पानी रहने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीरा कुमारी ने पानी में खड़ी होकर शिक्षकों,छात्रों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिक्षक और छात्रों के इस कदम की प्रशंसा हो रही है की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ना तो शिक्षकों में ना हीं छात्रों में उत्साह में कोई कमी आई और बाढ़ प्रभावित होने के बावजूद विद्यालय में पानी लगे रहने के बावजूद शिक्षक, छात्र स्कूल पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। आप तस्वीरें में देख सकते हैं कि स्कूल में पानी लगा हुआ है शिक्षक, स्थानीय लोग और छात्र करीब 3 फीट पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए जन गण गाकर सलामी भी दिया गया। पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और शिक्षक छात्रों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं
*फलोदी*
ANCHOR_देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से शहर के शैतान सिंह स्टेडियम में किया गया। समारोह मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर ने ठीक 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया साथ ही परेड को सलामी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय अमरावत ने राज्यपाल का देश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आई छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय प्रस्तुतियां देकर पूरे स्टेडियम को देश भक्ति की भावना से भाव विभोर कर दिया। समारोह में विशेष तौर से आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को मंत्री खीवसर,जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों साफा और दुपट्टा ओढाकर स्वागत व सम्मान किया गया। अपने देश के स्वाधीनता दिवस के इस महापर्व का गवाह बनने जनसाधारण खासकर युवाओं की पंडाल में उपस्थित सराहनीय रही। अपने उद्बोधन में मंत्री खीवसर ने कहा कि फलोदी सबसे छोटा जिला होने से यहां सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे सीधे मिलेगा,उन्होंने कहा कि छोटा जिला होने फायदे अधिक होते है जो छोटा होता है उसका सभी मान और सम्मान के ख्याल रखते है तो फलोदी को भी बड़े जिलों से पहले जल्दी लाभ मिलेगा। खीवसर ने कहा कि सोलर हब के रूप में विकसित फलोदी विकास के पायदान तय कर रहा है जिसके चलते चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में अब एक ए एनएम के एक डॉक्टर की नियुक्ति भी होगी जिसका ग्रामीण जनों को फायदा होगा। समारोह में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली कुल 43 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्वेता चौहान,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर व जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद नागर,जितेंद्र छंगाणी, रामदेव सजनानी,लालाराम व प्रशासनिक विभाग से दिलीप बिस्सा,सुरेश थानवी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत गांव लोर्डिया में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जन जन को जानकारी देनेवाले युवा गोपाल प्रकाशचंद्र बोहरा व जयप्रकाश बोहरा को सम्मानित किया गया।
*संदिग्ध परिस्थिति मे पेड़ सें लटका मिला महिला का शव*
*क्षेत्र मे फैली सन सनी*
*उपखण्ड क्षेत्र के बाजवास के एक खेत मे मिला शव*
*पुलिस पहुंची मौके पर*
एंकर
परबतसर- उपखण्ड के ग्राम पंचायत बाजवास में आज सुबह पीलवा रोड़ पर एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पीलवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर बाजवास हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखवाया। मृतका की पहचान नन्छी देवी पत्नी बंसीलाल बावरिया उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई। घटनास्थल की जांच के दौरान ही मृत युवती का पति युवती को तलाश करता हुआ घटनास्थल पर पहुंच गया। मृतका नन्छी देवी के पति बंसीलाल ने बताया कि अपने परिवारजनों सहित लगभग 40 लोग 12 अगस्त से अपने गांव मोहनपुरा, पृथ्वीसिंह, रेनवाल जयपुर से रामदेवरा की यात्रा के लिए निकले थे। और कल शाम ही वे लोग बाजवास से गुजरे थे। लेकिन उसकी पत्नी कल रात ही वापस बाजवास लौट आई, जिसकी तलाश परिवार कल रात से ही कर रहा था, जिसका आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। परिवारजनों के अनुसार मृतका की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजवास पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।