Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

Jhansi - रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, रेलकर्मी और दमकल कर्मी ने बुझाई आग

Apr 16, 2025 12:09:31
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में रेलवे हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में भीषण आग लग गई। इससे पूरे OT जलकर खंडहर बन गया। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था। और रेल कर्मी और दमकल कर्मी ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया नहीं तो रेलवे अस्पताल में बड़ा हादस हो सकता था टल गया l
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 19, 2025 02:00:10
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 01:53:54
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 19, 2025 01:46:05
Damoh, Madhya Pradesh:किसानों को हो रही खाद की किल्लत, कालाबाजारी आई सामने पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष पर किया मामला दर्ज... एंकर/ एमपी में खाद और यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है और अभी भी खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारें लगी है , किसान एक एक बोरी खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो लगातार खाद की कालाबाजारी के आरोप भी लग रहे हैं। इस बीच अब सूबे के दमोह में खाद की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े का मामला पुलिस के रोजनामचे में दर्ज हुआ है और इस मामले के सामने आने के बाद हजारों बोरी खाद की कालाबाजारी का अंदाजा लगाया जा रहा है। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष पर अपराधिक मामला दर्ज किया है। दरअसल तेंदूखेड़ा के डबल लाक खाद वितरण केंद्र पर फर्जी टोकन पकड़ में आया और उसके बाद ये खुलासा हुआ। किसानों को खाद और यूरिया बांटने के लिए प्रशासन ने टोकन सिस्टम रखा है जिसके तहत किसानों को ये टोकन दिए जा रहे हैं, एक टोकन पर किसान को दो बोरी खाद दिया जा रहा है। इसी केंद्र पर सजल साहू नाम का युवक एक टोकन लेकर पहुंचा और उसमें 6 बोरी लिखी हुई थी जब केंद्र के कर्मचारी ने ये टोकन देखा तो उसे कुछ गड़बड़ लगा क्योंकि जो सील टोकन पर लगी हुई थी वो भी फर्जी लग रही थी। कर्मचारी ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी तो मामला गड़बड़ निकला ये सील और टोकन फर्जी था। मामला सामने आने के बाद तहलका मच गया और खाद वितरण केंद्र की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सजल साहू ने एक फर्जी सील पूनम नाम की महिला से बनवाई थी और फर्जी टोकन में इस सील का इस्तेमाल करके खाद लेने गया था। तेंदूखेड़ा पुलिस ने सजल और पूनम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया के मुताबिक पुलिस ने टोकन और उस पर लगी सील को फर्जी पाया है, जिस महिला ने सील बनाई उसके ठिकाने पर छापा मारा गया जहां से इस तरह की फर्जी सील पाई गई है। फ़िलहाल दोनों आरोपी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है। ये महज एक टोकन का मामला नहीं बल्कि खाद वितरण केंद्र पर कई दिनों से ऐसे ही सिस्टम चल रहा है और अब तक हजारों बोरी खाद की कालाबाजारी की जा चुकी है। ऐसे में जरूरतमंद किसानों को खाद की बोरी नसीब नहीं हो पा रही है। अब सबकी निगाह पुलिस जांच पर है कि पुलिस को क्या और तथ्य मिलते हे जिससे पूरा मामला साफ हो। बाइट/ तूफान पटेल ( शिकायतकर्ता कर्मचारी खाद वितरण केंद्र तेंदूखेड़ा दमोह) बाइट/ आनंद कुमार ( कर्मचारी खाद वितरण केंद्र तेंदूखेड़ा दमोह) बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 19, 2025 01:45:48
Noida, Uttar Pradesh:राममेहता बारां की देंगनी स्थित पार्वती नदी की पुलिया को जानजोखिम में डालकर पार कर रहे ग्रामीण एंकर -बारां के अटरू क्षेत्र में दैगनी गांव के पास पार्वती नदी की पुलिया पर लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर है किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गाँवो के लोग आज भी जान जोखिम मे डाल उफनती नदी को पार कर रहे हें देंगनी स्थित पार्वती नदी के किनारे लाठखेडा,कदली,किसनपुरा ,श्रीपुराबालापुरा,खलदा,खलदी समेत डेढ दर्जन गाँव एसे है इन गाँवो के लोगों को आवागमन मार्ग के लिये बारिश के दिनो मे 3-4 माह तक आवागमन बंद रहता हे ऐसे मे कई ग्रामीण जान जोखिम मे डाल जबरन नदी पार कर ते देखे जा रहे हें
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 19, 2025 01:45:31
Damoh, Madhya Pradesh:फिर खुली विकास के दावों की पोल, पक्की सड़क ना होने पर गर्भवती को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लाने मजबूर ग्रामीण... एंकर/ एमपी में विकास के दावों की असलियत बयान करती तस्वीरें रोजाना सामने आ रही हैं तो एक बार फिर दमोह जिले से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सिस्टम की असलियत सामने लाती है। यहां के चंदपुरा गांव की 22 साल की बबली लोधी नाम की।गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और इस दौर में उसे इलाज की सख्त दरकार थी लिहाजा उसे अस्पताल ले जाना था लेकिन चंदपुरा से घटेरा उप स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए सड़क नहीं जिस पर कोई वाहन आसानी से दौड़ सकें, महिला की हालत बिगड़ रही थी तो गांव के लोगों ने उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाना मुनासिब समझा और फसल ढोने वाली ट्रॉली पर महिला को लिटाया गया और फिर ऊबड़ खाबड़ रास्ते से महिला को अस्पताल तक पहुंचाया गया। इस दौर में अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्द से कराहती महिला को और कितनी तकलीफ इस ट्रॉली के जरिए 6 किलोमीटर का सफर तय करने में हुई होगी। गर्भवती महिला को ट्रॉली में ले जाने का वीडियो सामने आया है और लोग सिस्टम को कोस रहे हैं।
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 19, 2025 01:30:58
Bahraich, Uttar Pradesh:रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में ट्रैक्टर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 10 ट्रैक्टर बरामद, बहराइच जिले में कोतवाली मुर्तिहा पुलिस, टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मुख्य सरगना जनपद गोंडा निवासी दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार किया है,आरोपी पर भोलेभाले किसानों के ट्रेक्टर को रेलवे में मोटी रकम का किराया देने का लालच देकर अपनी जाल में फसाते थे,फिर टेक्टरों को बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे, मामले में खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश सिंह अपने साथियों कुलदीप सिंह, सुभाष कुमार और रामजी शर्मा के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर ट्रैक्टर मालिकों से ट्रैक्टर फाइनेंस करवाता था। बाद में रेलवे में ठेके पर काम के नाम पर ट्रैक्टर किराए पर लेता और कुछ समय किराया देने के बाद भुगतान बंद कर देता। इसके बाद फर्जी आरसी तैयार कर उन ट्रैक्टरों को बेच देता था। इस गैंग की करतूतों से कई किसान ठगी का शिकार हुए। पुलिस ने पहले ही इस गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार कर सात ट्रैक्टर बरामद कर जेल भेज दिया था। पुलिस को लगातार गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर तीन और ट्रैक्टर बरामद किए।पुलिस के अनुसार अब तक कुल 10 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं, जो बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर और बाराबंकी से संबंधित हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। *बाईट.. SP ग्रामीण,, दुर्गा प्रसाद तिवारी,*
1
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 19, 2025 01:30:30
Noida, Uttar Pradesh:गुरुग्राम में सेक्टर 45 के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग MNR बिल्डर के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग 25 से 30 राउंड फायरिंग के बाद तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद ऑफिस के अंदर ऑफिस के अंदर खड़ी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग के निशान सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है..जिसमे लिखा है-"हेलो में दीपक नांदल यह जो गुरुग्राम में फायरिंग करवाई है न यह हमने करवाई है मेरे पैसे देने है और भाई हमारे मामलों न उलझो वरना अंजाम बुरा होगा" दरअसल सेक्टर 45 इलाके में मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड की माने तो वह इलाके में था..तभी उन्हें सूचना मिली की MNR बिल्डर के ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग हुई है वे मौके पर पहुंचे तो देखा की पूरे इलाके में अफरातफरी है पुलिस मौके पर आई और मामले की जांच शुरू कर दी ... वही जब इस मामले में इवीआर पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल भगत सिंह की माने तो उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी और अब तमाम आला अधिकारी मौके पर जांच करने में लगे है...... बाइट-:मौके पर तैनात सुरक्ष गार्ड बाइट-:भगत सिंह(इवीआर पर तैनात इंचार्ज) दरअसल सेक्टर 45 इलाके में MNR बिल्डअप का आफिस है जहाँ एक दो नही बल्कि 11 बिल्डर एक साथ इस आफिस के संचालन से जुड़े है और गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर के नामी गिरामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट को खरीदने बेचने का काम करते आ रहे है....हालांकि अचानक हुई इस फायरिंग की वारदात के वाद से सभी लोगो ने चुप्पी साध ली है लेकिन सोशल मीडिया पर आई इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर साइबर सिटी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होना शुरू हो गए है..... "मामले में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का कनेक्शन आया सामने या मामला कुछ और " दरअसल बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद एसपीआर रोड पर फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या की गई थी जिसमें एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की जांच के बाद खुलासा हुआ कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और रोहित सरदहानियां नाम का गैंगस्टर गुरुग्राम को दहशत ज्यादा करने में लगा है मामले की तफिश अभी जारी ही है की एक और फायरिंग की वारदात ने साइबर सिटी में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है rep - Neeraj Gaur
2
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:39
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुकेश सहनी के बेटी-रोटी वाले बयान पर मंत्री राजू सिंह का पलटवार - कोई व्यक्ति पागल हो जाए तो उसका जवाब पागल की तरह देना जरूरी नहीं Anchor - बिहार की राजनीती में इनदिनों VIP प्रमुख मुकेश सहनी और बिहार के पर्यटन मंत्री व साहेबगंज विधायक राजू सिंह के बीच जुबानी जंग जारी हैं. मुकेश सहनी के बेटी -रोटी के सम्बन्ध वाले बयान को लेकर अब मंत्री राजू सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति पागल हो जाए उसका जवाब पागलो की तरह देना जरूरी नहीं हैं. वो हमारे आदरणीय श्रद्धेय नेता रहे हैं, उनके जुबान से ये बयान सुनकर मुझे भी अच्छा नहीं लगा हैं. हालांकि ये उनकी सोंच हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र में निषाद राज हमारे साथ हैं, हमारा मेल हैं, कि कैसे निषादराज का राज्याभिषेक हुआ. वहीं मुकेश सहनी के धोखा देने के आरोपों पर बोलते हुए राजू सिंह ने कहा कि मै शुरु से बीजेपी में था, वो NDA के साथ थे और सीट उनके हिस्से गई थी तो मुझे उनकी पार्टी से टिकट मिला, वो महगठबंधन में गये तो उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया, हमने नहीं. आपको बता दें कि बीते दिनों राजू सिंह ने कहा था कि मै जिस समाज में जाता हु उसका हो जाता हूँ, सहनी में आया तो राजू सहनी हो गया. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा था कि अगर वो खुद को सहनी कहते हैं तो पहले बेटी रोटी का सबंध करें फिर हम उन्हें माफ़ कर देंगे और टिकट भी देंगे, जिसको लेकर राजू सिंह पलटवार किया. बाइट - राजू सिंह, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार, *इनपुट - मणितोष कुमार* ध्यानार्थ सर अगर राजू सिंह का काउंटर में मुकेश सहनी का बाइट लगाना हो तो इस स्लग से गया हुआ 1709ZBJ_MUZ_MUKESH_VIP_R
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:18
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:02:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....18.9.2025 Name....Neena jain location... saharanpur anchor..... सहारनपुर में बड़गांव पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु और एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है बड़गांव पुलिस ने देर शाम अंबेहटा मोहन जलालाबाद मोड़ स्थित एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलोरो मैक्स पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती दिखी उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन जिंदा गोवंशीय पशु बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने इन पशुओं को गोकशी के इरादे से ले जाना बताया पुलिस ने मौके से राहुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम इरशादपुर माजरा थाना भवन जिला शामली बिट्टू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला हरी नगर जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ गोबर निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top