Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसीः BIC स्कूल ग्राउंड खुशीपुरा में ड्रीम सिटी महोत्सव का शुभारंभ

Dec 13, 2024 15:51:46
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के खुशीपुरा बी आई सी स्कूल ग्राउंड में 13 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन उत्सव मेला बुंदेलखंड वासियों का खास ध्यान रखते हुए कीमती झूले रेंजर, ड्रेगन, ब्रेक डांस और नाव जैसे बड़े-बड़े झूलों कीमत सुन आम व्यक्ति अपना सपना पूरा नहीं कर पाता था। ऐसे में इस उत्सव मेला में कीमती झूलों की कीमत मात्र पचास रुपए और बच्चों का मात्र तीस रुपए कीमत रखी गई है। मेला संचालक वीरेंद्र राय, पार्टनर अशोक नगरिया ने बताया कि इस मेले में बुंदेलखंड के लोगों का और व्यापारियों का खास ध्यान रखा गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRavi Kant
Jan 31, 2026 00:01:28
Noida, Uttar Pradesh:पुतिन ने सैन्य-तकनीकी सहयोग में रूस के साझेदारों पर पश्चिम के दबाव में वृद्धि की है, लेकिन निर्यात अनुबंधों का निरंतर पालन किया जा रहा है। सैन्य-तकनीकी सहयोग पर एक बैठक में राष्ट्रपति ने कहा: 2025 में, तीस से अधिक विभिन्न देशों ने रूसी सैन्य उपकरण खरीदे। सैन्य-तकनीकी सहयोग से प्राप्त विदेशी मुद्रा राजस्व 15 अरब डॉलर से अधिक रहा; रूस ने पिछले वर्ष सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए नए निर्यात आदेशों का एक मजबूत पोर्टफोलियो हासिल किया; रूसी संघ ने ऐसे भंडार बनाए हैं जो उसे सैन्य आपूर्ति के भौगोलिक क्षेत्र और दायरे का विस्तार करने की अनुमति देते हैं; समय पर दिए गए सरकारी सहायता उपायों के कारण रक्षा उद्योग का सुचारू और स्थिर कार्य संभव हो पाया है; 2026 के लिए सैन्य निर्यात की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है; विदेशी देशों के साथ सैन्य-तकनीकी सहयोग की 340 परियोजनाएँ विचाराधीन हैं; अफ्रीका के साथ सैन्य-तकनीकी सहयोग को और गहरा करने की संभावनाएँ हैं; बाहरी दबाव के बावजूद, अफ्रीका सैन्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है; अफ्रीका न केवल आपूर्ति में, बल्कि रूसी उपकरणों के रखरखाव और स्थानीय उत्पादन में भी रुचि रखता है।
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 31, 2026 00:01:14
Noida, Uttar Pradesh:ज़ेलेंस्की: रूस शांति की ओर नहीं बढ़ रहा है, बल्कि नए हमलों की तैयारी कर रहा है। मॉस्को पर आर्थिक दबाव बढ़ाना होगा। रूस में धन का प्रवाह समाप्त होना चाहिए, तभी युद्ध समाप्त हो सकता है। “मुझे सैन्य खुफिया प्रमुख ओलेह इवाशचेंको से एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें मुख्य रूप से रूस की वर्तमान सैन्य योजनाओं और प्रशिक्षण के बारे में बताया गया है। रूस शांति की ओर नहीं बढ़ रहा है। वह उसी स्तर पर हमले जारी रखने की तैयारी कर रहा है, जैसा कि हम अभी देख रहे हैं। हम यह जानकारी अपने सहयोगियों के साथ साझा करेंगे। इसे बदलने का एकमात्र उपाय रूस पर आर्थिक दबाव डालना है। रूस अर्थव्यवस्था और इस युद्ध के कारण होने वाले नुकसान पर ध्यान देगा। रूस में धन का प्रवाह समाप्त होना चाहिए, तभी युद्ध समाप्त हो सकता है। हम अपने सहयोगियों को चीनी संस्थाओं और रूस के बीच सहयोग के सबूत भी देते रहेंगे, जिसमें यह भी शामिल है कि रूस इस युद्ध को जारी रखने के लिए वैश्विक प्रतिबन्धों को कैसे दरकिनार कर रहा है।” - राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 19:54:10
Korba, Chhattisgarh:कोरबा (छत्तीसगढ़) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति को बच्चों के सामने जहर मिला पानी पिला दिया। पत्नी ने फूलों के छिड़काव के बहाने बेटे से कीटनाशक मंगवाया और पति को पिलाकर हत्या की कोशिश की, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मासूम बच्चों ने पूरी घटना देख ली। बेटे के कथन के अनुसार, पत्नी एक मुसलमान से बात करती थी, जिस कारण पति से अक्सर झगड़ा होता था। बच्चों ने पुलिस को साफ-साफ बताया— "मम्मी ने ही पापा को जहर खिलाया है।" पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 19:25:28
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-जसवंतनगर क्षेत्र शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस स्टैंड के पास प्रभु मैरिज होम के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में 35 वर्षीय लक्ष्मी नारायण, निवासी नगला विशुन थाना बलरई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी धीरेंद्र और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ आयुषी सिंह भी मौके पर पहुंचीं।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Jan 30, 2026 18:45:43
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेṇ्ड्रा / स्लग अवैध / 30 - 1- 26 एंकर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मध्य प्रदेश से आने वाली अवैध धान की खेप रोकने के लिए दिए गए तमाम सरकारी इंतजाम नजर आए पूरी तरह फैल... जिले के ज्यादातर धान खरीदी केंद्रों में बड़े पैमाने पर पहुंचा मध्य प्रदेश के सहकारी समितियो में खरीदा गया धान, कई धान खरीदी केंद्रों में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा, सिहोरा - 2, आरछा , लंमकना जैसे सेवा सहकारी समितियां में खरीदा गया पैक धान पहुंचा, कोचियों व्यापारियों ने किसानों के नाम पर खपाया धान, धान खरीदी केदो में पहुंचे पैक बोरो में जबलपुर के धान खरीदी केंद्रों के नाम, समिति कोड, जिला और प्रदेश भी साफ-साफ अंकित है, मतलब साफ है की मध्य प्रदेश का धान छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में खपाया जा रहा है, यह बात प्रशासन की जानकारी में है या नहीं यह तो प्रशासन ही जाने पर जिस तरह से छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के धान लाया गया उसके नीचे ही छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार हर साल हजारों करोड रुपए सिद्धांत खरीदी के लिए जय करती है और उसके लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा व्यय होता है, निश्चित तौर पर यह राशि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए है जबकि इसका फायदा बिचौलिए और व्यापारी उठा रहे हैं... हनुमान यह है कि मध्य प्रदेश से लाया जा रहा है यह धन या तो मध्य प्रदेश के धान खरीदी केदो से राइस मिलों को सप्लाई होने के बाद वहां से व्यापारियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ लाया गया, या समिति प्रबंधकों से सेटिंग करके बिचौलिए इसे ट्रांसपोर्ट का छत्तीसगढ़ ला रहे हैं और यहां सप्लाई कर रहे... वॉक थ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन हालांकि़य मशहूर है कि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अवैधान काफी समय से आ रहा है पर उसे पहचान नहीं जा सकता पर यदि शायद बुरे मिले और उन दोनों में मध्य प्रदेश में खरीदे गए धान का प्रमाण भी मिले तब तो दूध का दूध पानी का पानी यह भी साबित कर दिया कि अब धान की अवर रोकने के तमाम प्रशासनिक दावे सिर्फ कागजी थे...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top