Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

Jhansi - आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक शुरू

Mar 11, 2025 11:45:30
Jhansi Khas, Uttar Pradesh

झांसी के आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक की गई. जिसमें जनपद ललितपुर एवं जालौन के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चूअल माध्यम से जुड़े है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Jan 09, 2026 03:24:43
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में आज सबसे ज्यादा लुढ़का पारा, कड़ाके की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड अमरोहा जनपद में आज तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जिससे कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया। सुबह से छाए घने कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम बताया जा रहा है। ठंड और कोहरे की जुगलबंदी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। हाईवे नंबर-9 से लेकर शहर की सड़कों तक विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को खासा एहतियात बरतनी पड़ी। वहीं एक्यूआई 165 दर्ज होने से हवा की गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। ठंड और प्रदूषण के चलते सुबह के समय लोग घरों में दुबके नजर आए, जबकि जरूरी काम से निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम के इस बदले मिजाज ने साफ कर दिया है कि सर्दी अपने पूरे तेवर में आ चुकी है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 09, 2026 03:24:25
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से लेकर पातेपुर से है जहां अबाबाकपुर गाँव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई; देखते ही देखते दो घर आग की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गए. अबाबाकपुर गाँव के रहने वाले महेश महतो की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. महेश महतो महीनों से बेटी की शादी के लिए एक-एक सामान जुटा रहे थे. लेकिन उन्हें क्या मालूम कि शादी से पहले उनका दुख देखकर पूरा परिवार टूट जाएगा. आग लगने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने लगे. तभी घर की रसोई सिलेंडर में धमाका हुआ; धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग सके. महेश महतो के घर के पास वाले घर में भी आग लगी और उसमें रखे सिलेंडर में भी धमाका हुआ. इसके बाद दोनों घर जलकर खाक हो गए. सूचना मिलते ही पातेपुर थाना अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. महेश महतो और उनकी पत्नी यही कहते रहे कि बेटी की शादी कैसे होगी, सब कुछ बर्बाद हो गया. दमकल टीम समय पर पहुंचती तो कुछ सामान बच सकता था, लेकिन गाड़ी पानी की कमी के कारण आग नहीं बुझी और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 09, 2026 03:23:51
Ranchi, Jharkhand:पेसा कानून और मनरेगा को लेकर एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर ग्राम स्वराज और ग्रामीण अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने कार्यकाल के दौरान भूरिया कमेटी का गठन किया था और उसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पेसा कानून बनाया गया था। भूरिया कमेटी की रिपोर्ट ग्राम सभाओं को सशक्त करने वाली थी और पेसा कानून का मूल उद्देश्य भी गांवों को अधिकार देना था। दूसरी ओर, हमने मनरेगा जैसा कानून दिया, जो अपने आप में ऐतिहासिक था और जिसकी दुनिया भर में सराहना हुई। इस कानून के माध्यम से लोगों को अपने ही गांव में रोजगार मिला। यह केवल रोजगार योजना नहीं थी, बल्कि एक तरह की आर्थिक सुरक्षा और गारंटी थी। लेकिन आज स्थिति यह है कि पीएमओ तय करेगा कि किस गांव में काम होगा और कितना काम होगा। हम लोग विकेंद्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे थे, जबकि मौजूदा सरकार व्यवस्था को केंद्रीकृत कर रही है। इसका सीधा असर यह होगा कि पेसा कानून के तहत गांवों को जो अधिकार दिए गए थे, वे भी कमजोर होते चले जाएंगे। यह बीजेपी की सोच का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। जिस गांव को सशक्त करने का काम हमने किया था, आज वही सरकार उसे कमजोर करने में लगी हुई है। बीजेपी पेसा कानून और अधिकारों की बात तो करती है, लेकिन जब मनरेगा जैसे कानून को कमजोर कर गांवों से आर्थिक अधिकार और रोजगार छीन लिया जाएगा, तो फिर उनके पास बचेगा ही क्या? बाइट: सुबोध कांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jan 09, 2026 03:21:54
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में कड़ाके की ठंड है और सुबह और शाम को शीतलहरी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग जहां शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं वही बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के जंगली जानवरों की भी ठंड से बचाव के लिए बीएसएल और जू प्रबंधन के द्वारा उचित व्यवस्था किया गया है। प्रबंधन ने जहां यहां रह रहे 4 लेपर्ड यानी तेंदुआ के लिए ठंड से बचाव को लेकर रूम हीटर का व्यवस्था किया है वहीं हिरण सहित अन्य जानवरों के लिए अलाव का व्यवस्था किया गया है। इस उद्यान में कई तरह के जानवर है जहां भालू के बाड़ में भी रूम हीटर का व्यवस्था किया गया है। इस पार्क में जलहस्ती सहित तरह तरह के कई पक्षी और बंदर भी है जिसको लेकर भी उचित व्यवस्था और प्रबंध किया गया है ताकि ठंड से बचाया जा सके। इस उद्यान के पशु चिकित्सक डॉक्टर चक्रवर्ती का कहना है कि ठंड को देखते हुए जहां इन जानवरों को बाड़ में हीटर लगाया गया है वही विटामिन भी उचित मात्रा में दिया जा रहा है। बताते चले कि इस नेहरू जैविक उद्यान में 4 लेपर्ड है और जमीन में न बैठे और ठंड से बचाव किया जा सके इसको लेकर लकड़ी के पटरे की भी व्यवस्था किया गया है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Jan 09, 2026 03:18:50
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Jan 09, 2026 03:18:33
Parbhani, Maharashtra:अँकर- राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे यांच्या 3 कॉर्नर सभा आयोजित करण्यात आल्या होत्या, पहिली सभा 12,13 आज 16 या तीन प्रभागातील उमेदवारांसाठी सुमनताई गव्हाणे प्रशाला येथे घेण्यात आली, दुसरी सभा 3 आणि 6 प्रभागातील उमेदवारांसाठी गुलबाग येथे पार पडली. तर तिसरी सभा 2 आणि 7 क्रमांकाच्या प्रभागातील उमेदवारांसाठी आयोजित ज्यात झाली होती. शहराचा चेहरा मोहरा बदलून टाकण्यासाठी राष्ट्रवादी काँग्रेसला मतं द्या असे आवाहन सुनील तटकरे यांनी नागरिकांना केले. बहुजन समाजाच हितासाठी सत्तेमध्ये सहभागी होणे आवश्यक होते,एनडीमध्ये सहभागी झालो असलो तरी मागील 40 वर्षापासून शिव शाहू फुले आंबेडकरांच्या सामाजिक समतेवरती गेली 40 वर्ष आम्ही अजित दादांच्या नेतृत्वाखाली आम्ही काम करतोय,तीच विचारधारा पुढे नेण्याच काम आम्ही करतोय. आतापर्यंत सर्वाधिक वेळा अरर्भसंकल्प मांडण्याच काम आमचे नेते अजित पवार यांनी केलंय, अर्थसंकल्प मांडत असतांना वेगवेगळ्या समाजाला द्याय देण्याचं काम केलं, सर्वधर्मीयांसाठी लाडकी बहीण योजना लागू करण्यात आली. 2 कोटी 35 महिलांपर्यंत लाडकी बहीण योजना पोहोचवण्याचं आदिती तटकरे यांच्या मार्फत राष्ट्रवादी काँग्रेसने काम केलं आहे असे राष्ट्रवादीचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे म्हणाले...
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 03:18:15
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jan 09, 2026 03:17:33
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Jan 09, 2026 03:15:18
Nalhar, Haryana:story :- नूंह में देर रात हुई बरसात के बाद बढ़ी ठंड, कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी नूंह जिले में देर रात हुई बरसात के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश थमने के बाद ठंड का असर पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। सुबह होते ही पूरे इलाके में घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है。 कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा, वहीं कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा लेते नजर आये। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय सर्द हवा के साथ ठिठुरन और बढ़ गई है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लोग सतर्कता बरत रहे हैं। मौसम में आए इस बदलाव से किसानों पर भी असर पड़ा है। कोहरे और ठंड की वजह से खेतों में काम करने में दिक्कत हो रही है, हालांकि कुछ फसलों के लिए यह मौसम लाभकारी भी माना जा रहा है। कुल मिलाकर नूंह में बरसात के बाद ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बने रहने की संभावना जताई है, ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top