Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी मंडल ने रेलवे भूमि पर बनाए व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

Jul 30, 2024 16:47:58
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मंडल ने रेलवे भूमि पर बनाए व्हीकल चार्जिंग स्टेशनझांसी मंडल रेलवे ने खाली पड़ी भूमि के सदुपयोग और आय बढ़ाने के लिए एक नवीन योजना शुरू की है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में, रिक्त रेलवे भूमि और स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में तीन वर्ष के लिए व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यह कदम न केवल यात्रियों और सड़क उपयोगकर्ताओं को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि रेलवे के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेगा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 12:36:53
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी रिपोर्ट = अखिलेश सिंह जालौन में युवती के अपहरण के मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आरोपी सपा नेता को छोड़ने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू समाज के सैकड़ो लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ किया प्रदर्शन, सरोजिनी नायडू पार्क से विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल चलकर कोतवाली पहुंचे सैकड़ो लोग, आरोपी मुस्लिम युवक सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर समेत दो लोगों पर पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर, हिंदू संगठनों ने आरोपी सपा नेता पर लव जिहाद का आरोप लगाकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, हिंदू संगठनों ने पीड़ित परिवार के साथ राज्यपाल को संबोधित एसडीएम-सीओ को सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार संग पहुंचे सैकडों लोगों ने आरोपी सपा नेता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ठोस कार्यवाही की मांग की,
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:36:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज मे पूर्व सांसद के ड्राइवर के भाई की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने दो गोलियां मारीं,बम फेंके,बीच-बचाव करने आया था मृतक युवक* प्रयागराज में पूर्व सांसद विनोद सोनकर के ड्राइवर के भाई शमशाद उर्फ अल्लू (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके रिश्तेदार शमीम को पीट रहे थे, जब शमशाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं ¹। घटना गुरुवार देर रात धूमनगंज के नीम सराय मोहल्ले में हुई। शमीम ने बताया कि 4 लड़कों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और हमलावर भाग गए। इसके बाद शमीम ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और घर लौट आए। लेकिन कुछ ही देर बाद हमलावर 10-12 साथियों के साथ वापस आए और शमशाद पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने शमशाद को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि घरवालों ने हमलावरों में से चार लोगों के नाम बताए हैं और उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:36:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी श्री गहोई वैश्य पंचायत झाँसी के तत्वावधान में 29वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज सिद्धेश्वर मंदिर परिसर स्थित विवाह वाटिका में धार्मिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 10 जोड़े विधिवत विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों, वरिष्ठजनों, मातृशक्ति एवं युवाओं की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गहोई वैश्य महासभा अध्यक्ष रामगोपाल छिरोलिया डललू भईया एवं महासभा महा मंत्री दीपक सांवला उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात वि‌धिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह से ही आयोजन स्थल पर मांगलिक वातावरण बना रहा। परंपरागत सजावट, ढोल-नगाड़ों, मंगल गीतों एवं रस्मों के बीच नवदम्पतियों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 12:35:44
Alwar, Rajasthan:सीबा ताज़ा मसाले – स्वाद, विश्वास और संघर्ष की कहानी एक छोटे से कमरे में, एक छोटी-सी चक्की मशीन के साथ…शुरू हुआ था स्वाद का एक बड़ा सपना。 दिन-रात की मेहनत, शुद्धता की प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर अटूट विश्वास —यही बना सीबा ताज़ा मसाले की पहचान。 धीरे-धीरे, घर-घर पहुंचा सीबा का स्वाद,और एक कमरे से निकलकर एक आधुनिक प्लांट तक पहुँचा यह सफर。 आज 30 अत्याधुनिक मशीनें, 100 से ज्यादा उत्पाद, 200 से अधिक SKU और भारत के 11 राज्यों में भरोसेमंद सप्लाई — यह है सीबा की ताकत。 पर सीबा सिर्फ मसाले नहीं बनाता, सीबा आत्मनिर्भरता गढ़ता है —जहाँ महिलाएँ मशीनें चलाकर अपने सपनों को उड़ान देती हैं。 पारंपरिक स्वाद और आधुनिक सोच के संगम, शशांक और साहिल की नई ऊर्जा के साथ सीबा हर दिन कुछ नया रच रहा है。 अब आपका पसंदीदा सीबा ताज़ा मसाला Amazon पर पूरे भारत में उपलब्ध。 सीबा ताज़ा मसाले — जहाँ हर कण में है मेहनत, हर स्वाद में है विश्वास।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jan 23, 2026 12:35:07
Katihar, Bihar:सुभाष पर स्पेशल स्टोरी -- आजाद हिंद फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को मिले उचित स्थान आज वही रेलवे का क्षेत्र है, जहां सुभाष चंद्र की प्रतिमा तो है, परंतु देखने वाला कोई नहीं। स्थानीय लोगों ने कहा पहले लोग करते थे प्रतिमा का देखभाल, अब वीरान हुई बस्तियां, अब देखभाल करेगा कौन? लोगों की मांग सुभाष की प्रतिमा को मिले अच्छे स्थान 1955 में की गई थी यहां पर समिति के माध्यम से मूर्ति की स्थापना तत्कालीन रेलवे के जमीन के आसपास बंगाली संस्कृति कारण सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष की प्रतिमा को उचित स्थान दिला दीजिए, स्थानीय लोग आपका शुक्रगुजार होंगे ..... पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का कटिहार रेल मंडल कभी अपने पुराने कॉलोनियों के कारण जहां गुलजार हुआ करता था । उसी स्थान पर 1955 में रेलवे कर्मचारियों के बने आवासीय मोहल्ले में रेलवे की बरीय पदाधिकारी का आना-जाना रहता था । चूंकि यहां 23 जनवरी को रेलवे के वरीय पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण करने आते थे । परंतु आज वही रेलवे का क्षेत्र है, जहां सुभाष चंद्र की प्रतिमा तो है, परंतु देखने वाला कोई नहीं । अब उसे जो देख पा रहे हैं वह यह अदाकारा ही इसके पिता यहां माल्यार्पण करते थे वह या उनके संतान आज यहां पर आकर सुभाष जी की प्रतिमा का इज्जत बचा पा रहे हैं खाने के लिए रेलवे का क्षेत्र है परंतु नगर का कोई भी ऐसा भाग नहीं है जहां पर सुहास कितनी अच्छी प्रतिमा हो लोगों ने गुहार लगाया कि कभी यह वीरान जगह हम लोगों के पास से निकल जाएगा और सुभाष की प्रतिमा कहानी काशी जैसी ना हो जाए... लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष की प्रतिमा को उचित स्थान दिला दीजिए, स्थानीय लोग आपका शुक्रगुजार होंगे .....
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 12:34:48
Alwar, Rajasthan:कुशलगढ़ के एक छोटे से तिराहे से उठी… मिठास की वो खुशबू, जो आज पूरे अलवर की पहचान बन चुकी है。 हम बात कर रहे हैं — कन्हैया स्वीट्स की。 सरिस्का की वादियों में जन्मी यह मिठास, आज देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी रोक लेती है。 क्योंकि… कड़ी कचौरी हो या शुद्ध मावा से बना कलाकंद — कन्हैया का स्वाद, दिल में बस जाता है。 सीताराम सैनी जी के सपने को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया उनके तीन बेटों — अंकित, कर्णेश और सौरभ ने。 आज अलवर शहर में 200 फीट रोड, नमन होटल के पास, जेल सर्किल और मनुमार्ग पर कन्हैया स्वीट्स के भव्य शोरूम स्वागत करते हैं आपको — स्वाद और विश्वास के साथ。 यहाँ मिठाइयाँ सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हाइजीन और शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है。 कलाकंद, अंजीर कलाकंद, ड्राई फ्रूट लड्डू, बंगाली मिठाइयाँ — हर स्वाद, हर खुशी के लिए。 आज… कोई त्योहार हो, कोई शुभ अवसर हो, या खुशियों का कोई पल — कन्हैया स्वीट्स के बिना सब अधूरा सा लगता है। कन्हैया स्वीट्स मिठास जो हर दिल में बस जाए… कन्हैया की मिठाई — आज चारों ओर छाई हुई है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 23, 2026 12:34:07
Samastipur, Bihar:जिस झोपड़ी को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘यहीं से हुई थी शुरुआत’, उसी कर्पूरीग्राम में कल भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती की तैयारी पूरी , मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे उसी झोपड़ी में। 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 102 वीं जयंती है . समस्तीपुर में जिला प्रशासन की तरफ से जोर शोर से तैयारी की जा रही है . भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , विजय कुमार सिन्हा मंत्री विजय कुमार चौधरी कल समस्तीपुर पहुंच रहे हैं . जहां वो कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे . उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे . इस मौके पर महाविद्यालय के संस्कृतिक विभाग के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है . महाविद्यालय के शिक्षक के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर एक ख़ास गीत भी तैयार की गई है . साथ ही पंचायत सरकार भवन के नव निर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे . मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी आखिरी चरण में है . मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं . इस मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वी जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है . इस मौके पर मुख्यमंत्री का आगमन होगा . माल्यार्पण होगा और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे . साथ ही समस्तीपुर जिला के जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के दुख और सुख के जो साथी हैं वह पहुंचेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे . वही उनके साथ में रहने वाले बनारसी ठाकुर ने कहा कि आज की तारीख में नेता सिर्फ अपना हक देखते है .इनके जैसे जननायक कोई हो नहीं सकता क्योंकि जब वे मुख्यमंत्री थे तभी उसकी बेटी की शादी हुई थी लेकिन शादी हुई गांव में बारात आया किसी को कोई भनक तक नहीं लगी, ऐसे थे जननायक कर्पूरी ठाकुर . अब तो सिर्फ नेता अपना सोचते है .आगे वो बताते है कि उनके पैतृक गांव में बने गोकुल फुलेश्वरी महाविद्यालय के कैंपस में उनकी सादगी को स्मरण के लिए झोपड़ी बना हुआ है जिस झोपड़ी को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे जब वो झोपड़ी को देखें थे तो उन्होंने कहा कि यहीं से हुई थी शुरुआत देखने से लगता है कर्पूरी जी का संघर्ष और गरीबी में कितना संघर्ष किए है . उनके संघर्ष ने ही लोगों का जीवन इस झोपड़ी से निकल गया है .कल इस झोपड़ी को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखने पहुंचेंगे।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:33:52
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को डीआईजी मेरठ ने बागपत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों समस्त थाना शाखा प्रभारी के साथ अपराध समीक्षा और आगामी त्योहारों के संबंध में गोष्ठी की।गोष्ठी में डीआईजी द्वारा अपराधों और त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। विवेचना में लापरवाही को लेकर बड़ोद पुलिस को फटकार लगाई गई जबकि बागपत पुलिस की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की गई। डीआईजी मेरठ कल निधि नैथानी शुक्रवार को बागपत पुलिस लाइन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारी, सीओ सर्कल के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बागपत सर्कल के द्वारा विवेचना निस्तारण में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर उनके कार्यों की सराहना की, जबकि बडौत सर्कल में अपराध नियंत्रण के लिए सीओ बडौत और कोतवाली प्रभारी बडौत को चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए की 1 वर्ष से ज्यादा लंबित विवेचनाओं को थाना प्रभारी स्वयं करें। सभी क्षेत्राधिकारी प्रत्येक 15 दिन में ओआर लेकर विवेचनाओं पर नजर रखें। गंभीर आपराधिक मामलों में अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर जैसी कार्रवाई करें। गोकशी के मामलों में इनाम घोषित करें और उनमें शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। डीआईजी कला निधि नैथानी द्वारा कहा गया कि एनसीआरपी और प्रतिबिंब पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए साइबर अपराधों में एफआईआर दर्ज करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कस्बो और चौराहों पर 24 घंटे ड्यूटी पैकेट लगाई जाएगी चाहे पुलिस लाइन से एक्स्ट्रा फोर्स को ही क्यों ना लगाया जाए। 26 जनवरी, महाशिवरात्रि के कार्यक्रम सभी थाना प्रभारी की देखरेख में होंगे और उनके अनुसार कार्रवाई करेंगे। रैली व तिरंगा यात्रा में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी सभी क्षेत्राधिकारी आगामी त्योहारों की खुद समीक्षा करेंगे। सभी थाना प्रभारी कर्मियों के साथ मीटिंग करते रहे और उनकी समस्याओं को भी देखेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top