Jhansi: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मांगा पृथक राज्य
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बुंदेलखंड क्षेत्र ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध है, लेकिन इसे खनन हब में तब्दील किया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर नष्ट हो रही है और आने वाली पीढ़ियों को गंभीर नुकसान होगा। प्रधानमंत्री से अपील की गई कि बुंदेलखंड की अस्मिता, स्वाभिमान, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए पृथक राज्य का गठन जरूरी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|