Jhansi: भीषण ठंड में असहाय परिवारों को बांटे गए कम्बल, 80 मजदूर परिवारों को मिला सहारा
सनशाइन क्लब के तत्वाधान में बिजौली स्थित आदिवासी बस्ती में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए असहाय, निर्धन और दिव्यांग परिवारों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए गए। झांसी के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी ने लगभग 80 मजदूर परिवारों को कम्बल बांटे। कार्यक्रम का आयोजन सनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि पुनीत कार्यों के क्रम में आगामी माह में गरीब बस्तियों में अत्यधिक जरूरतमंद परिवारों को और कम्बल वितरित किए जाएंगे। इस वितरण कार्यक्रम में अनुराधा गुप्ता, श्याम मुरारीलाल अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर तिगुनायक और संदेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|