Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोंडा के एडेड कॉलेजों में वेतन रोक की चेतावनी, डाटा फीड जरूरी!

AKAtul Kumar Yadav
Sept 23, 2025 05:17:44
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की 29 अशासकीय सहायता प्राप्त(एडेड) कॉलेज में तैनात 600 से अधिक अध्यापकों और कर्मचारियों के वेतन पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि इन सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को 25 सितंबर तक मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा फीड करने को लेकर के निर्देश दिया गया है। 25 सितंबर तक अगर इन सभी अध्यापकों और कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा नहीं फीड होगा। तो इन लोगों का वेतन रोक दिया जाएगा और इन लोगों को वेतन नहीं दिया जाएगा। सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को 25 सितंबर तक मानव संपदा पोर्टल पर साथी विद्यालय के प्रबंधकों को भी निर्देश दिया गया है। कि अपने वह सभी कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर 25 सितंबर तक हर हाल में डाटा फीड कर दें। कई बार के निर्देश के बाद भी इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी नाराजगी जताई है। वेतन रोकने के निर्देश से गोंडा के 29 एडेड विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति है। दरअसल गोंडा जिले के एडेड कॉलेज में बड़े पैमाने पर अध्यापकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर के फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसकी जांच एसआईटी द्वारा बीती 5 सालों से की जा रही है ऐसे में एसआईटी जांच के आड़ में ही मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापकों और कर्मचारियों का डाटा नहीं फीड किया जा रहा है। बिना डाटा फीड किए ही जिला वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक द्वारा इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिमा वेतन भी दिया जा रहा है जबकि इनका मानव संपदा पोर्टल पर कोई डाटा ही नहीं फीड है। विद्यालयों को अपने शिक्षकों व कर्मचारियों के नाम, पता, उनके शैक्षिक रिकॉर्ड, पारिवारिक सदस्यों का विवरण, नॉमिनी आदि के विवरण उपलब्ध कराने हैं। प्रबंधक बार-बार निर्देश के बाद भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा पहले से मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Sept 23, 2025 07:05:16
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो लग्जरियस वहां के बॉडी में बने तहखाना से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब बरामद,तीन कारोबारी हुआ गिरफ्तार, दिल्ली से शराब की खेप लाई जा रही थी मुजफ्फरपुर Anchor - शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारी का शराब की तस्करी का ट्रेंड बदलते जा रहा है.शराब कारोबारी अब लग्जरी वाहन से शराब की खेप ला रहे हैं. जिसे उत्पाद विभाग की टीम पकड़ भी रही है.अब शराब कारोबारी लग्जरियस वाहन में तहखाना बनाकर और उसके बॉडी के हर एक पार्ट्स के अंदर शराब की बोतले भर कर ला रहे हैं. जिससे उत्पाद पुलिस और बिहार पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की मुख्विर उस पर भी लगातार नजर बनाई हुई है और इसी करी में फिर दो लग्जरियस वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई और चार कारोबारी भी पकड़े गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब गाड़ी की जांच होती है तो गाड़ी खाली होती है,लेकिन गाड़ी के हर एक पार्ट्स के अंदर गुप्त तहखाना बना कर शराब की ब्रांडेड बोतल को बारीकी ढंग से छुपा कर रखी गई होती है. दरअसल उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया की दिल्ली नंबर और एक बिहार नंबर लग्जरी वाहन में बने तहखाना में भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब रखी हुई है और दोनों गाड़ी अलग-अलग रूट से निकल रही है.उसके बाद उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई और एक टीम मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग के मनियारी टोल प्लाजा के समीप नाकेबंदी की तो दूसरा मुजफ्फरपुर शिवहर मार्ग के शिबाईपट्टी के समीप नाकेबंदी की और दोनों बहनों को जांच के दौरान पकड़ लिया. उत्पाद विभाग की पुलिस को पहली नजर में तो शराब की खेप नहीं मिली लेकिन जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो गाड़ी के लाइट से लेकर बंपर और बड़ी के अंदर शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और दोनों जगह से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की इन दोनों शराब कारोबारी का ट्रेड बदल गया है बड़े खेप मंगाने के बदले छोटे-छोटे टुकड़ों में शराब की खेप लग्जरी वाहन से मंगा रहे हैं,ताकि उत्पाद पुलिस को चकमा दिया जा सके,लेकिन सूचना तंत्र को मजबूत रहने के कारण यह सभी पकड़े जा रहे हैं फिलहाल इस बार भी दो लग्जरी वाहन में बने गुप्त खाने से लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई है,जो दिल्ली से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था.इस दौरान तीन शराब कारोबारी को भी पकड़ा गया है.जिससे पूछताछ से पता चला कि यह लोग विभाग को चकमा देने के लिए इसी तरह का शराब का कारोबार कर रहे हैं और अपने-अपने इलाकों में शराब लाने के बाद बिक्री करते हैं. WT बाइट - दीपक कुमार सिंह,इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 23, 2025 07:04:41
Mumbai, Maharashtra:पूर्व विधायक सदा सरवनकर के बयान से सियासत गरमायी. दादर में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवनकर का दिया गया बयान अब राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है। सरवनकर ने अपने भाषण में साफ कहा की “विधायक रहते हुए 2 करोड़ मिलते हैं, लेकिन मैं विधायक नहीं हूँ फिर भी 20 करोड़ मिल रहे हैं।” इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सदा सरवनकर का यह बयान सीधे-सीधे विधायक निधि और विकास कार्यों के फंड से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। विपक्षी दल अब सवाल उठा रहे हैं कि जब वह विधायक नहीं हैं तो आखिर 20 करोड़ का फंड कैसे और किस प्रक्रिया से मिल रहा है? क्या यह सत्ता पक्ष की कृपा है या सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग? गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक निधि के वितरण और उपयोग को लेकर कई विधायकों ने नाराज़गी जताई थी। सरवनकर का यह बयान उसी विवाद को फिर से हवा देता दिख रहा है। राजनीतिक गलियारों में अब यही अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में विपक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा। संभव है कि विधानसभा सत्र में भी यह मामला गूंजे। वहीं, सत्ता पक्ष पर दबाव बढ़ेगा कि वह स्पष्ट करे क्या सचमुच पूर्व विधायक को विधायक निधि जैसी सुविधा मिल रही है, और यदि हाँ, तो किस प्रावधान के तहत? यह बयान न केवल सरवनकर को राजनीतिक विवादों के केंद्र में ले आया है, बल्कि महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत में विकास निधि के इस्तेमाल और वितरण की पारदर्शिता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर गया है। बाइट- सदा सरवनकर ( पूर्व शिवसेना विधायक ) Tc 2:00 to 2:16 आप की जानकारी के लिए बताता हूँ की मैं हार गया हूँ इसके बावजूद जो अपना नेतृत्व है फड़नवीस साहब हो या फिर शिंदे साहब हो , विधायक होते हुए २ करोड़ मिलता है और मुझे विधायक नहीं होते हुए भी २० करोड़ मिलते है
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 23, 2025 07:04:28
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली सपा नगर पंचायत चेयरमैन शानू के आगे बेबस नजर आयी नहर विभाग की टीम सपा नगर पंचायत चेयरमैन ने नहर विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाया स्विमिंग पुल जाँच के बाद कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी आज तक नही हटा नहर विभाग की जमीन से कब्जा नहर विभाग द्वारा कई बार कब्जा हटाने के लिए एसडीएम और पुलिस से माँगी गयी टीम सपा नेता से साठगांठ के बाद नहर विभग को आज तक नही मिली प्रशासन और पुलिस की टीम टीम के इंतजार में बैरंग लौटी नहर विभाग की टीम नहर विभाग के अधिकारियों का आरोप एसडीम नवाबगंज ने पूरे दिन इंतजार कराने के बाद नही उठाया फोन हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वाटर पार्क का मामला ।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 07:04:19
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 धोलिया गांव के पास पहली बार झुंड में नजर व्हाइट स्टॉक पक्षी लाठी,जैसलमेर व्हाइट स्टॉक यानी सफेद स्टोर्क यूरोप और मध्य एशिया के ठंडे इलाकों में पाया जाने वाला एक बड़ा पक्षी है जो जीवन भर एक ही बार जोड़ा बनाने के लिए भी जाना जाता है। यह पक्षी शीत ऋतु के शुरुआत में अपने प्रजनन इलाकों को छोड़कर गर्म स्थलों की ओर प्रवास करने के लिए निकल पड़ता है। भारत के तटीय इलाकों में यह हर वर्ष शीत प्रवास के लिए आते हैं। पिछले कई दशकों में इनकी संख्या में काफी कमी देखी गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी संख्या वृद्धि के लिए संरक्षण के कई प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। यूरोप के देशों में वहां के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में व्हाइट स्टार्क का एक ऊंचा स्थान है। यह पक्षी प्रतिवर्ष उसी घोसले को उपयोग लेता है जिस घोसले में गत वर्ष उसने अंडे दिए थे। इसलिए यूरोप के कई देशों के अंदर उनके घोसले को संरक्षण करने के प्रोजेक्ट चलाने के कारण आज इनकी संख्या स्थिर हो गई है। पिछले एक दशक से ईआरडीएस फाउंडेशन द्वारा पश्चिमी राजस्थान में स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ वन्यजीव संरक्षण और मॉनिटरिंग के जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उसी के तहत सर्वे के दौरान भादरिया ओरण में सुबह के समय धोलिया निवासी गोडावण मित्र अभिषेक बिश्नोई और संस्थान के मानद सलाहकार डॉ. सुमित डूकिया जब मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उनको घास के खुले मैदान में 13 व्हाइट स्टॉक दिखे। इतनी बड़ी संख्या में व्हाइट स्टॉक जैसलमेर जिले में पहली बार दिखे हैं। गोरतलब है कि जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के जो भूभाग हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के लिए बने एक महत्वपूर्ण सेंट्रल एशियाई फ्लाईवे के मध्य में आते हैं। प्रतिवर्ष इन इलाकों से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले प्रवासी पक्षी गुजरते हैं। इसलिए इन इलाकों के अंदर स्थानीय समुदाय के युवाओं के साथ ईआरडीएस फाउंडेशन का जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट है वह महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रहा है। पिछले 3 साल में जैसलमेर में व्हाइट स्टार्क के पांच स्थानों पर मिलने की जानकारी संस्थान ने जुटाई है और कल यानी 21 सितंबर को खाबा गांव के पीछे बुच खड़ीन में भी व्हाइट स्टार्क का एक जोड़ा देखा गया था। बाइट - सुमित डुकिया, पक्षी विशेषज्ञ
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 07:04:08
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow बहन की प्रेमी की पीट पीटकर की हत्या, शादी की बात के बहाने घर बुलाया, 2 हिरासत में लखनऊ में युवक की पिटाई से मौत हो गयी। युवक का अफेयर पिछले 4 साल से पड़ोस की लड़की से था। लड़की के घरवालों को ये रिश्ता फूटी आँख भी नही सुहाता था। लड़की के भाई ने प्रेमी को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और बुरी तरह पिटाई कर दी। लाठी डंडे ईंट जो भी मिला अली पर उससे वार किया। 22 साल के अली अब्बास की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है Fir दर्ज, 2 से पूछताछ जारी,पीएम के लिए शव भेजा गया मामले में मृतक अली के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 लोगों को पुलिस हिरसत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। थाना सआदतगंज प्रकरण के संबंध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी द्वारा दी गयी बाइट।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 23, 2025 07:03:38
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान नारायणपुर में नक्सल के दो सीसी मेंबर मारे जाने पर कहा यह एक बड़ी सफलता है..लगातार मिल रही सफलताओं के बीच.. सुरक्षा बलों ने वरिष्ठ नक्सली कैडरों को मार गिराया है.. उनके वरिष्ठ नेतृत्व का खात्मा हो रहा है,और उनका संगठन कमजोर पड़ रहा.. 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा.. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मानसिकता वाले बयान का किया पलटवार- मेरी मानसिकता स्थिर है बस्तर में विकास पहुचे.. "ये नक्सलवाद का खात्मा क्यों नहीं चाहते थे?".. बड़ी संख्या में नक्सली समाज की मुख्यधारा में आना चाहते हैं.. प्रदेश में 51 महतारी सदन के लोकार्पण को लेकर कहा- बड़े समय से माता बहनों की मांग थी. 29 लाख महिलाएं स्व् सहायता समूह से जुड़ी हुई है.. सभी के लिए रहने की भेहतर व्यवस्थए होगी. स्व सहायता समूह द्वरा महिलाओ का एक खास कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है दीदी के गोठ... महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए ये एक बड़ा कदम है.. जीएसटी को लेकर भाजपा पहुंचेगी दुकानों तक पर कहा- जीएसटी में कटौती की जानकारी जनता को देने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा... जिसमें दुकानदारों से अनुरोध किया जाएगा... कि वे सुनिश्चित करें कि नई जीएसटी दरों का लाभ आम जनता तक पहुंचे.. मूख्यमंत्री भी आज एक दुकान जायेंगे और अपील करेंगे.. जनता को भी जनकारी देंगे जागरूक होने के लिए... बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 23, 2025 07:03:31
Shimla, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने फांसी की सज़ा को उम्रक़ैद में तबदील कर दिया है. युवक के पिता विनोद कुमार गुप्ता इस फ़ैसले से असंतुष्ट हैं. उन्होंने हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक ठाकुर और न्यायाधीश राकेश कांदला की खंडपीठ ने चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी को उम्रक़ैद की सजा सुनाई है, जबकि तेजिंदर पाल को बरी किया है. 14 जून 2014 को शिमला के राम बाज़ार से अपहरण हुआ और दो साल बाद अगस्त 2016 में भराड़ी में युग का शव पानी के टैंक से बरामद हुआ था. सेशन कोर्ट ने आरोपियों को सा दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी.
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 23, 2025 07:03:20
Bagaha, Bihar:REPORT- IMRAN AZIZ- LOCATION- BAGAHA- ANCHOR- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाल्मीकिनगर पहुंचे जहाँ सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहें। इस दौरान सीएम ने पश्चिम चम्पारण ज़िलें क़ो 1001 करोड़ की सरकारी योजनाओं का सौगात दिया, बताया जा रहा है की बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क समेत मधुबनी डिग्री कॉलेज और दोन नहर सड़क समेत तमाम प्रायोजित योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया। पश्चिम चम्पारण ज़िला क़ो करोड़ों की सौगात मिलने पर वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह और डीएम धर्मेंद्र कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहें. वाल्मीकिनगर कई सरकारी योजनाओं के लाभुकों ने स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी किया जिसको देखने सीएम के साथ डिप्टी सीएम पहुँचे और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वाल्मीकि कन्वेंशन सभागार में जीविका दीदी समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत महिलाओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा संवाद कर उनके हाल जाने, इस दौरान कई महिलाओं से सीएम नहीं मिल पाये तों उन्होंने टाटा बाय बाय कर के चले जाने पर एतराज़ जताया. एक दिव्यांग दम्पति अपनी समस्याओं क़ो लेकर सरकार से मिलने पहुंची जिसने आप बीती सुनाई. बता दें की वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क बनने से वाल्मीकि टाइगऱ रिज़र्व में पर्यटन क़ो बढ़ावा मिलेगा और दोन नहर सड़क निर्माण होनें से इनरवा बॉर्डर तक आवागमन सुगम होगा जबकि गंडक पार दियारा के मधुबनी धनहा में डिग्री कॉलेज बनने से उच्च शिक्षा क़ो गति मिलेंगी. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूर्व सीएम का यह एक दिवसीय कार्यक्रम बेहद ख़ास है ज़ब वें वाल्मीकिनगर होते बेतिया और मोतिहारी जायेंगें. मौके से जानकारी दें रहें हैं हमारे संवाददाता इमरान अज़ीज़ Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया वाल्मीकिनगर बाइट - महिला लाभुक बाइट - पीड़िता बाइट - दिव्यांग महिला
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 23, 2025 07:03:09
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : उत्तराखंड में 2026 से होगी स्मार्ट पुलिसिंग। ICGS का शुरू हो रहा 2.O वर्जन, पुलिस अधिकारियों को दी जा रही खास ट्रेनिंग एंकर : भारत सरकार की योजना के तहत यदि सब ठीक-ठाक रहा तो वर्ष 2026 से उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग देखने को मिलेगी। अगले साल से पुलिस का इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम का 2.ओ वर्जन शुरू हो रहा है। जिसके तहत क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम पूरी तरीके से ऑनलाइन हो जाएगा। ऐसा होने से डिजिटल पुलिसिंग के माध्यम से केस डायरी पेपर लैस हो जाएगी। अपराध डाटा को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकेगा और अपराधियों की जानकारी राष्ट्रव्यापी नेटवर्क पर साझा हो सकेगी। वी.ओ : इसी के साथ पुलिस का मैनुअल कार्य कम हो जाएगा और विवेचना में आसानी होगी। नागरिकों को भी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस पूरे सिस्टम को चालू करने के लिए उत्तराखंड के सभी पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। आज इस ट्रेनिंग का हिस्सा ऋषिकेश कोतवाली के अधिकारी भी बने हैं। ट्रेनिंग देने के लिए (SCRV) एससीआरवी और (CCTNS) सीसीटीएनएस के आईजी सुनील कुमार मीणा ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। आईजी ने इस पूरे सिस्टम को ऑपरेट करने के बारे में विस्तार से अधिकारियों को जानकारी दी। बाइट : सुनील कुमार मीणा ( आईजी, SCRV )
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 23, 2025 07:02:57
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर के चर्चित एडीएम अरविंद कुमार के पिता बनारस के गांव से अचानक उनके कार्यालय पहुंच गए। अपने पिता को सामने देखकर वह हैरान रह गए और अपने पास में कुर्सी डालकर उन्हें अपने पास बैठाया। देसी कपड़े पहने पहुंचे उनके पिता ने अपने एडीएम बेटे को ईमानदारी से काम करने की हिदायत थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह इमानदारी की कुर्सी है और न्याय की कुर्सी है। जैसे भगवान न्याय करता है। वैसे ही तुम लोगों के साथ अच्छा न्याय करना। रिश्वत लेने की बिल्कुल भी चेष्टा मत करना। अपने एडीएम बेटे को नसीहत देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल शाहजहांपुर के एटीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार अपनी तेज तर्रार कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। 18 फरवरी 2025 को उन्होंने शाहजहांपुर में एडीएम के पद पर ज्वाइन किया था। कल उनके पिता राधे राम अचानक गांव से बिना किसी सूचना के सीधे उनका कार्यालय देखने पहुंच गए। जहां सबसे पहले उन्होंने अर्दली से एडीएम से मिलने के लिए इजाजत मांगी। पिता को अच्चनक सामने देखकर एडीएम भौचक्के रह गए। उनके पिता राधे राम पीडब्ल्यूडी में मेठ की नौकरी करते थे। उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। पिता ने यह भी बताया कि बेटे ने इलाहाबाद जाकर तैयारी करने की इच्छा दिखाई थी जिसके लिए उन्होंने खर्चो में कटौती करके लेकर उसकी पढ़ाई करवाई। वही एडीएम का कहना है कि पिता की दी हुई नसीहत को अपने पूरे जीवन भर पालन करेंगे। फिलहाल गांव से सीधे शाहजहांपुर पहुंचे उनके पिता की नसीहत देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बाईट-राधेराम, एडीएम के पिता
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 23, 2025 07:02:48
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- ग्राम चमेड़ की स्कूली छात्राओं की पहल ने दिलाई जर्जर सड़क के निर्माण की सौगात, खुशखबरी लेकर खुद गांव पहुंच गई एसडीएम रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-23-09-2025 एंकर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच विकासखंड के ग्राम चमेड़ में स्कूली छात्राओं की पहल ने पूरे गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। ग्राम चमेड़ की स्कूली छात्राओं ने गांव की जर्जर सड़क से परेशान होकर एसडीएम और मंडी सभापति को शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद सड़क निर्माण के लिए 49.85 लाख का बजट पास हो गया है। स्कूली छात्राओं कविता कुमारी, दीक्षा, शिल्पी, साक्षी, सेजल, नंदनी और चंचल ने दो माह पहले एसडीएम और मंडी सभापति ज्योति सिंह को शिकायती पत्र दिया था। एसडीएम ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेकर मंडी समिति से प्रस्ताव बनवाकर भिजवाया था। एसडीएम ज्योति सिंह ने मंडी सचिव सोनू के साथ गांव पहुंचकर बच्चों और ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए बजट पास होने की जानकारी दी। इतना सुनकर पूरे गांव के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसडीएम ने शिकायत करने वाली बच्चियों का हौसला बढ़ाया और बताया कि चमेड़ से ग्राम जुझारपुरा तक 1.46 किलोमीटर डामरीकरण सड़क के लिए मंडी समिति से 49.85 लाख का बजट पास हुआ है। ग्रामीणों ने स्कूली छात्राओं की पहल की सराहना की और कहा कि सड़क निर्माण से गांव के विकास को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सड़क निर्माण के बाद इन परेशानियों से निजात मिल जाएगी। स्कूली छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परेशान होकर एसडीएम का दरवाजा खटखटाया था और आज एक बड़ी समस्या गांव वालों की दूर होने जा रही है। उन्होंने एसडीएम मेडम ज्योति सिंह का भी बड़ा सहयोग बताया है कि उन्होंने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और जर्जर सड़क के लिए बजट पास भी कराया। स्कूली छात्राओं ने बताया कि अब वे गांव की अन्य गंभीर समस्याओं को उठाएंगी, जिसका लाभ उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे गांव को मिलेगा। गांव की महिला सुषमा देवी का कहना है कि गांव के विकास के लिए सड़क बहुत जरूरी है। जर्जर सड़क का असर गांव के विकास के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ता है। अगर गांव की सड़क सही नहीं है तो बच्चे स्कूल कैसे आ-जा पाएंगे। इस बच्चियों ने गांव के लोगों को आईना दिखाया है कि बिना प्रयास के कोई सफलता नहीं मिलती है। बाइट:- ज्योति सिंह-- उपजिलाधिकारी कोंच
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 07:02:36
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow बहन की प्रेमी की पीट पीटकर की हत्या, शादी की बात के बहाने घर बुलाया, 2 हिरासत में लखनऊ में युवक की पिटाई से मौत हो गयी। युवक का अफेयर पिछले 4 साल से पड़ोस की लड़की से था। लड़की के घरवालों को ये रिश्ता फूटी आँख भी नही सुहाता था। लड़की के भाई ने प्रेमी को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और बुरी तरह पिटाई कर दी। लाठी डंडे ईंट जो भी मिला अली पर उससे वार किया। 22 साल के अली अब्बास की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है Fir दर्ज, 2 से पूछताछ जारी,पीएम के लिए शव भेजा गया मामले में मृतक अली के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 लोगों को पुलिस हिरसत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। थाना सआदतगंज प्रकरण के संबंध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी द्वारा दी गयी बाइट।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 07:02:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top