PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284135

Jhansi - 24 कुंडीय आयोजन से बढ़ेगा धार्मिक भावनाओं का विस्तार

May 16, 2025 12:42:35
Dagaria Rund, Uttar Pradesh
झाँसी अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ग्राम टेहरका में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनांक 15 मई से प्रारम्भ होकर 18 मई तक जारी रहेगा। इस यज्ञ का प्रमुख उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का विस्तार करना, समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, नैतिक मूल्यों का उन्नयन, ग्राम व क्षेत्र के लोगों में सुख शांति व समृद्धि एवं संस्कारों के लिए जन-जन को प्रेरित करना है। कार्यक्रम के प्रथम दिन सायं 3:00 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर गढ़ी स्कूल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 07, 2025 10:34:45
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ दौरे पर आए PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज स्कूल हादसे वाले गांव पीपलोदी पहुंचे और हादसे में अपनी जान गवा चुके सात बच्चों के परिजनों के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने दिवंगत बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, कांग्रेस नेता नेमीचंद मीणा, वीरेंद्र झाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पिपलोदी गांव पहुंचे डोटासरा ने मलबे में तब्दील हो चुके उस स्कूल भवन को भी जाकर देखा, जहां हादसा हुआ था। डोटासरा के पहुंचते ही पीड़ित परिवारों सहित ग्रामीणों का दर्द छलक उठा। ग्रामीणों ने दर्दनाक हादसे की तस्वीरों को अपने शब्दों में बयां किया तो डोटासरा भी भावुक हो गए। पीड़ित परिवार तथा ग्रामीणों से मिलने के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां के हालात देखकर उनका दिल भी व्याकुल हो गया है। इतने बड़े हादसे के बाद भी मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार द्वारा मात्र 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की गई, जो भी अभी तक नहीं मिले हैं। स्कूल ढहने की घटना हादसा नहीं एक हत्या है, जिसका जिम्मेदार सिस्टम है। सिर्फ शिक्षकों को निलंबित कर सरकार ने इतिश्री कर ली, लेकिन यहां के सरपंच और विधायक की क्या जिम्मेदारी नहीं बनती। जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी नहीं बनती। यहां के सरपंच ने स्कूल की मरम्मत कराई और उसकी राशि भी उठा ली। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि यहां छत की मरम्मत में प्लास्टिक के रेशे लगा दिए। जब मरम्मत में ही भ्रष्टाचार हुआ है, तो हादसा कैसे नही होता। लेकिन दोषियों को बचाने के लिए आनन फानन में पूरे भवन को ही डिस्मेंटल कर दिया, जिससे यहां का सरपंच और अन्य जिम्मेदार बच जाए। राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर वे पीपलोदी गांव आए हैं और मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। स्थानीय कांग्रेस नेता भी पीड़ित परिवारों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए तथा मृतकों के परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा राशि तथा घायलों को भी मुआवजा दिलवाने के लिए कांग्रेस पुर जोर कोशिश करेगी। मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा। बाइट_ गोविंद सिंह, डोटासरा पीसीसी चीफ @maheshparihar77
3
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 07, 2025 10:34:38
Gaya, Bihar:
गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फिरौती हेतु अपहरण के मामले में मिली सफलता, प्राथमिकी दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर अपहृत युवक को किया गया सकुशल बरामद। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार से अपहृत युवक को गया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 6 घंटे के अंडर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है और इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरसअल पूरा मामला यह है कि दिनांक 6.8.25 को अपहृत युवक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी और अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।विशेष टीम के द्वारा त्वरित और तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर छकरबन्ध के पिछुलिया जंगल मे सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस के कार्रवाई को देखते हुए और परिणामस्वरूप अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं द्वारा भयवश मुक्त कर दिया गया। अपहृत युवक मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान थाना कोठी को इमामगंज थाना क्षेत्र के नकटी पूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। वंही अपहृत युवक से पूछताछ एवं प्राप्त तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना घटना को पूर्व नियोजित थी जिसमे कई लोगों की संलिप्तता थी।घटना में प्रयुक्त वाहन एवं कुछ संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बाइट:- कमलेश कुमार, एसडीपीओ इमामगंज गया बाइट:- मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान, अपहृत युवक
3
Report
BBBindu Bhushan
Aug 07, 2025 10:34:28
Madhubani, Bihar:
0608 ZBJ MDN MURDER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में चार दिनों से लापता युवक का क्षत विक्षत शव नहर किनारे से हुआ बरामद,शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।राजनगर थाना के कसियौना गांव की घटना। युवक घर से बाजार के लिए निकला था लेकिन लौटकर नही आया।परीजन चार दिनों से खोज कर रहे थे लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका।आज गांव के पास ही नहर किनारे शव देखा गया।परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। युवक का घर नेपाल में है और ननिहाल कसियौना गांव से अपहरण कर हत्या कर दिया गया। बताया जा रहा है युवक अनिल ने गांव के ही व्यक्ति को एक हजार रुपया कर्ज दिया और रुपया वापस के लिए दबाव बना रहा था उस व्यक्ति ने हत्या की धमकी दिया था उस व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक युवक का नाम अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष है और नेपाल का निवासी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बाइट परिजन बाइट परीजन बाइट ग्रामीण
1
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 07, 2025 10:34:20
Chatra, Jharkhand:
एक किलो 76 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बिहार में डिलीवरी की थी तैयारी चतरा : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किलो से अधिक अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस को उस वक्त मिली जब एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर अफीम की खेप लेकर बिहार ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर वशिष्टनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोरी गांव में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के महेंद्र यादव, दिनेश यादव तथा वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र यादव का नाम शामिल है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 1.76, किलोग्राम अफीम,एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे इस अफीम को बिहार के एक बड़े तस्कर को सप्लाई करने वाले थे। इस संबंध में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बाइट : सुमित अग्रवाल, एसपी चतरा
2
Report
KCKumar Chandan
Aug 07, 2025 10:34:11
Ranchi, Jharkhand:
रांची रांची के राजभवन के समक्ष एक दिवसीय हाड़ी अधिकार महाधरणा का आयोजन अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित बड़ी संख्या में हाडी समाज के लोग शामिल हुए।कार्यक्रम में अमर बाउरी ने कहा आजादी के इतने वर्षों के बाद हाड़ी समाज अपने हक पाने के लिए घर से बाहर निकल रहे है। आजादी के बाद से ही हाड़ी समाज के लोग शिक्षा, रोजगार आर्थिक और अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे है। 21 अनुसूचित जाति समाज में से सबसे अधिक शोषित और वंचित हाड़ी समाज के लोग है। उन्होंने कहा कि पहले हाड़ी समाज के लोगों को सफाई कर्मचारी के रूप में सरकार नौकरी मिल जाती थी लेकिन अब सफाई के लिए आउटसोर्स कंपनी को टेंडर दे दिया जा रहा है। ऐसे में समाज के युवा बेरोजगारी का दंश भी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज एकजुट हो कर अपने 13 सूत्री मांगों के साथ सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचा रहे है। इस संघर्ष में वे पूरे हाड़ी समाज के साथ हैं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव हरि ने कहा कि भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत देश में रहने वाले सभी समुदाय को राजनीतिक समानता, आर्थिक समानता, सामाजिक समानता, शैक्षणिक समानता का अधिकार प्राप्त है। हमे आजाद हुए 78 वर्ष बीत चुके लेकिन हमारा हाडी समाज आज भी आजाद भारत में गुलाम नागरिक के रूप में जिंदगी गुजर-बसर कर रहे हैं और अपने संवैधानिक हक अधिकार से बेखबर असभ्य सक बत्तर जीवन जी रहे है। अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा की प्रमुख मांगे :- 01. अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले महादलित सफाई कर्मचारी समुदाय हाड़ी जाति की झारखंड में लगभग 5 लाख की एक बड़ी जनसंख्या है इस जाति के लोग भारत सरकार एवं राज्य सरकार नगर निगम और नगर निकाय में, रेल, सेल, बीसीसीएल, टाटा, सार्वजनिक सभी संस्थानों में आजादी के 78 वर्षों से सफाई कर्मचारी के रूप में अपना योगदान दिए हैं. इस जाति के प्रति किसी समाजिक एवं राजनीतिक दल ने ध्यान नहीं दिया दलित महादलित अनुसूचित जाति के अंतर्गत हाड़ी जाति आज भी समाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से दयनीय स्थिति में है। इनके सर्वागीण उन्नति एवं विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाने की मांग करता हूं। 02. नगर निगम, नगर पालिका में 10-15 वर्षों से कार्यस्त दैनिक सफाई कर्मचारी को स्थाई किया जाए। 03. नगर पर्षद, नगरपालिका में सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन सुनिश्चित किया जाए। 04. नगर निगम, नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के अनुकंपा नियुक्ति पर मैटिक, इण्टर पास की अनिवार्यता को निरस्त करें। 05. निजी स्कूल में नमांकण के क्रम में हाड़ी समाज के बच्चों को 10 प्रतिशत सीट अलग से आवंटित किया जाए। 06. निजी संस्थान जैसे हॉस्पीटल, स्कुल, कॉलेज, मॉल, ऑउटसौंसिंग कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण एवं न्युतम मजदुरी मुहैया कराया जाए। 07. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में कहना है कि आजादी के 78 वर्ष के बाद भी दलितों में महादलित हाड़ी जाति समाज आज भी समाजिक आर्थिक राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ समाज है। अर्थात आज भी समाज के सबसे अंतिम श्रेणी में खड़ा है। हाड़ी जाति के वर्तमान स्थिति को देखते हुए महामहिम सुप्रीम कोर्ट के सात सदस्यों खण्डपिट ने समाजिक न्याय के आधार पर निर्णय देते हुए कहा है कि दलितों में वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार आरक्षण का वर्गीकरण कर सकता है। अतः हाड़ी जाति के लिए राज्य सरकार इसे अविलंब लागू करें। 08. सफाई कर्मचारी समुदाय हाड़ी जाति के संख्या अनुपात के अनुसार झारखण्ड में दो आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का व्यवस्था किया जाए। जिसमें एक हाड़ी बहुल क्षेत्र धनबाद में होना अतिआवश्यक है। 09. नया झारखण्ड विधान सभा में चार मुख्य द्वार है जिसमें एक मुख्य द्वार में भारत रत्न भारतीय संविधान र्निमाता बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर का आदम कद प्रतिमा स्थापित किया जाए। 10. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अविलंब गठन किया जाए। 11.सफाई कर्मचारी आयोग गठन कर हाड़ी जाति समाज से अध्यक्ष बनाया जाए। 12. अनुसूचित जाति आयोग वर्षों से निष्क्रिय है अविलंब अध्यक्ष एवं सदस्यों का बहाल किया जाए तथा हाड़ी जाति के प्रतिनिधी को उसमें शामिल किया जाए। 13. नया विधान सभा कक्ष में बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का चित्र अभिलंब लगाया जाए। बाइट ...अमर बाउरी, नेता ,बीजेपी
4
Report
WJWalmik Joshi
Aug 07, 2025 10:33:57
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0708ZTJALG_HOTEL_AROPI_ARREST Assigned by - Date- 07 -08-25 File _VDO4 Photo Byte -1 (फाईल व्हिडिओ रात्रीचे आहे संग्रहित) जळगाव जळगावच्या यावल तालुक्यातील डोणगाव शिवारात हॉटेल मालकावर गोळीबार झाल्याची घटना घडली होती. प्रमोद श्रीराम बाविस्कर हे हॉटेल मालक गोळीबारात जखमी असून त्यांच्यावर रुग्णालयात उपचार सुरू आहे पूर्व वैमनस्य व राजकीय वर्चस्व वादातून पुनगाव येथील सरपंचाने सुपारी देऊन हा गोळीबार केल्याचे पोलिसांच्या तपासात समोर आले या गोळीबार प्रकरणामध्ये स्थानिक गुन्हे शाखेने मुख्य आरोपी सरपंचासह पाच जणांना अटक केली आहे पुनगावचा सरपंच किशोर मुरलीधर बाविस्कर, दर्शन रवींद्र देशमुख, गोपाल संतोष चव्हाण, विनोद वसंतराव पावरा व सुनील सुभाष पावरा असे अटकेतील आरोपींची नावे आहेत किशोर बाविस्कर हा पुनगावचा सरपंच असून त्याचे व जखमी प्रमोद बाविस्कर याचे राजकीय वैर होते. त्यातून सरपंच बाविस्कर याने इतराना सुपारी देऊन हा गोळीबार केल्याची माहिती पोलिसांच्या तपासात समोर आली आहे पुनगाव येथे प्रमोद बाविस्कर यांचे राजकीय वर्चस्व वाढत होते. तसेच पूर्वीपासून किशोर बाविस्कर व त्यांच्या कुटुंबीयांशी प्रमोद यांचे वाद होते. हे पूर्व वैमनस्य व राजकीय वर्चस्व वादातून हा हल्ला झाल्याचे समोर आले आहे. बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी, (पोलिस अधीक्षक)
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 07, 2025 10:33:53
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पेनावदा वायपास के नजदीक गुरुवार को एनएच 27 पर एक ट्रोले ने हाइवे पर खड़ी निजी बस को टक्कर मार दी। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। टक्कर से बस व ट्रोला दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।                                     प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय बस हाइवे पर खड़ी हुई थी और उसमें सवार यात्री चाय पानी के लिए बाहर आ चुके थे यह बस हाइवे पर एक ढाबे पर खड़ी थी इसलिए दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बस 30 से 40 यात्री सफर कर रहे थे सूचना पर मौके पर पहुंची केलवाड़ा थाना पुलिस ने  सवारियों को अन्य बस से पहुंचा गंतव्य स्थान तक पहुंचाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
1
Report
RVRaunak Vyas
Aug 07, 2025 10:33:44
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के लूणकरणसर से खबर शांति भंग करने वालों की निकाली परेड, पुलिस ने पांच आरोपियों को शांति भंग में किया गिरफ्तार, आरोपियों ने कस्बे के वार्ड नंबर 10 में मचाया था उत्पात, पुलिस ने कान पकड़वाकर थाने से अस्पताल तक निकाली परेड
3
Report
SDShankar Dan
Aug 07, 2025 10:33:40
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 बाबा रामदेव समाधि समिति कि श्रद्धांलुओं से अपील छोटी ध्वजा,चादर व अगरबत्ती श्रद्धालु नहीं ला सकेंगे समाधि स्थल के अंदर रामदेवरा, जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है ऐसे में देश भर से 50 लाख से अधिक लोग दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचेंगे ऐसे मे समाधि समिति का प्रयास है कि यहां आने वाले सभी भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही है.....उन्होंने आम श्रद्धांलु भक्तो से अपील की है कि मेला अवधि के दौरान परेशानी का सबब बनने वाले छोटी ध्वजा अगरबत्ती व चादर लेकर भक्त समाधि स्थल में प्रवेश नहीं करें जगह-जगह उनके अंबार लगे होने से अन्य भक्तों की भावना भी आहत होती है.... इस संबंध में समाधि समिति पदाधिकारी ने मेला क्षेत्र में लगी दुकानदारों से भी अपील की है कि वह इन चीजों का विक्रय नहीं करें वह जबरन श्रद्धांलुओं को सामग्री नहीं देवें समाधि स्थल साफ-सुथरा रहेगा लोग सुगमता पूर्वक दर्शन करेंगे इससे सहयोग बनाने में सभी लोग मिलकर अपना सहयोग प्रदान करें इस संबंध में समाधि समिति की तरफ से जगह-जगह बैनर लगवाई गए हैं माइक पर लगातार अनाउंस भी किया जा रही है सुरक्षा गार्ड द्वारा समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार के सामने इस प्रकार की सामग्री लेकर जाने वाले लोगों को लगातार रोक भी रहे हैं एक महीने तक चलने वाला बाबा रामदेव का भादवा मेला प्रशासनिक रूप से आगामी 10 अगस्त से शुरू होगा.... वही यह मेला विधिवत रूप से 25 अगस्त से शुरू होगा जो 5 सितंबर तक चलता रहेगाl बाइट-देवी सिंह तंवर समाधि समिति पदाधिकारी
1
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 07, 2025 10:33:32
Noida, Uttar Pradesh:
Lt Gen Navin Sachdeva, Chief of Staff, Central Command
3
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 07, 2025 10:33:28
Noida, Uttar Pradesh:
Army Commander Central Command Lt Gen Anindya Sengupta speaks from Harsil on current situation in Uttarakhand From the forward post in Harsil, Lt Gen Sengupta assesses the ground situation, preparedness, and Army’s support to civil authorities amid challenges in Uttarakhand.
2
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 07, 2025 10:33:22
Noida, Uttar Pradesh:
*FORGING FRONTLINE TIES: AUSTRALIAN ARMY CHIEF’S STRATEGIC VISIT TO INDIA* Lieutenant General Simon Stuart, Chief of the Australian Army, will undertake an official visit to India from 10th to 14th August 2025, where he will engage in high-level discussions with General Upendra Dwivedi, Chief of the Army Staff, Indian Army and other senior officials of Ministry of defence. This visit is of strategic significance, reaffirming the growing depth of the India–Australia Comprehensive Strategic Partnership, particularly in the military domain, as both nations work to uphold a stable and rules-based order in the Indo-Pacific. At the government level, India and Australia maintain a dynamic and evolving defence partnership, reinforced by active institutional mechanisms that ensure sustained engagement and strategic coordination. The most recent 2 2 Ministerial Dialogue was held in New Delhi in November 2023, with the next edition scheduled in Australia in 2025, underscoring the regular high-level dialogue between the two nations. Additionally, the Defence Policy Talks, conducted in July 2023 in Australia, provided a timely platform for reviewing ongoing collaboration and identifying new areas for joint initiatives. These dialogues, along with working groups and staff-level talks, continue to drive forward-looking cooperation in capability development, logistics, interoperability, and strategic posturing in the Indo-Pacific. From this robust foundation, the Indian Army–Australian Army bilateral engagement has emerged as a key pillar in the growing military partnership. Operational cooperation between the Indian Army and the Australian Army has grown steadily over recent years, marked by increasing complexity, scale, and strategic relevance of joint exercises and deployments. Exercise AUSTRAHIND, launched in 2016, remains the flagship bilateral field training exercise between the two Armies. Focused on counter-terrorism, close-quarter battle, and joint tactical operations, it has seen active participation from Indian Army, alongside Australia's 1st Brigade. The next edition is scheduled in Australia in November 2025, further strengthening interoperability under realistic terrain scenarios. In addition, the Indian Army has been an active participant in Exercise Talisman Sabre, a multinational exercise hosted by Australia. The Indo-Pacific Endeavour (IPE-22) also witnessed significant engagement by the Indian Army, particularly during the Visakhapatnam leg, where both sides conducted joint professional exchanges and field discussions on HADR, jungle warfare, and counter-terrorism operations. On the training and institutional cooperation front, both Armies have maintained a consistent and meaningful exchange through premier military courses and academic programmes. Indian Army officers regularly participate in Australian courses such as the Australian Defence and Strategic Studies Course, Army Command and Staff Course, and the Combined Defence Intelligence and Research Analysis Course. In parallel, Australian officers are nominated for Indian institutions including the National Defence College (NDC), Defence Services Staff College (DSSC), and the Higher Defence Orientation Course (HDOC). An Instructor Exchange Programme conducted at the Indian Army’s Counter-Insurgency and Jungle Warfare (CIJW) School, Vairengte, further deepened tactical and instructional integration. In addition, regular Subject Matter Expert Exchanges (SMEEs) have enriched doctrinal understanding and contributed to enhanced interoperability between the two forces. The Alumni Connect, held in March 2024 under the theme ‘Dosti and Mateship in Defence’, further nurtures bonds among officers trained at premier institutions like NDC and DSSC, ensuring continuity of trust and familiarity across ranks and generations. One of the most visionary initiatives was the India–Australia Young Officers Exchange Programme, conceptualised by late General Bipin Rawat and launched during the 2022 Prime Minister-level virtual summit. This initiative allows young officers from both Armies to train together, experience field environments, and understand each other’s operational ethos an investment in future leadership synergy. The Army-to-Army Staff Talks, first initiated in 2010, have evolved from a biennial to an annual engagement since 2016, reflecting the growing frequency and significance of operational dialogue. This platform also serves as a vital forum for discussing bilateral strategic issues, enhancing mutual understanding and coordination on matters of regional and global relevance. Defence industry engagement, too, is finding resonance with the Indian Army. Indian firms have exported key platforms to Australia in significant amounts, showcasing indigenous capabilities in tactical ISR, mobility, and protected systems. Collaboration between the Army Design Bureau and Australia's Digger Works is being explored to jointly develop combat-tested, cost-effective solutions suited to contemporary battlefield needs. Lieutenant General Simon Stuart’s visit to India reflects the Indian Army’s rising profile as a credible partner in the Indo-Pacific and its commitment to shaping collective preparedness through meaningful cooperation. As both Armies engage in frank and forward-looking discussions, this visit is expected to consolidate operational synergy and strategic trust—laying the groundwork for the next phase of Army-to-Army collaboration in the region. note: pictures on 2C group
4
Report
RVRaunak Vyas
Aug 07, 2025 10:33:12
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner खाजूवाला नहर में मिला तैरता शव, KHM नहर की RD 64 के पास मिला शव, ग्रामीण शकूर खान ने दी दंतोर पुलिस को सुचना, दंतोर पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला बाहर, सङी गली स्थिति में होने के कारण शव की नहीं हुई शिनाख्त, दंतोर पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में, पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए शुरू, दंतोर थाना क्षेत्र के 13KHM के पास मिला शव, दंतोर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने दी जानकारी।
4
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 07, 2025 10:33:07
Keonjhar, Odisha:
ସ୍ଲାଗ-କେନ୍ଦୁଝର ଝିଅ ହେଲେ ରଜ କୁଇନ୍ ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝର ଝିଅ ହେଲେ ରଜ କୁଇନ୍ । ଜିଲ୍ଲା ତଥା ସମଗ୍ର ରାଜ୍ୟ ପାଇଁ ଆଣିଲେ ଗୌରବ । ଧରଣୀଧର ବିଶ୍ଵ ବିଦ୍ୟାଳୟର ଯୁକ୍ତ ୩ ତୃତୀୟ ବର୍ଷର କଳା ଛାତ୍ରୀ ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭା ମହାନ୍ତ ଏକ ଘରୋଇ ଟିଭି ତରଫରୁ ଆୟୋଜିତ ପ୍ରତିଯୋଗିତାରେ ରାଜ୍ୟର ଅନ୍ୟ ପ୍ରତିଯୋଗୀମାନଙ୍କୁ ପଛରେ ପକାଇ ଏବର୍ଷର "ରଜ କୁଇନ୍" ମୁକୁଟ ପିନ୍ଧିଛନ୍ତି । ଚମ୍ପୁଆ ବ୍ଲକ ଜଡ଼ିପଦା ଗାଁର ବାପା ରସିକଲାଲ ଓ ମା ଦିପ୍ତିରାଣୀ ଙ୍କ ଝିଅ ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭାଙ୍କର ପିଲାଟି ବେଳୁ ନୃତ୍ୟ ପ୍ରତି ଥିଲା ଆଗ୍ରହ । ଝିଅର ଆଗ୍ରହ ଦେଖି ପିତା, ମାତା ଝିଅକୁ ନୃତ୍ୟଶିକ୍ଷା ପାଇଁ ପ୍ରୋତ୍ସାହିତ କରିଥିଲେ । ରଜ କୁଇନ୍ ମୁକୁଟ ପିନ୍ଧିବା ପରେ ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭାଙ୍କୁ ଛୁଟୁଛି ଶୁଭେଚ୍ଛାର ସୁଅ । ପାଠପଢ଼ା ସହ, ଆଗାମୀ ଦିନରେ ଜଣେ ଭଲ କଳାକାର ହେବାର ଲକ୍ଷ୍ୟ ରଖିଥିବା କହିଛନ୍ତି ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭା l ଏଥିସହ, କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଭଳି ଏକ ଆଦିବାସୀ ବହୁଳ ଜିଲ୍ଲାରୁ ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭା ରଜକୁଇନ୍ ପ୍ରତିଯୋଗିତାରେ ବିଜୟୀ ହୋଇଥିବା କାରଣରୁ ଭବିଷ୍ୟତରେ ସେ କେବଳ ରାଜ୍ୟରେ ନୁହେଁ, ସମଗ୍ର ଦେଶରେ ସୁନାମ ଅର୍ଜନ କରନ୍ତୁ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଧରଣୀଧର ବିଶ୍ୱବିଦ୍ୟାଳୟର OSD. ବାଇଟ ୧-ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭା ମହାନ୍ତ, ରଜ କୁଇନ୍ ବିଜେତା । ବାଇଟ ୨-ଦିପ୍ତୀରାଣୀ ମହାନ୍ତ, ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭାଙ୍କ ମା । ବାଇଟ ୩-ରସିକଲାଲ୍ ମହାନ୍ତ, ସ୍ଵର୍ଣ୍ଣପ୍ରଭାଙ୍କ ବାପା ବାଇଟ ୪-ପତାପ କୁମାର ମହାନ୍ତି, OSD, ଧରଣୀଧର ବିଶ୍ଵବିଦ୍ୟାଳୟ, କେନ୍ଦୁଝର।
4
Report
DCDilip Chouhan
Aug 07, 2025 10:32:58
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिला आज अपना दूसरा स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन की और से सुबह तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संखया मं स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया। जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने सभी जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है। साथ ही सभी जिलेवासियों से अपेक्षा प्रकट की है कि जिले के विकास में अपना अहम योगदान दे। शहर के प्रत्येक प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधीगण तथा व्यापारीगण जिले के चहुंमुखी विकास में अपीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। BITE_कमल राम मीना जिला कलेक्टर
4
Report
Advertisement
Back to top