Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

Jhansi: 17 वर्षीय लड़की लापता, मां पुलिस थानों के चक्कर काट रही

Feb 01, 2025 02:59:57
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की अंबाबाई निवासी महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। लड़की 27 दिन पहले एक पारिवारिक शादी समारोह में गई थी जहां से वह लापता हो गई। परिजनों ने आसपास और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गीता वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण वह लगातार अलग-अलग थानों के चक्कर काट रही है। परेशान मां ने अपनी बेटी को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 09, 2025 02:46:34
Jaipur, Rajasthan:एंकर- प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह 10 दिसंबर को जयपुर स्थित JECC में आयोजित होने जा रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज और 11 दिसंबर को देश और विदेश के विभिन्न चैप्टर प्रेसीडेंट्स एवं उनके प्रतिनिधिमंडलों के साथ संवाद करेंगे. इन बैठकों का उद्देश्य प्रदेश में निवेश के अवसरों, सहयोगात्मक विकास पहलों और सामाजिक योगदान प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा करना है. 9 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित बैठकें- देश विदेश में चैप्टरों के प्रतिनिधिमंडलो से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुलाकात करेंगे. कोयम्बटूर, बेंगलुरु, रांची, काठमांडू, मुंबई, अहमदाबाद, गुवाहाटी और रियाद चैप्टर प्रेसीडेंट्स और प्रतिनिधिमंडलों से संवाद. 11 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित बैठकें- देश विदेश के चैप्टर प्रेसीडेंट के प्रतिनिधिमंडल सहभागिता करेंगे, जिनमें सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कम्पाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, भुवनेश्वर, नैरोबी, कोलकाता और दिल्ली प्रतिनिधिमंडलो के साथ संवाद करेंगे. प्रतिनिधिमंडल की संरचना- चैप्टर प्रेसीडेंट, कार्यकारिणी सदस्य, उद्योगपति, व्यवसायी, निवेशक, विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर. प्रतिनिधि दल अपने-अपने निवेश और सामाजिक विकास से जुड़े प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिनका उद्देश्य राजस्थान के आर्थिक एवं सामाजिक परिदृश्य को और मजबूत करना है. अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं ताकि विस्तृत संवाद, प्रस्तावों की समीक्षा और भावी सहयोग की रूपरेखा तैयार करने में सुविधा हो.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 09, 2025 02:32:29
66
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 02:30:39
Sagar, Madhya Pradesh:सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में आने वाले नरोदा गांव में एक स्कूटी में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों के स्कूटी जलकर खाक हो गई। दरअसल नरोदा के रहने वाले नीतेश चौबे का बेटा रामलला स्कूटी लेकर निकला और महज आधा किलोमीटर ही उसने गाड़ी चलाई कि अचानक स्कूटी के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा, धुआं देखकर बच्चा घबराया उसने गाड़ी रोकी और देखा तो पूरी स्कूटी से धुंआ आ रहा था, बच्चे ने समझदारी का परिचय दिया और स्कूटी को सड़क पर छोड़कर दूर खड़ा हो गया, उसकी समझदारी काम आई क्योंकि महज 1 मिनट में स्कूटी में भीषण आग लग गई और चंद मिनट में पूरी स्कूटी जलकर खाक हो गई। इस तरह कोई अनहोनी बच गई। स्कूटी में आग कैसे लगी अभी साफ नहीं हो पाया है।
45
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 09, 2025 02:30:25
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजी नगरात पतंग, मांजा विकणाऱ्या व्यापाऱ्यांनी प्रत्येक पतंग विक्रीचे नोंदणी रजिस्टर ठेवणे बंधनकारक आहे. तसेच जनजागृतीचे पोस्टर दुकानाबाहेर लावावेत. एखाद्या विक्रेत्याने नायलॉन मांजाची विक्री केल्याचे आढळल्यास त्याच्यावर कठोर कारवाई करण्याचा इशारा पोलिस आयुक्त प्रवीण पवारांनी दिला. सोमवारी सायंकाळी पोलिस आयुक्तालयात पतंग विक्रेत्यांची तातडीची बैठक घेण्यात आली.. शहरात महाविद्यालयाची मुले चोरून मांजा विक्री करत असल्याचे उपस्थितांनी पोलिस आयुक्तांना सांगितले. त्यामुळे शहरातील सर्व महाविद्यालयांच्या प्राचार्यांची बैठक दोन दिवसांत घेणार आहेत...
89
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 09, 2025 02:17:05
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर जिले के सलकनपुर मां बिजासन देवी धाम में 10 दिन तक रोप-वे बंद रहेगा सीहोर जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ सलकनपुर देवी धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए संचालित रोप-वे सेवा आगामी 9 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह बंदी आवश्यक मरम्मत एवं तकनीकी सुधार कार्यों के चलते की जा रही है। इस दौरान श्रद्धालु सीढ़ियों या सड़क मार्ग से पैदल चलकर देवी दर्शन कर सकेंगे। कन्वेयर रोपवे सर्विस सलकनপুর के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने बताया कि रोप-वे की मुख्य रस्सी (मेन रोप) बदली जा रही है, साथ ही सुरक्षा से जुड़े अन्य तकनीकी सुधार विशेषज्ञ टीम द्वारा किए जा रहे हैं। यह कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे और अधिक सुरक्षित, मजबूत व विश्वसनीय बन जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसी कारण यह मेंटेनेंस बेहद जरूरी था। रोप-वे सेवा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलती है। सड़क मार्ग से जहां मंदिर तक पहुंचने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है, वहीं रोप-वे से श्रद्धालु महज 5 मिनट में मंदिर प्रांगण तक पहुंच जाते हैं। किराये की बात करें तो आने-जाने का टिकट 130 रुपये, सिर्फ एक तरफ का टिकट 100 रुपये तथा 4 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए 80 रुपये निर्धारित है। रोप-वे में कुल 4 केबिन लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक केबिन में 8 श्रद्धालु बैठ सकते हैं। इस तरह एक बार में 32 श्रद्धालु एक साथ यात्रा कर सकते हैं। नवरात्र पर्व के दौरान रोप-वे लगभग 20 घंटे प्रतिदिन संचालित रहता है, जिसमें रोजाना औसतन 1500 श्रद्धालु सफर करते हैं। सामान्य दिनों में प्रतिदिन 250 से 300 श्रद्धालु रोप-वे से मंदिर पहुंचते हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 400 तक पहुंच जाती है। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मरम्मत अवधि में सहयोग करें और दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। रोप-वे सेवा पुनः शुरू होने के बाद भक्तों को पहले से अधिक सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
144
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 09, 2025 02:16:54
139
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 09, 2025 02:16:40
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर। एक ओर डिंडोरी में जिला प्रशासन सरकारी कर्मचारियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिला रहा है तो वहीं दूसरी ओर पलकी गांव के सरकारी स्कूल में एक शराबी शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। शिक्षक संतोष अहिरवार रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल से गायब हो जाता है। आज जब Zee मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो शिक्षक स्कूल से निकलकर पास की दुकान में बैठ गया। शराबी शिक्षक की हरकत से स्कूल का स्टाफ और बच्चे बेहद परेशान हैं। आरोप है कि नशे की हालत में वह न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल करता है बल्कि बच्चों के साथ मारपीट तक करता है। स्कूल के हेडमास्टर ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन शराबी शिक्षक का रुतवा ऐसा है कि कभी कोई अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई नही करता । अब तक कोई कार्रवाई नही होने से शिक्षक के हौसले बुलंद हैं। मामले की जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
107
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 09, 2025 02:15:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:बल्लू पकड़ा गया. फिल्म खलनायक में संजय दत्त के रोल बल्लू ने हर किसी को अपना कायल कर दिया था. जिसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद में भी एक युवक ने बल्लू बनकर पुलिस थाने में नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बस फिर क्या था तुरंत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस इस बल्लू की ऐसी खातिर पानी करी की वह अपने पैरों पर भी ठीक से चल नही पाया. इस Meहमान नवाज़ी के बाद आज का ये बल्लू सलाखों के पीछे अपने किए की पुलिस से माफ़ी मांगता भी नजर आया. दरसअल कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाने में अमीर नाम के एक युवक द्वारा नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर रील बनाई गई थी. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस रील के वायरल होने पर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया तो वहीं मीरापुर थाना पुलिस ने तुरंत आनन फ़ानन में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने खलनायक का बल्लू बने आमिर नाम के इस युवक की ऐसी खातिर पानी करी की वह फिर ठीक से अपने पैरों पर भी चल नहीं पाया आप देख सकते हैं किस तरह आज का ये बल्लू सलाखों के पीछे हाथ जोड़कर पुलिस से अपने किए की माफी मांगता नजर आ रहा है. जिसकी जानकारी देते हुए सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति द्वारा थाने में घुसकर एक रील बनाई गई थी. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को तजदीक किया गया. जिसका नाम आमिर पुत्र समीम निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना मीरापुर पाया गया. आज मीरापुर पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा उसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
160
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 09, 2025 02:15:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन यूपी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार देर शाम सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने झुग्गी झोपड़िया में जाकर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में नहीं रह रहा है। आपको बता दे की मुजफ्फरनगर पुलिस ने पिछले 1 महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस जहां घर-घर जाकर किराए पर रहने वाले किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है तो वहीं अब पुलिस सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बहारिय लोगों का भी सत्यापन कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अवैध रूप से घुसपैठ कर जनपद में तो नहीं रह रहा है। जिसको लेकर आलाधिकारियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर जनपद में कोई भी किसी तरह का व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
188
comment0
Report
Advertisement
Back to top