Jhansi: सिंगल शाह बाबा का 105वां उर्स धूमधाम से मनाया गया, प्रशासन की सलाह पर कव्वाली कार्यक्रम टला
झांसी के पुलिया नंबर 9 स्थित हज़रत करामत अली उर्फ सिंगल शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 105वां उर्स बड़े ही सम्मान और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उर्स के लिए चार दिन के कार्यक्रम तय किए गए थे। 8 मई को चादर शरीफ का कार्यक्रम और 9 मई को शादी सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका था। लेकिन 10 और 11 मई को होने वाले कव्वाली कार्यक्रम को प्रशासन की सूचना के बाद स्थगित कर दिया गया। देर रात दरगाह कमेटी और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि उर्स का बाकी कार्यक्रम रोक दिया जाए। इस दौरान दरगाह पर 3 शादियों का आयोजन भी हुआ जिसमें दो मुस्लिम और एक हिंदू जोड़े का निकाह कराया गया। यह आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल बनी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|