Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में नवाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को 6 बाईक, दो स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

Aug 26, 2024 17:56:30
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के नवाबाद थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो स्कूटी और आठ अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मां पीतांबरा हॉस्पिटल के पास एक खाली मैदान में घेराबंदी की और चोरों को पकड़ा। पुलिस अब गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है, और उम्मीद है कि उनसे और चोरी की गई वस्तुएं बरामद हो सकती हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Dec 28, 2025 13:38:59
Karauli, Rajasthan:ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के नेटवर्क का खुलासा, पूर्व सभापति के पुत्र सहित चार गिरफ्तार, जिला करौली, आशीष चतुर्वेदी. एंकर इंट्रो- हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिग बॉस लीग क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सट्टा किंग अमीनुद्दीन सहित चार आरोपी पकड़े गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने हिण्डौन में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हिण्डौन कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिंडौन के खेडलियान का पुरा में क्रिकेट सट्टा चल रहा है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहाँ तीन आरोपी राजेश, प्रशांत शर्मा और शोएब मिले जो की 'क्रिकेटलाइवगुरु ऐप' और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिग बॉस लीग मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, 18 लाख रुपये के सट्टे का हिसाब, एक कैलकुलेटर, दो नोटबुक कॉपी, चार बॉल पेन, एक बिजली का बोर्ड व केबल, तीन मोबाइल चार्जर बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो सट्टे का उतार करौली निवासी अमीनुद्दीन को कर हैं। जिसके बाद पुलिस ने करौली से सट्टा किंग अमीनुद্দीन को भी गिरफ्तार कर लिया। अमीनुद्दीन करौली की पूर्व सभापति रसीदा खातून के पुत्र है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इनके बैंक खातों की भी जांच करने में जुटी है।
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Dec 28, 2025 13:38:42
New Tehri, Uttarakhand:लहरों के रोमांच का लुत्फ उठाने दूर दराज से टिहरी झील पहुंच रहे है पर्यटक। टिहरी झील इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है और नए साल के जश्न को लेकर भी तैयार है, लहरों के रोमांच वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक दिल्ली,मुंबई,यूपी से टिहरी पहुंच रहे है और पहाड़ों में इतनी बड़ी झील की खूबसूरती का दीदार करने के साथ ही रोमांचित भी है,पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में अब पॉल्यूशन इतना ज्यादा हो गया है कि सांस लेना मुश्किल और अन्य पर्यटक स्थल जैसे गोवा हिमाचल में क्राउड इतना ज्यादा है इसलिए वो टिहरी का रुख कर रहे है और यहां की शांत वादियों के साथ ही साफ सुथरे वातारण में आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्हें नई ऑक्सीजन मिल रही है,वही पहाड़ों के बीच में इतनी बड़ी झील देखकर भी वो रोमांचित है और गोवा जैसे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी उन्हें टिहरी झील में करने को मिल रही है जिससे उन्हें बेहद खुशी है और इस बार परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने टिहरी को चुना है और यहां वो बार बार आना पसंद करेंगे।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 28, 2025 13:38:19
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चल रही बुलडोजर कार्रवाई का असर अब जमीन पर साफ दिखाई देने लगा है। आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा बीते एक माह से लगातार चलाए जा रहे अभियान से अतिक्रमणकारियों में खौफ का माहौल है। नतीजा यह रहा कि रविवार को कई क्षेत्रों में लोगों ने खुद ही आगे बढ़कर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। विशेष रूप से चिक मंडी क्षेत्र में जागरूकता देखने को मिली, जहां करीब 70 प्रतिशत दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों ने पालिका अध्यक्ष के अनुरोध पर स्वयं अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग दिया। इससे क्षेत्र में सड़कों पर जाम की समस्या कम हुई और आवागमन सुचारु हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद बाजार क्षेत्र खुला-खुला नजर आने लगा है। नगर में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद ने सख्त लेकिन जनसहयोग आधारित नीति अपनाई है। पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निर्देश पर अब अतिक्रमण हटाने से पहले 48 घंटे पूर्व चिन्हांकन किया जा रहा है, ताकि संबंधित व्यक्ति को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर मिल सके। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि चिन्हांकन और कार्रवाई की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति में कर निरीक्षक राकेश कुमार, सफाई निरीक्षक दिवाकर पाण्डेय, जेई जल धर्मेन्द्र गौड़ एवं जेई सिविल अवनीश यादव को शामिल किया गया है। समिति नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस जारी करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हांकन के बाद 48 घंटे की समयसीमा समाप्त होने पर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पालिका द्वारा बुलडोजर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और यातायात के अनुकूल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Dec 28, 2025 13:37:37
New Delhi, Delhi:द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल, द्वारका जिला की टीम ने उत्तम नगर इलाके से सात नाइजीरियाई नागरिकों को दबोच लिया, जो बिना वैध वीज़ा के भारत में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से जिले में अवैध प्रवासियों और नशा तस्करी से जुड़े इनपुट मिल रहे थे। इसी आधार पर खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गई। टीम ने उत्तम नगर क्षेत्र में दबिश देकर सातों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान कोई भी वैध वीज़ा या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें FRRO, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनके निर्वासन के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 28, 2025 13:37:18
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा कस्बे में टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के विरोध में हुआ महाकालेश्वर बाबा मंदिर पर हुआ विशाल सभा का आयोजन , दूरदराज से आए लोगों ने टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट का किया विरोध , लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से टाइगर रिजर्व की अधिसूचना रद्द करने की रखी मांग , सभा के दौरान सर्व समाज के बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा कस्बे के बाबा महाकालेश्वर मंदिर पर ग्रामीणों ने धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर एक विशाल सभा का आयोजन किया हैं। जिसमें बड़ी ग्रामीणों में ग्रामीणों ने भाग लिया ।ग्रामीणों ने टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट को जनविरोधी बताया और योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना ग्राम सभा बुलाए ही सहमति दिखा दी है, जो पूरी तरह से धोखाधड़ी है।आरोप लगाया कि यह प्रोजेक्ट उनके घर, पुश्तैनी जमीन, बच्चों की पढ़ाई और रोजगार छीनने की साजिश है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करेंगे इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 28, 2025 13:37:02
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 13:36:14
Tulsipur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत थाना महराजगंज तराई पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। ​पुलिस टीम ने ग्राम लालपुर लैबुड्डी में दबिश देकर राम फकीरे गुप्ता और उनके पुत्र संजय कुमार को उनके निवास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी वर्ष 2016 के एक मामले (धारा 323/504 भादवि) में न्यायालय द्वारा वांछित थे। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल, कांस्टेबल प्रिंस वर्मा और संदीप कुमार शामिल रहे। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 28, 2025 13:34:40
Bassi Akbarpur, Haryana:सिक्योरिटी कोई तमाशा नहीं, शौकिया पुलिस पीछे लगाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी ओपी सिंह मधुबन पुलिस अकादमी में अधिकारियों की समीक्षा बैठक, 2025 के अनुभवों से 2026 की रणनीति तैयार। करनाल : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी को भी सिक्योरिटी देना या वापिस लेना कोई तमाशा नहीं है। यह पूरी तरह इंटेलिजेंट इनपुट, खतरे के आकलन और फील्ड रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है। जिन लोगों को वास्तविक खतरा है, उन्हें पूरा सिक्योरिटी कवर दिया जाता है, जबकि शौकिया तौर पर पुलिस पीछे लगवाने की मानसिकता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविवार को मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित अधिकारियों की बैठक के बाद डीजीपी ने अपराध, सुरक्षा व्यवस्था, रिश्वतखोरी, गैंगस्टर, एक्सटोर्शन, ड्रग्स और नए साल की तैयारियों को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। सिक्योरिटी देने की प्रक्रिया पर साफ संदेश डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सिक्योरिटी देने से पहले जिला स्तर पर एसपी द्वारा मौका मुआयना किया जाता है और सीआईडी की रिपोर्ट ली जाती है। अगर किसी को जरा सा भी खतरा नजर आता है तो उसे पूरा सिक्योरिटी कवर दिया जाता है। उन्होंने हाल ही में पानीपत से सामने आई एक तस्वीर का जिक्र करते हुए बताया कि वहां चार गनमैन किसी व्यक्ति को सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए थे। जैसे ही सिक्योरिटी मिली, वह व्यक्ति विजिटरों को बुलाने लगा, बुक्के दिए जा रहे थे और दोनों गनमैन फोटो खिंचवा रहे थे। जब यह तस्वीर उनके पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल चारों गनमैनों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि यह शौकिया पुलिस पीछे लगाने का खेल बंद होना चाहिए और जिन लोगों को पहले गलत तरीके से सिक्योरिटी दी गई है, उनसे वसूली भी की जाएगी। 2025 के अपराधों की समीक्षा, 2026 की बेहतर तैयारी मधुबन पुलिस अकादमी में हुई बैठक में पूरे साल के अपराधों की गहन समीक्षा की गई। डीजीपी ने बताया कि चाहे वह कॉन्ट्रेक्ट किलिंग हो, एक्सटोर्शन के मामले हों, ड्रग्स की सप्लाई रोकने की चुनौती हो या फिर क्राइम के हॉटस्पॉट, हर पहलू पर चर्चा हुई। 2025 के अनुभवों से क्या सीखा गया और 2026 में उन सीखों को कैसे लागू किया जाए, ताकि पुलिस की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सके, इस पर अधिकारियों से सुझाव लिए गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2026 में हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था 2025 से कहीं बेहतर होगी। रिश्वतखोरी पर सख्त रुख, 311(2) के तहत कार्रवाई रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बयान और उसके बाद सामने आए मामलों पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जो हो रहा है, वही उन्होंने कहा था। उन्होंने बताया कि उनके पास 311(2) का प्रावधान है, जिसके तहत अगर किसी मामले की जांच में देरी से पब्लिक इंटरेस्ट प्रभावित होता है, तो संबंधित रैंक के अधिकारी या कर्मचारी को बाहर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस से जनता अपेक्षा करती है कि वह बदमाशों से लड़े। जब सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ऐसे सबूत सामने आते हैं, जो साफ दिखाई देते हैं, तो ऐसे लोगों को फोर्स में बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। उनका स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है-अगर आप क्रिमिनल हैं तो जेल जाएं या घर जाएं, और अगर पुलिस में हैं तो पुलिस की मर्यादा में रहिए। लोगों के तीन बड़े पेन प्वाइंट पर फोकस डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आम लोगों के तीन बड़े पेन प्वाइंट हैं। पहला, लोगों को धमकियां नहीं मिलनी चाहिए और उनसे एक्सटोर्शन नहीं मांगी जानी चाहिए। दूसरा, ड्रग्स की सप्लाई इस स्तर पर नहीं होनी चाहिए कि जो लेना भी नहीं चाहता, उसे भी आसानी से मिल जाए। तीसरा, जगह-जगह स्टोरियों, शराब पीने वालों और ड्रग्स पीने वालों के अड्डे नहीं बनने चाहिए, ताकि लोग वहां जाने के लिए मजबूर न हों। इन तीनों मुद्दों पर पुलिस ने लगातार मेहनत की है। हजारों अपराधी जेल, 107 मर्डर प्लान फोइल डीजीपी ने बताया कि इस दौरान हजारों अपराधियों को पकड़ा गया और उनसे हजारों की संख्या में हथियार और गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान करीब 107 मर्डर प्लान को पहले ही फोइल किया गया। उन्होंने कहा कि यह सब बड़ी मेहनत से संभव हुआ है और पुलिस लगातार इसी दिशा में काम कर रही है। 31 दिसंबर को लेकर सख्त निगरानी नए साल की तैयारियों पर बोलते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पिछले साल जिन हुड़दंगियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे, उनकी दोबारा रिविजिट की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस समय क्या गतिविधियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया साल मनाने का अधिकार सभी को है, क्योंकि यह खुशी का त्यौहार है और लोग एकत्रित होते हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि लोग सुरक्षित तरीके से त्यौहार को एंजॉय कर सकें। उन्होंने अपील की कि जिम्मेदारी के साथ उत्सव मनाएं, नशे में गालियां देने, तेज गाड़ी चलाने या दूसरों को नुकसान पहुंचाने से बचें। एक्सटोर्शन कॉल पर डीजीपी का दो टूक बयान एक्सटोर्शन कॉल को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ज्यादातर कॉल बकवास होती हैं। गैंगस्टर की भाषा अक्सर भिखारी की तरह गिड़गिड़ाने वाली होती है-भाई साहब हमारा भी ख्याल कर लो। उन्होंने कहा कि यह कोई असली थ्रेट नहीं होता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गैंगस्टर मौजूद हैं, इससे इनकार नहीं है, लेकिन हरियाणा पुलिस के सामने उनकी कोई हैसियत नहीं है। पुलिस के पास करीब 70 हजार की फोर्स है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। विदेशों से गैंगस्टर पकड़कर लाने का दावा डीजीपी ने बताया कि अब तक 11 गैंगस्टर विदेशों से पकड़कर लाए जा चुके हैं। इसके अलावा थाना और जिला स्तर पर इलाकों में सर्च अभियान चलाकर करीब साढ़े चार हजार अपराधियों को जेल भेजा गया, जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और हथियारबंद थे। करीब 200 से ज्यादा मामलों में जमानत रद्द करवाई गई। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर और उनके नेटवर्क की ग्राउंड लेवल पर मारक क्षमता को खत्म करने का काम लगातार चल रहा है। उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जा रही है, उन्हें डि-ग्लैमराइज किया जा रहा है और जो लोग उनकी फंडिंग या पैसे हैंडल करते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा न देने की अपील डीजीपी ओपी सिंह ने साफ कहा कि जो लोग गैंगस्टरों को महिमामंडित करते हैं, वे समझ लें कि यह सांप है और काटेगा ही। ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने से समाज का ही नुकसान होता है। पुलिस ऐसे सभी लोगों के खिलाफ है, जो गैंगस्टर के ओरा को बढ़ाते हैं या किसी भी रूप में उनका समर्थन करते हैं। बाईट - हरियाणा डीजीपी ओ पी सिंह
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 13:33:27
Tulsipur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर वांछित और वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना गौरा चौराहा पुलिस को सफलता मिली है। थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। ​पकड़ा गया आरोपी राजेश वर्मा, जो भरिया विजुलिया का निवासी है, मामला संख्या 2883/23/14 (धारा 352/504 भादवि) में न्यायालय द्वारा वांछित था। उपनिरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी झिनकू यादव और सफात अली उस्मानी की टीम ने उसे उसके निवास क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, अपराधियों और वारंटियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top