Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी में केदारेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर लिपटा नाग वहीं श्रद्धालुओं ने की पूजा

Aug 13, 2024 08:45:18
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के मऊरानीपुर स्थित प्राचीन केदारेश्वर मंदिर में नागपंचमी के दिन एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शिवलिंग पर एक काला नाग लिपटा हुआ दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के साथ-साथ नाग की भी पूजा की। यह अनोखा दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Dec 06, 2025 06:05:02
Jind, Haryana:पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले की जांच को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था। गठित कमेटी ने विश्वविद्यालय की आंतरिक कमेटी से विचार-विमर्श व महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्षा रेणू भाटिया के निर्देशानुसार तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से प्राप्त शिकायत आधार पर कारवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने बर्खास्त किए गए प्राध्यापक कपिल व संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्राध्यापकों द्वारा कक्षा के दौरान और कक्षा के बाहर अशोभनीय व अश्लील टिप्पणियां की। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे गए थे। एक छात्रा से आपत्तिजनक बातें कही गई। कई छात्राओं के पहनावे, शरीर और दिखावे पर व्यक्तिगत सैक्सुअल कमेंट किए गए। कि प्राध्यापक छात्रों के पास रात को 11 बजे व्हॉट्सएप वीडियो कॉल करते हैं और न्यूड फोटो भेजते हैं। वहीं इनमें से एक शिक्षक और दूसरे शिक्षक पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने गुरूवार को विश्वविद्यालय का दौरा कर पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। ASPSonakshi ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में तैनात दो प्रोफेसरों कपिल और संदीप के खिलाफ छात्रों के यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है। इस मामले में मीडिया में तीन प्राध्यापकों के नाम होने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस के पास जो शिकायत आई है, उसमें कपिल और संदीप के ही नाम सामने आए हैं और इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है。
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 06, 2025 06:04:42
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार क्लीवलीनेस ड्राइव चल रही है जिसमें बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर निरंतर काम किया जा रहा है और dust mitigation पर फोकस है धूल और मिट्टी की समस्या पर सरकार काम कर रही है और लगातार दिल्ली सरकार के सारे मंत्री अलग-अलग एरिया में निरीक्षण कर रहे हैं और खुद स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा IGNOU रोड पर आज सुबह निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर तमाम अधिकारी भी मौजूद थे अलग-अलग डिपार्टमेंट से उनके साथ मिलकर मंत्री सिरसा ने पूरे एरिया की जांच की और निरीक्षण किया और साथ ही में कड़े निर्देश दिए की सफाई पर लगातार काम होना चाहिए IGNOU रोड पर चल रहे मेट्रो के काम का भी निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई न देखकर और एंटी स्मोकिंग ना देखकर अधिकारियों को चालान करने को कहा और कड़े निर्देश दिए कि यहां पर एंटी स्मॉग डांस लग जानी चाहिए और सफाई पर काम होना चाहिए दिल्ली में गंदगी कूड़ा मालवा लिगसी वेस्ट (legacy waste) इतना ज्यादा है इतना ज्यादा लिगसी बेस्ड है हमने आंकड़ा इकट्ठा किया तो यह समझ में आया कि पिछले अगर हम रोज के जो कूड़ा मिलता उठ रहा है पिछले 9 महीने से बहुत मल्टीप्लाई किया तकरीबन दो से ढाई महीना का हर वक्त यहां पर पिछला वेस्ट पड़ा रहता है उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी खुद सड़कों पर है हफ्ते में तीन दिन तक समय मिनिस्टर सड़कों पर हैं इतना कूड़ा मालवा उठ रहा है पॉल्यूशन का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कल भी हमने बैठक करके 1000 litter pickers जो मुझे अभी तक लगता है देश का सबसे बड़ा मुझे लगता नहीं है मतलब 10 टाइम्स सबसे बड़ा और सिर्फ बड़ी सड़कों के लिए MRS ला रहे थे अभी हमने एमसीडी को दिल्ली की 70 के 70 वार्ड के अंदर बड़े और छोटे मिक्स करके MRS आ रहे हैं जो छोटी सड़कों पर भी चल पाए आज हमारे डीएम और डिविजन कमिश्नर के साथ भी बैठक है दिल्ली में जितने कंस्ट्रक्शन चल रही है और दिल्ली में जितनी इंडस्ट्री है उन सब की एक महीने के अंदर एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करके सारी रिपोर्ट बनाएंगे कि उसमें क्या पोल्यूटिंग एजेंट है 10 सालों के जो बीमारी है वह इतनी जल्दी नहीं निकल पाएगी अब जब सारे मिनिस्टर जमीन पर है तो अफसर को कम करना पड़ रहा है अधिकारी भी काम कर रहे हैं रात-रात तक भी कर रहे हैं करेंगे और तेजी से करेंगे लॉन्ग टर्म के लिए है यह दिल्ली को साफ करना है बहुत बड़ी चुनौती है जी चुनौती पर हम रोज कम कर रहे हैं और हमें यकीन है इस पर हम कामयाबी हासिल करेंगे
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 06:04:08
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 06, 2025 06:03:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुरप्रवासी राजस्थानी दिवस से शहर को चमकाने की तैयारियां। जलमहल की पाल पर रंग-रोगन और जालियों की मरम्मत को मिली रफ्तार। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मौके पर बुलाया इंजीनियरिंग विंग। डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुईकर भी साथ। अतिरिक्त आयुक्त से लेकर अधिशाषी अभियंता तक पूरा अमला मौके पर। हवामहल से आमेर और टोंक रोड से सीतापुरा तक सफाई व्यवस्था का माइक्रो-स्कैन। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर शहर को ‘फर्स्ट इम्प्रेशन’ चमकदार देने की तैयारी। सड़क, पाल, प्लिंथ और जालियां सब पर फाइन टच-अप का फोकस। जहां कमी, वहीं तुरंत सुधार के निर्देश, समय सीमा भी तय। आयोजन से पहले शहर दिखें क्लीन-एंड-पॉलिश्ड।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 06, 2025 06:02:51
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 06, 2025 06:02:35
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 06, 2025 06:02:26
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी नोट- यह वॉकथ्रू नेशनल द्वारा भी मांगा गया है। हैडर- - इंडिगो में क्रू का संकट! - जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर असर - आज डिपार्चर में 13 फ्लाइट्स रद्द - 13 फ्लाइट्स का अरावइल भी कैंसिल - इंडिगो काउंटर पर यात्रियों की कतारें - परेशान यात्री, नहीं मिल रहा सही जवाब एंकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों की परेशानी थम नहीं रही है। पिछले 4 दिनों से फ्लाइट संचालन गड़बड़ाया हुआ है। शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की 13 फ्लाइट्स का डिपार्चर रद्द किया गया है। जयपुर से मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी आदि विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। परेशान यात्री इंडिगो एयरलाइन के रिजर्वेशन काउंटर पर कतारों में खड़े नजर आए। यात्रियों से बातचीत की जी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी ने- जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक 6 फ्लाइट रद्द इंडिगो की सुबह 5:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-839 हुई रद्द इंडिगो की सुबह 6:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-752 हुई रद्द इंडिगो की गुवाहाटी की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट 6E-748 हुई रद्द इंडिगो की मुंबई की सुबह 7:20 बजे की फ्लाइट 6E-6592 रद्द इंडिगो की सुबह 7:35 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-207 रद्द इंडिगो की सुबह 11 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6568 रद्द
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 06, 2025 06:02:06
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 06, 2025 06:01:17
Gaya, Bihar:बोधगया में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के दौरान धरना स्थल पर पहुँची पुलिस, धरना में शामिल लोगों का किया सत्यापन, बोधगया प्रखंड के महुआबाद स्थित एक निजी जमीन पर महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस धरने के 297 दिन पूरा होने पर आंदोलनकारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुआ और प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु बोधगया एसडीपीओ व थानाध्यक्ष दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बाहर से आए लोगो की जांच करने को लेकर बात किया जिस पर स्थानीय पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और इसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ वापस लौट गए। वंही इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इस माह में 2 से 12 तक 20 से अधिक देशों के श्रद्धालु यहाँ पर आए हुए हैं और त्रिपिटक चंटिंग समारोह मनाया जा रहा है और बोधगया में अच्छी खासी विदेशियों की तादात है। इस आलोक में सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी सिलसिले में हरेक मठ,हरेक मोनिस्त्री, होटल व गेस्ट हाउस की तलाशी की जा रही है और ऐसी सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोग कल जुलूस निकलने वाले है और इसी आशूचना के आलोक में हमने सत्यापन किया और उन लोगों को हिदायत दी विभिन्न देशों के काफी श्रद्धालु यहाँ पर आए हुए है इसलिए कोई भी इस तरह का कार्य न करे जिससे कि विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top