Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी में नीम का पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, परिवार ने मांगी प्रशासन से मदद

Sept 05, 2024 07:09:22
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम डोंगरी में तेज हवा और बारिश के चलते मकान पर नीम का पुराना पेड़ गिर गया। इससे मकान का छप्पर और दीवारें पूरी तरह ढह गईं और घर में रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। हादसे के वक्त मकान मालिक और उनके बच्चे पिछले कमरे में थे जिससे उनकी जान बच गई। अब पीड़ित परिवार प्रशासन से राहत राशि की गुहार लगा रहा है ताकि मकान की मरम्मत और सामान की भरपाई हो सके। परिवार ने अपनी समस्या ग्राम प्रधान और लेखपाल को फोन के जरिए बताई।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
D1Deepak 1
Oct 15, 2025 11:20:25
Delhi, Delhi:लोकेशन : मंगोलपुरी मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में कई घंटों तक देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा अस्पताल की इमारत की आठवीं मंजिल पर कूदने के लिए चढ़ा युवक आज तड़के करीबन 4-5 बजे अस्पताल की इमारत पर चढ़ा युवक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां लगभग आठ घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग और पुलिस को मिली सफलता इमारत से उतार सुरक्षित उतार लिया गया युवक युवक की पहचान 25-26 वर्षीय राहुल मंडल, निवासी निहाल विहार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक नशे का आदि है युवक, नशा करने के बाद इमारत पर चढ़ा था युवक अस्पताल प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, सुरक्षा में चूक की वजह से इमारत पर चढ़ा युवक इमारत से उतारने के बाद मेडिकल के लिए भेजा गया युवक आगे की तफ्तीश में जुटी पुलिस बाइट : नर्रा चैतन्या, एडिश्नल डीसीपी, बाहरी जिला बाइट : अजय शर्मा, दमकल अधिकारी बाइट : डॉ. मृत्युंजय कुमार, एमएस, संजय गांधी अस्पताल बाइट : शंकर मंडल, युवक का पिता बाइट : रामकुमार, युवक को बचाने वाले दमकलकर्मी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 15, 2025 11:19:40
Jhalawar, Rajasthan:पिड़ावा (झालावाड़) झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर में माता जी की बाड़ी में स्थित बालाजी मंदिर में जाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर नया रास्ता बनवाया है। कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक हमला मौजूद रहा। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के दर्शनार्थियों द्वारा प्रशासन से शिकायत की थी कि पुजारी द्वारा मंदिर के रास्ते पर लगे गेट को बंद कर दिया है।जिससे दर्शनार्थियों को मंदिर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको देखते हुए आज प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाकर मंदिर जाने के लिए नया रास्ता बनवाया है।कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, डीएसपी,नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सहित दो थानों की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में जिला पुलिस का जप्ता भी मौजूद रहा।
1
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 15, 2025 11:17:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो सावधान हो जाएं, यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक गंभीर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि साइबर अपराधी अब विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं। ये ठग फर्जी वेबसाइट्स, व्हाट्सएप लिंक और नकली कस्टमर केयर के जरिए आम जनता की बैंक डिटेल्स और ओटीपी चुरा रहे हैं। DIG साइबर क्राइम विकास शर्मा ने आमजन से अपील की है कि वे इन चार मुख्य धोखाधड़ी के तरीकों को पहचानें और ठगी से बचने के लिए तुरंत सुरक्षा के उपाय अपनाएं। चार तरह से हो रही है सबसे ज़्यादा धोखाधड़ी – नकली वेबसाइट/ऐप: साइबर अपराधी विभिन्न ई-कॉमर्स की फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाकर लॉगिन व पेमेंट डिटेल्स चुरा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल कर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की जा रही है। – व्हाट्सएप/सोशल मीडिया जाल: झूठे लकी ड्रा और अविश्वसनीय ऑफर्स के लिंक व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर भेज उस पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही साइबर ठग उसका बैंक खाता साफ कर देते हैं। – रिफंड के बहाने कॉल: ऑर्डर कैंसिल या रिफंड का नाटक करके कॉल किया जाता है और गोपनीय ओटीपी व बैंक डिटेल्स मांगी जाती है। इसके बाद व्यक्ति के खाते में जमा राशि को साइबर ठग दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। – गूगल पर भ्रम: गूगल सर्च में फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों को फंसाया जाता है। जैसे ही व्यक्ति उन नंबरों पर संपर्क करता है, उनसे उनके बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर उनके साथ ठगी की जाती है। ठगी से बचने के लिए ज़रूरी सुरक्षा उपाय राजस्थान पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है। ई- कॉमर्स कंपनियों की अधिकृत वेबसाइट या उसके आधिकारिक मोबाइल ऐप का ही प्रयोग करें। किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, बैंक अकाउंट या कार्ड नम्बर बताने की गलती न करें। किसी भी अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। गूगल पर मिले कस्टमर केयर नंबरों पर भरोसा न करें, केवल ऐप/वेबसाइट में दिए गए आधिकारिक नम्बर का ही प्रयोग करें। ईनाम या लकी ड्रा जैसे लुभावने ऑफर्स के झांसे में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करे। साइबर ठगी की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन पर दे। साइबर क्राइम की शिकायत पोर्टल पर भी दर्ज कराए。
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Oct 15, 2025 11:12:00
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले से सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक बुज़ुर्ग महिला की अंतिम यात्रा को नदी में कमर तक भरे पानी से होकर निकालना पड़ा। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गांव में पुलिया नहीं है, और हर साल इसी तरह ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। देखिए ये रिपोर्ट यह तस्वीर आगर मालवा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जैतपुरा के लक्ष्मणखेड़ी गांव की है। यहां 65 वर्षीय लीला बाई का निधन हो गया… लेकिन जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा लेकर श्मशान घाट की ओर निकले तो उनके सामने विकट स्थिति खड़ी हो गई। श्मशान घाट नदी के दूसरी ओर है, और वहां तक पहुंचने के लिए कोई पुलिया नहीं है। ग्रामीणों को कमर तक भरे पानी में उतरकर शव को नदी पार कराना पड़ा। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने कहा — हर साल यही हाल होता है, बरसात में नदी भर जाती है और अंतिम यात्रा को इसी तरह नदी पार करवानी पड़ती है। बाइट - पप्पू सिंह राजपूत, ग्रामीण बाइट - गोकुल सिंह, ग्रामीण बाइट – नागु सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया — गांव में श्मशान की भूमि नहीं है, इसलिए नदी के पार श्मशान बनाया गया, लेकिन पुलिया निर्माण की मांग आज तक अधूरी है। यह तस्वीर सिर्फ एक गांव की नहीं — बल्कि उन तमाम जगहों की हकीकत बयां करती है, जहां विकास के वादे कागज़ पर हैं, ज़मीन पर नहीं। सवाल ये है कि जब अंतिम यात्रा तक पानी में उतरनी पड़े, तो ऐसे विकास पर गर्व किस बात का?
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 15, 2025 11:11:27
Srinagar, :Srinagar Police Conduct Raids on Suspected Militant Associates Linked to Banned Groups Srinagar, Oct 15, In a major crackdown against elements associated with banned militant organisations, Srinagar Police carried out extensive raids across multiple locations in the city as part of ongoing investigations under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). According to officials, the coordinated searches targeted the residences of individuals allegedly linked with proscribed groups or suspected of facilitating militant activities. The raids were conducted in accordance with legal procedure and in the presence of Executive Magistrates and independent witnesses, under the supervision of senior officers of Jammu and Kashmir Police. The raids were carried out at the residences of several individuals, including Asrar Ahmad Bala of Omer Colony Lal Bazar, Shahbaz Ahmad Bhat of Palpora Noorbagh, Fayaz Ahmad Ganie of Suthsu Kalan, Burhan Nazir of Beeroni Kathidarwaza, and Sajid Majeed Shah of Nowpora Sekidafar. Other locations included Soiteng, New Theed, and Mughal Mohalla Raniwari, where multiple suspects such as Ashiq Bashir Najar, Umer Adil Dar, Shabir Ahmad Ganie, Ajaz Ahmad Bhat, and Ahsan Ahmad Bhat alias Munna were searched. Police sources said the objective of these operations was to seize incriminating materials including digital devices, documents, and other evidence connected to ongoing investigations. The raids also form part of a larger intelligence-gathering exercise aimed at pre-empting potential militant conspiracies and safeguarding public security. Authorities reaffirmed that such actions are part of a sustained effort to dismantle the support network of banned organisations and to curb any attempts to revive militant infrastructure in Srinagar. Srinagar Police reiterated its firm stance against individuals involved in aiding, abetting, or harbouring elements linked with militancy and assured that strict legal action will be taken against all violators.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 15, 2025 11:11:03
Srinagar, :शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने सरकार के एक साल के कामकाज की समीक्षा की, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने श्रीनगर के एम.ए. रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में 75 वर्ष के उत्कृष्टता समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी वादों को पूरा करने और विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक साल का समय पर्याप्त नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करने में सफल रही है। मंत्री ने आगे कहा कि पिछले एक साल में कई बंद पड़े कॉलेजों को चालू किया गया है। उन्होंने कहा, "लगभग 140 कॉलेज अब पूरी तरह से चालू हो गए हैं, जो पहले ठीक से काम नहीं कर रहे थे।" अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर डालते हुए, सकीना इटू ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों प्रणालियों में एक साथ सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि दूर-दराज के इलाकों के लिए नए डॉक्टरों की भर्ती की गई है और दूरदराज के अस्पतालों में अतिरिक्त बिस्तर क्षमता का निर्माण किया गया है - जिसे उन्होंने "केवल एक साल के भीतर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि" बताया।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 15, 2025 11:10:18
Damoh, Madhya Pradesh:खदान से पत्थर भरकर जा रहा ट्राला पहाड़ी से टकराया एक की मौत एक गंभीर.. एंकर/ दमोह जिले के हटा बाजना मार्ग पर रजपुरा की सिलापरी घाटी पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक पत्थर से भरा ट्राला पहाड़ी से टकराया और पलट गया इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। मामले की मुताबिक रजपुरा की पंछी पत्थर खदान से पत्थर लोड करके कटनी जा रहा ट्राला पहाड़ी से टकराया और पलट गया, ट्राला का ड्राईवर और क्लीनर इसमें दब गए, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और आमलोगों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और दोनों को बाहर निकाला लेकिन क्लीनर दिनेश कुशवाहा की मौत हो गई जबकि ड्राईवर बल्लू पाल को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top