Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

हिंदी साहित्य भारती ने झांसी में आयोजित किया कार्यकारिणी उपवेशन कार्यक्रम

Sept 29, 2024 16:25:17
Jhansi, Uttar Pradesh

हिंदी साहित्य भारती उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र शुक्ल ने झांसी में कार्यकारिणी उपवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में झांसी मंडल आयुक्त, विधायक पंडित रवि शर्मा और कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान साहित्य से जुड़े महानुभावों को सम्मानित किया गया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Oct 17, 2025 08:18:14
Khandwa, Madhya Pradesh:युवक ने युवती से परेशान होकर की आत्महत्या. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम पाटाखाली में चारामार जंहर पीकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। कीटनाशक पीने के बाद लड़के ने अपने पिता को फोन पर कीटनाशक दवा पीने की सूचना दी और बताया कि वह किसी लड़की से परेशान था। युवक को परिजन पहले हरसूद अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां से उसे खंडवा रेफर किया गया था। उपचार के दौरान युवक का मौत हो गई। मृतक का नाम रोहित, उम्र 22 वर्ष, पिता रामनिवास माणिक निवासी ग्राम पाटाखाली थाना हरसूद है। परिजनों के मुताबिक युवक ने गलत कदम उठाने के बाद फोन पर कहा था कि एक लड़की द्वारा उसे बहुत परेशान किया जा रहा है, इसी के चलते वह यह कदम उठा रहा है। मृतक दसवीं कक्षा तक शिक्षित था, और खेती के काम में पिता का हाथ बंटाता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के निधन पर पिता रामनिवास माणिक फफककर रो पड़े। पिता ने कहा कि वह नहीं जानते हैं कि लड़की कौन है उन्हें कुछ पता भी नहीं था; लेकिन अब गांव में जाकर पता लगाएंगे। बयानों के आधार पर मामले में खंडवा के मोघट थाने में मर्ग कायम हुआ है। केस डायरी हरसूद थाने पहुंचने पर मामले की जांच हरसूद पुलिस द्वारा की जाएगी।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 17, 2025 08:18:04
Noida, Uttar Pradesh:कॉनसर्ट इकॉनमी एक बहुत ही दिलचस्प विषय है। युवा हमारा सबसे बड़ा संसाधन हैं और कॉनसर्ट इकॉनमी के सबसे बड़े उपभोक्ता भी हैं। यह भी सुनिश्चित करती है कि युवाओं के लिए नए अवसर बन रहे हैं। दिल्ली अब केवल संगीत की ताल के लिए नहीं, बल्कि तरक़्क़ी की ताल की गूंज के लिए भी तैयार है। कपिल मिश्रा हम यह बताना चाहते हैं कि अब दिल्ली बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कॉनसर्ट इकॉनमी और लाइव इवेंट्स का एक विज़न दिया है, और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने भी यह सुनिश्चित किया कि हम इस राह पर आगे बढ़ेंगे। पिछले 100 दिनों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। जब हमने मीटिंग्स कीं, तो हमें यह समझ में आया कि बड़े स्टार्स दिल्ली आना नहीं चाहते थे। वेन्यू के रेंटल का एक बड़ा मुद्दा था — और यह एक वास्तविक समस्या थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जी के साथ हमने इस पर बात की, और तुरंत निर्णय लिया गया। सरकार ज़मीन देगी, आप वेन्यू बनाइए, और जो भी आपको ज़रूरत होगी, सरकार वह उपलब्ध कराएगी। दिल्ली अब बदलने वाली है। 2047 के विकसित भारत का चेहरा दिल्ली बनेगी। बहुत तेज़ी से दिल्ली आगे बढ़ रही है — नए वेन्यू बनेंगे, रिवर फ्रंट तैयार होंगे, और नई ऊर्जा के साथ यह शहर आगे बढ़ेगा। दिल्ली टूरिज्म और बुक माय शो के बीच एक एमओयू साइन हुआ कपिल मिश्रा: यमुना के दो हिस्से हैं — एक जो ज़बरदस्ती दिखाया गया, और एक जो छिपाया गया। जो हिस्सा छिपाया गया है, वह इतना सुंदर स्ट्रेच है, जिसे हमने योगा डे पर भी दिखाया था, और अब छठ पर भी दिखाएंगे। वहाँ पूजा की जाएगी — इस बार 10,000 से ज़्यादा लोग पूजा करेंगे。
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 17, 2025 08:17:50
Sheikhpura, Bihar:गुरुवार का दिन शेखपुरा के लिए काला दिन साबित हुआ। जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग अलग दुर्घटना में दंपति सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के जगली बीघा गांव में घटित हुई, जहां अपने धान के फसल पटवन करने गए दंपति किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो दोनों खेत में मृत अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों पति-पत्नी खेत पटवन करने रात में निकली थी, इसी बीच करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान जंगली बीघा गांव निवासी नुनु लाल चौहान और पूनम देवी के रूप में की गई। मृतिका पूनम देवी गांव के ही स्कूल में रसोईया का काम करती है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी घटना माहुली थाना क्षेत्र के माहुली में घटित हुई, जहां पोल पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय पंकज कुमार की मौत हो। मृतक का शव बिजली के पोल पर ही काफी देर झूलता रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। मृतक पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र यादव का पुत्र बताया गया है। जबकि तीसरी घटना भी करंट की चपेट में आने से हुई, जहां शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में घटित हुई, जहां बिजली तार जोड़ने के दौरान विपिन कुमार बिजली के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ही मोहबत्त पुर गांव में घटित हुई, जहां मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद पुर गांव निवासी बबीता देवी के रूप में की गई। जबकि छठी मौत लखीसराय जिले की एक महिला की हुई, जहां पारिवारिक कलह में महिला ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 17, 2025 08:17:29
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - गेंदा फूल की खेती से उन्नत हो रहे किसान। एंकर - खूँटी में गेंदा फूल की खेती ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। किसान दो तीन माह की मेहनत से अच्छा मुनाफा कमाने का संसाधन बना है। अगस्त माह में गेंदा फूल की खेती शुरु करके खूँटी जिले के अनेक किसान अक्टूबर माह में फूल तोड़कर बिक्री करके अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। खूँटी जिला अफीम के खेती के लिए मशहूर हो गया है । वहीं अफीम की खेती का दुष्परिणाम काफी बुरा होता है । लेकिन वही गेंदा फूल की खेती किसानों को घर चलाने के लिए सहयोगी बन गया है। किसान बताते हैं कि फूल की खेती कम मेहनत और कम पूंजी में अच्छा मुनाफा देनेवाला व्यवसायिक खेती है। इस गेंदा फूल की खेती की आमदनी से घर चलाने के लिए अच्छा माध्यम बना है। अफीम की खेती के जगह गेंदा फूल की खेती करे और अच्छा लाभ लाभ कमाएँ। किसान उषा देवी ने बतायी कि गेंदा फूल की‌ खेती से अच्छी आमदनी हो जाती है। कम पूंजी में खेती के लिए अच्छा माध्यम है। इसमें मेहनत भी कम करना पड़ता है। इस बार बारिश अधिक होने के कारण पौधा भी मर गया है। लेकिन भी पचास डीसमिल भूमि में 50 हजार रुपए की कमाई हो जाएगी। बाईट ‌- उषा देवी, किसान , सारिदकेल। बाईट ‌- संगीता देवी, किसान , हितुटोला ।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 17, 2025 08:16:38
Bilaspur, Chhattisgarh:हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला के पेंशनर्स ने एकजुट होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर से युद्ध शहीद स्मारक तक निकाली रोष रैली तो शहीद स्मारक के समीप दिया धरना प्रदर्शन, उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी भेजा ज्ञापन, 2016 से 2022 तक नए वेतन मान के अनुसार दे बकाया राशि 11 हजार करोड़ रुपये अदायगी, मेडिकल बिल की अदायगी और 16 प्रतिशत DA अदायगी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन. हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति बिलासपुर जिला में विशाल रोष रैली का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिला के विभिन्न विभागों से संबंधित पेंशनर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. वहीं जिला के पेंशनर्स लक्ष्मी नारायण मंदिर में इकट्ठा हुए जहां से मुख्य बाजार से होते हुए युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर रोष रैली निकाली गयी और फिर शहीद स्मारक के समीप सांकेतिक धरना दिया गया. वहीं पेंशनर्स द्वारा उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया. हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति बिलासपुर के संयोजक चेतराम वर्मा ने कहा कि 1 जनवरी 2016 से 1 जनवरी 2022 तक नए वेतनमान के अनुसार संशोधित एरियर का जल्द भुगतान किया जाए, पेंशनर्स के मेडिकल बिल की जल्द अदायगी की जाए और 16 प्रतिशत DA का जल्द भुगतान किया जाए, नहीं तो आने वाले समय में पेंशनर्स उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन के वरिष्ठ उप प्रधान अमर नाथ धीमान ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार आपदा का हवाला देते हुए धन का अभाव होने की बात करती है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अपना, मंत्रीयों व विधायकों वेतन बढ़ाकर मंत्रियों व विधायकों को खुश करने में जुटी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पेंशनर्स की अनदेखी कर रही है और उनकी मांगों को नजर अंदाज करने में जुटी हुई है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय में सरकार का यही रवैया रहा तो पेंशनर्स एकजुट होकर सचिवालय व विधानसभा का घेराव करने से भी पीछे नहीं रहेंगे. हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति, बिलासपुर के संयोजक चेतराम वर्मा, अमर नाथ धीमान.
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Oct 17, 2025 08:15:59
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर - दीपावली के चलते आगजनी जैसी घटनाओं की सूरत में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के दृष्टिगत फायर हाइड्रेंट को दरुस्त करने की आवश्यकता है। दमकल विभाग तथा जल शक्ति विभाग के संयुक्त निरीक्षण में कुछ फायर हाइड्रेंट में कमियां पाई गई हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग से आग्रह किया गया है। वहीं प्रशासन से भी पत्राचार कर स्थिति से अवगत करवाया गया है। आदेश गृहरक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर की तरफ से बार बावत प्रशासन व जल शक्ति विभाग के साथ पत्राचार किया गया है। पत्राचार कर फायर हाइड्रेंट की स्थिति को बेहतर करने के लिए कहा गया है। हालांकि यह माना जा रहा है कि अधिकांश फायर हाइड्रेंट बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन कुछ में कमियां पाई गई हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है ताकि आगजनी जैसी घटना में दमकल विभाग की गाड़ियां को पानी भरने में किसी तरह की परेशानी न हो। पत्राचार के बाद जल शक्ति विभाग ने फायर हाइड्रेंट की स्थिति को सुधारने का कार्य शुरू किया है। विभाग का दावा है कि अधिकांश फायर हाइड्रेंट बेहतर कंडीशन में हैं, जिनमें कोई छोटी-मोटी दिक्कत है उन्हें भी ठीक किया जा रहा है। प्रशासन व विभाग से किए गए पत्राचार में कहा गया है कि आदेश गृहरक्षा दसवीं वाहिनी के अधीनस्थ दमकल विभाग के कर्मचारियों व जल शक्ति विभाग के कर्मियों द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में पाया गया है कि कुछेक फायर हाइड्रेंट में कमियां हैं। खराब फायर हाइड्रेंट आगजनी की घटनाओं में अग्निशमन कार्यवाही में रुकावट का कारण बनते हैं। त्योहारी सीजन में इनका बेहतर रहना जरूरी है क्योंकि आगजनी की घटना में इनका इस्तेमाल किया जाता है। निरीक्षण के दौरान कुछेक फायर हाइड्रेंट में कमियां मिली हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए जल शक्ति विभाग को कहा गया है। अधिकांश फायर हाइड्रेंट ठीक हैं तथा जिनमें कमियां पाई गई हैं उन्हें भी ठीक करवाया जा रहा है। विनय कुमार कमांडेंट, होमगार्ड हमीरपुर
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 17, 2025 08:15:38
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 17, 2025 08:15:32
Delhi, Delhi:पुलिस वाले पटाखा व्यापारियों को ना करें परेशान - CTI CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और पटाखा कारोबारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इंद्राज से की अपील\nदिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र - 180 लाइसेंस धारक पटाखा कारोबारियों को ना किया जाए परेशान\nआज शाम तक सभी पटाखा कारोबारियों को मिल जाएं लाइसेंस- CTI चेयरमैन बृजेश गोयल\nसुप्रीम कोर्ट द्वारा राजधानी में ग्रीन पटाखों की बिक्री की छूट के बाद दिल्ली पुलिस अब पटाखा व्यापारियों को इनकी बिक्री हेतु लाइसेंस उपलब्ध कराएगी सिर्फ वही पटाखे मान्य होंगे जो राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान नीरी से प्रमाणित हो और जिन पर क्यूआर कोड अंकित हो, यह लाइसेंस हर जिले के पुलिस उपयुक्त द्वारा जारी किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो रही है,\nइसमें दुकान के मालिकाना हक के दस्तावेज, दुकान की तस्वीर, आधार कार्ड , अग्निशमन मशीनों की खरीद की रसीद समेत अन्य दस्तावेज डीसीपी कार्यालय में जमा करने होंगे,\nकुछ पटाखा कारोबारियों की शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस वाले उनको बेवजह परेशान कर रहे हैं,\nइसको लेकर व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में दिल्ली के पटाखा कारोबारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इंद्राज से मुलाकात की,\nपटाखा कारोबारियों ने मंत्री रविन्द्र इंद्राज से दिल्ली पुलिस को लेकर शिकायत की,\nरविन्द्र इंद्राज ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के 180 लाइसेंस धारक पटाखा फैक्ट्री को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए जिससे कि ये सभी पटाखा कारोबारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार आराम से पटाखों की बिक्री कर सकें
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 17, 2025 08:07:13
Kanpur, Uttar Pradesh:पुलिस ने अवैध पटाका गोदाम में कई छापेमारी कर 200 कुंतल अवैध पटाखा जब्त किया। कानपुर में मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विस्फोट के बाद अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर रात पुलिस और पूर्वी सर्विलांस टीम ने छापेमारी कर 200 कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में अवैध पटाखा और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मूलगंज के बकर मंडी चौकी क्षेत्र में अवैध पटाखा दुकान होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो बंद दुकानें मिलीं, जिन्हें खोलने पर लगभग 200 कुंतल पटाखे बरामद हुए। एसीपी आकांक्षा पांडे ने बताया कि बंद दुकानों में अवैध पटाखे पाए गए, जिसे सीज कर दिया गया है।
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 17, 2025 08:05:58
Pratapgarh, Rajasthan:वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस ने प्रतापगढ़ ब्लॉक में तेज की जनजागरण मुहिम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में चल रहे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रतापगढ़ ब्लॉक में विभिन्न मंडलों की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनजागरूकता बढ़ाने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने का संकल्प लिया। मोखमपुरा एवं खेरोट मंडल की बैठक गांव बरोठा में, गादोला मंडल की बैठक गादोला में मंडल अध्यक्ष सुरेश गुर्जर की अध्यक्षता में, जबकि सुहागपुरा मंडल की बैठक सुहागपुरा में मंडल अध्यक्ष ईश्वर मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसी क्रम में करमदी खेड़ा मंडल की बैठक बड़ीलांक में मंडल अध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठकों में विधानसभा प्रभारी अमरोज खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कुलथाना लेंप्स अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष कुबेर सिंह, खेरोट मंडल अध्यक्ष नागराज मीणा, सेवादल मंडल अध्यक्ष बब्बर खां मेव, तथा राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष वजीर मोहम्मद सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जनता के मताधिकार का अपमान करने वाली सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर सत्य और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अभियान को सफल बनाएंगे। बैठकों में संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन, और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान जनता की आवाज बन चुका है और अब हर गांव-ढाणी तक इस संदेश को पहुंचाना संगठन की प्राथमिकता है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 17, 2025 08:05:31
Jaipur, Rajasthan:दिवाली का पर्व देवी लक्ष्मी की उपासना और समृद्धि की कामना का प्रतीक है। इस अवसर पर जहां घर-घर में धन की देवी की पूजा की जाती है, वहीं जयपुर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां मां महालक्ष्मी स्वयं “टकसाल” में विराजमान हैं। यानी उस जगह पर, जहां कभी सोने-चांदी के सिक्के ढाले जाते थे। करीब एक हजार साल पुराना चांदी की टकसाल स्थित महालक्ष्मी मंदिर जयपुर रियासत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। __________________________________ VO-1-अष्ट सिद्धि और नव निधि के आधार पर बसें ढूंढाड़ में जयपुर रियासत की महालक्ष्मी जी का सबसे पुराना मन्दिर....पुरानी राजधानी आमेर की टकसाल बंद होने के बाद जयपुर के सिरह ड्योढ़ी बाजार में रामप्रकाश लक्ष्मी टॉकिज के सामने चांदी-सोने की मुद्रा ढालने के लिए टकसाल की इमारत बनवाई थी..इस टकसाल में सिक्के ढालने का काम शुरू किया उससे पहले प्रकांड विद्वानों ने धन की देवी महालक्ष्मीजी का अनुष्ठान किया था..रियासत काल में माता महालक्ष्मी के इस मन्दिर में सुबह शाम आरती और विधि विधान से पूजा के बाद ही चांदी के सिक्के और सोने की मोहरे बनाने का का काम शुरू किया जाता था..इस टकसाल में मां लक्ष्मी के अलावा धन के रक्षक भैंरोंजी महाराज की भी पूजा होती...टकसाल की इमारत के चारों कोनों में भोमिया जी को विराजमान किया गया है...माणक पर उत्कीर्ण मां लक्ष्मी की कृपा यहां के व्यापारी ही नहीं जयपुरवासियों में बरसती हैं...दीपोत्सव के दौरान मंदिर पूरे दिन दर्शनार्थियों के खुला रहता हैं...मां लक्ष्मी कमलासन पर विराजमान हैं.....मानसिंह प्रथम ने इस मंदिर की स्थापना करवाई.....पहले यहां सोने-चांदी की मुद्रा बनती थी....इसलिए इस जगह का नाम चांदी की टकसाल पडा..और जब यहां मुद्रा बना करती थी उस दौर में महालक्ष्मीजी का मंदिर धनतेरस और दिवाली पर ही खुलता था...पुराना रिजर्व होने के चलते उस समय आम पब्लिक दर्शन को एंट्री नहीं थी....लेकिन आज मंदिर आम दर्शनार्थियों के खुला रहता हैं... __________________________________ Bite-राजेन्द्र कुमार शर्मा, पुजारी __________________________________ VO-2-मां लक्ष्मी की प्रतिमा अत्यंत आकर्षक है। उनके ऊपर से 11 परियां पुष्पवर्षा کرتی दिखती हैं। दो गजराज उनका अभिषेक कर रहे हैं और पास में दो उल्लू उनके वाहन रूप में उपस्थित हैं। देवी मुद्रा आसन में भक्तों को आशीर्वाद देती हुई प्रतीत होती हैं। कई वर्षों तक मंदिर बंद रहा, लेकिन बाद में संघर्ष के बजाय इसे आम जनता के लिए खोला गया। अब हर शुक्रवार महाआरती होती है। इतिहासकारों के अनुसार, टकसाल का निर्माण उस समय हुआ जब जयपुर में सोने-चांदी की मुद्रा ढलाई शुरू की गई थी। यहां के सिक्कों की खासियत थी कि उन पर कचनार के झाड़ का प्रतीक अंकित किया जाता था, जिसके कारण उन्हें “झाड़शाही सिक्के” कहा जाता था। पुराने अभिलेखों के अनुसार, टकसाल में सिक्के ढालने के लिए बाहर से स्वर्णकार बुलाए गए थे। मंदिर में आने वाले भक्ति बताते हैं मंदिर में दर्शन करने के बाद सुकून तो मिलता है। साथ में मां लक्ष्मी कृपा भी बरसाती है। __________________________________ बहरहाल, यह सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि जयपुर की उस ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है जिसमें पूजा और उत्पादन, आस्था और अर्थ दोनों एक साथ चलते थे। दिवाली के अवसर पर आज भी श्रद्धालु माता महालक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं और पूरे वर्ष के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। सनातन धर्म में धन और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी को माना गया है...इन्हें भगवान विष्णु की पत्नी व विष्णु प्रिया नाम से भी जाना जाता है...दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top