Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी में महाप्रबन्धक ने 8 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

Oct 15, 2024 16:09:02
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में महाप्रबन्धक श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने सितंबर माह के लिए झांसी, आगरा और प्रयागराज मण्डलों के 8 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट संरक्षा कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इस समारोह में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री जे.सी.एस. बोरा और अन्य विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 18, 2025 15:47:01
Delhi, Delhi:जेएनयू में चल रही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में, दिनांक 18.10.2025 को कुछ सदस्यों द्वारा पीएस वी.के. नॉर्थ तक मार्च करने का आह्वान किया गया। पुलिस अधिकारी लगातार छात्र नेताओं के संपर्क में रहे और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बार-बार मौखिक आश्वासन और निरंतर संवाद के बावजूद, छात्र नेताओं ने थाना “घेराव” का अपना आह्वान वापस लेने से इनकार कर दिया। आज लगभग शाम 6:00 बजे, करीब 70–80 छात्र, जिनमें महिला छात्राएं भी शामिल थीं, जेएनयू के वेस्ट गेट पर एकत्र हुए। छात्रों की नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर बढ़त को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए। हालांकि, बार-बार अनुरोध के बावजूद छात्रों ने जबरन धक्का-मुक्की कर बैरिकेड तोड़ दिए, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे अस्थायी रूप से यातायात बाधित हुआ। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुल 28 छात्रों (19 पुरुष और 9 महिलाएं), जिनमें अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तिया फातिमा शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया। घटना के दौरान छह पुलिसकर्मी (चार पुरुष और दो महिला) घायल हुए, जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 15:46:52
Noida, Uttar Pradesh:महिला जज गिरफ्तार वीडियो फर्जी महिला जज गिरफ्तार फर्जी महिला जज और पेशगार बनकर आए वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने फर्जी महिला जज और वकील को जेल भेज दिया। विस्तृत जांच के लिए पुलिस की एक टीम जनपद रामपुर भी गई है. कल देर शाम एचएफडीसी बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल द्विवेदी ने फर्जी महिला जज आयशा परवीन और वकील अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू कलां की रहने वाली आयशा परवीन ने खुद को न्यायाधीश बताया और जनपद रामपुर में तैनात होने की बात कही। साथ में आए वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर बिजनौर ने जज का पेशगार बताया। बैंक में 35 लाख के पर्सनल लोन के लिए आयशा परवीन की ओर से आवेदन किया गया था. कल ही लोन की रकम ट्रांसफर होने ही वाली थी कि लोन के लिए जमा किए गए कागज संदिग्ध होने पर क्रॉस जांच की गई। शक होने पर साइबर थाना में तैनात पुलिसकर्मी विवेक तोमर को भी मौके पर ही बुला लिया गया था। शुरुआती जांच में ही जज का पहचान पत्र, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और नियुक्त पत्र आदि फर्जी पाए गए। ऐसे में पुलिस ने आयशा परवीन और वकील अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। आज महिला जज का चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आयशा बोली, गलती हो गई... घर मत बताना। शहर कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र मलिक ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद फर्जी जज आयशा परवीन बेहद परेशान हो गई। उसने पुलिस से कहा कि गलती हो गई, मेरे घर मत बताना। मां बीमार है और पिता को अटैक आ जाएगा। हालांकि पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी थी। शहर कोतवाली पहुंचे आरोपी आयशा के पिता बार बार रोते रहे। उन्हें यह मालूम ही नहीं था कि उनकी बेटी असल में जज नहीं है. पीसीएस-जे की परीक्षा में नहीं मिली थी सफलता देहरादून में रहकर लॉ की पढ़ाई करने वाली आयशा ने 2019 में एमबीए भी किया। आयशा परवीन ने पीसीएस जे की परीक्षा भी दी। हालांकि उस परीक्षा में आयशा फेल हो गई थी लेकिन इसके बाद भी उसने दिसंबर 2023 में पास होने का शोर मचाया। परिवार वालों ने उस वक्त जश्न भी मनाया। बाकायदा आयशा की सफलता को अखबारों में भी प्रकाशित कराया गया था। गाड़ी पर लगा जज का स्टीकर, नहीं देती थी टोल जिस गाड़ी से आयशा परवीन बिजनौर पहुंची थी, उस पर आगे पीछे जज का स्टीकर लगा हुआ है। बड़े बड़े अक्षरों में न्यायाधीश भी लिखा है। दिहाड़ी पर गाड़ी चलाकर आए चालक ने पुलिस को बताया कि मैडम अक्सर उसे गाड़ी चलाने के लिए बुलाती थी। कहीं पर भी टोल नहीं दिया जाता था। गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया है जोकि आयशा के भाई के नाम पर पंजीकृत है。 दस हजार किराए पर ले रखा था घर पुलिस की जांच में सामने आया कि आयशा परवीन ने रामपुर की पॉश कॉलोनी में दस हजार प्रति माह के किराए पर घर ले रखा था। घर में काम करने के लिए बाकायदा नौकरानी लगी थी। खुद को जज बताते हुए आयशा पूरा रौब गालिब करती थी। परिचितों को भी उसने खुद को जज ही बता रखा था。 बाइट Doctor कृष्ण कुमार एसपी सिटी
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 18, 2025 15:46:28
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में अयोध्या की तर्ज पर नैमिषारण्य में भव्य दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चक्र तीर्थ पर सवा लाख दीपों से दीपदान किया गया। दीपदान का शुभारंभ सांसद अशोक रावत विधायक रामकृष्ण भार्गव और डीएम अभिषेक आनंद ने किया। चक्र तीर्थ को रंग बिरंगी लाइट दीपों से सजाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लाखों दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया। वहीं भजन संध्या अष्टकोणीय आरती व रामपट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। उसमें जिले की सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 18, 2025 15:46:18
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर—शकरुल्लापुर के सादिकपुर में ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री ओवरब्रिज से करीब पचास मीटर दूर स्थित है। अचानक हुए तेज धमाके के बाद आग की लपटें आसमान छूने लगीं। कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग पर पुलिस ने फिलहाल आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तेल मौजूद होने से आग लगातार फैल रही है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आंकलन अब तक नहीं हो सका है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 18, 2025 15:45:56
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - नशे के खिलाफ अभियान में कुडू थाना पुलिस को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कार से एक क्विंटल 68 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर उड़ीसा से बिहार की ओर गांजे की बड़ी खेप कार से लाई जा रही होने की जानकारी प्राप्त की। सूचना के आधार पर कुडू थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने शंख–लुकैया मार्ग पर घेराबंदी की। बिहार नंबर की फोर्ड फिएस्टा कार रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर11जेड–3556 पुलिस को देख भागने लगी। पीछा करने पर कार बढ़की चांपी के पास कलवा ढोढा पुल के समीप पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार की तलाशी में 42 पैकेट गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान ओडिसा के झालसुगड़ा जिला अंतर्गत बेलपहाड़ निवासी अमिश कुमार लाल पिता संजय लाल बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना अंतर्गत नरौला निवासी आकाश राय पिता ओसियर राय के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि बरामद गांजे का सटीक वजन एक क्विंटल 68 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित बाजार कीमत 70 लाख है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व कुडू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 413 पेटियों में करीब 50 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। लगातार दो दिनों में हुई इन कार्रवाइयों से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है, वहीं कुडू पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top