Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में बेकरी संचालक पर चार लोगों ने किया फायरिंग

Aug 29, 2024 06:29:12
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी थाना रक्सा क्षेत्र के कस्बे में बेकरी की दुकान पर दो बाइकों पर सवार चार लोग आए और बेकरी संचालक पर पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने किसी तरह अंदर छिप कर अपनी जान बचाई, तब बदमाशों ने जमीन में गोली चलाना शुरू कर दिया। तभी वहां खड़े बेकरी संचालक के दोस्त के भांजा के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। गोली की आवाज आने पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों को इकट्ठा देख बदमाश मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PVPankaj Verma
Dec 02, 2025 09:08:04
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के तलबन्ना मोहल्ले में बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. बुजुर्ग की पहचान विश्वनाथ गुप्ता के रूप में हुई जो अपने पुस्तेनी मकान में तीसरे मंजिल पर रहता था. बुजुर्ग के चार बेटी और एक बेटा हैं. जिनमें सभी बेटियों का शादी हो गया और बेटा बेंगलुरु में किसी विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. बुजुर्ग की उम्र 70-74 वर्ष बताई जा रही हैं. इस घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी जब बुजुर्ग काफी देर तक घर से बाहर नहीं आया. तब पड़ोसी ने उनके कमरे में खिड़की से झांक देखा और फिर खबर फैल गई. इधर पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और घटना की जाँच में जुट गई. फिलहाल शहर के बीचो-बीच आबादी के बीच हुए इस हत्या कांड ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का काम किया है.
91
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 02, 2025 09:07:40
Satna, Madhya Pradesh:सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को सतना गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और कॉलेज में व्याप्त कई गंभीर समस्याओं को लेकर ABVP ने कॉलेज प्रशासन को कड़ा अल्टीमेटम दिया है। ABVP नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रथम वर्ष की परीक्षा में करीब 80% छात्राओं का रिजल्ट गलत घोषित किया गया है, जिससे सैकड़ों छात्राओं का एक पूरा साल बर्बाद होने की कगार पर है। छात्राएं मानसिक तनाव और भविष्य की अनिश्चितता से जूझ रही हैं। बाहरी लड़के क्लास चलने के दौरान परिसर में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हो। एबीवीपी ने कहा छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा है। अगर 15 दिन के अंदर इन सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ABVP विशाल धरना-प्रदर्शन और कॉलेज अनिश्चितकालीन बंद करने को बाध्य होगा। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।”प्रदर्शन में सैकड़ों छात्राएं और ABVP कार्यकर्ता मौजूद है।
81
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 02, 2025 09:06:29
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमैऱ सिटी दरगाह शरीफ पहुंचे जहाँ दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दरगाह कमेटी, अंजुमन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग, पानी और बिजली की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को उर्स से पहले सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए। इस दौरान अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष दरगाह कमेटी के नाजिम बिलाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। सरवर चिश्ती का कहना था कि उर्स की तैयारी में कुछ कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है और पारदर्शिता का अभाव है। जवाब में कमेटी के नाजिम बिलाल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं कमेटी के नियमों के तहत ही हो रही हैं। दोनों पदाधिकारियों के बीच कुछ देर तक तीखी बहस हुई, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। बाइट- लोकबंधु, कलेक्टर मौके पर अंजुमन कमेटी, यादगार कमेटी, दरगाह कमेटी के पदाधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने सभी पक्षों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए उर्स को भव्य और शांतिपूर्ण बनाने का आह्वान किया।
95
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 02, 2025 09:06:07
Kota, Rajasthan:अनंतपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़े के चलते युवक की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित युवक राजू सिंह को उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है युवक के शरीर पर करीब आधा दर्जन चाकू से वार किए गए जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है घायल युवक ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं करीब तीन-चार साल से उसकी पत्नी के साथ तलाक को लेकर झगड़ा चल रहा है सोमवार को वह घर पर ही था इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया घायल युवक एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता है फिलहाल घायल की शिकायत के आधार पर अनंतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
51
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 02, 2025 09:05:48
Chittorgarh, Rajasthan:कपासोन, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने दो साल पहले ली गई अपनी प्रतिज्ञा पूरी होने के बाद रणछोड़ राय जी मंदिर में साफा धारण किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह संकल्प लिया था कि क्षेत्र के तालाबों में फीडर से पानी आने तक साफा नहीं पहनेंगे। अब फीडर से पानी सफलतापूर्वक पहुंचने और तालाब लबालब भरने पर उन्होंने प्रतिज्ञा पूरी की। जन्मदिन के अवसर पर जीनगर मंदिर पहुंचे, जहां 56 भोग, चांदी का मुकुट और बांसुरी अर्पित की। सहकारी मंत्री गौतम दक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने धमाणा अस्पताल में सीबीसी मशीन और धमाणा से दवोनी गांव तक सड़क बनाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने कपासन में 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वागत द्वार का शिलान्यास भी किया।
36
comment0
Report

NTNagendra Tripathi
Dec 02, 2025 09:05:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
104
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 02, 2025 09:04:45
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में यमुना नदी किनारे पीला घाट पर सुंदरकांड और दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महर्षि वेदव्यास की प्राचीन नगरी कालपी में माँ बनखंडी देवी मंदिर के पीला घाट पर हुआ आयोजन, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने यमुना नदी की पवित्रता बनाए रखने का लिया संकल्प, सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ तिरंगा अगरबत्ती के प्रोपराइटर शर्मा रहे प्रमुख आयोजक, संदूरकांड पाठ की गूंज और दीपदान की रोशनी से यमुना तट का वातावरण हुआ भक्तिमय, महंत जमुना दास महाराज ने मां यमुना की पवित्रता बनाए रखने का दिया संदेश, यमुना नदी का धार्मिक और सास्कृतिक बताया गया गहरा महत्व, लोगों से यमुना नदी में गंदगी प्लास्टिक और पूजा सामग्री एवं प्रदूषित पानी ना बहाने की अपील, कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दीपदान में भाग लेकर मां यमुना से की क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना, जालौन के कालपी नगर स्थित यमुना तट पर किया गया आयोजन।
76
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 02, 2025 09:04:32
Uttarkashi, Uttarakhand:आपदा में पुल बह गया जान जोखिम में डालकर नदी में अस्थाई पुलिया निर्माण कर रहे ग्रामीण उत्तरकाशी उत्तरकाशी जनपद में आज भी कई गांव के ग्रामीणों के लिए आवाजाही करने के लिए मुसिबतों का समाना करना पड़ता है। इससे पहले स्यूंणा गांव के ग्रामीणों ने भागीरथी नदी पर स्थाई पुलिया बनाई थी। वहीं ग्रामीण पुरोला विकास खंड के तलड़ा गांव कमल नदी पर लकड़ी की अस्थाई पुलिया बना रहे है। वर्ष 2023 की आपदा में बही पुलिया आपदा के दो साल बाद भी नहीं बन पाई है, जिससे तलड़ा गांव के लोग कमल नदी पर लकड़ी की अस्थाई पुलिया बना कर जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं, स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण सबसे ज्यादा चिंतित हैं। परिजनों को चिंता रहती है कि पुलिया पार करते समय बच्चों के साथ कोई घटना न हो जाये। बिनगधेरा में तलड़ा के ग्रामीणों की सुरक्षित आवाजाही के लिए कमल नदी पर बनी आरसीसी पुलिया 2023 की आपदा में बह गई थी। कमल नदी पर बनी पुलिया बह जाने से तलड़ा के लोग दो सालों से जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं। समय पर किसानों नगदी फसलों को मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ग्रामीण नदी पर अस्थाई पुलिया बना कर नदी पार करते हैं, किंतु जलस्तर बढ़ने से कई बार पुलिया बह जाती है। ऐसे समय पर ग्रामीण मानव शृंखला बना कर नदी पार करते हैं। महिलाएं नगदी फसलों को पीठ पर रख कर सुनारा छानी तक पहुंचाती हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि पुरोला लोक निर्माण विभाग ने शासन को इस संबंध में स्टीमेट भेजा है। शासन की स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
62
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 02, 2025 09:04:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:पप्पू यादव मंगलवार को रहुई प्रखंड के शिवनंदननगर पहुंचे, जहां उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई के शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पिछले 26 नवंबर को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर गांव में 8 घरों पर बुलडोजर चलाया गया था, और अब 5 दिसंबर को फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए 100 लोगों को नोटिस भेजा गया है। यह मुद्दा अब तेजी से राजनीतिक रंग ले चुका है। गांव में लोगों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अगर 5 दिसंबर को बुलडोजर आया, तो उसे सबसे पहले मेरी लाश पर से गुजरना पड़ेगा। मैं खुद उसी दिन यहां रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को संसद में जोरदार तरीके से उठाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि 65 साल से अधिक समय से यहां रह रहे परिवारों को उजाड़ा न जाए। हर परिवार को कम से कम 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। सरकार सड़क, बिजली और इंदिरा आवास योजनाओं पर खर्च हुई राशि को बर्बाद न करे। पप्पू यादव ने मौके पर मौजूद 8 परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी। औरंगाबाद में एक युवक को विधायक की फोटो स्टेटस पर लगाने की वजह से गोली मार दिए जाने को लेकर भी पप्पू यादव ने सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा सोचिए बिहार कहां जा रहा है डबल इंजन की सरकार में गरीब और आम आदमी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। सरकार अपराधियों का स्वागत करती है और आम आदमी निशाने पर है। उन्होंने कहा कि अपराधी का ना कोई मजहब होता है, ना जात, लेकिन बिहार में जाति के आधार पर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अपराध खत्म कीजिए, हम साथ हैं। लेकिन राजनीति कीजिएगा, तो हम विरोध करेंगे। युवक को सिर्फ स्टेटस लगाने पर गोली मार देना. बिहार में बढ़ती अपराधिक प्रवृत्ति का गंभीर संकेत है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.
23
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 02, 2025 09:03:19
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान से चीतलों को मुकंदरा टाइगर रिजर्व (कोटा) भेजा जाएगा, क्योंकि घना में चीतलों की संख्या अधिक है और मुकंदरा में बाघों के लिए भोजन श्रृंखला विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि टाइगर सेंचुरी में बाघ के लिए प्री बेस तैयार किया जा सके। एंकर—मुकुंदरा सहित प्रदेश के चार बाघ अभयारण्य में भरतपुर के चीतल जाएंगे। ये चीतल बाघों के प्री-बेस/भोजन के लिए भेजे जाएंगे। इसके लिए केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में बाड़ेबंदी प्रारंभ हो गई है। इन चार सेंचुरी के लिए लगभग 1000 चीतल शिफ्ट होंगे; घना में लगभग 3000 चीतल हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने करीब एक साल पहले केवलादेव घना राष्ट्रीय पक्षी उद्यान से चीतल शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी। इसके तहत मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, करौली की कैलादेवी सेंचुरी, बूंदी के रामगढ़ विषधारी सेंचुरी और जयपुर के झालाना में भी चीतल शिफ्ट करने की योजना थी। इसके तहत मुकंदरा में सबसे अधिक 500 चीतल के लिए शिफ्टिंग होनी थी, लेकिन अभी तक 300 चीतल ही भेजे जा चुके हैं। बारिस के मौसम में कारण अवरोध आ गया, लेकिन अब फिर से केएनपी के कोलाडहर इलाके में बाड़ेबंदी प्रारंभ की गई है; संभावना है कि एक खेप इसी महीने रवाना की जाए। बाड़ा दुरुस्त किया जा रहा है; यह लगभग दो हजार वर्गगज जगह में बनाया गया है, जहां चीतलों के लिए भोजन एवं पानी का इंतजाम किया जा रहा है। शिफ्टिंग को सुरक्षित बनाने के लिए घना और मुकंदरा হिल्स टाइगर रिजर्व के स्टाफ को पेंच टाइगर मध्यप्रदेश में बीमा तकनीक हर्बिवार्स ट्रांस लोकेशन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार मुकंदरा हिल्स अभयारण्य सहित करौली की कैलादेवी सेंचुरी, बूंदी की विषधारी सेंचुरी और जयपुर के झालाना को टाइगर रिजर्व के तौर पर विकसित कर रही है। कारण: चीतलों की अधिक जनसंख्या को संतुलित करने और मुकंदरा में बाघों के लिए खाद्य स्रोत बढ़ाने के लिए यह स्थानांतरण किया जाएगा। संख्या: लगभग 500 चीतलों को घना से मुकंदरा भेजा जाएगा। पिछले स्थानांतरण: इससे पहले भी घना से मुकंदरा को 650 चीतल भेजे जा चुके हैं। अन्य सेंचुरी: इन चीतलों को रामगढ़ विषधारी और करौली सेंचुरी में भी भेजा जाएगा। बाईट: बी.वी. चेतन डीएफओ केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर।
45
comment0
Report
Advertisement
Back to top