Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी के ईलाइट चौराहे के पास दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Oct 25, 2024 07:00:26
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के ईलाइट चौराहे के पास एक दुकान में आग लगने की आशंका शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है जिसे बहुत बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 10:31:07
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 जोजर गांव में सफाई ठप, मंत्री के वादे कचरे के ढेर में दबे। शक्करगढ़ के जोजर गांव इन दिनों गंदगी और कीचड़ का अड्डा बना हुआ है। गलियां दलदल में तब्दील हो चुकी हैं और बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल है। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के गांव-गांव सफाई के दावे यहां पूरी तरह फेल हो गए हैं। गांव के ग्रामीण प्रधान सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और पंचायत की लापरवाही से गांव की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीने से ठेकेदार ने एक बार भी सफाई नहीं करवाई। सबसे चिंताजनक हालात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने हैं। यहां गंदगी और कीचड़ के ढेर लगे हैं, जहां से रोजाना बच्चों को गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि तुरंत सफाई, कीचड़ निस्तारण और नालियों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो वे सड़क पर उतरकर पंचायत, ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे। नोट -खबर में केवल फोटो ही भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 10:31:05
Amet, Madhya Pradesh:
पिता के साथ नया मीटरकीबात करने गई युवतीपरबिजली कंपनी महिलाकर्मी ने कराई FIR दोनों पक्षोंपर मामलादर्ज।शायक अभियंता शैलेश सुमन पर शिकायत न सुनने के आरोप। महिला कर्मी से उपभोक्ता पर sc st सहित अन्य धाराओं में अपराधिक मामले पंजीबद्ध किया गया
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 10:31:02
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 SDPI ने जहाजपुर में त्यौहारों पर विशेष निगरानी कि मांग की, डीएम-एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन। जहाजपुर आगामी गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी त्यौहारों को देखते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से विशेष कदम उठाने कि मांग की है। इस संबंध में SDPI प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि त्यौहारों पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होने के चलते संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए, मुख्य चौक-चौराहों और पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने तथा प्रशासन-पुलिस-आयोजन समितियों के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। ज्ञापन में आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन को सक्रिय रखने की भी मांग रखी गई। इस मौके पर SDPI अध्यक्ष मुबारिक हुसैन, सचिव साजिद हुसैन, सह सचिव आबिद हुसैन, राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्लॉक अध्यक्ष मुबारिक शाह, आबिद हुसैन और सकलेन मोहम्मद मौजूद रहे। नोट -खबर में केवल फोटो ही भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:30:58
Noida, Uttar Pradesh:
बच्चों ने पहली बार लिया नींबू का स्वाद
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:30:54
Noida, Uttar Pradesh:
ऊंट से पंगा लेना पड़ा भारी
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:30:50
Noida, Uttar Pradesh:
AI ने उड़ाया AAP की हार का मजाक
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:30:46
Noida, Uttar Pradesh:
नया खेल हुआ लॉन्च !
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 31, 2025 10:30:39
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्यारेराम जी मंदिर से शहर के अंदर से पथ संचलन निकलना था, अंजुमन चौराहे पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथ संचलन का विरोध किया। इस दौरान 2 समुदायों के बीच हालत बिगड़ने जैसी स्थिति हो गई दोनों और से नारेबाजी हुई। तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु भी मौके पर तैनात रहे। करीब 2 घंटे तक चली गहगहमी के बाद सहमति बनी और रास्ता बदलकर पथ संचलन निकाला गया मगर आगे जाकर समुदाय विशेष के लोगों ने फिर से पथ संचलन रोक दिया गया। लगभग आधे घंटे की समझाइश के बाद प्रशासन द्वारा बताए गए मार्ग से पथ संचलन निकाला गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 10:30:28
Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- विधानसभा सत्र से पूर्व पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान, जनता की आवाज सुनने के लिए नाक में नकेल डालकर मजबूर कर देगें। एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा विधायक व पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ओर सीकर सांसद कामरेड अमराराम आज एक दिवसीय लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर रहे जहां विधानसभा क्षेत्र के बीदसर गांव में लाखों रुपए की लागत से पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित पंचायत समिति सदस्य सरपंच ओर अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने केंद्र व राज्य की सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति चल रही है। राज्य में कोई सुनने वाला नहीं विधायक ओर मंत्रियों की कोई सुन नहीं रहा है। डोटासरा ने कहा कि राज्य में पर्ची की सरकार चारों हाथों से गुल्ले खाने में लगे हुए हैं। एसआई भर्ती के मामले में डोटासरा ने कहा कि गुड्डा-गुड्डी का खेल चल रहा है । अदालत ने कहा कि एसआई भर्ती रद्द कर दी और न्याय मंत्री कह रहें अभी नहीं की। राजस्थान के विधानसभा सत्र को लेकर डोटासरा ने कहा कि विधानसभा में नाक में नकेल डालकर मजबूर कर देगें जनता की आवाज सुनने के लिए। बाइट 1 गोविंदसिंह डोटासरा, पीसीसी चीफ राजस्थान
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 31, 2025 10:30:15
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है 3108ZUP_LKM_LEOPARD_BT Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के शारदा नगर वन रेंज के महोला गांव के पास लगातार कई दिनों से डेरा जमाए तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है। एक सप्ताह पूर्व इसी तेंदुए का पुल पर बैठे आराम फरमाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद आसपास के आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आए वन विभाग ने कल ही सटीक लोकेशन पर पिंजरा लगाया था जिसमें आज सुबह 5:00 बजे के करीब तेंदुआ बकरे के लालच में आकर कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने की खबर से आसपास के इलाकों में काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग को मशक्कत के बाद सुरक्षित तेंदुए का रेस्क्यू कर शारदा नगर रेंज कार्यालय लाया गया ।परीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया जाएगा कि इस तेंदुए का आगे का भविष्य क्या होगा। फिलहाल तेंदुआ पकड़े जाने के बाद इलाके में दहशत का अंत होता नजर आ रहा है। बाइट_ संजय बिस्वाल (डीएफओ साउथ) बाइट _ग्रामीण wt from zero ground ptc open & close
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 10:29:14
Amet, Madhya Pradesh:
सागर अब पुलिसवाले के मकान में भी हुई चोरी, थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट..... By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 सागर में लूट और चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं यहां तक की बदमाश अब पुलिस बालों के घरों के ताले तोड़कर खुली चुनौती दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला मोती नगर थाना क्षेत्र के सोमनाथपुरम से सामने आया है जहां दिन दहाड़े में पुलिस आरक्षक के मकान में चोरी की घटना सामने आई है वही घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में दो संदिग्ध भी नजर आ रहे हैं. जो दरवाजे का लॉक तोड़ते हुए मकान में घुसते
3
comment0
Report
Aug 31, 2025 10:27:40
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देने को मिला । मन की बात के 125 वें संस्करण को सुन रहे लोगों का लाइव प्रसारण किया गया जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । पीएम ने खिलाड़ियों, सोलर ऊर्जा, प्रतिभा सेतु पोर्टल, रूस में रामायण के चित्र ओर इटली में महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा का अनावरण होने के बाद कई प्रेरणास्रोत मन की बात कही । तो वही पीएम ने मन की बात करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट रस्मिता व मोहसिन से फोन पर बात कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की क
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 31, 2025 10:20:15
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- जयकिशन सारण बने ब्लॉक अध्यक्ष एंकर -- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भोपालगढ के दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए जयकिशन सारण, चुनाव प्रभारी निंबाराम डुडी ने की घोषणा, शिक्षक बंधुओ की ओर से अध्यक्ष सारण का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अन्य कार्यकर्णिका भी गठन किया गया।
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Aug 31, 2025 10:20:06
DMC, Chandigarh:
ALL Location Sultanpur Lodhi, Kapurthala Reporter Rohit Bansal 1st WKT Rohit Bansal इसमें जो बाड़ के हालत है और जो लोकल गांव के लोगो ने एक टेंट लगाया है लोगो की मदद की लिए जिस में गांव के लोगों के लिए राशन रखा जा रहा है साथ में लोग मदद के लिए अलग अलग जगह से आ रहे है मदद करने के लिए 2nd WKT इस में लंगर देखे जा सकते है जिस में जो लोग इस बाड़ के प्रभावित है उनके लिए और जो इनकी मदद करने के लिए आ रहे है उसके लिए लंगर के प्रबंध किए गए है 3rd WKT पानी के अंदर से जो कभी सड़क थी आज वह एक समंदर का रूप ले चुकी हे और हर जगह पर पानी ही पानी नजर आ रहा है चारों तरफ के घर गांव सभी पानी में चुके है 4th किश्ती के अंदर से इस में SGPC के प्रेसिडेंट और राज्य सभा संसद बलबीर सिंह सीचेवाल नजर आ रहे है और साथ में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है 5th WKT पानी के अंदर गुरुद्वारा कपूरथला के इस गांव का नाम है ब्यापुर इस गांव के अंदर जो गुरुद्वारा है उस के चारों तरफ और गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है लेकिन गुरुद्वारा के अंदर कीर्तन चल रहा है शरबत के भले की अरदास की जा रही है इसी जगह पर संत सीचेवाल राज्य सभा संसद और SGPC के प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह धामी वी साथ में थे 6th TT संत बलबीर सिंह सीचेवाल, राज्यसभा सांसद पिछले 20 दिनों से हम राहत कार्य कर रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले हालात वैसे ही हैं जैसे थे धीरे-धीरे पानी भरना शुरू हुआ और अब तकरीबन 15 से 16 गांव के अंदर पानी जा चुका है यह केवल इन्ही गांव की प्रॉब्लम नहीं है यह पूरे पंजाब इसी के साथ हिमाचल जम्मू कश्मीर राजस्थान और हरियाणा के कुछ एरिया की भी प्रॉब्लम हो चुकी है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और पंजाब के लिए पैसे फंड दिए जाएं
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 31, 2025 10:20:01
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - शराबियों का एटीएम पर धावा, तोड़फोड़ कर पहुँचा लाखों का नुकसान एंकर...... धमतरी के महिमा सागर वार्ड में बीती रात एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई..... दो नशे में धुत शराबी लोहे के हथियार लेकर हिटाची एटीएम को तोड़ने पहुँच गए.... दोनों ने मशीन से कैश निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे..... नाकाम होने पर आरोपियों ने एटीएम पर ताबड़तोड़ वार करते हुए भारी तोड़फोड़ कर दी.... वही सुबह जब एटीएम कर्मी ड्यूटी पर पहुँचे तो घटना की जानकारी हुई..... बताया गया कि मशीन में करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी मौजूद थी..... आरोपियों ने गैती से मशीन पर कई बार वार किया, जिससे एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया..... इस तोड़फोड़ से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान आँका जा रहा है..... इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..... और उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. बाईट - ज्ञानेंद्र एटीएम कस्टिड़ियन बाईट - मणि शंकर चंद्रा एएसपी धमतरी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top