Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी मण्डल रेल के एम्बुलेंस ड्राईवर के परिवार की मण्डल रेल चिकित्सालय द्वारा आर्थिक मदद

Jul 05, 2024 07:44:02
Jhansi, Uttar Pradesh

मण्डल रेल चिकित्सालय में संविदा पर कार्यरत एम्ब्युलेंस के ड्राईवर की 12 मई 2024 को अपने घर की छत से गिर जाने से ब्रेन हैम्ब्रेज हो गई थी जिसके कारण उसकी जान चली गई। इस दुर्घटना के बाद मण्डल रेल चिकित्सालय ने उसके परिवार के लिए आर्थिक सहयोग राशि साठ हजार एकत्र की जो कि डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा और डॉ० एम०एस० यादव द्वारा उनके परिवार के नाम किसान विकास पत्र के माध्यम से प्रदान की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 22, 2025 04:05:12
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 22, 2025 04:05:04
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ 814वे उर्स मुबारक़ का आगाज़ हो गया है। माह रजब की पहली तारीख को हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स की शाही महफ़िल हुई। इसी के साथ ख्वाजा गरीब नवाज के मज़ार मुबारक़ को भी देर रात ग़ुस्ल दिया गया। दरगाह के महफ़िल खाना में उर्स की महफ़िल की सदारत दरगाह दीवान के बेटे सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने की और पहली चौकी के शाही क़व्वाल अमजद हुसैन एंड पार्टी ने सूफ़ियाना कलाम पेश किए। जहां अक़ीदत मंद हज़रत अमीर खुसरो के कलाम पर झूम उठे और महफ़िल में नूरानी मंज़र नज़र आया। 9 रजब तक चलने वाले ख्वाजा साहब के 814वा उर्स मुबारक़ में मुल्क भर से लाखों ज़ायरीन अजमेर पहुंचेंगे। दरगाह कमेटी और जिला इंतजामिया ने ज़ायरीन की सोहलियात के लिए तमाम तर इंतजाम किए है। उर्स की पहली शाही महफ़िल के साथ उर्स की तमाम रस्मे शुरू हो गई है। इस साल दरगाह शरीफ में उर्स की शाही महफ़िल और ग़ुस्ल की रस्म में दरगाह दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खां नही आएंगे, जिसकी वजह से अब उनके बड़े बेटे सैय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती उनकी जगह शाही रस्मे अदा करेंगे। इस दरमियान ख़ुद्दामें ख्वाजा और अंजुमन के मेम्बर्स भी मौजूद रहेंगे।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 22, 2025 04:03:43
Uttarkashi, Uttarakhand:नगर में कूड़े के स्थाई निस्तारण के लिए अनिश्चितकालीन धरना उत्तरकाशी उत्तरकाशी नगर पिछले कई सालों से कूड़े की समस्या से जूझ रहा है और अभी तक कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था बाड़ाहाट नगर पालिका के पास नहीं है और नगर का सारा कूड़ा तांबाखानी सुरंग के बाहर इकठ्ठा किया जा रहा है इसी को लेकर उत्तरकाशी नगर मुख्यालय हनुमान चौक के पास श्रीदेव सुमन मंच पर स्थानीय युवा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस कड़ाके की ठंड में नगर के जागरूक स्थानीय युवा पिछले दो दिनों से रात दिन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं युवाओं का कहना है इसलिए कई सालों से नगर का सारा कूड़ा तांबाखानी सुरंग के बाहर इकट्ठा किया जा रहा है जिससे नगर में जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण हो रहा है सारा कूड़ा मां गंगा नदी में बह रहा है जब तक तांबाखानी में इक्कठा कूड़ा हटाया नहीं जाता है और कूड़े के निस्तारण के लिए स्थाई समाधान नहीं होता है तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।युवाओं के धरने को कांग्रेस पार्टी एवं यूकेडी ने भी अपना समर्थन दिया है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 22, 2025 04:03:26
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.. - जंगल से भटककर आबादी में पंहुचा संरक्षित श्रेणी का जंगली जानवर हिरन - अपने झुंड की तलाश मे भटकता हिरण पंहुचा आबादी में - भटकते भटकते गांव के पास एक कुयें में गिरा हिरण - ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच वन विभाग का नौगढ़ रेंज - ग्रामीणों की सहायता से वन विभाग ने कुयें में गिरे हिरण का किया रेसकियू - हिरण को देखने के लिए कस्बे के लोगों की भीड हो गयी इकट्ठा - सुरक्षा को लेकर मौके पर मौजूद रही नौगढ पुलिस - वन विभाग से हिरण को बाहर निकाला, हिरण को आई थी मामूली चोट - नौगढ़ रेंज कार्यालय हिरण को ले गयी वन विभाग की टीम - प्राथमिक उपचार के बाद हिरण को जंगल में छोड़ा गया. - नौगढ़ तहसील के बाघी कस्बे की घटना.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 22, 2025 04:02:42
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला, पूर्व जिलाध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व हुए विवाद और केस को लेकर हमला की आशंका जताई, पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे पर फायरिंग की गई जो गाड़ी के शीशे पर लगी, हालाँकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह उनके बेटे को नहीं बल्कि उन्हें मारने के लिए बाइक सवार दो लोग आए थे इटावा के थाना कोतवाली इलाके के यमुना नदी पुल के पास में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे के बेटे शिवम धाकरे उदी मोड़ की तरफ से निमंत्रण में शामिल होकर वापस शहर की तरफ घर जा रहे थे तभी बाइक सवार दो युवक आकर आगे से यमुना नदी पुल के पास में गाड़ी पर गोली चला दी जो कि शीशे पर जा लगी इस हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे बाल बाल बच गए, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पे पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष का आरोप है कि उनका बेटा जब जा रहा था तभी बाइक सवार ने गाड़ी पर यह सोचकर हमला किया कि पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे इस कार में मौजूद है जब पता चला कि पूर्व जिलाध्यक्ष नहीं है तो फायरिंग करने वाले बाइक सवार फरार हो गए है वहीं हमारा विवाद हमारे पड़ोस के रहने वाले इंद्रवीर से 5 दिन पूर्व हो गया था जिसकी एफआईआर भी दर्ज कराई है जिसकी रंजिश के तहत यह हमला किया गया है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 22, 2025 04:01:45
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में लव मैरिज के बाद एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहली बार ससुराल जा रही दुल्हन को उसके मायके पक्ष के लोगों ने रास्ता रोककर कथित तौर पर किडनैप कर लिया। आरोप है कि इस दौरान दूल्हे, उसकी बहन और जीजा पर तलवार, गंडासी व लाठी-डंडों से हमला किया गया। घटना खिजराबाद क्षेत्र के उर्जनी गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार गांव बलोली निवासी मांगे राम ने करीब दो महीने पहले राजपुर गांव की शबाना (21) से कोर्ट मैरिज की थी। मांगे राम मेडिकल स्टोर पर काम करता है। यह शादी दोनों की मर्जी से हुई थी, जिसे दूल्हे के परिवार ने स्वीकार कर लिया, लेकिन शबाना के परिजन लगातार इसका विरोध कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से शादी के बाद दोनों खिजराबाद क्षेत्र के नथनपुर गांव में मांगे राम की बहन काजल के घर रह रहे थे। परिजनों को लगा कि विरोध अब शांत हो गया है, इसलिए आज दोनों को वापस बलोली गांव लाने का फैसला किया गया। इसी मौके पर घर में रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी, जिसके लिए रिश्तेदार और मेहमान बुलाए गए थे। मांगे राम, शबाना, काजल और उसके पति अर्टिगा गाड़ी से घर लौट रहे थे। आरोप है कि उर्जनी गांव के पास एक गाड़ी ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। इसके बाद 4–5 युवक लाठी-डंडे और तेजधार हथियार लेकर बाहर निकले। शबाना ने उन्हें अपने भाई और अन्य परिजन के रूप में पहचाना। कुछ ही देर में 3–4 अन्य गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं, जिनमें कई युवक हथियारों से लैस थे। हमलावरों ने गाड़ी पर तोड़फोड़ की और मांगे राम को बाहर निकालकर उसके हाथ पर तलवार से वार किया। बीच-बचाव करने आई बहन काजल के साथ भी मारपीट की गई और उसकी बाजू पर गंडासी मारी गई। आरोप है कि हमलावरों के पास पिस्टल भी थी, जिसके बल पर शबाना को जबरन दूसरी गाड़ी में डालकर ले जाया गया। वहीं कार ड्राइवर ने बताया कि अचानक से बदमाशों ने उसकी कार के आगे कारें लगा दीं। जिसके चलते उसे कार रोकनी पड़ी। कार रुकते ही उन कारों में से 15-20 नकाबपोश उतरे और कार पर हथियारों से हमला कर दिया। चंद सैकंड में वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद रिश्तेदारों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मामले की शिकायत छछरौली थाना पुलिस को दी गई है। जाँच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइट- अरविंदर सिंह, जांच अधिकारी
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 04:00:56
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Dec 22, 2025 04:00:20
Nashik, Maharashtra:हाडोंगे कुटुंबाने बालके विकली नसून नातेवाईकांना दत्तक दिल्याचा निष्कर्ष महिला व बालविकास विभागाने नेमलेल्या समितीचा जिल्हाधिकाऱ्यांना अहवाल त्र्यंबकेश्वरजवळील बर्डीच्या पाड्यावर बालविक्री प्रकरणाची चौकशी पूर्ण १२ अपत्यांपैकी ३ मुले नातेवाईकांकडे दत्तक; ‘कारा’ प्रक्रिया न पाळल्याचे स्पष्ट आता न्यायालयाच्या निर्देशानुसार ‘कारा’ची प्रक्रिया पूर्ण केली जाणार दत्तक दिलेल्या बालकांची दरमहा तपासणी व आरोग्य देखरेख कुटुंब नियोजन शस्त्रक्रियेनंतरही गर्भधारणा प्रकरणाची स्वतंत्र चौकशी हाडोंगे कुटुंबाची नियमित आरोग्य तपासणी होणार कुटुंबाला शासकीय योजनांचा लाभ देण्यासाठी विशेष प्रयत्न संबंधित कुटुंबाकडे १८ एकर जमीन; उत्पन्नवाढीसाठी प्रशासनाची मदत
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top