Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी रेलवे स्टेशन पर नकली किन्नरों का आतंक, पुष्पक ट्रेन में यात्रियों से 500 के नोट छीनकर भागे

Jun 12, 2024 12:25:58
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर नकली किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुष्पक ट्रेन में नकली किन्नरों ने यात्रियों के 500 के नोट छीनकर भागने की घटना सामने आई है। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। नकली किन्नरों द्वारा यात्रियों के रुपए छीनने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Nov 04, 2025 04:04:19
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा साथी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी ऑटो में गौमांस लेकर बेचने जा रहे थे। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास देर रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑटो में गौमांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी जफर अहमद के पैर में लगी, जबकि दूसरा आरोपी नबीउल्लाह मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से ऑटो और गौमांस बरामद किया है। वही घायल आरोपी को मेडिकल कालेज में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गौकशी के कारोबार में सक्रिय थे और गौमांस को फुटकर में बेचते थे। फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 04, 2025 04:04:05
Azamgarh, Uttar Pradesh:घर के बरामदे में सोते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, खुलासे के लिए गठित की टीमें। जनपद आजमगढ़ में तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में सुबह भोर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 50 वर्षीय रामजीत जो घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी भोर में करीब 3 बजे अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाईं। गंभीर रूप से घायल रामजीत को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। जहां मृतक परिजन से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और हमलावर की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार मृतक रामजीत की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका। पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच के लिए टीमों का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने तथा मामले की छानबीन कर रही है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 04, 2025 04:03:49
Jaspur, Uttarakhand:धान तौल में आ रही दिक्कतों को लेकर भाकियू पदाधिकारियों और विपणन अधिकारी के बीच तनातनी एक-दूसरे पर आरोप, दोनों पक्षों ने रखी अपनी बात स्थान – बाजपुर (उधम सिंह नगर) बाजपुर अनाज मंडी में धान तौल को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद हो गया। भाकियू कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा अपने किसान साथी‌यों के साथ एसएमआई कार्यालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ विपणन अधिकारी रेनू पांडे से किसानों की समस्याओं को लेकर बातचीत करनी थी, लेकिन बातचीत के दौरान मामला गरम हो गया और दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हो गई। विक्की रंधावा ने आरोप लगाया कि "महिला अधिकारी के बाजपुर आने के बाद से लगातार विवाद की स्थिति बन रही है। किसान अपनी फसल लेकर आते हैं, लेकिन कभी पोर्टल बंद कर दिया जाता है, कभी तौल रोक दी जाती है। पर्ची कटने के बाद भी अपडेट नहीं हो रही है, किसान रोज़ परेशान हो रहे हैं।" उनका कहना है कि "अधिकाऱी किसानों को बेवजह परेशान कर रही हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।" इधर, वरिष्ठ विपणन महिला अधिकारी रेनू पांडे ने किसानों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि "जिस धान की तौल हो रही थी उसमें मॉइस्चर ज्यादा था और उसमें फंगस की बदबू आ रही थी। नियमों के तहत उच्च मॉइस्चर मिलने पर तौल रोकनी पड़ी।" उन्होंने कहा कि "किसानों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे वे आहत हैं। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।"
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 04, 2025 04:03:32
Jalgaon, Maharashtra:धरणगाव नगरपालिका निवडणुकांच्या पृष्ठभूमीवर शिवसेना शिंदे गटाचा कार्यकर्ता मेळावा झाला. जिल्ह्यातील १९ नगरपालिकांवर पालकमंत्री म्हणून लक्ष देण्याची माझी जबाबदारी. धारणगाव नगरपालिका वर शिवसेनेचा भगवा फडकणार. मागील पंचवीस वर्षांपासून धारणगाववर शिवसेनेचा भगवा फडकत आहे आणि फडकतच राहील. कोणत्याही कार्यकर्त्यावर अन्याय होणार नाही याची काळजी मी घेईन. शिरसोली मधून माझा मुलगा प्रताप पाटील यांना उमेदवारी देण्यासाठी रोज मागणी होते. आपल्या लोकांनी काही चुकीच्या गोष्टी केल्या पण मी त्यांची बदनामी सहन करतो. धारणगावचा सर्वे झाला आहे; कोण निवडून येईल कोण पडेल, याची माहिती आज माझ्याकडे आहे. आचारसंहिता लागू होणार आहे; मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या माहिती. जिल्हा परिषद, पंचायत समितीचे उमेदवार माझ्या डोक्यात फायनल आहेत. कार्यकर्त्यांना विश्वासात घेतल्याशिवाय मला कोणालाही तिकीट देणार नाही. मी भाऊंना तिकीट द्या म्हणत नाही; जनतेने कार्यकर्त्याला डोळे उघडे पाहिजे देईल. मी माझ्या धनुष्यबाणावर निवडून आलेला नगरसेवक पाहिजे.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 04, 2025 04:03:03
Ranchi, Jharkhand:रांची घाटशिला उपचुनाव में चुनाव प्रचार की कमान सी एम हेमंत सोरेन ने थाम लिया है। घाटशिला में चुनावी संग्राम दिखने लगा है। सीएम हेमंत सोरेन ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, एक तरफ व्यापारियों की जमात है तो दूसरी तरफ गरीब। विरोधियों पर निशाना साधते हुए आगे कहा काम के लिए ये पैर भी पकड़ लेंगे और काम होने पर गर्दन तो वहीं बीजेपी भी हमलावर है। झामुमो विधायक एम टी राजा ने कहा, घाटशिला में एकतरफा लड़ाई है, दूसरे खिलाड़ी का जमानत जब्त होने जा रहा है, मजा नहीं आ रहा , वो भी स्पीड पकड़े तो मजा आए। इससे पहले झामुमो छोड़ कर जो जो दिग्गज गए हैं उनका हस्र तो पता ही है, वहीं हाल इनका भी ہوگا। वो सभी डाउन फॉल में जाएंगे। सीएम हेमंत सोरेन के मैदान में आने के बाद वोटर भी कैडर बन गए हैं। सच्ची श्रद्धांजलि के लिए अच्छा प्रदर्शन होगा。 बाइट ...एम टी राजा , विधायक, झामुमो बाइट...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, हम सीएम की बात से पूरी तरह सहमत हैं, हां व्यापारियों की जमात है, लूटने वाले व्यापारियों की जमात है, पिछले 6 वर्ष से लोहा चोर व्यापारी आ गए हैं।आपके 2012,14 के काल खंड में बालू की चोरी करने वाले व्यापारी आ गए थे। अब आयरन ओर की चोरी करने वाला गिरोह भी चाइबासा में सक्रिय है। बाइट ...प्रतुल शाहदेव, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 04, 2025 04:02:29
Satna, Madhya Pradesh:सतना। स्टेट हाईवे सतना-चित्रकूट मार्ग पर बगदरा घाटी में बटोही मोड़ के पास एक ट्रक में सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे आग लग गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक में सीमेंट लोड थी। मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। ड्राइवर एवं क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मझगवां थाना पुलिस और नगर परिषद चित्रकूट का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ लगभग 1 घंटे यातायात बाधित रहा। ट्रक सतना से सीमेंटक लोड कर यूपी जा रहा था। मंगलवार सुबह क्रेन बुला कर पलटे ट्रक को सड़क से किनारे किया जाएगा। तब तक धीरे धीरे वाहनों का आवागमन चालू है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 04, 2025 04:01:26
Dumka, Jharkhand:दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड के जमुगड़िया पंचायत के दूधाजोल गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार सरकारी सिस्टम से थक हार कर खुद अपने गांव की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण अपना काम छोड़कर श्रमदान से सड़क बनाने में जुट गए। गांव के ग्राम प्रधान और पंचायत के मुखिया भी ग्रामीणों का साथ देते हुए श्रमदान कर सड़क बनाने में जुट गये। प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर बसे गाँव में आज तक पक्का सड़क नहीं बना है। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक से लेकर सांसद से लेकर प्रखंड में सड़क बनाने का गुहार लगाई, लेकिन सड़क आज तक नहीं बना। ग्रामीणों को वर्षों से आवागमन में परेशानी हो रही है। जिससे ग्रामीण अगर सड़क नहीं बना तो खुद से ही श्रमदान कर सड़क बनाने में जुट गए। सड़क पथरीला और टूटा-फूटा और काफी गड्ढे होने के वजह से वाहनों का आगमन ही नहीं हो पाता, पैदल चलना भी काफी मुश्किल होने के कारण गाँव तक जाने में ग्रामीण को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व विधायक नलिन सोरेन (वर्तमान सांसद) और विधायक आलोक सोरेन को भी बताया गया, जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया, पर आज तक सड़क नहीं बनी। गांव में एक एंबुलेंस तक नहीं जा पाता, जिससे मरीज खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती है। बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा पाते। आए दिन इस जर्जर सड़क की वजह से दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। ऐसे में गांव के ग्रामीणों ने यह ठाना कि सड़क खुद बनानी है। इसमें बाहर कहीं से कोई आर्थिक मदद नहीं ली गई है। सभी ग्रामीण खुद मेहनत कर इस सड़क को बना रहे हैं। agal-bgal के मिट्टी काटकर कच्ची सड़क ही बना रहे हैं ताकि कम से कम ग्रामीण को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 04, 2025 04:00:51
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - चैपी गाँव योजनाओं के बंदरबांट से त्रस्त। एंकर - खूंटी जिले के अंतर्गत अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती चैपी गाँव सरकारी योजनाओं के फलीभूत होने का बाट जोह रहा है। जहाँ ठीकेदारों की मनमानी और योजनाओं के बंदरबाँट से ग्रामीण आज भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। शिक्षा की बात कहें तो गांव में एक मध्य विद्यालय है लेकिन दो कमरों में आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यहां विद्यालय के लिए दो भवन बनाया गया था। जिसमें एक भवन जो बाद में बनाया गया था उसे ठीकेदार और अभियंताओं ने मिलकर अनियमितता की भेंट चढ़ा दी । जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पेयजल की बात कहें तो लोग आज भी खेत में बने डाड़ी का पानी पीने को पूरा गाँव मजबूर हैं। गाँव में जलमीनार बनाया गया था जो ठीकेदारी की भेंट चढ़ गया है । जो जलमीनार जब से बना उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला । गाँव में एक मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर लगा है पर , कोई काम काम का नहीं। उसका उपयोग ही नहीं होता है। जिसके कारण इंटरनेट से कोई काम नहीं हो पाता है। गाँव में सामुदायिक भवन नहीं है। जहां लोग सामुहिक कार्यक्रम कर सकें। या ग्रामसभा बैठक करने के लिए उचित स्थान नहीं है जहाँ बैठकर गाँव की समस्या का निराकरण और गांव के उत्थान की बात कर सकें। गोडसन हेमरोम ने बताया कि हमारे गाँव में पेयजल की गहरी समस्या है। वही गाँव में इंटरनेट नहीं चलने के कारण से बातें नहीं हो पाती है। ऑनलाइन कुछ कार्य नहीं हो पाता है। इस कारण जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन सो समय नहीं मिल पाता है। गाँव में टावर तो खड़ा है लेकिन कार्य नहीं करता है। ग्रामीण दिनesh ने बताया कि गांव के कई समस्याओं को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे इसके पहले भी इस समस्याओं को मीडिया द्वारा उठाया गया था लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया है थक हार कर हम सभी ग्रामीण ग्राम सभा किया और महिला पुरुष सभी अपना चूल्हा चौकी बंद करके समस्या का निदान के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुँचे हैं। ग्रामीण महिला स्वास्थ्य सहिया ने बतायी कि मैं सहिया हूँ और ऑनलाइन मोबाइल में डाटा एंट्री करना पड़ता है लेकिन इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं लगेगा तो फिर डाटा एंट्री कैसे होगा। इन समस्याओं से निदान चाहिए। बाईट ‌- गोडविन हेमरोम , ग्रामीण चैपी। बाईट ‌- दिनेश मुण्डा , ग्रामीण चैपी। बाईट ‌- स्वास्थ सहिया, ग्रामीण चैपी। एंकर - ग्रामसभा करने के पश्चात् विभिन्न समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुँचे। जिसमें लगभग 28 किमी दूर गांव से भारी संख्या में महिला पुरुष वृद्ध सभी ने पदाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया। इसके पहले ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा से बात की फिर उनके निर्देश पर लिखित आवेदन लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुँचे। जहाँ एलआरडीसी ने उपायुक्त की अनुमति से लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए। जहाँ पेयजल, विद्यालय भवन , इंटरनेट से दि की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर इसे ठीक करने का भरोसा दिया। मनोज कुमार ने बताया कि गांव के लोग आज हमारे पास आए थे जिन्हें लेकर उपाय महोदय से मुलाकात करने का समय लिया था। आज एलआरडीसी कोई इस कार्य के लिए सौंपा गया था उनसे मुलाकात हुई गांव की समस्या को बताया गया इन समस्याओं से पदाधिकारी अवगत हुए हैं और आश्वासन दिए हैं कि जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। बाईट ‌- मनोज कुमार, ग्रामीण। एंकर - एलआरडीसी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया है यहां पेयजल इंटरनेट और विद्यालय के जर्जर भवन को ठीक करने के लिए कहा गया है। तो अब इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। बाईट ‌- एलआरडीसी खूंटी।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 04, 2025 04:00:35
Korba, Chhattisgarh:एंकर – कोरबा जिले के पुलिस लाईन कॉलोनी में जहाँ बच्चे खेल रहे थे वहीँ कुछ दूरी पर 7 फ़ीट लम्बा अज़गर किनारे रखे लकड़ियों के ढेर पर छिपकर बैठा था। अचानक कुछ लोगों की नज़र अजगर पर गयी। भले ही अजगर जहरीला नहीं होता लेकिन अपने शिकार को निगल लेता है और कहीं अजगर बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना ना कारित कर दे इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरक्षक सुरेश कुमार ने पहले बच्चों को समझाकार वहां से दूर किया फिर कॉलोनी में अजगर है इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यु टीम के जितेंद्र सारथी को दिया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी पुलिस लाईन कॉलोनी के नए बिल्डिंग पहुंचे फिर अजगर को पकड़ने रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया। अजगर का रेस्क्यु किया जा रहा था तो कॉलोनीवासी अपने बालकनी से रेस्क्यु ऑपरेशन को बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे। कुछ देर बाद बड़ी सावधानी से जितेंद्र सारथी ने अजगर का रेस्क्यू कर लिया और उसे बड़ी सावधानी से थैले में डाल लिया। थोड़ी देर बाद अजगर को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में पुनः छोड़ा गया। बाइट - सुरेश कुमार, आरक्षक बाइट - जीतेन्द्र सारथी
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 04, 2025 04:00:21
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ की कोतररोड़ पुलिस ने कंपनी के डंप यार्ड से लोहे के वेस्ट मटेरियल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो ट्रेलर, तीन मोबाइल और करीब 3.6 टन वेस्ट मटेरियल जब्त किया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक बताई गई है । कंपनी के अधिकारियों ने चोरी की रिपोर्ट 1 नवंबर को दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान एनएच-49 किनारे खड़े दो ट्रेलर पकड़े, जिनमें लोहे का स्क्रैप लोड था। मौके से कुशलराम यादव, शंभू यादव और लक्की कंवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से दो ट्रेलर (कुल मूल्य 1.20 करोड़), तीन मोबाइल और वेस्ट लोहा बरामद किया गया। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले को संगठित चोरी गिरोह की गतिविधि मानते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 04, 2025 03:51:33
Lalitpur, Uttar Pradesh:ललितपुर जिले के सौजना थाना क्षेत्र अंतर्गत सौजना गांव में एक होमगार्ड की सरेआम ग्रामीणों के सामने गुंडागर्दी करने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो और पीड़ित युवक की शिकायत के अनुसार बलराम उर्फ बल्लू नाम का एक होमगार्ड आधारकार्ड संसोधन कार्य के दौरान किसी व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहा था । जिसका उसके द्वारा जब वीडियो बनाया गया तो इससे आक्रोशित होकर दबंग होमगार्ड ने रवि नाम के युवक को पकड़ लिया और मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर गाली गलौच करते हुये मारपीट कर दी । जिसका भी वीडियो बनाया गया , इसके दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गयी । वहीं मौके पर अन्य पुलिस कर्मी भी पहुँचे लेकिन दबंग होमगार्ड अपनी गुंडागर्दी दिखाता रहा । जिसका वीडियो भी बनाया गया , फिलहाल इस मामले की पीड़ित युवक और उसके पिता द्वारा पुलिस अधीकारियों से शिकायत की गई है । जिस पर वायरल वीडियो होने के वावजूद मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं ।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 04, 2025 03:51:07
Chhattisgarh:बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर बार नवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में चार हाथी गिरे कुएं में, एक शावक भी शामिल! सुबह-सुबह गांव में मची अफरा-तफरी — ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना。 वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन संसाधनों की भारी कमी से बचाव कार्य में आ रही दिक्कतें。 बताया जा रहा है कि कुएं में गिरे हाथियों में एक शावक भी है, जिससे मौके का दृश्य बेहद दर्दनाक हो गया है。 महज 15 दिन पहले इसी इलाके में एक हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला था, जिसके बाद अब यह घटना फिर से मानव-हाथी संघर्ष को उजागर कर रही है。 मौके पर पुलिस और वन अमला तैनात ग्रामीणों की भीड़ जुटी, रेस्क्यू जारी प्रशासन ने मांगे अतिरिक्त संसाधन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top