Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

पंचवटी कालोनी में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल, प्राण प्रतिष्ठा की निकली शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा

Jul 11, 2024 10:57:02
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समय से चली आ रही उनकी पावन नगरी झांसी में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक एक बार फिर देखने को मिला। जहां देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापना के पूर्व निकली शोभायात्रा पर कदीर खान और उनके सहयोगियों ने फूल वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। पंचवटी कॉलोनी स्थित प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि उत्सव पर हो रही भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज देवी देवताओं की प्रतिमा की शोभायत्रा निकाली गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Dec 13, 2025 10:51:01
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Dec 13, 2025 10:50:48
Chaibasa, Jharkhand:आपसी विवाद में युवक ने चाकू से खुद का गला काट किया आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर मनोरपुर थाना क्षेत्र के साइडिंग गांव निवासी दीपक सुरीन ने आपसी पारिवारिक विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने चाकू से अपना ही गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। घटना के संबंध में घायल युवक की माँ सिला सुरीन ने बताया कि बीते सोमवार को दीपक सुरीन और उसकी पत्नी शांति मिंज के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद से शांति घर से कहीं चली गई है. इसी विवाद और अवसाद में कार शुक्रवार की सुबह अचानक दीपक ने चाकू से अपना ही गला काट लिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मनोहरपुर पुलिस अस्पताल पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 13, 2025 10:50:24
Kurukshetra, Haryana:रोहतक PGI के कच्चे कर्मचारी एक बार फिर कुरुक्षेत्र में धरने पर बैठे हैं। दो दिन पहले यह सभी कर्मचारी कुरुक्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे लेकिन उस समय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन सभी कर्मचारियों को वहां से उठा दिया था और रोहतक छोड़ दिया था। लेकिन आज एक बार फिर यह सभी कर्मचारी कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं और धरना दे रहे हैं। वही आज कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए किसान यूनियन के कई नेता और खाप पंचायतें भी पहुंची हैं। यूनियन के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि करनाल एसडीएम ने उनको एक सप्ताह का समय दिया है और कहा है कि एक सप्ताह बाद आपको मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के बाद उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कुरुक्षेत्र में ही एक महापंचायत होगी और उसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी। और चेतावनी देते हुए कहा कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में महासंग्राम होगा।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 13, 2025 10:49:40
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज के रम्मैया अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन शुरू हो गया है. डॉ महमूद आलम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम रम्मैया अस्पताल में जाँच किया. 7 नवंबर को नीतू नाम की महिला की गोल ब्लडर का ऑपरेशन रम्मैया अस्पताल में डॉ जीतेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया. चार दिन बाद जिसकी हालत बिगड़ गई, जिसे hiyar सेंटर रेफर कर दिया गया. मरीज का कोलकाता में इलाज के दौरान 4 दिसंबर को मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना में लिखित शिकायत कर रम्मैया अस्पताल पर लापरवाही बरतने और डॉक्टर के डिग्री पर भी आरोप लगाए थे. न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके प्राथमिकी जिरवा बाड़ी थाना में दर्ज की गई. आज की जाँच टीम ने भी माना कि प्रारंभिक जाँच में कुछ त्रुटि हैं लेकिन विस्तृत रिपोर्ट जल्दी देगी. इधर जाँच शुरू होने के बाद चर्चा गर्म हैं.
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Dec 13, 2025 10:49:21
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : मूर्ति और पूजा पाठ की सामग्री गंगा में प्रवाहित करने गया युवक गंगा में बहा एंकर : मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत माला कुंण्ठी में पूजा के फूल और खंडित मूर्ति गंगा में प्रवाहित करने के दौरान एक युवक गंगा में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की गंगा में तलाश कर रही है। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला है। वी.ओ : एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में बहने वाले युवक की पहचान सुनील भंडारी निवासी कस्तूरी चौक देहरादून के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त के साथ देवप्रयाग घूमने के लिए गया था। वापसी में दोनों माला कुंठी पुल के पास से गंगा तट पर चले गए। पूजा के फूल और खंडित मूर्ति प्रवाहित करने के दौरान सुनील का पैर फिसला और वह गंगा में बह गया। दोस्त की सूचना पर बयासी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन गंगा में सुनील का कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजन देहरादून से मुनिकीरेती के लिए निकल चुके हैं।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 13, 2025 10:49:07
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बतौर डीएम के रूप में तैनात आईएएस अफसर अभिषेक पांडेय की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है. बताया जा रहा है कि आईएएस ऑफिसर अभिषेक पांडेय रात को रैन बसेरे का निरीक्षण करने के लिए हापुड़ की सड़कों पर निकले थे. डीएम निरीक्षक कर ही रहे थे, कि उन्हें रैन बसेरे में पता चला कि यहां एक बच्चे का आज जन्मदिन है. बस फिर क्या था- डीएम ने अपने अधीनस्थों को बर्थडे सैलिब्रेट करने का आदेश दे दिया. देखते ही देखते बच्चे के लिए बर्थडे केक आ गया और डीएम ने बच्चे सहित परिवार के लिए स्वादिष्ट व्यंजन भी मंगवा लिये. अपने साथ अधिकारियों को केक हाथ में लेकर देखते हुए बच्चा और उसके परिवार वाले भी खुश हो गये. डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बच्चे का न सिर्फ केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया, बल्कि केक को भी खाया. असहाय बच्चे के साथ जन्मदिन सैलिब्रेट किये जाने का हापुड़ के जिलाधिकारी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें डीएम अभिषेक पाण्डेय की लोग सराहना कर रहे हैं.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 13, 2025 10:48:52
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग – यूपी कॉप और मेरी पंचायत एप के दुरुपयोग से ठगी, एमपी का साइबर ठग गिरफ्तार कानपुर देहात में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूपी कॉप एप और मेरी पंचायत एप का दुरुपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। पुलिस ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नेवाड़ी थाना क्षेत्र के गोवा गांव निवासी निगम यादव पुत्र अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर 14 एफआईआर के पीड़ितों को निशाना बनाने की बात स्वीकार की है。 पुलिस के अनुसार आरोपी यूपी कॉप एप के माध्यम से विभिन्न जिलों की एफआईआर डाउनलोड करता था। इसके बाद वह मेरी पंचायत एप से संबंधित गांव के ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर हासिल करता और अधिकारी बनकर उनसे पीड़ित का संपर्क नंबर प्राप्त कर लेता था। इसके बाद वह खुद को विजिलेंस अधिकारी या दरोगा बताकर पीड़ितों को धमकाता और मामले में राहत दिलाने के नाम पर उनसे पैसे वसूल करता था。 मंगलपुर थाना क्षेत्र के फरीदापुर गांव के एक युवक से बिजली विभाग की रिपोर्ट खत्म कराने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगने और 10 हजार रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा। आरोपी के मोबाइल की जांच में यूपी के 62 जिलों की कुल 1019 एफआईआर डाउनलोड मिलीं, जिनमें से 14 एफआईआर कानपुर देहात जिले की थीं। इसके अलावा ठगी में इस्तेमाल किए गए 44 क्यूआर कोड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रदेश के 62 जिलों में अपना साइबर ठगी का जाल फैला चुका था। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है। उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर ठगी से अर्जित धनराशि और सक्रिय अवधि की भी जांच की जा रही है। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अधिकारी के नाम पर फोन या ऑनलाइन पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें。 बाइट – श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ( पुलिस अधीक्षक )
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 10:46:57
0
comment0
Report

SKShivam Kumar1
Dec 13, 2025 10:46:34
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Dec 13, 2025 10:46:29
Noida, Uttar Pradesh:She knows her short king
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 13, 2025 10:46:19
Chaka, :देशभक्तों को सलाम और उनके बलिदान को श्रद्धांजलि: LG ने आतंकी पीड़ितों के परिवारों को नौकरी के पत्र सौंपे, आतंकवादियों का समर्थन करने वालों की पहचान करके और आतंकी इकोसिस्टम को खत्म करके न्याय सुनिश्चित किया। सैयद अनवर चोपियन सिर्फ दो साल का बच्चा था जब उसके पिता मोहम्मद अनवर चोपान, जो RR के सैनिक थे, 2002 में बडगाम के चडोरा इलाके में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए, और अपने पीछे एक बेटा और पत्नी छोड़ गए। मोहम्मद की शादी सिर्फ 4 साल पहले लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अपने प्रांत गांव गुरेज में हुई थी। सैनिक की विधवा और उसका अनाथ बेटा पिछले 23 सालों से न्याय और पुनर्वास के लिए हर जगह भटकते रहे, लेकिन सब बेकार गया। उन्हें स्थानीय प्रशासन से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला ताकि सैनिक की विधवा कहीं नौकरी पा सके। फाइल एक अधिकारी की टेबल से दूसरी टेबल पर घूमती रही लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। यह सिर्फ उनके पिता की पेंशन थी जिसने उनकी जिंदगी को आगे बढ़ाया और सैनिक की विधवा अपने इकलौते बेटे की आजीविका और शिक्षा का प्रबंध कर पाई। लेकिन अचानक जिंदगी ने एक मोड़ लिया, एक उम्मीद की किरण जगी और LG मनोज सिन्हा ने आतंकी पीड़ितों के पुनर्वास और न्याय के लिए एक योजना की घोषणा की और आज 23 साल की कड़ी मेहनत के बाद संघर्ष खत्म हुआ, आज सैयद अनवर को सरकारी नौकरी मिली, यह सिर्फ उसके लिए नौकरी नहीं है बल्कि उसके पिता के बलिदान और देशभक्ति की पहचान है। सैयद अनवर ने कहा, “मेरे पिता 2002 में बडगाम में शहीद हो गए थे, मैं सिर्फ डेढ़ साल का था, मैंने अपने पिता को नहीं देखा, मैं कहानियाँ सुनता हूँ, वे मुठभेड़ में मारे गए, आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला, आज 25 साल बाद हमें यह पत्र मिला, तब तक हम हर दरवाजे पर गए लेकिन किसी ने हमारा साथ नहीं दिया। मैं बच्चा था, मेरी माँ अनपढ़ थी, किसी ने साथ नहीं दिया, फिर 2019 में मैंने अपनी फाइल जमा की, 2025 में DC मैम आईं, उन्होंने हमारी बहुत मदद की। उन्होंने हमारे दस्तावेज़ आगे बढ़ाए और आज LG साहब ने यह हमें दिया। इससे हमें बहुत मदद मिलेगी, मैंने अपने पिता को खो दिया है, मेरी माँ ने बहुत संघर्ष किया है, 25 साल बाद हमें नौकरी मिली है, यह सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार को बचाएगी। यह बहुत फायदेमंद है, आज मुझे न्याय मिला, 25 साल बाद, कुछ ऐसे भी हैं जो 30-40 साल से इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी (आतंकवादियों) वजह से हमारा परिवार बर्बाद हो गया, मैं बिना पिता के रहा, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए।” यह सिर्फ़ सैयद ही नहीं, बल्कि हज़ारों ऐसे लोग हैं जिनका 3 दशक का इंतज़ार खत्म हुआ, कश्मीर में आतंकवाद पीड़ितों को न्याय मिला। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा द्वारा शुरू की गई पहल के तहत हाल के महीनों में आतंकवाद पीड़ित परिवारों को 300 से ज़्यादा नौकरियाँ दी गई हैं। आतंकवाद पीड़ितों के लिए एक आम समस्या यह है कि हमले के तुरंत बाद जब हालात सामान्य हो जाते हैं, तो उन्हें भुला दिया जाता है। सरकार के इस सक्रिय हस्तक्षेप ने इस भावना का मुकाबला किया है, जिससे पीड़ितों को पहचान और सम्मान महसूस हुआ। प Victim परिवारों के दो और बयान। मंज़ूर अहमद नजार ने कहा, “जो रोशनी आतंकवादी हमारे घरों से ले गए थे, मैं उन्हें (एलजी) सलाम करता हूँ, उन्होंने हमारे घरों में फिर से दिए जलाए हैं, मेरा एक ही बेटा था, उसे उसके घर के गेट पर गोली मारी गई, पहले उन्होंने दो गोलियाँ चलाईं जो चूक गईं, जब उसने अपनी माँ को पुकारा तो वे वापस आए और 4 गोलियाँ मारकर उसे मार डाला, किसी ने हमारा साथ नहीं दिया, कोई नहीं आया, मैं एलजी साहब से अनुरोध करता हूँ कि मुझे सिर्फ़ 5000 रुपये दें, मैं अपने देश की रक्षा करूँगा।” आमिर नज़ीर ने कहा, “मैं एलजी साहब का शुक्रगुजार हूँ, पहले किसी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया, एलजी साहब ने सभी पुराने मामले खोले और हमें नौकरी दी, मैं बहुत खुश हूँ, हमने बहुत संघर्ष किया है, मेरी माँ ने बहुत संघर्ष किया है, हम बहुत खुश हैं, मेरे पिता को तब मार दिया गया था जब मैं 4 साल का था, सोपोर चौक पर।” लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के लोक भवन ऑडिटोरियम में आतंकवाद पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे, और प्रभावित परिवारों को न्याय, नौकरी और सम्मान देने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। एलजी सिन्हा ने परिवारों से वादा किया कि किसी भी योग्य परिवार को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा। यहाँ तक कि जिन मामलों में FIR दर्ज नहीं हुई थी, उनकी भी जाँच की जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा, उन्होंने स्वीकार किया कि दशकों से, आतंकवाद से सच में प्रभावित लोगों को नज़रअंदाज़ किया गया, जबकि “आतंकवादी इकोसिस्टम से जुड़े लोगों” ने अनुचित फायदा उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी इकोसिस्टम के प्रभाव से संस्थानों को साफ करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। एलजी सिन्हा का भाषण: “जो लोग आतंकवादी बन गए हैं और इन परिवारों पर अत्याचार किए हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उनके इकोसिस्टम को खत्म करना जम्मू-कश्मीर प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है, अब आपका संघर्ष खत्म हो गया है, आपकी सभी भलाई का ध्यान सरकार रखेगी, न्याय हर आतंकी परिवार के दरवाजे तक पहुंचेगा। पिछले 4 सालों में हमने 85 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है जिनके आतंकवादियों से संबंध थे। आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का पालन किया जा रहा है और आतंकवाद में शामिल हर एक व्यक्ति की पहचान की जाएगी। हमने आतंकवाद और उनके इकोसिस्टम को खत्म करने और आतंकवाद पीड़ितों को न्याय और सम्मान देने का फैसला किया है।” उन्होंने आगे कहा, “हम यह संदेश देना चाहते हैं कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति को न्याय दिया जाएगा। जो लोग शहीद हुए हैं, उनके परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा।” झूठे नैरेटिव फैलाने और आतंकवाद में मदद करने के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान की जाएगी और उसे सज़ा दी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जम्मू और कश्मीर पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त हो।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 13, 2025 10:45:54
:Ganderbal Police, acting on the directions of SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, busted a drug racket and arrested 02 notorious drug peddlers, recovering over 1.8 kilograms of narcotic substances. In a swift and well-coordinated operation, a police team from Police Station Ganderbal, led by SHO Ganderbal, established a naka at Tengpora Dhobipora. During checking, 02 persons were intercepted and apprehended on the spot. They were identified as Aqib Rashid Bhat, son of Abdul Rashid Bhat, and Tasaduq Majeed Bhat, son of Abdul Majeed Bhat, both residents of Guzerbal, Ganderbal. Upon thorough search, police recovered one bag from Aqib Rashid Bhat containing 1024 grams of bhangpatri (ganja-like substance) and 58 grams of charas-like substance. Separately, another bag weighing 780 grams of bhangpatri (ganja-like substance) was recovered from Tasaduq Majeed Bhat. The total quantity of seized contraband exceeded 1.8 kilograms, indicating the accused persons’ involvement in large-scale drug peddling. Accordingly, FIR No. 201/2025 under relevant sections of NDPS Act has been registered at Police Station Ganderbal, and further investigation is underway. The seized contraband has been sent for forensic analysis, and both accused remain in police custody. While commending the police team for the successful operation, SSP Ganderbal termed it a major blow to drug smuggling networks in the district and reiterated that Ganderbal Police is firmly committed to eradicating the menace of drugs and ensuring a drug-free society. The investigation is being expanded to identify and dismantle the wider drug network involved.
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 10:41:17
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीर पुर गांव के रहने वाले जिंदा शख्स तेजपाल को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है ...पीड़ित शख्स तेजपाल ने अपनी पत्नी पर 12 बीघा जमीन हड़पने के लालच में अपने प्रेमी की मदद से ब्लाक कर्मियों के साथ साठ गांठ कर मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है । जीवित शख्स तेजपाल खुद को जीवित साबित करने के लिए हाथों में "मैं जिंदा हूं साहब " लिखा कागज हाथ में पकड़े सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है ...पीड़ित तेजपाल का आरोप है कि वह जिले के डीएम से लेकर एसपी तक सी गुहार लगा चुका है ...लेकिन उसे सरकारी दस्तावेजों में जीवित घोषित नहीं किया जा रहा ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top