Back
भारी बारिश से घरों में भरा पानी, प्रशासन ने जेसीबी से कराई जलनिकासी
Reb, Uttar Pradesh
आज ग्राम मढ़ौराखुर्द में अत्यधिक बारिश के चलते कई घरों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीन की सहायता से तत्काल नाले की खुदाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित कराई गई। इस कार्यवाही से ग्रामीणों को काफी राहत मिली और जलभराव की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी कोतवाली पुलिस ने 60 लीटर कच्ची देसी शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि नगर के खेरिटेक क्षेत्र में एक व्यक्ति लाल रंग की बाइक में अवैध रूप से देसी शराब डब्बे में भरकर ले जा रहा है पुलिस ने तत्काल वाहन चेकिंग लगाकर जब वाहनों की जांच की तो लाल रंग की बाइक में एक व्यक्ति 15 -15 लीटर के चार डब्बे बंद कर शराब ले जा रहा है पुलिस ने आरोपी इमारत औरअमरत जाधव निवासी ग्राम सापापार चौकी थाना कुरई को गिरफ्तार कर 60 लीटर महुआ से बनी देसी शराब जप्त कर अबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ का छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है. पार्टी की बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इसी तारतम्य में आज शनिवार को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में बैठक ली जिसमें उन्होंने 7 जुलाई को रायपुर आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के तैयारी को लेकर चर्चा की...
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी आ रहे हैं वह 7 जुलाई को आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा हुआ। सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी आज बिलासपुर पहुंचे हुवे है।कांग्रेस की बैठकों में पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया और जनता के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की भी रणनीति तैयार की गई...
बाइट - विजय जांगिड़
(कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी)
कांग्रेस राष्ट्रीय सहसचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज बिलासपुर दौरे के दौरान उन्होंने संगठन में हो रहे भूपेश बघेल और चरणदास महंत के बयानो को लेकर कहा कि संगठन में सब सही चल रहा है... प्रदेश ने खाद बीज कि लगातार कमी आ रही है बीजेपी मौन है...
बाइट- विजय जांगिड़
(प्रदेश सह प्रभारी कांग्रेस)
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी से विचार विमर्श कर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जा रही है। कांग्रेस की चुनाव की तर्ज पर शीर्ष नेताओं की बड़ी सभा की तैयारी भी है...
0
Share
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा डीजे पर डांस किया जा रहा है,जिसमें से एक युवक द्वारा तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि एक युवक तमंचे को लहराते हुये डांस कर रहा है , जिसका वीडियो उस दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा बना लिया गया । जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो शादी समारोह कार्यक्रम की तारीख भी नजर आ रही है । मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तरगुआ ग्राम का बताया जा रहा है , फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
बारात मे DJ के आगे हुए विवाद के बाद युवक की हत्या..
हत्या के 6 आरोपी अब पुलिस गिरफ्त मे
चूरू। बारात में डीजे पर नाचने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में फरार चल रहे 6 आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया है, भालेरी थाना अधिकारी फरमान खान ने बताया कि 26 जून को रिबिया निवासी मनोहरलाल ने मामला दर्ज करवाया था कि वह और उसका छोटा भाई 32 वर्षीय रोहिताश गांव के ही हनीफ मिरासी की बारात मे हरियासर घडसोतान गए थे, जहां बारात मे डीजे के आगे उनकी गांव के ही धर्माराम, बलबीर, सुरेश और मांगीलाल से बोलचाल हो गयी थी, चारों ने उसे व उसके भाई क़ो जान से मारने की धमकी दी और ज़ब वह कार मे सवार होकर बारात से वापिस अपने गांव रिबिया आ रहे थे तभी छाजूसर तिराहे पर बोलेरो और पिकअप गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया और उसमे हथियारों से लैस सुरेश कस्वा, धर्माराम, बलबीर मांगीलाल और पिकअप गाड़ी मे सवार खड़वा निवासी रामनिवास और रिबिया निवासी सोनू नायक,सुनील, अनिल,कालूराम नायक उतरे और उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी और जानलेवा हमला कर दिया. मृतक के बड़े भाई ने दर्ज मामले मे बताया की रोहिताश गंभीर चोट लगने पर बेहोश हो गया जिस पर आरोपी उसे मृत समझ मौके से भाग निकले वारदात मे घायल एक ही पक्ष के करीब पांच जनों को राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहिताश की गंभीर अवस्था के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान रोहिताश ने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर भालेरी थाना मे सात नामजद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने भालेरी, तारानगर और राजगढ़ थाना से टीम का गठन किया, जिसने सयुंक्त कारवाई करते हुए शनिवार क़ो वारदात मे शामिल रिबिया निवासी नामजद आरोपी मांगीलाल, बलबीर,बालाराम, सुनील,सोनू और अनिल क़ो गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
बाईट---रोहित सांखला, DSP तारानगर।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
मासूम के परिजनों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम।
6 वर्षी मासूम की रेप के बाद कर दी गई थी हत्या।
चचेरे भाई पर रेप और हत्या का लगा है आरोप।
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को कल कर लिया था गिरफ्तार।
आज पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा।
परिजनों ने शव लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगा दिया जाम।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगा गाड़ियों का जाम।
मौके पर एसडीएम, सीओ समेत भारी प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद।
आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की परिजन उठा रहे मांग।
औरास थाना क्षेत्र के मैंनी भाव खेड़ा गांव के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगा दिया जाम।
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर की नाकाबंदी, चलाया चैंकिंग अभियान,संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी गई पैनी नजर
कुरुक्षेत्र:- पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जिले में नाकाबंदी करके चैंकिंग अभियान चलाया गया है। थानां प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि प्रायः देखने में आता है कि वाहन चालक बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल या अन्य वाहन पर किसी वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं कुछ युवा गाड़ियों में काली फिल्म लगाकर यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालना ना करने से एक और जहां सड़क हादसे बढ़ते हैं वहीं अपराधिक किस्म के लोग भी इसका फायदा उठाते हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस द्बारा पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल के आदेशानुसार जिले में नाकाबंदी करके स्पैशल चैंकिंग अभियान चलाया गया है। चैंकिंग अभियान के तहत जिलाभर में नाकाबंदी करके गहनता से वाहनों की चैंकिंग की गई है। तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई है।
बाईट:- थानां प्रभारी जगदीश टामक
0
Share
Report
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले पृथ्वीपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जहां उन्होंने देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल हुए और देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का किया अनावरण साथ ही जिले में 44 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निवाड़ी जिले की सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल अच्छरु माता मंदिर को 5 करोड़ की राशि डेवलपमेंट के लिए दी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले समय में अच्छरू लोक बनाया जाएगा, जिससे यह स्थान बुंदेलखंड के साथ-साथ भारत में अपना अलग स्थान बना सके, निवाड़ी जिले में अदरक और हल्दी की खेती अधिक होने के चलते पृथ्वीपुर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की घोषणा, वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की अंबेडकर के जीवन में सारे कष्ट दिए, अंबेडकर जी के जीवित समय उन्हें लोकसभा का चुनाव नहीं जितने दिया, अंबेडकर के जीवन में उनका शरीर छूट गया तो दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार नहीं करने दिया, उनकी पत्नी उनका शव लेकर मुंबई जाकर अंतिम संस्कार करती हैं तो प्लेन का खर्चा भी अंबेडकर जी की पत्नी से लिया गया, यह कांग्रेसी कहते हैं की हम अंबेडकर जी की बात करते हैं, यह वोट के भूखे हैं, संविधान की हत्या करते हैं, इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के शासन के कार्यकाल की लोगों को दिलाई याद।
स्पीच- डॉ. मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश)
वाईट-1- डॉ. मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश)
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: झाझा-बाराजोर रेलवे फाटक के पास स्थित एक स्कूल के समीप सोमवार को ई-रिक्शा और मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा झाझा से बाराजोर की ओर जा रहा था, तभी बाराजोर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक मैजिक वाहन ने तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना के एसएचओ संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया, परंतु दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल बच्चे ने अपना नाम सदानंद बाबू बताया है, जबकि दूसरे घायल की पहचान ई-रिक्शा चालक उपेन्द्र तुरी, निवासी अंबा गांव, के रूप में हुई है। तीसरे घायल की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक घायल बच्चे और अज्ञात व्यक्ति के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ संजय सिंह ने कहा, "घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने वाहन जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जल्द ही सभी दोषियों को चिन्हित किया जाएगा।"
बाइट....संजय सिंह sho झाझा थाना
0
Share
Report
Dahelara, Uttar Pradesh:
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। आमघाट निवासी सुदामा मिश्रा ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उसने बहुजन समाज और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं,आरोपी ने बहुजन समाज और भीम आर्मी के सदस्यों को जातिसूचक गालियां भी दीं। इस मामले में आजाद समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी श्यामलाल भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई,आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर,मंडल प्रभारी विजय कुमार,जिला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी,विधिक सलाहकार अरुण कुमार राज, दिलीप जाटव,श्यामलाल भारती, सुपेंद्र आजाद,प्रमोद जाटव,अवधेश मौर्य आदि ने थाना घेराव की चेतावनी दी,कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि
1
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 28.06.2025
SLUG = कावड़ से पहले पहचान अभियान में हंगामा
एंकर = मुज़फ्फरनगर : कावड़ यात्रा से ठीक पहले स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा कावड़ मार्ग पर चलाए जा रहे पहचान अभियान के दौरान शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इस पहचान अभियान की एक टीम दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंची थी।
जहां टीम ने जब ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों से उनके आधार कार्ड मांगे तो कर्मचारियों ने अपने आधार कार्ड नही दिखाएं जिस पर शक होने पर जब टीम ने ढाबे पर लगे पेय टी एम बारकोड को स्कैन किया तो उसमें मलिक का नाम मुस्लिम समुदाय से आया।
जिसके बाद आरोप है कि हिंदू संगठन की टीम द्वारा एक होटल कर्मचारी गोपाल को जबरन कमरे में ले जाकर उसकी पेंट उतारने की भी कोशिश की गयी जिस से उसकी हिन्दू या मुस्लमान होने की पहचान की जा सके।
होटल कर्मचारी की पेंट उतारने को लेकर होटल पर हंगामा खड़ा हो गया इस हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और बामुश्किल मामले को शांत किया।
दरसअल आपको बता दे कि स्वामी यशवीर जी महाराज ने कावड़ मार्ग पर हिन्दू संगठन के 500 लोगों की अपनी टीम लगाई है जो कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट और दुकानों पर जा जाकर यह पहचान करेगी कि उस जगह पर काम करने वाले कर्मचारी और उसका मालिक कौन है साथ ही ये टीम यह भी देखेगी कि हिंदू देवी देवताओं के नाम पर कोई दूसरे समुदाय का व्यक्ति अपना होटल दुकान ढाबे तो नहीं चल रहा है।
आपको बता दे कि इसी पहचान अभियान के तहत आज एक टीम पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंची थी जहां पर इस टीम के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस ढाबे का मालिक मुस्लिम है और इस होटल पर काम भी मुस्लिम कर्मचारी ही करते हैं जिन्होंने अपनी पहचान छुपाई हुई है साथ ही ये लोग हिंदू नाम से अपना ढाबा चला रहे हैं जिसके चलते स्वामी यशवीर जी महाराज ने खुद मौके पर पहुंचकर इस होटल मालिक को चेतावनी दी है कि वह 24 घंटे के अंदर या तो वह अपने होटल (ढाबे) का नाम बदल दे और अपने असली नाम पर रख ले वरना कल सुबह 10:00 बजे से इस होटल के बाहर धरना शुरू हो जाएगा और यह धरना तब तक चलेगा जब तक कि ये अपने ढाबे का नाम नही बदलेंगे।
पेंट उतारने का आरोप लगाते हुए होटल कर्मचारी भोपाल ने बताया कि मैं यही काम करता हूं होटल पर रहता हूं इन्होंने मेरी पेंट उतारने की कोशिश की है पहले आधार कार्ड चेक किया है आधार कार्ड है नहीं मेरा खो गया है मुझे नंगा करने पर उतारू थे यह लोग मैं बीमार चल रहा हूं मुझे हार्ट अटैक का दर्द हुआ था अभी इन लोगों ने किया है यह जो है कल नाम का लड़का पेट मेरी इसलिए उतार रहे थे कंही ये मुसलमान तो नहीं है मैं हिंदू हूं मैं झूठ नहीं बोला मैं यहां काम करता हूं पंडित जी का होटल है पंडित जी ढाबा।
वंही होटल मालिक सन्नवर राठोड का कहना है की में तो यहाँ पर काम करता हूँ होटल की मालकिन तो दीक्षा शर्मा है। पंडित जी वैष्णो ढाबा अभी कुछ लोग आये है जो बोल रहे है की होटल तो मुसलमानो का है। हमने तो नेमप्लेट लगा रखी है। ये लोग यंहा आकर बत्तमीजी कर रहे है मुझे चांटा भी मार दिया। ये लोग बदमाशी कर रहे। है होटल का रजिस्टेशन भी दीक्षा शर्मा के नाम है। अगर हिन्दू के होटल पर मुस्लमान काम नहीं कर सकता तो हम अपन घर चले जायेंगे। मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय पर काम करने वाली महिला सुमन ने बताया है कि वह तो अभी चार-पांच दिन से इस होटल पर काम करने आई है मुझे नहीं पता की होटल का मालिक कौन है। मुझे यह भी नहीं पता की होटल मालिक हिंदू है या मुसलमान है
वही पंडित जी वैष्णो ढाबा पर छापेमारी करने पहुंचे छत्रपति शिवाजी सेवा के संगठन मंत्री सुमित बजरंगी ने बताया कि यशवीर महाराज के निर्देशन में एक अभियान चलाया जा रहा है थूक मूत जिहाद से आजाद भारत के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है। आज हमने कावड़ मार्ग पर कई होटल और कई डब्बो पर होटल मालिक को और होटल कर्मचारियों की पहचान की है कि वह कहीं अपना नाम बदलकर हिंदू देवी देवता के नाम से होटल ढाबा तो नहीं चला रहे हैं। इसी क्रम में जब हम पंडित जी वैष्णव ढाबे पर आते हैं तो हम देखते हैं कि जो काउंटर पर स्कैनर रखा हुआ है जब हमने उसे स्कैनर को स्कैन किया तो वह किसी मुस्लिम व्यक्ति के नाम से है जबकि होटल के बॉर्डर पर होटल मालिक का नाम दीक्षा शर्मा लिखा हुआ है। इस होटल का संचालक मुस्लिम है लेकिन होटल पर आप देख सकते हैं कि बड़े-बड़े अक्षरों में पंडित जी वैष्णो ढाबा लिखा हुआ है। हम शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि और होटल मालिक को भी यह चेतावनी देकर जा रहे हैं कि 24 घंटे के अंदर या तो वह अपने होटल का नाम बदल ले और मुस्लिम नाम से होटल का नाम रखें अन्यथा कल सुबह 10:00 बजे से इस होटल के सामने ही स्वामी यशवीर महाराज और सैकड़ो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता यहां धरना प्रदर्शन करेंगे। हमने इसे इनका आधार कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने आधार कार्ड भी नहीं दिखाया। लेकिन होटल पर जो भी पेटीएम स्कैनर रखे हुए हैं वह सभी मुस्लिम नाम से है। जावेद आदिल और समर के नाम से पेटीएम स्कैनर रखे हुए हैं। होटल कर्मचारियों की पेंट उतारने का कोई मामला नहीं है यह तो आरोप प्रत्यारोप लगा लगते ही हैं। हमने कानून के दायरे में रहकर यहां जांच पड़ताल की है और हमारी जांच पड़ताल में होटल का मालिक मुस्लिम है जो की हिंदू नाम से होटल चला रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंची थी जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट= सन्नवर राठोड (होटल मालिक )
बाइट - गोपाल ( होटल -ढाबा कर्मचारी )
बाइट= सुमन (होटल कर्मचारी )
बाइट = सुमित बजरंगी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री छत्रपति शिवाजी सेना )
0
Share
Report