Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में डीआईजी नैथानी ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में दिया मार्गदर्शन

Jul 28, 2024 07:29:53
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के दीन दयाल सभागार में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन दिया। नैथानी ने मोबाइल के सीमित उपयोग और बच्चों को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आम जनता और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 18, 2025 05:08:15
Bhilwara, Rajasthan:आसींद क्षेत्र के रीबारी की ढाणी में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला मंगलवार शाम से लापता थी। परिजनों के अनुसार महिला मंगलवार को खेत पर गेहूं की पिलाई करने गई थीं, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंची। मृतका की पहचान केमा पत्नी धर्मा रेबारी उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गेहूं की पिलाई के बाद से महिला का कोई पता नहीं चल पाया था, जिस पर परिवार तलाश कर रहा था। गुरुवार सुबह खेत पर काम करने पहुंचे किसानों ने अपने खेत में स्थित कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। इसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों को सूचना दी गई। खेत पर काम कर रहे अन्य किसानों ने बताया कि मंगलवार को कुएं की मोटर बंद करने के बाद से ही महिला का कोई पता नहीं चल रहा था।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 18, 2025 05:08:05
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान हैडलाइन- सहकारी समितियों में खाद की किल्लत, दो बोरी में कैसे पूरी हो किसान की जरूरत? एंकर - सवाई माधोपुर जिले में भले ही विभागीय स्तर पर खाद की पर्याप्त आपूर्ति के दावे किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। खंडार उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के बालेर, बहरावंडा कलां, छाण, बहरावंडा खुर्द आदि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को मांग के अनुरुप खाद नहीं मिल पा रही है। हालात यह हैं कि कहीं किसानों को मात्र एक बोरी तो कहीं दो बोरी खाद देकर ही लौटा दिया जा रहा है, जबकि फसल की जरूरत कहीं अधिक है। किसानों का कहना है कि सीमित मात्रा में खाद मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। दो बोरी खाद में पूरी फसल की पूर्ति कैसे हो, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही सहकारी समितियों पर लंबी-लंबी লাইनों में खड़े दिखाई दे रहे हैं। कई बार घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल पाती, जिससे किसानों में भारी रोष है। वहीं दूसरी ओर, विभागीय अधिकारी कागजों में खाद की उपलब्धता दर्शाकर वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। किसानों का आरोप है कि अधिकारी झूठे आंकड़े पेश कर वास्तविक समस्या से मुंह मोड़ रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर किसानों को कब तक खाद के लिए लाइनों में धक्के खाने पड़ेंगे और कब उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार खाद मिल पाएगी।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 18, 2025 05:07:55
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर: प्रताप नगर शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, महिला ने भागकर बचाई जान जोधपुर शहर में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला प्रताप नगर शॉपिंग सेंटर क्षेत्र का है, जहां बुधवार सुबह पैदल चल रहे एक महिला और एक पुरुष पर अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है, जिसमें कुत्तों के हमले से इलाके में अफरा-तफरी मचती दिखाई दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला पर कुत्ते अधिक आक्रामक हो गए थे। जान बचाने के लिए महिला ने घबराकर भागना शुरू किया और बड़ी मुश्किल से खुद को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। वहीं, पुरुष भी किसी तरह कुत्तों से बचते हुए वहां से निकल पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने राहगीरों में डर फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला किया हो। इससे पहले भी कई बच्चों, बुजुर्गों और राह चलते लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं। इतना ही नहीं, जोधपुर घूमने आए कई विदेशी सैलानी भी आवारा कुत्तों का शिकार बन चुके हैं, जिससे शहर की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगो का आरोप है कि नगर निगम की ओर से इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नसबंदी, पकड़-धकड़ अभियान और निगरानी के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर तुरंत नियंत्रण किया जाए, ताकि आमजन, बच्चों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 18, 2025 05:07:24
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा में जादू-टोना करने के शक में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद कापू पुलिस ने आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2025 को गांव के ही सबीलाल केरकेट्टा ने सोनमति केरकेट्टा (82 वर्ष) पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए बांस के डंडे से जानलेवा हमला किया था। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला मौके पर बेहोश हो गई थी, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया, जहां 15 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मर्ग जांच एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या पाए जाने पर कापू पुलिस ने आरोपी सबीलाल केरकेट्टा (50) के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा एवं पहने हुए कपड़े जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जादू-टोना के शक में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी को 17 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना जारी रखे हुए है।
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Dec 18, 2025 05:07:02
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 18, 2025 05:06:48
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। जिले में अवैध खनन और कोयले के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में कलेक्टर गौरव बेनल के निर्देशानुसार खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा 17 दिसंबर 2025 को ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच के दौरान तहसील सिंगरौली के ग्राम पडरी, चौकी गोरबी, थाना मोरवा क्षेत्र में लगभग 35 टन अवैध रूप से भंडारित कोयला बरामद किया गया। मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, जिसके चलते कोयले को लावारिस अवस्था में जप्त किया गया। जप्त किए गए कोयले को सुरक्षा की दृष्टि से थाना मोरवा परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है। खनिज विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अवैध कोयला भंडारण से जुड़े जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर खनिज नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 18, 2025 05:06:34
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 18, 2025 05:06:12
Forest Block, :An exclusive Ground Zero report from Bhaderwah in Jammu and Kashmir reports four residential houses gutted in Upper Puneja village last evening, reducing property worth lakhs of rupees to ashes. The incident comes during severe winter conditions, making the loss devastating for affected families. The houses belonged to three brothers—Raj Mohd, Abdul Shakoor, and Abdul Qayoom—and their neighbour Jaan Mohd, all residents of Karal Mohalla, Upper Puneja, Bhaderwah. The fire left families homeless in freezing temperatures. No loss of life has been reported so far. Senior civil and police officials rushed to the spot and supervised firefighting operations. The fire broke out in Upper Puneja village of Bhaderwah on Wednesday evening and quickly engulfed four residential houses, destroying property worth lakhs of rupees. The incident occurred amid harsh winter conditions, compounding the suffering of the affected families, who have been left without shelter, warm clothing, or basic necessities in the biting cold. Soon after information, Tehsildar Bhaderwah Kamalpreet Singh, SDPO Bhaderwah Naveed Shoket Qazi, SHO Bhaderwah Suresh Gautam and other officials reached the spot and personally led the firefighting operations. Despite the difficult terrain—with the locality located nearly one kilometre uphill from the nearest motorable road—the fire was brought under control after strenuous efforts by the Army, Police, Fire and Emergency Services, NGOs, and local residents. Although no loss of life has been reported, all household belongings were reduced to ashes, forcing the affected families to seek temporary shelter in freezing winter conditions. Local residents have demanded immediate relief, winter assistance, and compensation for the affected families, urging the administration to provide urgent support to help them survive the harsh winter and rebuild their lives after the devastating incident.
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 18, 2025 05:05:23
Kaithal, Haryana:कैथल में धुंध और कोहरे की शुरुआत, विजिबिलिटी घटी, वाहनों की रफ्तार धीमी कैथल में मौसम ने रुख बदल लिया है। सुबह होते ही हल्की-हल्की फुहारों के साथ धुंध और कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। सड़कें फिसलन भरी होने और दृश्यता घटने के कारण वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है। दिन के समय भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि नागरिक जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और रात में वाहन चलाने से बचें। धुंध के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है — वायु गुणवत्ता (AQI) 210 दर्ज की गई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है। इस कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं। प्रशासन ने अपील की है कि बाहर निकलते समय मास्क पहनें और शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें ताकि ठंड और प्रदूषण से बचाव हो सके।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 18, 2025 05:04:58
Noida, Uttar Pradesh:दूदू में दो हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों की पुल‍िस ने निकाला जुलूस। कभी लोग बदमाशों को हाथ जोड़ते थे, पुलिस ने जुलूस निकाला तो लड़खड़ाकर चलते नजर आए हिस्ट्रीशीटर। फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फ़रार 25 हज़ार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। धनसिंह सराना थाना का है हिस्ट्रीशीटर, कई केस है दर्ज। दूसरा आरोपी शिवराज सिंह के खिलाफ है अजमेर व जयपुर ग्रामीण के थानों में 4 केस दर्ज। आरोपी धनसिंह ने बना रखी है डी कम्पनी के नाम से आपराधिक गैंग व शिवराज सिंह भी है कम्पनी का सक्रिय सदस्य। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के निर्देश पर दूदू पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। 13 नवंबर 2024 को आरोपी धनसिंह ने दूदू में जितेन्द्र सिंह के मकान पर बोलेरो कैम्पर गाड़ी में आकर की थी फायरिंग। दूदू एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 18, 2025 05:04:12
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 18, 2025 05:04:02
Danapur, Bihar:पटना के दानापुर बिहटा समेत सभी ग्रामीण इलाकों में चला प्रशासन का बुलडोजर। जेसीबी के माध्यम से शहर को कराया जा रहा है अतिक्रमण मुक्त। वसूला जा रहा है जुर्माना। बिहार में चल रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत दानापुर छावनी एरिया मे लगातार अतिक्रमण हटवा का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान छावना परिषद एवं दानापुर नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। इस अभियान के तहत दानापुर बिहटा मैं अलग-अलग इलाकों में चलाया गया। खबर दानापुर से है जहां दानापुर नगर परिषद समेत बिहटा और खगोल में लगातार 15 वें दिन अतिक्रमण को लेकर के अभियान चलाए जा रहे हैं। दानापुर सगुना मोड़ से खगौल रोड हो या फिर सगुना मोड़ से बेलि रोड हो इन सभी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जेसीबी लगा करके अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। पीले पंजे के डर से कई लोग खुद से अपना अतिक्रमण हटा लिए लेकिन जो लोग नहीं हटाए उन पर पीले पंजे का जोर चला। तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि थोड़ी सी भी अतिक्रमण है तो उसे बक्शा नहीं जा रहा है बल्कि उसे अतिक्रमण को तोड़कर हटाया जा रहा है और उन पर फाइन किया जा रहे हैं। अभी तक लाखों रुपए अतिक्रमणकारिओं से वसुले गए हैं और अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया है। इसको लेकर के जब हमारी बात दानापुर एसडीम दिव्य शक्ति से हुई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों अपने दायरे में रहे उनकी जो चौहद्दी है उसी में रहे अगर थोड़ा सा भी अपने दायरे से बढ़े हुए पाए जाएंगे तो उन पर फाइन किया जाएगा और उनका अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। ऐसे में दानापुर में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार अभियान चलाए जाने से अतिक्रमण पर थोड़ी लगाम लगी है. बाइट दिव्य शक्ति एसडीएम दानापुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top