Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ के चलते बदमाश हुए गिरफ्तार

Jul 21, 2024 11:29:20
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के थाना मोठ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों में से एक के पैर में पुलिस की गोली लगी, जबकि तीन अन्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाशों से 93 हजार रुपये, दो तमंचे, दो बाइक, दो टैबलेट और कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश जतिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने कुछ दिन पहले लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस राज यादव, हरेंद्र शर्मा और अतुल यादव से पूछताछ कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 11:55:47
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस वक्तव्य - 1 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) में ABVP की जीत ABVP की राष्ट्रवादी विचारधारा, सेवा भाव, संगठनात्मक शक्ति और गतिशील नेतृत्व में छात्र समुदाय की अटूट आस्था का प्रमाण है — वीरेन्द्र सचदेवा आज ABVP की पूर्ण बहुमत से जीत और भी महत्वपूर्ण इसलिये है क्योंकि हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता भी ABVP और DUSU की राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं — वीरेन्द्र सचदेवा प्रेस वक्तव्य 19 सितम्बर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। श्री सचदेवा ने ABVP को इस ऐतिहासिक और प्रचंड जीत — DUSU चुनावों में तीन सीटों पर विजय — के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री सचदेवा ने कहा कि यह केवल एक चुनावी जीत नहीं है, बल्कि ABVP की राष्ट्रवादी विचारधारा, सेवा भाव, संगठनात्मक शक्ति और गतिशील नेतृत्व में छात्र समुदाय के अटूट विश्वास का शक्तिशाली प्रमाण है। यह युवा भारत की आवाज़ है — जो ऊर्जा, विश्वास और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता से भरी हुई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के पीछे ABVP के अनगिनत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण है, जिनका योगदान युवाओं को प्रेरित करता है और राष्ट्र को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दिल्ली भाजपा के अधिकांश पदाधिकारियों का ABVP से लंबा जुड़ाव रहा है, जो हमारा राजनीतिक गुरुकुल है। परंतु आज ABVP की यह पूर्ण बहुमत से जीत और भी महत्वपूर्ण इसलिये है क्योंकि हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता भी ABVP और DUSU की ही राजनीतिक उपज हैं।
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 19, 2025 11:55:40
Surat, Gujarat:सूरत ब्रेक सूरत खोडलधाम समिति का बड़ा फैसला - नवरात्रि गरबा में अन्य धर्मों के लोगों के लिए 'नो एंट्री' लव जिहाद को रोकने के लिए, गरबा में प्रवेश से पहले आईडी जांच अनिवार्य "समाज की बेटी, समाज का आंगन" - बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम कोसमदा लाइव खेल मैदान में भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के लिए धन एकत्र किया जाएगा महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश - सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों की बड़ी टीम तैनात पाटीदार नेता नरेश पटेल के मार्गदर्शन में, गुजरात में 28 स्थानों पर परिवार गरबा दान के साथ सुरक्षा - खोडलधाम समिति का अग्रणी प्रयास बैत..धार्मिक मालवीय..पीएएस नेता
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Sept 19, 2025 11:53:36
Latur, Maharashtra:लातूर ब्रेकिंग न्यूज़...‌ स्किप्ट ::- अहमदपुर में शराबी चौक.... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.... एसी ::- अहमदपुर शहर में शराबियों ने उत्पात मचाया है। अहमदपुर के सावरकर चौक पर एक शराबी सड़क के बीचोंबीच लेट गया और इस राजमार्ग पर सारा यातायात ठप कर दिया, जिससे नांदेड़-अंबाजोगाई मार्ग पर भारी वाहनों, ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालकों ने उससे हटने का अनुरोध किया, लेकिन वह सुनने को कतई तैयार नहीं था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सारे हंगामे के दौरान चौक पर एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाकर शराबियों ने काफी देर तक भर चौक पर तमाशा किया। तमाशे का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में क्या वाकई अहमदपुर में कानून-व्यवस्था है? सवाल उठ रहा है। इस तरह का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है....
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 19, 2025 11:53:25
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 19, 2025 11:51:31
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 19, 2025 11:51:15
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ के CHC,इगलास में आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल, मलबे में फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू दर्शाया गया* वीओ....तहसील इगलास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन टीम और प्रशासन की पूरी टीम सक्रिय रही। मॉकड्रिल के तहत अस्पताल की छत गिरने से मलबे में फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर उपचार दिलाए जाने की कार्यवाही दर्शाई गई। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव कार्य का अभ्यास किया। एसडीएम इगलास परितोष मिश्रा ने बताया कि इस तरह की मॉकड्रिल से न केवल टीम की तैयारियों की परख होती है बल्कि वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन समय-समय पर ऐसे अभ्यास कराता रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई कमी न रह सके। बाइट:- परितोष मिश्रा (एसडीएम इगलास, अलीगढ)
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 19, 2025 11:51:01
Balrampur, Uttar Pradesh:* डीएम पवन अग्रवाल की अगुवाई में तीनों तहसीलों में हुआ अभ्यास बलरामपुर जनपद में शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद बलरामपुर में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में जिले की तीनों तहसीलों में भूकम्प, औद्योगिक रसायन और अग्निकांड जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखा गया।सबसे बड़ी मॉक ड्रिल बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में हुई। परिदृश्य के अनुसार भूकम्प आने से एथनॉल प्लांट में रिसाव और आग लगने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को मिली। तुरंत डीएम के आदेश पर अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मिल सुरक्षा कर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया। मौके से 15 मजदूरों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनका इलाज कराया गया। तहसील तुलसीपुर में तहसील भवन में आग लगने और सीएचसी में भूकम्प से मेडिकल इमरजेंसी की ड्रिल की गई। वहीं, तहसील उतरौला के मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज में भूकम्प के दौरान बच्चों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान बच्चों को "क्या करें और क्या न करें" की जानकारी भी दी गई। जी मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल ने बताया कि बलरामपुर जिला भूकम्प की दृष्टि से जोन-4 में आता है। इसलिए आपदा से निपटने की क्षमता विकसित करना जरूरी है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों को प्रशिक्षित कर आपदाओं के समय शांत और प्रभावी प्रतिक्रिया देना सिखाना है। अभ्यास के सफल आयोजन के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ओवरऑल नोडल अधिकारी तथा आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह को समन्वयक बनाया गया। तहसील स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया। इस मौके पर एएसपी विशाल पाण्डेय, एसडीएम हेमन्त गुप्ता, तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्निशमन अधिकारी अंकित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, आपदा मित्र स्वयंसेवक, एसएसबी जवान और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। नोट- जिलाधिकारी के साथ 121 भी लगा दीजियेगा
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 19, 2025 11:50:33
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग.... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फ़िल्म AJEY : THE UNTOLD STORY OF A YOGI का मुरादाबाद के लोगो मे क्रैज, फ़िल्म देखने के बाद जमकर झूमें हिन्दू संगठन के लोग और आम जनता, सिनेमा हाल मे लगे योगी बाबा जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे, Zee मीडिया की टीम ने मुरादाबाद के मिगलानी सिनेमा हॉल पहुंच फ़िल्म देखकर बाहर निकलते लोगो से की EXCLUSIVE बातचीत, फ़िल्म देख बाहर निकले हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी बोले फ़िल्म बहुत अच्छी है कोई कण्ट्रोवेसी नहीं, लोग बोले सभी कों ये फ़िल्म देखनी चाहिए और वो भी परिवार के साथ देखें....... ये फ़िल्म मे इतिहास लिख गया और योगी जी कों जप दिखाया गया वो दिल छू जायेगा। WALK THRU AND TT WITH PEOPLE.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 19, 2025 11:49:41
Noida, Uttar Pradesh:भरतपुर मोती महल झंडा विवाद में अहम मोड़,अब खुद विश्वेन्द्र सिंह ने जनता से किया आहवान,सोशल मीडिया के जरिये किया आहवान,विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, '- पिछले दिनों मोती महल परिसर में हमारे रियासत कालीन झंडे को बदलकर किसी अन्य झंडे को वहां स्थापित करने की घटना को लेकर सर्वसमाज एवं 36 कॉम की सरदारी और कमेटी द्वारा एकजुट होकर विरोध करने के कारण मोती महल परिसर में उस झंडे को बदलकर हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसका हम समस्त देशवासी सम्मान करते हैं, और तिरंगा हम सभी के लिए सर्वोपरि हैं उस तिरंगे को मोती महल परिसर में स्थापित कर दिया गया है। मैं इसके लिए समस्त जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, एवं समस्त जनता जनार्दन से विनम्र आग्रह करता हूं कि परसों दिनांक 21 सितंबर रविवार को भरतपुर आने का कष्ट ना करें' अब माना जा रहा है कि झंडा विवाद का होगा पटाक्षेप,
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top