Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन

Aug 01, 2024 02:47:20
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी कैंट में 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन फायर सर्विस स्टेशन के अधिकारी जगत सिंह और उनकी टीम ने अग्निशमन का प्रदर्शन किया। कैडेट्स को विभिन्न अग्निशमन यंत्रों की जानकारी दी गई। इसके बाद कंपनी वार टेंट पिचिंग, लाइन लेआउट, गार्ड माउंटिंग और बेस्ट कैडेट चयन के लिए पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स ने कंपनी वार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore Soni
Nov 14, 2025 12:10:23
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Nov 14, 2025 12:10:10
Noida, Uttar Pradesh:अंकलेश्वर-भरूच के करमाली गांव में मदरसे के मौलवी द्वारा हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसे धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के आधार पर पनोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भरूच जिले के अंकलेश्वर में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। करमाली गांव के मदरसे में मौलवी के रूप में कार्य करने वाला अजवद अहमद इब्राहिम बेमात (उम्र 52 वर्ष) हिंदू महिला से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिये बार-बार संपर्क करता था और शादी का लालच देकर उसे अपने विश्वास में ले आता गया। शिकायत के अनुसार आरोपी महिला को कई बार सूरत बुलाता था। 9 नवंबर 2025 को मदरसे के बगल वाले अपने घर में महिला को बुलाया, उसे सुगंधित नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसकी मर्जी के खिलाफ पहली बार दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद फिर नशीला पदार्थ पिलाकर दूसरी बार भी दुष्कर्म किया गया, यह भी शिकायत में दर्ज है। अक्षयराज मकवाना, जिला पुलिस अधीक्षक, भरूच। मौलवी ने महिला पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाला और धर्म न अपनाने पर बदनाम करने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पनोली पुलिस स्टेशन ने पार्ट “A” अपराध में भारतीय दंड संहिता-2023 की धारा 64(1), 123, 351(2) तथा गुजरात धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम-2003 की धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 12:09:23
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 12:09:14
Churu, Rajasthan:रतनगढ़। रतनगढ़ की राजकीय सामान्य अस्पताल में कार्यरत डा. महेन्द्र घोड़ेला अपने सरल एवं सौम्य स्वभाव एवं कार्यशैली के लिए शहर में जाने जाते है । शहर में हमेशा अपनी रोगियों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक जहां कोरोना के भय से छिप गए अथवा गायब हो गए, वहीं डा. महेन्द्र घोड़ेला स्वयं पॉजिटिव आने के बाद जयपुर में जीवन व मौत के बीच संघर्ष करते हुए प्राण बच जाने पर वापस उन्हीं लोगों के मध्य आकर कोरोना मरीजों को लगातार 24 घंटे सेवा दी। उन्होंने केवल सेवा ही नहीं दी बल्कि रोगी का इस कदर हौसला बढ़ाया कि जीने की आस छोड़े कोरोना पीड़ित के जीवन में नव संचार हुआ। वे परहेज रखने व खाने में क्या लेना है, इस प्रकार बताते हैं जैसे परिवार का मुखिया बता रहा हो। कोविड मरीज से पूरी बात करके उसका उपचार करना उनकी आदत बन चुका था। कोविड से पीड़ित होते ही जहां घर वाले तक दूरी बना लेते हैं और अन्तिम संस्कार तक में जाने से परहेज करते हैं, वहीं डा. घोड़ेला उसके पास जाकर इस प्रकार हौसला बढ़ाया जैसे रोगी की इम्यूनिटी बढ़ गई हो। अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद घर पर कोविड रोगी को 24 घंटे सेवा उपलब्ध कहकर देखना और आधी रात को भी फोन पर पूछने पर सलाह देना। फोन कभी बन्द नहीं करना, फोन अवश्य उठाना, टॉयलेट या बाथरूम में होने पर जिसका फोन आया, उसे वापस फोन करना अथवा अपनी पत्नी गीतू घोड़ेला को कहना कि फोन उठाकर उसे बताओ और हौसला बढ़ाओ। आज भी राजकीय चिकित्सालय में उनके पास सबसे अधिक मरीजों की भीड़ रहती है। दिन भर मरीज देखने के बाद भी उनके चेहरे पर उदासी की बजाय मुस्कान बनी रहती है जो हर मरीज के लिए दवाई से ज्यादा कारगर होती है। इस प्रका नगर में रोगियों की सेवा करने वाले हंसमुख और मिलन सार चिकित्सक का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 12:08:59
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 14, 2025 12:08:44
Jaipur, Rajasthan: भाजपा अंता उपचुनाव में चारों खाने चित्त हो गई पार्टी उम्मीदवार मोरपाल सुमन पन्द्रह हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गये, प्रमोद जैन भाया ने इस मुकाबले में इकतरफा जीत दर्ज की कांग्रेस मुख्यालय में जीत का जश्न डोटासरा जूली ने खिलाये एक दूसरे को लडडू डोटासरा बोले भाजपा का मोरिया बुला दिया मतदान के दिन भाजपा नेताओं ने बीस हजार से ज्यादा वोट से जीत के दावे किये थे मतदान खत्म होने के बाद विक्ट्री सिंबल बनाकर जीत के प्रति कांफिडेन्स दिखाया था,पर तमाम दावे धरे के धरे रह गये,पार्टी के नेताओं के अंता उपचुनाव के नतीजे ने होश उड़ा दिये हैं, जनता के बीच चल रहे अंडरकरंट को भाजपा नेता भांप ही नहीं पाये बीस हजार से जीत के दावे खोखले साबित हो गये,और प्रमोद जैन भाया ने अंता में इकतरफा जीत दर्ज की कांग्रेस मुख्यालय में जीत का शंखनाद हुआ, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर जीत की शुभकामनायें दीं, डोटासरा ने अंता की जनता का आभार जताया, और इस जीत को अगले विधानसभा चुनाव का प्री टैस्ट करार दिया, डोटासरा बोले अंता की जनता ने भाजपा का मोरिया बुला दिया डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने अंता उप चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया नेताओं को डराया धमकाया पर तमाम दांव उलटे पड़ गये ,जूली ने इसे भाजपा सरकार की उल्टी गिनती बताया जूली बोले भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है प्रदेश सरकार को अंता की जनता ने आईना दिखा दिया है भीतरघात ने डुबोई भाजपा की कश्ती पूरे मुकाबले में प्रमोद जैन भाया ने पकड़ बरकरार रखी मांगरोल शीशवाली के दलित मीणा बहुल इलाके से भाया ने शुरूआत में जो बढत बनाई वो आखिर तक बरकरार रही एक राउंड में नरेश मीणा ने बढत बनाकर सबको चौँकाया आखिर तक नरेश मीणा नंबर दो पर आने के लिए पन्द्रह राउंड इंतजार करना पड़ा बीजेपी का जनबल बनाम धनबल का नारा चला और न ही अमीर बनाम गरीब की लड़ाई काम आई बाहरी नेताओं के भरोसे जीत की उम्मीद कर रही भाजपा का दांव उल्टा पड़ गया और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत के दम पर भाया ने पन्द्रह हजार पांच सौ चौरानवें वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की बीजेपी का न पन्ना प्रमुख फॉर्मूला चला और न ही बूथ मैनेजमेंट काम आया पार्टी में जमकर भीतरघात हुआ जिसकी भनक भी प्रदेश नेतृत्व नहीं लगा पाया स्थानीय दिग्गज चेहरा दिखाने तक सीमित रहे और चुनाव के दिन वोट डलवाने के बजाय घर बैठे रहे अंता के प्रधान से लेकर पूर्व जिला प्रमुख, जिलाध्यक् और पार्टी पदाधिकारियों के बूथों पर भाजपा की करारी हार हुई पूरे चुनाव कैंपेन में वसुंधराम राजे अकेली संघर्ष्‍य नजर आई बाहरी नेताओं की जरूरत से ज्यादा मौजूदगी ने भी भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा किया नेताओं की आपसी गुटबाज़ी का तोड़ पार्टी आखिर तक नहीं निकाल पाई जबकि कांग्रेस भाया को जिताने के लिए आखिर तक एकजुट नजर आई प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अशोक गहलोत सचिन पायलट प्रहलाद गुंजल अशोक चांदना ने आखिर तक भाया की जीत के लिए पूरी ताकत झौंके रखी भाया पर जितने भी आरोप लगे उसे पार्टी ने सहानुभूत में तब्दील कर लिया जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे प्रहलाद गुंजल ने इसे भजनलाल सरकार के कामकाज के खिलाफ जनता की मुहर करार दिया पंचायतीराज और स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का बढ़ेगा हौसला बिहार की हार के गम से उबरने में मिलेगी मदद बहरहाल, कांग्रेस को मिली ये जीत बिहार में मिली करारी हार से प्रदेश में उबरने में मदद करेगी साथ ही अगले साल होने वाले नगरीय निकाय और पंचायतीराज के चुनाव में पार्टी को भाजपा का मुकाबला करने के लिए प्रेरित करेगी गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में मिली चमत्कारिक जीत ने कांग्रेसी खेमे को उत्साह से लबरेज कर दिया है जाहिर है गुटों में बंटी पार्टी के लिए बिहार और अंता एक ही संदेश दिया है एकजुट रहोगे तो जीतोगे नहीं तो बिखर जाओगे शायद आने वाले दिनों में कांग्रेस इससे सीख लेती नजर आये
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 14, 2025 12:08:19
Jalore, Rajasthan:जालोर: कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने थर्ड फेस जालोर में स्कॉर्पियो वाहन को केम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर आमजन में दहशत फैलाने के प्रकरण में वांछित आरोपी वीरसिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह निवासी हडवा, थाना शिव (जिला बाड़मेर) को किया गिरफ्तार। आरोपी ने प्रार्थी जितेंद्र कुमार माली की स्कॉर्पियो को जानबूझकर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया था। घटना 16 अक्टूबर को दर्ज प्रकरण संख्या 297 में दी गई थी रिपोर्ट।एसपी के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद 13 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 14, 2025 12:08:10
Jalore, Rajasthan:जालोर में बिरसा मुंडा जयंती पर विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ किया गया जनकल्याण योजनाओं को किया प्रदर्शित, शाम को अस्पताल चौराहे पर होगा दीपदान। जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फीता काटकर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली। गर्ग ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा, उनका आदिवासी समाज के स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान सदैव अमिट रहेगा। शाम को भील समाज और आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में अस्पताल चौराहे पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी और समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। शनिवार को भी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद परिसर में लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के विकास कार्य, जनकल्याण योजनाओं और उपलब्धियों को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया गया। आमजन और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर स्टॉलों का अवलोकन किया, जिससे माहौल उत्सव जैसा हो गया। मुख्य सचेतक ने बताया कि जिलेभर में 1 से 15 नवंबर तक सामाजिक, सांस्कृतिक और जनजागरण गतिविधियों की श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोमल, भाजपा नेता दिलीप सोलंकी, मनोहर राणा, आयुक्त अशोक शर्मा, पुखराज विराणा, कमलेश सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 12:07:58
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में पहली बार ऐसी प्रदर्शनी, जहां दिखी देश के विभिन्न जनजाति महानायकों की झलक. कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन. जनजाति महानायकों की गाथाएं सुन गदगद हुए हृदय. जिला कलक्टर हसीजा ने अनायास ही कहा- 'ये ही हमारे प्रेरणास्रोत'. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सूचना केंद्र में लगी जनजाति महानायक पर आधारित प्रदर्शनी. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (जनजाति गौरव वर्ष) के तहत राजसमंद स्थित सूचना केंद्र में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बता दें कि जिले में यह पहली बार था जब एक साथ देशभर के जनजाति नायकों के योगदान, बलिदान और गाथाओं को प्रदर्शित किया गया हो. इस अभिनव प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलक्टर हसीजा ने अनायास ही कहा- 'ये जनजाति नायक हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं'. इस मौके पर जिला परिषद सीईओ बरेवा, एडीएम नरेश बुनकर, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, समाजसेवी माधव जाट, जवाहर जाट सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. बता दें कि प्रदर्शनी में भारत के प्रमुख जनजाति नायकों में भगवान बिरसा मुंडा, गोविंद गुरु, राणा पूंजा भील, टंट्या मामा, रानी दुर्गावती, सिदो–कानो मुर्मू, फूलो–झानो, तिलका मांझी, वीर नारायण सिंह, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, गुंडाधुर, बुधु भगत, भागा टुडू, रानी गाइदिन्लू, दुर्जन सिंह, भीमा नायक, झाड़ा पहाड़िया, लक्ष्मण नायक, गंगा नारायण सिंह, नीलांबर-पीतांबर, जयपाल सिंह मुंडा आदि के योगदान एवं बलिदान को बखूबी प्रदर्शित किया गया. साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजाति कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया गया. प्रेजेंटेशन देते हुए जिला परिषद सीईओ बैरवा ने बताया कि जनजाति गौरव दिवस हमारे आत्मगौरव, विरासत और अस्मिता का पर्व है. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती इस परंपरा का प्रतीक है, जिसने हमें साहस, एकता और आत्मसम्मान की अदम्य शक्ति प्रदान की. इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा चलाई जाए वाली पहलें केवल योजनाएँ नहीं, बल्कि हमारे भविष्य में नए विश्वास, अवसर और उन्नति की उजली किरण हैं.
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 12:07:48
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 14, 2025 12:07:22
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ बारां जिले के अंता में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रमोद जैन भाया की बड़ी जीत का जश्न झालावाड़ में भी दिखाई दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की और लड्डुओं से एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद भाया की जीत को सत्य की जीत बताया। इधर झालावाड़ में ही कांग्रेस के पूर्व सभापति मनीष शुक्ला के नेतृत्व में प्रताप चौक सर्किल पर अपने समर्थकों सहित जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। इसके साथ ही झालावाड़ जिले के झालरापाटन में भी नगर अध्यक्ष अंबेश मीणा और ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना सर्किल के पास जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई दी। झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित गंगधार, चौमहला, डग तथा अकलेरा में भी प्रमोद भाया समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर लोगों का मुंह मीठा कराया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top