Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

भाजपा के अनुराग शर्मा 21384 वोट से आगे

Jun 04, 2024 06:35:54
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को मिले 123600 वोट, तो वहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को मिले 102216 वोट, बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा को मिले 11289 वोट। भाजपा के अनुराग शर्मा 21384 वोट से आगे चल रहे है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAVINASH PATEL
Nov 16, 2025 12:48:51
Sakti, :सक्क्ती जिले के धार्मिक कार्यक्रम में आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने बिहार में NDA की बड़ी जीत एवं भूपेश बघेल के बयान बड़ा पर लटवार किया है। बिहार में NDA के जीत एवं निर्वाचन आयोग पर भूपेश के बयान पर किया पलटवार,, उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ पांव पड़े भूपेश बघेल वहाँ क्या हस्र हुआ है पूरा देश जानता है,, एक परिवार के हित के लिए पूरे पार्टी को झोंक दिया गया है,, कांग्रेस के लोग अंदर ही अन्दर अब नाखुश हैं,, एक व्यक्ति और परिवार हित के कारण पार्टी के लोग दुखी हैं,, भूपेश बघेल अपने विपक्ष धर्म का पालन कर रहें हैं,, मोदी के विजन एवं नीतीश कुमार के सुशासन के कारण बिहार में जीत हुई है,,
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 16, 2025 12:48:34
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में कथित धर्मांतरण के एक मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में कहा गया है कि मोपका के चिल्हाटी इलाके में एक घर को बिना अनुमति प्रार्थना स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया शिकायतकर्ता कन्हैया साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चिल्हाटी शनि मंदिर रोड स्थित एक मकान में पास्टर विष्णु कोसरिया, प्रतीक गोयल और अन्य व्यक्तियों द्वारा ईसाई प्रार्थना सभा कराई जा रही है। आरोप यह भी है कि इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों को बरगलाने एवं धार्मिक परिवर्तर के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जा रही थी। सूचना पर शिकायतकर्ता अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रार्थना सभा होते हुए देखे जाने का दावा किया।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 16, 2025 12:48:13
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। कार्तिक–मार्गशीर्ष (अगहन) माह की चतुर्थ एवं अंतिम राजसी सवारी कल सोमवार को भव्य श्रृंगार और पारंपरिक वैभव के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। भगवान महाकालेश्वर के रूप मनमहेश जी रजत पालकी में विराजमान होकर सायं 4:00 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेंगे। श्रावण–भादौ की तर्ज पर कार्तिक–अगहन माह की यह सवारी भी पूरी राजसी गरिमा के साथ निकाली जाएगी। प्रस्थान से पहले मंदिर के जाएगीसभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन एवं शृंगार होगा। सवारी की शुरुआत मंदिर के प्रचार वाहन से होगी। इसके बाद यातायात पुलिस, तोपची दस्ता, रजत ध्वज दल, महाकालेश्वर बैण्ड, घुड़सवार दस्ते तथा विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड के रूप में शामिल रहेंगे। शहनाई द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल और महाकालेश्वर बैण्ड द्वारा भगवान मनमहेश जी को भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सवारी महाकाल से प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धीपाल मार्ग से रामघाट पहुँचेगी। रामघाट पर माँ क्षिप्रा के तट पर भगवान मनमहेश जी का पूजन-अर्चन और आरती संपन्न होगी। इसके बाद सवारी अपने पारंपरिक मार्ग से होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटेगी।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 16, 2025 12:47:57
Dantewada, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में विकास के दावे भले ही बड़े हों… लेकिन जमीनी तस्वीर आज भी कई गांवों में दर्द की कहानी सुनाती है। सुरनार गांव के ओमलपारा में सड़क न होना यहां के लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम—बीमार परिजनों को अस्पताल ले जाना आज भी पहाड़ जैसी चुनौती बन जाता है। ताज़ा मामला—एक ही गांव के दो बुजुर्ग बीमार पड़े… और परिजनों के सामने मजबूरी ऐसी कि एक को उल्टी खाट को कावड़ बनाकर उठाया गया, और दूसरे को कंधे पर लादकर करीब 7 किलोमीटर कच्चे पहाड़ी रास्ते से पैदल अस्पताल ले जाना पड़ा। 5 घंटे की यह मुश्किल यात्रा पूछती है—आखिर सड़क कब बनेगी? ग्रामीणों का सवाल भी यही—नक्सल समस्या खत्म हो चुकी है, तो फिर सड़क निर्माण में देरी किस बात की? कई बार गुहार… कई बार आवेदन… लेकिन जवाब सिर्फ आश्वासन। VO-1 दंतेवाड़ा के इस दुर्गम पहाड़ी रास्ते को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि साल 2025 में भी यहां सड़क नाम की सुविधा नहीं है। ओमलपारा के बुजुर्ग पोदीया मंडावी और कोशा की तबीयत अचानक बिगड़ी… और परिजनों के सामने एक ही रास्ता बचा—उन्हें पैदल अस्पताल ले जाना। उल्टी खाट को कावड़ बनाकर… दूसरा मरीज कंधे पर उठाकर… 7 किलोमीटर का सफर 5 घंटे का समय बीच-बीच में रुकना… फिर चलना… क्योंकि गांव तक सड़क अब भी नहीं पहुंची। BITE 01 — राकेश मंडावी, परिजन (पीली टी-शर्ट) “गांव तक सड़क ही नहीं है। कलेक्टर को कितनी बार आवेदन दे चुके हैं… पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। पहले नक्सली समस्या थी, अब गांव नक्सलमुक्त है, फिर भी सड़क नहीं बनी। हम युवा अब सड़क के लिए आंदोलन करेंगे।” BITE 02 — रिंकी मंडावी, सरपंच “हम लगातार आवेदन दे रहे हैं। अधिकारी कहते हैं सड़क बन जाएगी, पर काम शुरू ही नहीं होता। हमारे पारा में सबसे ज़्यादा परेशानी सड़क की वजह से ही है।” यह वही इलाका है जहां कभी नक्सलियों की पकड़ थी… लेकिन अब यह गांव नक्सलमुक्त है। फिर भी सड़क के इंतजार की घड़ी लगातार लंबी होती है। --- VIS SHOTS: कावड़ में ले जाए जा रहे मरीज कंधे पर उठाकर ले जाते ग्रामीण कच्चा पहाड़ी रास्ता कीचड़ भरे और टूटे हुए मार्ग
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 16, 2025 12:47:40
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में जिलाध्यक्षों बनने वाले नेताओं का इंतजार खत्म होने वाला है कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काउंटडाउन शुरू हो चुका है पर्यवेक्षकों की ओर से दिए गए नामो के साथ साथ राजस्थान के नेताओ से चर्चा कर ली गई ...राजस्थान के जिलाध्यक्षों को कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरी झंडी मिल गई है .....अब जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी करेंगी ....... संगठन सृजन अभियान तहत बने जिला अध्यक्ष पॉवरफुल राहुल गांधी की मंशा के अनुसार राजस्थान कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष राजस्थान में बनने जा रहे है इन नेताओ को प्रदेश में होने वाले निकाय और पंचयात चुनाव में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी साथ ही कांग्रेस जिन लोगो को टिकट देंगे उस के लिए जिला अध्यक्ष की भी सहमति ली जायेगी ...... कांग्रेस आलाकमान देना चाहता है जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को नेतृवत का अवसर देना चाहती है लेकिन राजस्थान के नेताओं बिच जिलाध्यक्षों को लेकर चली खींच तान के बिच राहुल गांधी की मंशा कितनी पूरी हो पाती है ये देखने वाली बात होगी .......पर्यवेक्षक जब राजाथान के दौरे पर आए तो कांग्रेस में जम कर विवाद हुआ था जिलाध्यक्षों की लिस्ट आने के बाद भी कांग्रेस में कलह देखने को मिल सकती है .......
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 16, 2025 12:47:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- आदर्श नगर ज़ोन में आज अशोक चौक की असलियत सामने आई। निजाम का बोर्ड दे रहा स्वीकृति अतिक्रमण की.. कई इमारतें, खुलेआम हो रहे उल्लंघन, सड़क तक फैल चुका निर्माण… लेकिन सबसे बड़ा सवाल—ज़ोन के मौजूदा DC अब तक चुप क्यों हैं? आखिर किसका इंतज़ार है प्रशासन को? क्यों बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण… और किसकी शह पर? अशोक चौक से लेकर पूरे आदर्श नगर ज़ोन में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई जगहों पर सेटबैक का नाम तक नहीं, फायर सेफ्टी गायब, और बिल्डिंग बायलॉज़ की धज्जियाँ उड़ती साफ दिखाई देती हैं। मगर कार्रवाई? शून्य। हर आम आदमी का सपना मेरा भी घर हो अपना पर यहाँ जो घर बन रहे हैं वो भी असुरक्षित हैं क्योंकि वो अब बहुमंजिला बिल्डिंग्स बनके नियमों की अनदेखी करके खतरे बन चुके हैं। ना पार्किंग, ना वेंटिलेशन, ना सुरक्षा—बस मनमानी निर्माण। और हैरानी की बात—इतने बड़े स्तर पर चल रहे उल्लंघन के बावजूद विभाग में ख़ामोशी है। क्या वाकई किसी की मिलीभगत है? क्या किसी “सिग्नल” का इंतज़ार हो रहा है? या फिर बिल्डर्स की दबंगई के आगे सिस्टम घुटने टेक चुका है? आज हमने अशोक चौक की तस्वीर दिखाई है—लेकिन अगली बार हम लाएँगे बिल्डर्स की ‘कहानी’ और उनके मनमाने नियमों का काला सच। क्योंकि ये शहर हमारा है… और हम यह नहीं होने देंगे कि जयपुर का कल इन अवैध इमारतों की बेरहम दीवारों में दब जाए। निगम का बोर्ड स्वीकृति का और उसी के नीचे हो रहा है वायलेशन बायलॉस का उलघन आदर्श नगर जोन,अशोक चौक में सड़क तक फैला अवैध निर्माण—बायलॉज़ की खुली धज्जियाँ। आदर्श नगर ज़ोन के DC की चुप्पी पर? उठ रहे सवाल—कार्रवाई आखिर रुकी किसके इशारे पर? सेटबैक गायब, पार्किंग शून्य—बिल्डर्स की मनमानी अपने चरम पर। फायर सेफ्टी और बेसिक सुरक्षा मानकों का कहीं नाम तक नहीं। अतिक्रमण की बढ़ती रफ्तार—निगम की निगरानी पर गंभीर सवाल
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 16, 2025 12:46:18
Jaipur, Rajasthan:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घूमर महोत्सव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी भाजपा महिला मोर्चा और निवर्तमान पार्षदों को घूमर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की. बैठक में मौजूद सभी महिलाओं ने कहा कि डांडिया नृत्य की तरह घूमर देशभर में प्रसिद्ध होगा. घूमर में शामिल होने के लिए महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं. राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट ghoomar.rajasthan.gov.in पर नि:शुल्क पंजीकरण कर रहे हैं. महिला मोर्चा ने घूमर के सफल होने का आश्वासन दिया. घूमर महोत्सव को लेकर दिया कमारी ने महिला मोर्चा की बैठक ली. मीटिंग में शामिल महिलाओं ने कहा कि 100-100 महिलाएं घूमर महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के सहभागिता की अपील की. बैठक के दौरान सभी महिला मोर्चा और निवर्तमान पार्षदों ने एक स्वर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आश्वासन दिया कि घूमर महोत्सव की महिलाएं प्रैक्टिस कर रही हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण आगे बढ़ा रही है. महिलाओं ने सोशल मीडिया प्रचार प्रसार करने की अपील की. पदाधिकारी,कार्यकर्ता ने अपने क्षेत्र में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप पर प्रचार प्रसार करने की बात कही. साथ ही सरकार की योजनाओं से आमजन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आयोजन से लोकनृत्य घूमर की गरिमा निखरेगी और राजस्थान की आत्मा का उत्सव बनेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान की पहचान रंग-बिरंगी संस्कृति, समृद्ध परंपराओं और लोकनृत्यों में बसती है. घूमर केवल एक नृत्य नहीं बल्कि राजस्थान की आत्मा है. यह नृत्य राज्य की कला-संस्कृति और नारीशक्ति के उमंग और उत्साह की लय-ताल है. उपमुख्यमंत्री ने बताया राज्य स्तरीय आयोजन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट ग्रुप कॉस्ट्यूम, बेस्ट ग्रुप ज्वैलरी, बेस्ट ग्रुप सिंक्रोनाईजेशन, बेस्ट ग्रुप कोरियोग्राफी के पुरस्कार शामिल हैं.
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 16, 2025 12:46:06
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार मुजम्मिल शकील फ़रीदाबाद में अलफलाह यूनिवर्सिटी से करीब 700 मीटर दूरी पर एक और आतंकी मदरसा बनाये जाने की कोशिश हो रही थी जहाँ लगभग 2000 वर्गमीटर में एक अंडरग्राउंड इमारत बनाकर 15 से 20 बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी। शिक्षा जो कट्टरपंथी थी और यह शिक्षा हाफिज मोहम्मद इश्तियाक, जो अलफलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद का मौलवी है, दे रहा था। बताया जा रहा है कि यह जमीन पावर ऑफ अटॉर्नी पर थी और हाफिज मोहम्मद इश्तियाक के नाम पर थी, चेहरे पर हाफिज मोहम्मद इश्तियाक का था पर फाइनैंडिंग डॉक्टर मुजम्मिल शकील कर रहा था। सूत्र बताते हैं कि जमीन भी अवैध है। इस मदरसे का नाम मदरसा इस्लामिया अरबिया इस्लाहुल मुस्लिमीन है। अब यह मदरसा भी जांच एजेंसी की रडार पर है क्योंकि शक है कि आतंक की फंडिंग हो रही थी। उसने मौलवी इमाम हाफिज मोहम्मद इश्तियाक को ₹35000 की फंडिंग भी की थी और अन्य फंडिंग का खाका निकाला जा रहा है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 16, 2025 12:45:45
Churu, Rajasthan:जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड रतनगढ़ द्वारा 1. अमृत 2.0 के अंतर्गत शहर रतनगढ़ में 4 उच्चललशय ओर शहर राजलदेसर में 3 उच्चजलशयों का निर्माण कर शेष रहे उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। 2. विभागीय टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग कर अवैध जल संबंधों को हटाकर अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है。 3. विभागीय पाइप लाइनों में होने वाले लिकेजो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर दुरुस्त कर समस्त उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है。 4. जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में समस्त उपभोक्ताओं को पेयजल जल संबंध किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 16, 2025 12:45:34
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के माड़ी साहिब गुरुद्वारा में पहुंची, कहां मैं बचपन से ही यहां आती रही हूं अपने परिवार के साथ  बाबा श्री चंद जी के जन्मदिन की संगतों को दी बधाई , बाबा गुरिंदर सिंह माड़ी साहिब  वाले मानव कल्याण के लिए काम करते रहे हैं यहां पर खेल से लेकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं कहा पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी की  350वीं शहीदी वर्षगांठ मान रही है वहीं उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने एक समाज के लिए नहीं पूरी मानवता के लिए अपनी शहादत दी थी बाबा गुरविंदर सिंह जी ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर को सरुपा देकर सम्मानित किया। स्पीच बाइट,,,डॉक्टर गुरप्रीत कौर
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 16, 2025 12:45:10
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री 27 को पर्यटन विभाग की प्री-समिट में करेंगे शिरकत, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ करेंगे संवाद पर्यटन विभाग की ओर से 27 नवम्बर को प्री-समिट का आयोजन किया जाएगा। जयपुर में 10 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस की कड़ी में यह प्री समिट आयोजित की जा रही है। इस प्री-समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से एक निजी होटल में होने वाली इस प्री-समिट में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र में ‘राजस्थान ए ईयर-राउण्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ और दूसरे सत्र में ‘राजस्थान राइजिंग- बिल्डिंग इंडियाज प्रीमियर एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ विषय पर विशेषज्ञो द्वारा पयर्टन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जावेगी। इसमें टूरिज्म, होटल तथा ट्रैवल सेक्टर्स के हितधारक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रवासी समुदाय और राज्य सरकार के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाएगा। इस दौरान विभिन्न सेक्टर्स जैसे उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं जल आदि पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 16, 2025 12:40:12
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में रविवार को कृष्ण पक्ष की अंधेरी द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार होने के कारण भीड़ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। देशभर से आए श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगते और आशीर्वाद लेते नजर आए। दर्शनार्थियों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से विशेष एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसने भक्तों को आकर्षित किया। मंदिर परिसर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी रही। भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए। एएसपी दीपक गर्ग, डीवाईएसपी संजय बोथरा तथा थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता पूरे दिन मुस्तैदी से तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित क्यूआरटी टीम भी लगातार क्षेत्र में निगरानी रखती रही और भीड़ प्रबंधन में सहयोग करती रही। जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही। मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा व विकास शर्मा अपनी टीम व पदाधिकारियों के साथ लगातार सक्रिय रहे। उनकी ओर से दर्शन, सुरक्षा, व्यवस्थाओं एवं भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अंधेरी द्वादशी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और श्याम दरबार में गूँजते जयकारों ने पूरे कस्बे में भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 16, 2025 12:39:56
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में पेयजल के दोहरे मापदंड, शहरों में पानी के बिल, गांवों में मुफ्त का पानी, 61 लाख आबादी पी रही मुफ्त का पानी जयपुर-राजस्थान में पेयजल को लेकर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे है.क्योंकि शहरों में पेयजल उपभोक्ताओं तक पानी के बिल आ रहे,जबकि गांवों में मुफ्त का पानी मिल रहा है.जल जीवन मिशन में ओएंडएम पॉलिसी लागू नहीं होने से राजस्थान में 61 लाख से ज्यादा ग्रामीण आबादी मुफ्त का पानी पी रही है.2019 से राज्य में जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई थी,लेकिन आज तक पॉलिसी लागू करने में जलदाय विभाग फेल रहा.दो बार पॉलिसी लागू करने के लिए रेट्स भी तय किए गए,लेकिन पॉलिसी पर मुहर नहीं लग पाई.जिसका नतीजा ये रहा है कि राज्य में अब तक भी लाखों लोग रोजाना मुफ्त का पानी पी रहे है,जिससे सरकार को करोडों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.वही शहरी क्षेत्रों में हर महीने पानी का बिल जरूर आ रहा है. पॉलिसी का प्रस्ताव भेजा,लेकिन मंजूरी नहीं- गांवों में जल जीवन मिशन में हुए कनेक्शनों पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 रुपए का बिल भेजने का प्रस्ताव भेजा गया था.लेकिन इस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई.जेजेएम में जल शुल्क वसूलने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.लेकिन अब तक इस पर मुहर नहीं लग पाई है.प्रदेश में 1.07 करोड़ ग्रामीण घर है,जिसमें जल जीवन मिशन के तहत पीने का पानी पहुंचना था. लेकिन गांवों में सिस्टम का ओएंडएम संभालने के लिए ग्रामीण पेयजल सप्लाई कमेटी तैयार नहीं है. जेजेएम की ऑपरेशन पॉलिसी भी तैयार नहीं हो पाई है. शहरों में पेयजल के मापदंड- शहरों में 15,000 लीटर तक PHED पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु,सीवरेज चार्ज 8.15 रु छूट दे रहा है.शहरों में 15000 लीटर पर पानी उपयोग करने पर करीब 49.50 रुपए का बिल आता है.लेकिन गांवों में ना बिल आ रहा है और ना ही ओएंडम पॉलिसी लागू की गई है.सवाल ये है कि पानी की पॉलिसी कब और कैसे बन पाएगी?
66
comment0
Report
Advertisement
Back to top