Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी कानपुर हाईवे पर अज्ञात कार और फॉर्च्यूनर कार खाई में जा गिरी

Jun 20, 2024 06:29:47
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार खाई में जा गिरी और उसमे आग लग गई थी। आपको बता दें कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं कार में से आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस मामले के चलते 5 लोग घायल हुए जबकि एक की हालत गंभीर होने के कारण उसको मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 07, 2025 09:15:55
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 07, 2025 09:15:53
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह के भाई विनय सिंह के लखीसराय स्थित घर पर झारखंड एसीबी की टीम ने सुबह छापेमारी की। टीम तड़के ही पहुंची और कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार विनय सिंह झारखंड में ऑटोमोबाइल कारोबारी हैं और राज्य में शराब व जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं। इसी प्रकरण में उनकी पत्नी फरार चल रही हैं, जिनकी तलाश में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान कवरेज करने पहुंचे जी मीडिया संवाददाता को एमएलसी के कर्मियों ने रोकने की भी कोशिश की। इधर लखीसराय एसपी अजय कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई झारखंड एसीबी की टीम द्वारा की गई है। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 09:15:39
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा के मुख्य बाजारों में लगने वाले फेरी वाले सामान के चलते होने वाली परेशानियों को लेकर स्थानीय व्यापारी ने जोरदार तरीके से रविवार को प्रदर्शन किया। दरअसल रेलवे स्टेशन से लेकर सूचना केंद्र चौराहा तक सभी बाजार की गलियों में फेरी वालों की ओर से ऐसे दुकान लगाई जाती है। सड़क पर उनके चलते स्थानीय व्यापारियों की दुकान पर आने-जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है। ऐसे में रविवार के दिन ना तो स्थाई व्यापारी अपने दुकान खोल पाते हैं नहीं यहां से आवागमन सही तरीके से हो पता है। इस कारण रविवार को कई व्यापारियों ने रोड ब्लॉक करके प्रदर्शन किया और आवागमन को रोक दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने मोर्चा संभाला और रोड ब्लॉक को क्लियर कराया। व्यापारियों ने मांग की है कि रविवार को फेरी वालों के लगने वाली जगह को खाली कराया जाएं।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:15:13
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:12:38
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज जालौन यूपी रिपोर्ट = अखिलेश सिंह जालौन में बेख़ौफ़ चोरों ने नर्स, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के 7 क्वाटरों में की 1 करोड़ से अधिक की चोरी मेडिकल कॉलेज परिसर के 7 क्वार्टरों में सुनियोजित चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए चोर मेडिकल स्टाफ की बेशकीमती ज्वेलरी व लाखो रुपये की नकदी लेकर फरार हुए बेख़ौफ़ चोर, रात में ड्यूटी पर गए थे सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ और चोर देते रहे वारदात को अंजाम, ड्यूटी से लौटे तो टूटे मिले दरवाज़े, बिखरा मिला सामान, मेडिकल सुरक्षा की खुली पोल चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप, मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी, चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के पहले तोड़ी गयी स्ट्रीट लाइट्स और सुरक्षाकर्मियों को किया गया नशे में धुत,
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 09:03:25
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। कीचड़ में बैठकर आधारभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया । यह मामला हलेड रोड पर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पास का है। यहाँ पर हर समय पानी और कीचड़ बना रहता है इसके चलते आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर रविवार को विधायक अशोक कोठारी की टीम के सत्यनारायण के साथ अन्य लोग मिलकर कीचड़ में बैठ गए और यहां प्रदर्शन किया उन्होंने मांग की ये कॉलोनी भी यूआईटी के सेक्टर में ही है इसलिए उनकी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएं क्योंकि यूआई टी की ओर से ने पट्टा दिया गया है उसके बावजूद भी सुविधा नहीं है। यहाँ तक कि शहर में सारी सड़कों की हालत भी खराब है। यूआईटी की ओर से बजट खराब किया जा रहा है। बाइट - सत्यनारायण गुग्गड, प्रदर्शनकारी
23
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 07, 2025 09:03:13
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के डांगियो की पंचोली स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना के एक मकान में बीती रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सुने मकान का ताला तोड़ वहां से 10 तोला सोने, 1 किलो चांदी के जेवर के साथ 3 लाख रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मकान मालिक गोपाल वसीटा बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है। रात के समय परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही थे। इस दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सुबह परिवार के सदस्य जब घर पर पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बाइट- भावना वसीटा, पीड़ित की बेटी
89
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 09:02:54
Jaipur, Rajasthan:सीएम की मीटिंग में भ्रष्टाचार-गडबडी का मुद्दा उठा,PHED एक्सईएन पर गिरी गाज,92 लाख का फर्जी पैमेंट किया दूदू में गडबडी और भ्रष्टाचार के मामले में काफी वक्त के बाद PHED ने XEN जितेंद्र कुमार शर्मा को APO कर दिया.सूत्रों की मानें तो कल सीएम की जयपुर संभाग की मीटिंग में दूदू के कार्यकर्ताओं ने 71 गांवों में ओएंडएम का मुद्दा उठाया.मीटिंग में मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया को 92 लाख का गलत पैमेंट का मामला गरमाया,जिसके बाद सीएम ने पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा ने दूदू एक्सईएन जितेंद्र कुमार शर्मा को रविवार के दिन एपीओं के आदेश जारी किए.बताया जा रहा है कि एक्सईएन के साथ साथ AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत और जिम्मेदार फर्म पर मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया पर भी गाज गिरेगी..इससे पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कई बार एक्सईएन की शिकायत की थी,लेकिन विभाग में कोई कार्रवाई नहीं की थी.बताया जा रहा है कि कई और फर्मों को भी गलत पैमेंट किया गया. 50 से ज्यादा कार्मिक होने थे,सिर्फ 1 मिला- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश के बाद एक्सईएन जितेंद्र शर्मा के टीए एईएन धारा सिंह मीणा ने 71 गांवों में ओएंडएम कार्यों का निरीक्षण किया.जिसमें ओएंडएम का काम संभाल रही फर्म विष्णु प्रकाश पुंगलिया कार्यों में भारी अनियमित्ताएं पाई गई.जांच रिपोर्ट में सामने आया कि ठेकेदार से AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत की मिलीभगत कर बिना भौतिक सत्यापन के गलत पैमेंट किया.टीए धारासिंह मीणा का कहना है कि टैंडर नियमों के तहत फर्म मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया ने 71 गांवों की स्कीम चलाने के लिए कार्मिक नहीं लगाए.बिना भौतिक सत्यापन के फर्म को 92 लाख का फर्जी पैमेंट किया.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सईएन जितेंद्र शर्मा पर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर 8-9 चार्जशीट चल रही है.इससे पहले जितेंद्र शर्मा एसीबीय में भी श्वित लेते ट्रैप हुए थे नरेगा योजना में और भी कमियां पाई गई- नरेगा योजना में अनुबंध और शर्तों के क्लोज 2 के तहत मुताबिक विष्णु प्रकाश पुंगलिया फर्म को 1 परियोजना पर्यवेक्षक,2 विधुतकार,2 पंप ड्राइवर प्रत्येक पंप हाउस पर,8 फिटर,16 सहायक कर्मचारी,4 स्वीपर,4 गार्डनर,सुरक्षाकर्ता 24 घंटे प्रत्येक पंप हाउस पर लगाए जाने का प्रस्ताव है.लेकिन सहायक अभियंता धारा सिंह मीणा के निरीक्षण के दौरान सिर्फ 1 ही कर्मचारी पंप हाउस पर पाया गया.नरेगा योजना में कनिष्ठ अभियंता का निरीक्षण करने पर मुख्य गेट पर ताला लगा पाया गया.जेईएन पूजा कुमावत उपस्थिति नहीं मिली.पाइप लाइन में लीकेज होने से घरों में दरार,गंदे पानी की भीषण समस्या है.जिस कारण आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए.कस्बे में करीब 25 शौचालय के गड्ढे जमीन में धंस गए,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
41
comment0
Report
Advertisement
Back to top