Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी के पावर ग्रिड और जिला प्रशासन के बीच हुआ समझौता

Jun 26, 2024 06:44:29
Jhansi, Uttar Pradesh

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और झांसी जिला प्रशासन ने एक समझौता ज्ञापन(M.O.U) पर हस्ताक्षर किए है। इसके तहत सीएसआर योजना से जनपद के 20 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 523.40 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, झांसी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। वहीं समारोह में पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JGJugal Gandhi
Dec 12, 2025 11:31:36
Alwar, Rajasthan:अलवर नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, चेतावनी– कल से जारी होंगे चालान अलवर。 शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए नगर निगम अलवर की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर बाजारों में अभियान चलाया। निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका स्वयं दस्ते के साथ चूड़ी मार्केट और होप सर्कस क्षेत्र पहुंचे, जहां टीम ने सड़क और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की。 कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उन्होंने दुकान के सामने सीमित स्थान तक सामान रखने की अनुमति ली हुई है और वे किसी प्रकार का नियम उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। इस पर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी परमिशन में सड़क पर कब्जा करने या यातायात में बाधा उत्पन्न करने का अधिकार नहीं दिया जाता。 नगर निगम अधिकारी निशा लखानी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है। निगम द्वारा लोगों को समझाने, नोटिस देने और बार-बार चेतावनी के बावजूद कई व्यापारियों नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अब भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कल से सख्त चालान कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगम का यह अभियान शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुचारू यातायात व्यवस्था से लैस करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि व्यापारी निगम की अपील का सम्मान करेंगे, जिससे शहर की सुंदरता और व्यवस्था दोनों बनी रहेंगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 12, 2025 11:30:56
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ / हरिद्वार हरिद्वार के हर की पौड़ी, माया देवी और मंसा देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से मात्र आधे किलोमीटर की दूरी पर बनी अवैध दरगाह पर बड़ी कार्रवाई राजाजी नेशनल पार्क की लगभग पांच बीघा संरक्षित वनभूमि पर खड़ी हजरत सैयद सुल्तान शाह दरगाह पर विभाग ने नोटिस चस्पा किया। वन विभाग की सख्त चेतावनी यदि किसी के पास भूमि पर स्वामित्व, अधिकार या निर्माण से जुड़े वैध दस्तावेज हैं तो 15 दिनों के भीतर प्रमाण सहित हरिद्वार रेंज कार्यालय में अनिवार्य रूप से पेश करें। विभाग का अल्टीमेटम निर्धारित अवधि पूरी होते ही बिना वैध दस्तावेज वाली पूरी संरचना अवैध घोषित की जाएगी, इसके बाद कार्रवाई सीधे धामी सरकार के बुलडोज़र मॉडल में होगी। राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में लगातार चिन्हित किए जा रहे अवैध कब्जों पर कड़ी नजर धार्मिक ढांचों के नाम पर वनभूमि पर अतिक्रमण अब नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो-टूक संदेश उत्तराखंड में लैंड जिहाद और अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस, कानून के रास्ते में आने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 12, 2025 11:27:38
Akola, Maharashtra:पातूर पोलिस स्टेशनच्या समोरच्या भरचौकात मागील चार ते पाच वर्षांपासून काही बाहेरील कुटुंबांनी रस्त्यावर तंबू ठोकून वास्तव्यास सुरूवात केली आहे. यामुळे या भागातील वाहतुकीवर मोठा अडथळा निर्माण झाला असून व्यापारी आणि स्थानिक नागरिक मोठ्या प्रमाणात त्रस्त झाले आहेत. दिवसभर या ठिकाणी लहान मुले रस्त्यावर भिक मागताना दिसतात, तर काही प्रौढ व्यक्ती वाहतूक मार्गावरच भांडण, आरडाओरडा करीत असल्याच्या तक्रारी नागरिकांकडून करण्यात येत आहेत. जुन्या बसस्थानक आणि पोलिस स्टेशनच्या अगदी शेजारीच हा गोंधळ उभा राहत असल्याने “नेमकी कायदा-सुव्यवस्था कुठे आहे?” असा प्रश्न नागरिकांकडून उपस्थित केला जात आहे. या परिसरातील वाढत्या अराजकतेमुळे तात्काळ पोलिस बंदोबस्त लावून योग्य ती कारवाई करावी, अशी मागणी नागरिक आणि व्यापाऱ्यांकडून जोर धरत आहे.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 12, 2025 11:27:01
Delhi, Delhi:जनकपुरी में छोटी सब्जी मंडी में एमसीडी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था इस दौरान बिजली के खmbे गिर गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया दुकानदारों में रोश दिखा तो एमसीडी दस्ते को लौटना पड़ा हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन यह बड़ा हादसा हो सकता था गनीमत रहा कि बिजली के खंबे के नीचे कोई नहीं आया लेकिन यह कहीं-कहीं एमसीडी की लापरवाही देखने को मिली है। दिल्ली जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी में 2 दिन से चल रहा है अतिक्रमण पर एमसीडी का पीला पंजा। आज छोटी सब्जी मंडी में ड्राइव करने आई MCD जिसमें बड़ा हादसा हो गया। मंडी के अंदर लगे तीन बिजली के खंबे नीचे सड़को दुकानों पर जा गिरे गनीमत रही कोई इसकी चपेट में नहीं आया उसके बाद एमसीडी ने अपनी ड्राइव बंद करके यहां से चली गई।
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Dec 12, 2025 11:25:58
Kapurthala, Punjab:कपूरथला में लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाले व्यक्ति ने महिला की बेटी को बनाया हवस का शिकार. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, फरार. कपूरथला - कपूरथला में एक महिला के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति मनप्रीत सिंह बतरा ने महिला की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़ित माँ-बेटी ने एसएसपी जिला कपूरथला को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. नौ वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में थे आरोपी. पीड़ित महिला ने बताया कि मनप्रीत सिंह बतरा पिछले नौ वर्षों से उनके साथ लिविंग रिलेशनशिप में था. उसने सरकारी प्रमाण पत्रों में भी अपना नाम महिला के साथ जोड़ रखा था. लेकिन उसने अपनी हवस को मिटाने के लिए महिला की बेटी को भी डरा-धमका कर अपनी हवस का शिकार बनाया. आत्महत्या की कोशिश की थी पीड़ित लड़की ने. पीड़ित लड़की ने बताया कि जब उसने अपनी माँ को अपने साथ हुए हवस के बारे में बताया, तो वे शिकायत करने थाना सिटी गईं, लेकिन आरोपी ने उन्हें डरा-धमका कर वहाँ से ले आया. जब आरोपी ने फिर से लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश. एसएसपी जिला कपूरथला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सब डिवीजन कपूरथला डीएसपी शीतल सिंह को जांच सौंपी। जांच में आरोपी पर आरोप सिद्ध होने के बाद थाना सिटी कपूरथला में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मनप्रीत सिंह बतरा फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 12, 2025 11:25:11
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी एवं पशुपालन विभाग की ओर से शहर में आवारा पशुओं को पकड़ कर आज से गौशाला भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जितने भी आवारा पशु और आवारा सांड़ हैं उन्हें पकड़ कर विभाग की तरफ से शहर की गौशाला में भेजा जा रहा है। आपको याद दिला दें कि इस वर्ष आवारा सांड़ के कारण दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी, तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद नोटिफाइड एरिया कमिटी एवं पशुपालन विभाग की ओर से यह करवाई आज से शुरू की गई है। साथ ही शहर में कुल 63 आवारा पशुओं की लिस्ट विभाग ने तैयार किया है, विभाग सभी को पकड़ कर गौशाला भेज देगा ताकि किसी भी आम लोगों को इससे परेशानी ना हो। देखा जाता है कि आवारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर रहता है और कई बार एक्सीडेंट भी हो जाते थे, जिसे देखते हुए विभाग यह कदम उठा रहा है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 12, 2025 11:24:39
Chapra, Bihar:छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में गुरुवार को रिजल्ट में गड़बड़ी और परीक्षा संबंधी अनियमितताओं को लेकर आर.एस.ए. छात्र संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पहले परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और छात्रों की समस्याओं को रखा। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग की। विरोध में आर.एस.ए. कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। छात्र नेताओं ने कुलपति पर भी जातिवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण रिजल्ट में गड़बड़ियाँ बढ़ रही हैं और गरीब छात्र परेशान हो रहे हैं। आर.एस.ए. ने कुल 14 मांगें विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखी हैं, जिनमें प्रमुख हैं— सत्र 2023–27 के द्वितीय सेमेस्टर रिजल्ट का सुधार, अंकपत्र उपलब्ध कराना, आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी की जाँच, कॉपी री-चेकिंग की व्यवस्था, गोपालगंज और महाराजगंज में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू करना तथा विश्वविद्यालय में अवैध वसूली पर रोक लगाना。
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Dec 12, 2025 11:24:13
Supal, Bihar:सुपौल सदर अस्पताल के SNCU वार्ड से बुधवार की दोपहर गायब हुए नवजात शिशु का आज तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम खाली हाथ है। मामले में अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नवजात के परिजनों का सब्र का बाँध अब टूटने लगा है। नाराज परिजन आज सदर अस्पताल परिसर में हंगामा किया और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित परिजन ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शाम तक बच्चे की बरामदगी नहीं हुई तो हंगामा और सड़क जाम भी करेंगे। मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 13 निवासी देवेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी फूल कुमारी ने 7 दिसंबर को निर्मली अनुमंडल अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ ही घंटे बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया, जहाँ उसी दिन SNCU में नवजात बच्चा को भर्ती किया गया था। देवेंद्र मंडल ने बताया कि 10 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बच्चा वार्ड से गायब हो गया है। जिसके बाद लगातार नवजात बच्चा का खोजबीन किया जा रहा है, लेकिन तीन दिन बीत गए हैं प्रशासन द्वारा सिर्फ जांच का आश्वासन दिया जा रहा है. देवेंद्र मंडल ने कहा कि हमारा बच्चा कहाँ है इसकी कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। परिजनों ने SNCU वार्ड में तैनात कर्मी पर बच्चा गायब करने में संल्ग्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चा गायब करने में अस्पताल कर्मियों की भूमिका हो सकती है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि बच्चे की जल्द बरामदगी नहीं होने पर वे कड़ा आंदोलन करेंगे। नवजात के गायब होने के मामले को लेकर देवेंद्र मंडल ने सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. इधर सदर थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और कई बिंदुओं पर पड़ताल जारी है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकी पुलिस फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. इधर इस मामले को लेकर पूछे जाने पर सीएस डॉक्टर ललन ठाकुर ने बताया कि बच्चा गायब होने के दिन ही मामले कि सुचना पुलिस को दे दी गई थी, इधर इस मामले में डॉक्टर और स्टॉफ कि लापरवाही को लेकर पांच सदस्यों का टीम गठित किया गया है, जांच रिपोर्ट समर्पित होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 12, 2025 11:23:56
Jehanabad, Bihar:बिहार में एनडीए सरकार के गठन और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री पद संभालते ही प्रदेशभर में बुलडोजर एक्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज जहानाबाद जिला मुख्यालय में भी नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोज़र चलाया और शहर के ऊंटा सब्ज़ी मंडी के समीप अतिक्रमणमुक्त कराया। वही इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा का है। दरअसल नगर परिषद की टीम टाउन थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और सड़क किनारे तथा सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। कार्रवाई की भनक लगते ही फुटपाथी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और वे तेजी से अपनी दुकानें समेटते नजर आए। वहीं कई ठेले, खोखे और अस्थायी संरचनाओं को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने बताया कि पटना–गया मुख्य सड़क मार्ग पर लंबे समय से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फुटपथ और सड़क किनारे कब्जा जमा रखा था, जिससे शहर में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी। नगर परिषद ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने निर्देशों को अनदेखा कर दिया। एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा के आदेश पर नगर परिषद ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए सभी अवैध अतिक्रमण हटवा दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोबारा फुटपथ या सड़क पर कब्जा किया गया तो विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही अचानक चले बुलडोज़र एक्शन से शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके और आम जनता को राहत मिले。
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 12, 2025 11:23:20
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले के धनोरा वेयरहाउस के शाखा प्रबंधक मुकेश परमार ₹15,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन, धनोरा के शाखा प्रबंधक मुकेश परमार को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, धनोरा निवासी मुकेश जैन पहलवान से धान खरीदी केंद्र बनाए जाने के एवज में शाखा प्रबंधक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर आज वेयरहाउस में ही कार्रवाई को अंजाम दिया। लोकायुक्त टीम की यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की निगरानी में की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 12, 2025 11:23:06
Barmer, Rajasthan:महावीर सर्किल–डोला डूंगरी–गडरा रोड बेल्ट में बड़ा अभियान बारमेर शहर में वर्षों से वन विभाग, नगर परिषद और राजस्व विभाग की भूमि पर जारी अतिक्रमण के खिलाफ आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह जिला वन अधिकारी सविता दहिया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने महावीर सर्किल से लेकर डोला डूंगरी और गडरा रोड सर्कल तक फैले अतिक्रमण वाले हिस्सों पर बुलडोज़र चलाया। वनविभाग के अनुसार, वर्ष 2007 से लगातार नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन कार्रवाई टलती रही और इसी दौरान अवैध निर्माण तेजी से बढ़ते गए। वन भूमि पर मार्केट, ढाबे, मोटर गैरेज, कबाड़ की दुकानें, अवैध शराब के अड्डे तक विकसित होने लगे। स्थिति ऐसी हो गई कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नमो पार्क के लिए चिन्हित भूमि भी कब्जे की चपेट में आ गई। सुबह शुरू हुई कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बड़े पैमाने पर जेसीबी और पुलिस बल की मौजूदगी में एक के बाद एक अवैध ढांचे गिराए गए। गडरा रोड, जो लंबे समय से अतिक्रमण की मार झेल रहा है, वहां स्थिति सबसे गंभीर बताई जाती है। यहां वन विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि पहले से ही कब्जे में है, जबकि उसी मार्ग पर नगर परिषद और राजस्व भूमि पर भी अवैध प्लेटफॉर्म, दुकानों और गोदामों का तेजी से विस्तार हुआ है। महावीर सर्किल और डोला डूंगरी क्षेत्र में भी स्थिति अलग नहीं है। डोला डूंगरी के आसपास सड़क किनारे कब्जों का जाल ऐसा फैल गया था कि मुख्य सड़क तक संकरी हो गई थी और यातायात प्रभावित हो रहा है। सबसे गंभीर स्थिति उस हिस्से की है जो कलेक्ट्रेट भवन के लिए आरक्षित 32 बीघा जमीन के ठीक सामने है। यह भूमि भी लंबे समय से अतिक्रमणकारियों की पकड़ में रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल शुरुआत है अगले चरण में नगर परिषद और राजस्व विभाग की अरबों रुपये मूल्य की सैकड़ों बीघा जमीन को मुक्त कराने की तैयारी चल रही है। DFO सविता दहिया, बाड़मेर के साथ प्रशासन का यह सख्त रुख शहर में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। वर्षों से बढ़ते अतिक्रमणों के बीच पहली बार ऐसा समन्वित अभियान देखने को मिला है, जिससे साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई और हो सकती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top