Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैंक शाखा प्रबंधकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Jul 02, 2024 10:43:14
Jhansi, Uttar Pradesh

कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक शाखा प्रबंधकों के लिए एक दिवसीय वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि अविनाश कुमार ने कहा कि बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषण करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है जो महिला सशक्तिकरण का अच्छा प्लेटफार्म है। समाज की कमजोर वर्ग की महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 23, 2025 14:37:06
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, तारपीन तेल के टैंकर में विस्फोट जैसी स्थिति। फर्नीचर फैक्ट्री हादसा एक श्रमिक गंभीर झुलसा, एक के फंसे होने की आशंका। बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फर्नीचर फैक्ट्री में रखे तारपीन तेल के टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री से उठता काला धुआं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा। हादसे में एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलसा है, जबकि एक अन्य श्रमिक के फैक्ट्री के भीतर फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। मामला सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री का है, जहां लकड़ी की पॉलिश और अन्य कार्यों में उपयोग होने वाले तारपीन तेल को एक बड़े टैंकर में संग्रहित किया गया था। अचानक टैंकर से धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों के बीच फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आग लगते ही आसपास की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों द्वारा लगातार पानी और फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के भीतर कुल पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक श्रमिक अभिजित सूर्यवंशी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे परिजन बेहद चिंतित हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 23, 2025 14:36:08
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस और कानून का नहीं रहा कोई खौफ, आये दिन सड़कों पर मारपीट गुंडागर्दी के दृश्य अब आम हो चले है, ऐसे में आम आदमी भय के बातावरण में जी रहा है, छात्रों की आपस की मारपीट की ऐसी ही एक घटना में आज टीकमगढ़ शहर के कृषि महाविद्यालय के बाहर छुट्टी होने के बाद बीएससी प्रथम वर्ष के लाठी डंडो से लैस दो दर्जन से अधिक छात्र आपस में जा भिड़े, जिसमें छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर चलाये लात, घूंसे, डंडे और ये छात्र कॉलेज के गेट पर तकरीबन 5 से 10 मिनिट तक उत्पात मचाते रहे, इसी बीच सुचना पर बाहर आये कॉलेज प्रबंधन के लोगों को देख लड़ रहे छात्र मौके से भाग निकले, इस पूरी मारपीट की घटना का वीडियो किसी ने चोरी से बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की इस मारपीट में कुछ छात्र घायल भी हुए है, लेकिन घायल छात्र ना तो इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे और ना ही शिकायत लेकर पुलिस थाना, वही कॉलेज प्रबंधन भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 23, 2025 14:35:48
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के कलेक्टर, कथित कारोबारी ओर पटवारियों का विवाद थमने का नाम नही ले रहा । बीते दिनों जंहा पटवारियों ने नगर के एक व्यापारी को लाभ पहुंचाने के लिए एक जमीन के सौदे पर कलेक्टर के कहने पर पटवारी संदीप कुशवाहा को निलंबित ओर पटवारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच करने के आदेश निकालने के आरोप लगाते हुए जिले भर के पटवारी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार ओर कारोबारी के खिलाफ लामबंद होकर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे वंही आज पटवारियों ने न केवल पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पटवारी साथी को प्रताड़ित करने के कारण कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार ओर कारोबारी की भूमिका की जांच कर इन सभी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माग की है बल्कि सीएम ओर ओर प्रमुख सचिव राजस्व के नाम कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन देकर मांग की है कि मामले की जांच होने तक कलेक्टर, एसडीएम ओर मण्डला तहसीलदार को जिले से अन्यत्र पदस्थापित किया जाय साथ ही पटवारियों की मांग है कि पीड़ित पटवारी जो कि प्रताड़ना के बीमार हो गया है ओर नागपुर में इलाजरत है उसके मेडिकल खर्चे का भुगतान प्रशासन करे । पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा । जंहा पटवारियों की शिकायत पत्र लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच ओर कार्यवाही का भरोसा दिया है वंही पटवारियों का ज्ञापन लेते हुए डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि उक्त ज्ञापन संबंधितों तक प्रेषित किया जाएगा । बता दें कि बीते दिनों कथित तौर पर नगर के एक व्यापारी को एक जमीन के सौदे में लाभ पहुंचाने के लिए कलेक्टर, एसडीएम ओर तहसीलदार द्वारा पटवारी को प्रताड़ित ओर निलंबित करने के आरोप लगे थे । मामला मण्डला तहसील के ग्राम सेमरखापा की एक जमीन का है जिसे लेकर यह बवाल चल रहा है जो थमने का नाम नही ले रहा ।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 23, 2025 14:35:17
Barmer, Rajasthan:खबर का असर बच्चों की मायूसी और शिक्षा की दशा देखकर देश रो पड़ेगा Barmer News: ज़ी मीडिया की रिपोर्ट का असर, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को मिली जमीन — कलक्टर टीना डाबी के आदेश पर जारी हुआ आवंटन पत्र राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर 15 दिसंबर को ज़ी मीडिया (Zee Media) द्वारा उठाया गया मुद्दा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। महात्मा गांधी के नाम से संचालित राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों की सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने की मजबूरी को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। इस रिपोर्ट का सीधा असर हुआ और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूल को स्थायी समाधान देने के निर्देश जारी किए। बाड़मेर में यह स्कूल लंबे समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था। न खुद की इमारत, न स्थायी कक्षाएं। कभी जर्जर किराए का भवन, तो कभी सामुदायिक भवन, जहां शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों के कारण बच्चों को बिना पढ़े लौटना पड़ता था। हालात इतने गंभीर हो गए थे कि शिक्षक बच्चों को सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे पढ़ाने को मजबूर थे। ज़ी मीडिया ने इस तस्वीर को सामने लाकर सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच के अंतर को उजागर किया। ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के लिए भूमि आवंटन के स्पष्ट आदेश दिए। इन आदेशों की पालना में नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने अब स्कूल के लिए जमीन का आवंटन पत्र जारी कर दिया है। यह उन करीब 100 विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और 7 शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है, जो वर्षों से अस्थायी इंतजामों के बीच पढ़ाई करवा रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि वे दो साल से जमीन आवंटन की मांग कर रहे थे। फाइलें शिक्षा विभाग, पंचायत समिति और मंत्रियों तक पहुंचीं, लेकिन ज़मीनी कार्रवाई नहीं हो रही थी। ज़ी मीडिया द्वारा मुद्दा उठाए जाने और टीना डाबी के हस्तक्षेप के बाद ही प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हुई और आज जमीन आवंटन का पत्र जारी हो सका। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए ज़ी मीडिया तथा जिला कलेक्टर टीना डाबी का आभार जताया है। उनका कहना है कि यह उदाहरण साबित करता है कि मीडिया की जिम्मेदार भूमिका और प्रशासन की संवेदनशीलता मिलकर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है। महात्मा गांधी के नाम पर चल रहे इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए जमीन मिलना सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि उन बच्चों के भविष्य की नींव है जो अब तक सड़क पर बैठकर शिक्षा बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे। ज़ी मीडिया की पहल और टीना डाबी के आदेश ने एक बार फिर दिखा दिया कि असरदार पत्रकारिता और मजबूत प्रशासन मिलकर बदलाव ला सकते हैं। बाइट : परिजन , शिक्षक और बच्चे EK WT hain
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 14:34:48
Paradeep, Odisha:ରୂପରେଖ ଦଳାଇବା ପ୍ରତିବାଦରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ପକ୍ଷରୁ ସଦର ମହକୁମା ସ୍ଥିତ ବସ୍ Stାଣ୍ଡ ଠାରେ ଧାରଣା ଓ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଯାଇଛି । ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ସଭାପତି ଦେବ ପ୍ରସାଦ ନାୟକଙ୍କ ଅଧ୍ୟକ୍ଷତାରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି ବିକ୍ଷୋଭରେ ବରିଷ୍ଠ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ତଥା ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ ଲଲାଟେନ୍ଦୁ ମହାପାତ୍ର, ଯୁବ ନେତା ୟାସିର ନବାଜଙ୍କ ସହିତ ଶତାଧିକ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ଓ କର୍ମୀ ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗ ଦେଇ ନରେଗା ଯୋଜନାରୁ ମହାତ୍ମା ଗାନ୍ଧୀଙ୍କ ନାମକୁ ବାଦ ଦେବା ଦୁର୍ଭାଗ୍ୟ ଜନକ । ସରକାର ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରୁ ତୁରନ୍ତ ବిరତ ରହିବାକୁ କଂଗ୍ରେସ ଦାବି କରିଛି । ବାଇଟ୧- ଦେବ ପ୍ରସାଦ ନାୟକ (କଂଗ୍ରେସ ଜିଲ୍ଳା ସଭାପତି) ବାଇଟ୨-ୟାସୀର ନବାଜ (କଂଗ୍ରେସ ନେତା) ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 23, 2025 14:34:28
Kota, Rajasthan:कोटा खटकड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है. जांच में जुटी पुलिस. कोटा खटकड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति कालूराम पांचाल की मौत हो गई; पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है. मृतक के परिजनों ने बताया की कालूराम पांचाल मोटरसाइकिल से कोटा आ रहे थे. अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में घायल अधेड़ को कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. वही मोटरसाइकूलर पर सवार मृतक की पत्नी गीता बाई को मामूली चोट लगी है. मृतक कालूराम कोटा के डीसीएम इंडिरा गांधी नगर का निवासी है. रायथल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 23, 2025 14:33:01
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top