Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में नर्सिग होम में नर्स ने की महिला से मारपीट

Jun 30, 2024 06:15:09
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिग होम में नर्स और महिला तीमारदार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार घटना मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-1 के सामने स्थित अस्पताल की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में नर्स को गुस्से में महिला पर हमला करते और सामान फेंकते देखा जा सकता है। आपको बता दें कि अन्य कर्मचारी बीच-बचाव की कोशिश करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Aug 31, 2025 08:00:53
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में एक किशोरी ने अज्ञात कारणों से जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय अनीता पुत्री गेंदालाल ने शनिवार शाम को अपने ही घर में जहरीली दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत बांसवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण रविवार सुबह अनीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर घंटाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वीओ - परिजन और पुलिस बाइट - जांच अधिकारी - घंटाली थाना
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 31, 2025 08:00:40
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के चांग गेट बाहर स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विधायक रावत ने बताया कि बिहार के दरभंगा से वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस और राजद मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी जिस प्रकार से अपशब्द का प्रयोग किया वह न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्वतमान सभापति नरेश कनोजिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 08:00:25
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - MANDAL REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार सुबह खेत से युवक का शव अचेत अवस्था में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यनारायण दरोगा (38) पुत्र लक्ष्मण सिंह दरोगा निवासी सीडियास, रोजाना की तरह शनिवार रात्रि को खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। लेकिन रविवार सुबह तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया, परंतु फोन पर बात नहीं हो सकी। इसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे तो सत्यनारायण अचेत अवस्था में पड़े मिले। तत्काल परिजन उन्हें मांडल के राजकीय उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। सूचना पर मांडल थाने से उप निरीक्षक नन्दलाल गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामवासी दिनेश गुर्जर ने बताया कि प्रथम दृष्टया सत्यनारायण की मौत किसी जहरीले जंतु के काटने से होना माना जा रहा है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 31, 2025 07:50:10
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के मंडल रेलवे अस्पताल का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो घोड़े अस्पताल के वार्ड में घूमते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखकर मरीज और तीमारदारों ने दरवाजे बंद कर लिए और डॉक्टर बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। अस्पताल में घोड़ों के घुस जाने से अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। इसी दौरान किसी शख्स ने अस्पताल में इधर उधर टहल रहे घोड़ों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वी/ओ.1-वीडियो में दिख रहा है कि दो घोड़े रेलवे अस्पताल के वार्ड में घूम रहे हैं और मरीज और तीमारदारों को डरा रहे हैं। वहीं घोड़ों को देखकर मरीज और तीमारदारों में दहशत फैल गई। दिखाई दे रहा है कि पहले घोड़े इमरजेंसी पहुंचे यहां दरवाजा बंद था। इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग से घूमते हुए पुरुष मेडिकल और सर्जिकल वार्ड की तरफ बढ़ गए। वहीं घोड़ों को आता देख तीमारदारों ने वार्ड के गेट बंद कर लिए। इसके बाद घोड़े  पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए जाने वाले गेट से निकल कर बाहर चले गए। तब जाकर तीमारदार, मरीज और अस्पताल में मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा चिकित्सकों ने राहत की सांस ली।
1
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 31, 2025 07:49:57
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सरोदा हेडलाइन - बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग, स्कूटी सवार 3 बदमाशो ने की वारदात, पीछा किया तो स्कूटी छोड़ भागे बदमाश एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में एसपी ने भले ही अपराधों में कमी लाने के लिए कई ऑपरेशंस चला रखे है। लेकिन बावजूद उसके चोर एसपी के ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन पर पानी फेर रहे है। चोरों ने सरोदा थाना क्षेत्र के पाडवा गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। वही पीछा करने पर चोर स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। बॉडी - मामले के अनुसार पाडवा गांव के मुख्य बस स्टैंड पर एक 65 वर्षीय वृद्धा धुली देवी वॉक कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार 3 बदमाश आए और तीन युवकों ने वृद्धा के पास वाहन को रोककर गले में पहनी डेढ तोला सोने की चैन छिनकर फरार हो गए। अचानक चैन स्नेचिंग होने से घबराहट से महिला नीचे बैठ गई। ग्रामीणों ने दौड कर स्कूटी सवार युवकों को पकडने की कौशिश की लेकिन वो भाग गए। कुछ दूर स्कूटी को छौडकर भाग गए। सरोदा पुलिस को सूचना पर मौके पर पहुंची। गांव के सीसीटीवी खंगालने की कौशिश की लेकिन सभी बंद थे। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए बंद सीसीटीवी को शुरू कराने की मांग की। वही पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए। इससे पूर्व डूंगरपुर शहर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन के मकान में चोरी हुई थी। वही एसपी के मकान के पास केबिन में दो बार चोरी हो चुकी हैं। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के खेडा कच्छवासा गांव में व्यापारी के घर से लाखों के गहने और नगदी चोर अभी तक पुलिस पकड से दूर है। वही सागवाडा के पुनवार्स कॉलोनी में घर से लाखों की चोरी का अभी तक पुलिस कुछ कार्रवाई नही कर पाई है। बाइट - धुली देवी पीड़िता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 31, 2025 07:49:46
Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में रामलीला के भूमि पूजन में सांसद हर्ष मल्होत्रा और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रामलीला के कलाकार ओर कमेटी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साप्ताहिक कार्यक्रम मन की बात सुना इस बार प्रधानमंत्री ने पहाड़ों में आने वाली आपदा ओर उसके प्रभाव पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया मन की बात कार्यक्रम के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर लोगो से अपने मन की बात करते है प्राकृतिक आपदा ओर उससे जुड़े लोगों का मुद्दे पर मन की बात कही वही सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा विश्व में अकेले ऐसे राष्ट्रध्यक्ष है जो लोगों से हर महीने के रविवार को जनता के समक्ष होते है फिर चाहे वो फिट इंडिया कश्मीर की बात हो या कन्या कुमारी की बात हो या फिर सेना के जवान की बात हो या राष्ट्र को समर्पित एक सुरक्षा गार्ड हो हर किसी के बारे में बात करते मोदी जी अकेले है पूरे विश्व जो जनता से सीधे जुड़ते है और बात करते है वहीं इंद्रप्रस्थ रामलीला के भूमि पूजन पर कहा आगामी नवरात्रों में दिल्ली में रामलीला की धूम रहने वाली सभी कमेटी और कलाकार सदस्य को धन्यवाद visual and bite
3
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 31, 2025 07:49:38
Jaipur, Rajasthan:
\Bमानसून में थार का रेगिस्तान पानी पानी-जोधपुर संभाग के बांधों में बरसों बाद 70 प्रतिशत पानी,18 बांध ओवरफ्लो\B\B\B \Bआशीष चौहान\B \Bजयपुर-\Bराजस्थान के मानसून की अच्छी बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक तेजी से हो रही है.सबसे खास बात ये है कि रेगिस्तानी इलाकों के बांधों में नया रिकॉर्ड बन गए है.मानसून की मूसलाधार बारिश से रेगिस्तान की नदियों,बांधों की तस्वीर बदल गई है.आखिर रेगिस्तान कैसे पानी पानी हो गया,देखे इस खास रिपोर्ट में! \B\B \Bथार का रेगिस्तान पानी पानी-\B थार का रेगिस्तान अब पानी पानी...रेगिस्तान में पानी का संकट कम....जोधपुर संभाग के बांधों में 70 प्रतिशत पानी....राजस्थान में मूसलाधार बारिश रोजाना रिकार्ड तोड रही है.लेकिन इसी मानूसन के बीच राजस्थान के रेगिस्तान के बांधों में सालों बाद फुल होने लगे है.रेगिस्तान के बांधों में पानी आने से पेयजल संकट दूर होने लगा है.जल संसाधन विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक जोधपुर संभाग के 117 बांधों में 70 प्रतिशत पानी की चुका है.जोधपुर में सालों बाद ऐसा मौका होगा कि जब रेगिस्तानी इलाकों के बांध फुल होने लगे है.जोधपुर जोन के 40 बांधों में से 18 बांध 100 प्रतिशत फुल हो गए. \Bजोधपुर जोन के 40 बांधों का रिकार्ड-\B \B\B \Bबांधों की संख्या बांधों में पानी\B 18 बांध 100 प्रतिशत 5 बांध 80 प्रतिशत 7 बांध 50 प्रतिशत जोन के कुल 40 बांध 63 प्रतिशत \B\B \Bजोधपुर जोन के ये 18 बांध फुल-\B टोकरा,बुला,गिरोलिया,कंटालिया,मालपुरिया,सादडी,राजसागर,बनीवास,धरिया,मिठरी,हेमावास,बांकली,गिरीनंदा,गजनई,रायपुर लूणी बांध ओवरफ्लो हो गए है.कोटा-बांसवाडा संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा 94 प्रतिशत,जयपुर में 81 प्रतिशत,भरतपुर में 56 प्रतिशत,उदयपुर संभाग के बांधों में 60% पानी की मात्रा दर्ज की गई है.ऐसे में मानसून का पूरा एक महीना और है.ऐसे में अभी थार के रेगिस्तान की तस्वीर और बदल सकती है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटेच है। जोधपुर संभाग से आए हुए बांधों के शाट‌स भी लगाए
3
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 31, 2025 07:48:55
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में बरसात का दौर लगातार जारी है। आज बांसवाड़ा शहर में सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा,दोपहर 12:00 बजे से शहर में तेज बरसात शुरू हुई जो करीब 1 घंटे तक रुक रुक के कभी तेज जो कभी धीमी बरसात होती रही,बरसात के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीओ - पानी
2
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 31, 2025 07:48:25
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से रेकी व चोरी की फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलौर के खेड़ाजट गांव में रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया गया कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही ड्रोन से जुड़ी अफवाहों पर विश्वास न करें। वही पुलिस ने ड्रोन का लाइव डिमॉन्ट्रेशन भी किया गया और ड्रोन तथा रात्रि में उड़ने वाले हवाई जहाज के बीच का अंतर स्पष्ट किया। जिससे जनता को सही जानकारी मिल सके और वे किसी भी प्रकार की अफवाह से प्रभावित न हों। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि कुछ शरारती तत्व ड्रोन का दुरुपयोग कर आमजन में भय फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व में भी इस तरह की हरकतों पर वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है। इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति या समूह अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 31, 2025 07:48:13
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के देवनगर में लैंडस्लाइड… चपेट में आई दो गाड़िया, कई मकानों को भी खतरा शिमला के देवनगर इलाक़े में भारी भूस्खलन की वजह से दो गाड़ियां की चपेट में आ गई. भूस्खलन के बाद कई अन्य पेड़ असुरक्षित हो गए है. और गिरने की कगार पर हैं. इसके चलते रिहाइशी इलाक़े में कई अन्य मकानों के लिए भी ख़तरा पैदा हो गया है. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने मौक़े पर पहुंचकर नुक़सान का जायज़ा लिया और प्रशासन को असुरक्षित पेड़ों को जल्द काटने के आदेश जारी किए. Elements Visulas Byte- सुरेंद्र चौहान, मेयर, शिमला
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Aug 31, 2025 07:47:48
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ मे भारी बारिश
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 31, 2025 07:47:34
Hoshiarpur, Punjab:
टांडा नजदीक रड़ा मंड घुसी बांध कई जगहों से टूटा। भारी मात्रा में ब्यास के पानी ने गांवों की और मोड़ा अपना रुख। ब्यास दरिया इस वक्त उफान पर है। वहीं टांडा के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं आज टांडा के रड़ा मंड में ब्यास दरिया के किनारे घुसी बांध कई जगहों से टूट गया जिस कारण भारी मात्रा में पानी अब गांवों की और जा रहा है। लोगों में डर बना हुआ है क्योंकि घुसी बांध कई और जगहों से कमजोर भी हो गया है जो कभी भी टूट सकता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन कमजोर बांधो की मुरम्मत की होती तो आज यह दिन ना आते। लोगों ने सरकार से जल्द इन बांधों की मुरम्मत करने की मांग की है। One to one
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 31, 2025 07:47:25
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा" प्रधानमंत्री के अभियान से बच्चे भी बने स्वच्छता प्रहरी : ढांडा स्वच्छ वातावरण के बिना नहीं संभव है स्वस्थ जीवन : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा हरियाणा प्रदेश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को लेकर तो हम सब लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है ही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जब अभियान शुरू किया था तो उस अभियान के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी इस चीज़ का ध्यान रखने लगे थे कि मुझे गंदगी नहीं फैलानी है। मैं तो ये कहूँगा कि ये हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि हम जहाँ भी रहें, वहाँ बिल्कुल स्वच्छ वातावरण में रहें। और वो तभी हो सकता है जब हम अपने प्रति सफ़ाई को विशेष महत्व देंगे। मंत्री ने कहा कि चाहे स्कूल हैं, चाहे कॉलेज हैं, चाहे सामाजिक या धार्मिक प्रतिष्ठान हैं, चाहे हमारे ऑफ़िस हैं, या हमारा घर है, हमारा ऑफ़िस है, सब जगह मैं सफ़ाई के साथ हूँ कि नहीं, सफ़ाई मेरे साथ है कि नहीं। ये बहुत जीवन का महत्वपूर्ण एक पल है। अगर आप बदबू में रहेंगे, गंदगी में रहेंगे तो आप जी नहीं पाएंगे ज़्यादा लंबा। और अगर आपने साफ़-सुथरा अच्छा जीवन जीना है तो मुझे सफ़ाई के प्रति अपनी लगनशीलता को ज़्यादा प्रयत्न के साथ अपने वातावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करना पड़ेगा और रखना ही पड़ेगा।" बाइट महिपाल ढांडा मंत्री
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Aug 31, 2025 07:47:04
Noida, Uttar Pradesh:
Brajesh rain input मनाली में तेज बारिश। बारिश के नग्गर इलाके में मलबा सड़क पर इक्कठा हो गया है। जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। वॉक थ्रू में बड़े बड़े पत्थर मलबे के साथ सड़क पर दिखाई दे रहे है।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 31, 2025 07:46:59
Gulmarg, :
Continuous Rains Cause Severe Damage to Fruit Crops in Kashmir Valley Continuous rainfall across Kashmir Valley has caused severe damage to fruit crops, particularly apples and pears, which are considered the backbone of the region’s economy. Farmers are reporting heavy losses as persistent wet weather has not only affected the quality of the produce but also damaged other standing crops. Somewhere people told Zee media that the fruit crop was severely damaged due to continuous rains. visual and bytes
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top