Back
झांसी में हर्ष फायरिंग का तांडव, व्यापारी के बेटे ने पिता की पिस्टल से की फायरिंग, 5 गिरफ्तार
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने का मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर मंडी परिसर में जमकर हुड़दंग मचाया और पिता की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। तेज़ म्यूज़िक, लग्जरी गाड़ियां और हवा में गोलियां—इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी पिस्टल, 45 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 4 मैगजीन और 33,700 रुपये नकद बरामद किए हैं। वहीं, फॉर्च्यूनर, क्रेटा और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है। घटना में शामिल दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
मंडी में डांस, तेज़ म्यूज़िक और हर्ष फायरिंग
यह पूरी घटना झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला मंडी की है। गुरुवार देर रात व्यापारी पुत्र माधव अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ सरकारी गोदाम के पास गाड़ियों से उतरकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए नाच रहा था। इसी दौरान माधव ने पिस्टल निकालकर लगातार तीन राउंड फायरिंग कर दी।
40–50 राउंड फायर करने की थी साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी अंशुल गुप्ता ने बताया कि सभी दोस्तों ने मिलकर योजना बनाई थी कि मंडी में पार्टी के दौरान 40 से 50 राउंड हर्ष फायरिंग की जाएगी। व्यापारी अमित अग्रवाल की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस माधव अपने साथ लाया था और कारतूस आपस में बांट लिए गए थे। पुलिस के पहुंचने से पहले सिर्फ तीन राउंड ही चल पाए।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
माधव अग्रवाल (20) – निवासी कचहरी चौराहा, थाना नवाबाद
हर्ष गोस्वामी (27) – निवासी टकसाल मानिक चौक
अंशुल गुप्ता (33) – निवासी बड़ा बाजार
अमन सोनी (23) – निवासी गंधीघर का टपरा
शोएब खान (27) – निवासी गोंसाईपुरा, मानिक चौक
दो आरोपी फरार
घटना के दौरान गर्भ जैन (निवासी मिनर्वा चौराहा) और अदनान (निवासी मानिक चौक) मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़,भैंस चोरी का खुलासा, गौकशी गैंग का हिस्ट्रीशीटर घायल,सहित साथी गिरफ्तार
1
Report
0
Report
0
Report
BPBramh Prakash Dubey
FollowJan 23, 2026 18:45:300
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJan 23, 2026 18:45:120
Report
0
Report
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJan 23, 2026 18:31:240
Report