Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी मंडल के 3 रेलवे स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास

Oct 20, 2024 12:34:27
Jhansi, Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के तीन प्रमुख स्टेशन - झांसी, ग्वालियर और खजुराहो का भी पुनर्विकास हो रहा है। पुनर्विकास के बाद इन स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, मल्टीमॉडल परिवहन व्यवस्था और स्टेशन परिसर में दुकानों, मॉल, कार्यालय और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी। यह स्टेशन न सिर्फ यात्रा के लिए बल्कि शहर के केंद्र के रूप में भी काम करेंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Dec 28, 2025 03:02:50
Patna, Bihar:बिहार में कड़ाके की ठंड और कनकनी के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को 26 जिलों में कोल्ड डे और पूरे राज्य में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नए साल के पहले सप्ताह तक राहत के आसार नहीं हैं, 1 जनवरी तक भीषण ठंड का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. इस सीजन में पहली बार राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचेगा. ठंड और कोहरे को देखते हुए पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. 28 दिसंबर को पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, पटना, पश्चिम चंपारण सहित कुल 33 जिलों में घना कोहरा जबकि 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है.
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 28, 2025 03:02:27
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-राजपुर में सांप्रदायिक तनाव पुलिस ने संभाला मोर्चा एडिशनल एसपी बोले नगर में शांति देर रात नगर की पंचायती बाड़ी में दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें वाहनों के कांच भी फुट गए बड़वानी एडिशनल एसपी धीरज बब्बर के अनुसार रात में दो पक्ष में विवाद हुआ था जिसमें पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ हुई थी जिसके बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी वही लोग खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एकत्रित हो गए थे इसके बाद पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया गया फिलहाल राजपुर में शांति स्थापित है वही एडिशनल एसपी ने लोगों से अफवाहों पर पर ध्यान न देने के अपील की है
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 28, 2025 03:02:08
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 28, 2025 03:01:20
Bharatpur, Rajasthan:पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले डॉ. दीपक सिंह बोले-स्टेरॉयड और मिलावटी खाद्य पदार्थों से हमेशा दूर रहें खिलाड़ी एंकर विभिन राष्ट्रीय, एशियाई और वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश-विदेश में पदक जीतने वाले डॉ. दीपक सिंह का शहर की विभिन्न संस्थाओं ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉक्टर महेंद्र सिंह के निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. दीपक सिंह ने अपनी खेल यात्रा, उपलब्धियों और फिटनेस को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित नेशनल, एशियाई और वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। वर्ष 2024 में आम रेसलिंग में भी उन्होंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते। वर्ष 2025 में मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) में तीन गोल्ड, काठमांडू (नेपाल) में एशियन चैंपियनशिप में तीन गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रॉन्ज तथा श्रीलंका में वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया। डॉ दीपक सिंह ने स्टेरॉयड और मिलावटी खाद्य पदार्थों से से दूर रहने, शुद्ध व सादा आहार अपनाने तथा धैर्य के साथ खेलों में आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही सरकार से पावरलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग जैसे खेलों को अधिक प्रोत्साहन देने की मांग भी की। गौरतलब है कि डॉक्टर दीपक सिंह सरकारी डॉक्टर हैं जो आरबीएम अस्पताल में TB Chest यूनिट के हेड हैं। बाईट-डॉक्टर दीपक सिंह।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 28, 2025 03:01:04
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा के थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मामले में वांछित शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उस्फार में हत्या का आरोपी धर्मेन्द्र इलाके में मौजूद है। पुलिस ने जब उसे घेरने की कोशिश की, तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी धर्मेन्द्र घायल हो गया और मौके से उसे अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गौरतलब है कि दिनांक 18 और 19 दिसंबर 2025 की रात ग्राम उस्फार निवासी 27 वर्षीय मुकेश की हत्या कर दी गई थी। मुकेश का शव जुनसिटी माइनर में पानी के अंदर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी धर्मेन्द्र को अपनी पत्नी और मृतक मुकेश के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने जेल से छूटने के बाद मुकेश की हत्या कर दी। फिलहाल घायल अभियुक्त जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें उस पर कई राज्यों में संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट क्षेत्राधिकारी सदर
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 28, 2025 03:00:36
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर यूपी के अमरोहा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। सर्द हवाएं चल रही हैं। अमरोहा में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे इलाके में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। कोहरे का सबसे ज्यादा असर नेशनल हाईवे-9 पर देखने को मिला, जहां वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। सुबह के समय हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई जगह जाम जैसी स्थिति बनती दिखी। ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, वहीं जरूरी काम से निकलने वालों को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम की मार के साथ-साथ प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी है। अमरोहा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 दर्ज किया गया है, जो अस्वस्थ श्रेणी में आता है। खराब हवा के चलते बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 28, 2025 02:47:29
Noida, Uttar Pradesh:Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 141.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 326.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 148.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 301.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 370.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 212.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 302.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 227.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 180.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 372.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 355.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 337.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 308.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Jind Police Lines, Jind - HSPCB 299.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 253.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 266.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 229.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 148.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 315.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 308.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 106.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 83.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 251.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 163.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top