Back
राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर 170 शिक्षकों का सम्मान, संघर्ष सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसी अवसर पर संघर्ष सेवा समिति ने राजकीय संग्रहालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें 170 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकेश पांडे थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मलबा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर और वित्त लेखाधिकारी अजीत कुमार द्विवेदी मौजूद थे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
स्लग - अलीपुर थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार , Zee media , दिल्ली पुलिस का पीड़ितों ने किया धन्यवाद।
एंकर:
दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों के एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है.जिसमे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सदीक, रहीसुद्दीन व शहजाद से पुलिस ने चोरी किया हुआ 35% समान जप्त करते हुए ताले/दरवाजे तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल आरोपियों से बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया। मामले की तफ्तीश अभी भी जारी।
वीओ 1
अलीपुर थाना इलाके में 1 सफ्ताह में चोरी के तीन मामले दर्ज किए गए थे. जांच के दौरान, घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर गांवों की सड़कों पर घूमते और बंद घरों को निशाना बनाते हुए दिखाई दिए. हिरणकी गांव में नरेंद्र सिंह बजाड़ के घर से 7 लाख रुपये नकद, लगभग 40 तोला सोने के आभूषण, 4 किलोग्राम चांदी, 3 कलाई घड़ियां, 3 कारतूस और एक लाइसेंसी पिस्तौल की मैगजीन चुरा ली थी, जब वह और उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे. अलीपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फिर दर्ज कर एक टीम का गठन किया और इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सेकड़ो cctv फुटेज खंगाले। जिसमें एक मोहम्मद सादिक एक चोर की पहचान कर स्वरूप नगर इलाके से धरदबोचा।
वाकथरु नसीम अहमद
वीओ 2
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी सादिक ने अपने साथी रईस के साथ मिलकर चोरी के आभूषण मेरठ में राजू नाम के व्यक्ति को बेचे थे.
आरोपी सादिक की निशानदेही पर दूसरे साथियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद करने के लिए तलाशी ली गई, दूसरे चोर रईसुद्दीन उर्फ रईस ने चोरी की संपत्ति खरीदने वाले शहजाद उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शहजाद उर्फ राजू ने खुलासा किया कि उसने सोने के आभूषण मेरठ बाजार में पिघला दिए थे.
लगातार पूछताछ और गहन तलाशी के दौरान, जकुल 90 ग्राम पिघले हुए सोने के टुकड़े, एक सोने की चेन, चार सोने की अंगूठियां, लगभग चार किलोग्राम चांदी, एक चांदी का सिक्का, तीन कलाई घड़ियां, 67,000 रुपये नकद*, तीन कारतूस, ताले/दरवाजे तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल आरोपियों से बरामद की गई.
बाईट /पीड़ित परिजन
बाईट /पीड़ित परिजन
वीओ
फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस हिरणकी गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से चोरी किया। गया 35% सामान बरामद कर लिया है जिसके बाद पीड़ित परिवार Zee मीडिया और पुलिस कर्मियों का धन्यवाद कर रहा है ।जरूरत है समय-समय पर ग्रामीण इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग की जाए ताकि ऐसी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के मनसूबे नाकाम किये जायें।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
हिरणकी ,अलीपुर दिल्ली
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
स्लग-जदयू के बीस साल बेमिसाल अपनी सरकार के जन संवाद कार्यक्रम में आये दूर दराज की ग्रामीण महिलाओ ने खोली पोल,अपने खर्च पर सभा मे पहुँची थी महिला ,स्थानीय नेताओ ने कहा था चलो दरभंगा,बिजली बिल माफ़ होगा, जमीन का परचा दिया जायेगा, किसी को लाल कार्ड मिलेगा तो किसी को कुछ और लालच देकर सभा में बुलाया गया था
एंकर-दरभंगा में जदयू के बीस साल बेमिसाल अपनी सरकार के जन संवाद कार्यक्रम में आये दूर दराज की ग्रामीण महिला कार्यक्रम समाप्त होते ही सरकार और नेताओ की पोल मौके पर ही खोल दिया | जैसे ही जदयू के मंत्री और पार्टी के प्रवक्ता अपने भाषण देकर कार्यक्रम से निकले वैसे ही सभा में आई ये ग्रामीण महिला बहार हंगामा सुरु कर दिया | गांव घर से आई गरीब महिला अपने गांव के लोकल नेताओ पर आरोप लगते यह कह रही थी की उन्हें उनकी समस्या का निदान करने का आश्वसन देकर यहाँ लाया गया था लेकिन यहाँ उनकी एक भी समस्या का समाधान होना तो दूर कोइ उनकी समस्या भी नहीं सुना | ग्रामीण महिला अपने स्थानीय नेताओ पर यह आरोप लगा रही थी की उन्हें उनका बिजली बिल यहाँ माफ़ होगा, किसी को बताया गया की जमीन का परचा दिया जायेगा, किसी को लाल कार्ड मिलेगा तो किसी को कुछ और लालच देकर सभा में बुलाया गया था और न सिर्फ उन्हें बुलाया गया बल्कि उनके आने जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गयी थी | जब उनकी समस्या का यहाँ समाधान नहीं हुआ तब इनका गुस्सा फूंट पड़ा और जो भी वह मिला उनसे अपनी नाराजगी जाहिर करते उलझती रही | जैसे ही मीडिया का कमोबिले कैमरा महिला की तस्वीर कैद करने लगी तुरंत मौके की नजाकत को समझते जदयू की महिला नेत्री अंजिला शर्मा इन महिलाओ को सँभालने आगे आई लेकि गुस्से से लाल महिला किसी की कोइ बात नहीं सुनी और अपनी नाराजगी मीडिया के कैमरे पर जाहिर कर सभी नेताओ की पोल खोलने लगी | मामला हाथ से निकला तो लगे हाथ मीडिया ने जदयू के महिला नेत्री दरभंगा नगर अध्यक्ष अंजिला शर्मा ने इसे विपक्ष की चाल बता सरकार और जदयू को बदनाम करने की साज़िश बता दिया उन्होंने तो यहाँ तक कह डाला की आशंका है की यह सभी महिला बगल के राजद विधायक ललित यादव के इलाके की है वहा किसी प्रकार का विकास का काम नहीं हुआ है और जनता को भी इसका लाभ नहीं मिला है | फिर बात बदलते यह कहा की जदयू सभी के लिए काम करती है ऐसे में यहाँ जदयू का कार्यक्रम था ऐसे में महिला अपनी समस्या के निदान के लिए यहाँ बैठ गयी होगी | मजे की बात यह है की जनसंवाद के दौरान यह सभी महिला हाल के अंदर बड़े आराम से अपने अपने सीट पर बैठी थी की शायद नेताओ के भासन के बाद उनके समस्या का भी समाधान होगा लेकिन उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया |
बतादे की इस जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकर के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनीके आलावा जदयू के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह के आलावा जदयू के विधायक अजय चौधरी के आलावा कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे | कार्यक्रम दरभंगा के यूनिवर्सिटी कैम्पस के जुबली हाल में हुआ था और यहाँ बिहार सरकार के विकास की बखान मंत्री नेता सभी ने जमकर की थी |
बाइट-सुनीता देवी
बाइट-बीणा देवी
बाइट-अंजली देवी,जदयू महिला नगर अध्यक्ष
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज में मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत ताजिया निर्माण में सामाजिक एकता का दिखा मिसाल,मिठौरा बाजार में गंगा जमुनी तहजीब के तहत हिंदू और मुस्लिम मिलकर बनाते है 35 फीट का विशाल ताजिया
लोकेशन-0407zup_mghj_tajiya_r
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर - 6 जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जाना है इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण और भाईचारगी के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील भी की है ।यूपी के महराजगंज जनपद में मोहर्रम पर्व की दृष्टिगत ताजिया निर्माण में सामाजिक एकता का मिसाल देखने को मिला है । यह एक ऐसी संस्कृति है जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं और एक-दूसरे के रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं। आपको बता दे सदर तहसील क्षेत्र के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत मिठौरा बाजार में परंपरागत तरीके से पिछले कई वर्षों से गांव के रहने वाले हिंदू और मुसलमान मिलकर ताजिया का निर्माण करते है । इस बार 35 फीट ऊंचे ताजिया के निर्माण में हिंदू और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर काम किया जो एकता और भाईचारे का प्रतीक है और इस दौरान ताजिया निर्माण में जो भी खर्च होता है हिंदू और मुस्लिम मिलकर खर्च भी उठाते हैं । हर साल की तरह इस साल भी पिछले ढाई महीने से हिंदू और मुसलमान मिलकर करीब ₹1 लाख की लागत से शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सात खण्डो में ताजिया निर्माण कर रहे हैं । हमारे जी मीडिया के रिपोर्टर ने जब मिठौरा बाजार पहुंचकर ताजिया निर्माण में जुड़े हिंदू और मुसलमान से बातचीत किया तो दोनों धर्म के लोगों ने बताया ताजिया निर्माण पिछले कई वर्षों से यहां होता है और इस ताजिया निर्माण में गांव की हिंदू और मुसलमान एक साथ मिलकर ताजिया बनाते हैं और इस दौरान देशभर को गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारगी का पैगाम भी देते हैं ।
वॉक थ्रू ऑन ताजिया निर्माण विथ हिन्दू मुस्लिम समुदाय
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत 30 जून से 7 जुलाई तक जल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है ,जिसके तहत बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन की टीम गांव गांव जा रही है और ग्रामीणों को जनभागीदारी करते हुए अपने घरों के सामने सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है ,, जिसमे घरों और बरसात का अनुपयोगी पानी सोख्ता गड्ढे के माध्यम से वाटर को रिचार्ज करने का काम करेगा जिससे आने वाले समय मे लगातार घट रहे जल स्तर को रोकने में सहयोग करेगा !!
वीओ 01 बलरामपुर जिले के अलग अलग जनपद क्षेत्रों में इन दिनों जल संरक्षण सप्ताह के तहत प्रशासन का अमला ग्रामीणों के बीच मे जा रहा है और उनको शासन की मंशा अनुरूप अपने अपने घरों के सामने वाटर रिचार्ज करने के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है ,जिसमे ग्रामीण भी जनभागीदारी निभाते हुए शाशन के मोर गांव मोर पानी अभियान से जुड़कर अपने अपने घरों के सामने श्रमदान करते हुये सोख्ता गड्ढे का निर्माण कर रहे है ,,शाशन के इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की सीईओ नयन तारा सिंह तोमर ने बताया है कि मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत प्रशासन का मैदानी अमला ग्रामीणों को वाटर रिचार्ज की जानकारी देते हुए घरों के सामने सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है ,,,और जल संरक्षण सप्ताह के अंर्तगत तीन दिनों में लगभग 30 हजार सोख्ता गड्ढो का निर्माण कर लिया गया है और शेष बचे हुए गड्ढो का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है ,,, जिससे ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला वेस्टेज वाटर के साथ बरसात का पानी जो उपयोग में नही आता था उसे अब सोख्ता गड्ढे के माध्यम से वाटर रिचार्ज किया जाएगा जिससे लगातार घट रहे भूजलस्तर को कम किया जा सकेगा और आने वाले समय मे पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी,,, वही इस अभियान से जुड़कर ग्रामीण भी काफी खुश है और प्रशासन के साथ मिलकर अपने अपने घरों के सामने सोख्ता गड्ढा बनवाने में सहयोग कर रहे है !!!
बाइट _राजू राम_ ग्रामीण
बाइट _उदय कुमार_ सरपंच पति
बाइट_ नयन तारा सिंह तोमर _ज़िला पंचायत सीईओ
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर
नहरी क्षेत्र मे युवक कि हुई हत्या,
रात्रि मे सो रहे युवक के सिर पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से किए हमले कर युवक की गयी हत्या,
हत्या करने के बाद युवक के शव को फेका पानी कि डिग्गी मे,
किसानो ने पानी कि डिग्गी मे युवक के शव को तैरते देखकर पुलिस को दी सुचना,
सुचना मिलने पर नाचना CO गजेंद्रसिंह मय जब्ते के साथ पहुंचे मोके पर,
शव को पानी कि डिग्गी से निकाला बाहर, शव को रखवाया मोहनगढ़ अस्पताल कि मोर्चारी मे,
भजनलाल उम्र 35 साल भलीसर धोरीमना के रूप मे हुई पहचान,
युवक नहरी क्षेत्र में खेती का करता था काम,
पुलिस पुरे मामले. मे कर रही जांच,
नहरी क्षेत्र के 14 आरडी कि बताई जा रही घटना,
बाईट -भिखाराम मृतक का भाई
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
सोशल मीडिया की रील्स ने बना दिया स्नेचर, ऑनलाइन गेम बना नाबालिग को अपराधी बनाने की वजह...
एंकर/ क्या आपका बच्चा भी ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन है औऱ खेलता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है , कहीं आपका बच्चा भी इन गेम्स के चक्कर मे अपराध की दुनिया मे कदम न रख ले, हम आपको डरा नही रहे हैं बल्कि सतर्क और सावधान कर रहे हैं क्योंकि दमोह से जो खबर सामने आई है वो लोगो को सावधान करने वाली ही है यहाँ ऑनलाइन गेम की लत और उसमे हारे पैसों ने एक नाबालिग को स्नेचर बना दिया और स्नेचर बनने में भी किसी और ने नही बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ही सहयोग किया। दरअसल दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर हटा थाने के अंतर्गत दो दिन में बाइक सवार द्वारा चलती गाड़ी में पर्श और मोबाइल छीनने की दो घटनाएं घटी। दो घटनाओं में कहानी एक सी लिहाजा हटा पुलिस ने मामलो को गंभीरता से लिया, स्टेट हाइवे पर जाल बिछाया और लगातार मानिटरिंग की , कई दिन बीत जाने के बाद आखिरकार ये बाइक सवार लुटेरा या स्नेचर पुलिस गिरफ्त में आ ही गया जो अपनी स्पोर्ट्स बाइक से इन वारदातों को अंजाम दिया करता था। पकड़ा गया स्नेचर नाबालिग था और जब पुलिस ने पूँछतांछ की तो इस नाबालिग ने बताया कि वो ऑनलाइन गेम में 23 हजार रुपये हार गया था जिसके बाद उसके सामने आर्थिक तंगी थी, इस तंगी से उभरने के लिए उसने इंस्ट्राग्राम पर रील्स देखना शुरू किया और कुछ दिनों तक लगातार इन रील्स से उसने स्नेचिंग की ट्रेनिंग ली और जब वो इस बात को लेकर कॉन्फीडेंट हो गया कि वो चलती गाड़ी में स्नेचिंग कर सकता है तब उसने स्टेट हाइवे पर हाँथ आजमाना शुरू किया और उसे सफलता भी मिली। फिलहाल हटा पुलिस ने नाबालिग के पास से लूटी गई रकम मोबाइल फोन और चांदी के जेवरों के साथ पर्श बरामद किए हैं और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
बाईट- धर्मेन्द्र उपाध्याय ( थानां प्रभारी हटा दमोह)
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में सर्राफ से लूट की घटना से हड़कंप
रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात
एंकर - कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बा के समीप एक सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से भारी बस्तु मारकर बाइक से गिरा दिया और उसकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसका बैग लूट कर भाग निकले । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुये घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया। चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वही लूट की घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये।
आपको बता दे कि भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बा निवासी सोमनाथ गुप्ता पुखरायां कस्बा में सर्राफे की दुकान किये है। शाम के समय दुकान बंद करके अपने घर अमरौधा जा रहा था। सोमनाथ अमरौधा कस्बा के पास पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी आगे पहुंचा ही था कि तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से उसके सिर में भारी बस्तु मारकर उसे बाइक से गिरा दिया और उसकी आँखों मे मिर्च पाउडर डालकर उससे बैग लूट कर मौके से भाग निकले। सोननाथ गुप्ता के द्वारा शोर मचाया गया तो सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाया। और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिये पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर होने के चलते उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया । वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये है।
वहीं सोमनाथ की अगर माने तो वर्ष 1995 में भी उनके घर मे डकैती पड़ी थी जिसमे उसके पिता व उसकी बुआ को मार दिया गया था।
वही सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि बैग में करीब 30 हजार रुपये नगद, करीब 2 किलों चांदी, करीब 50 ग्राम सोना था। उन्होंने बताया कि करीब 7 लाख रुपये का सामान लुटेरों ने उससे लूट लिया है।
बाईट - सोमनाथ गुप्ता ( पीड़ित )
बाईट - अरविन्द्र मिश्रा ( पुलिस अधिक्षक )
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज के गणेशपुर इलाके में एक हाथी का पानी में मस्ती करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथी पानी में अठखेलियां करते और सूंड से पानी उछालते नजर आ रहा है। इस मनमोहक दृश्य ने लोगों का ध्यान खींचा है, और यूजर्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
*एक बार फिर आया लव जिहाद का मामला सामने*
*हिंदू युवती को भगा ले गया मुस्लिम युवक*
*कायमगंज कोतवाली में जमकर हुआ बवाल, खबर कवर करने गए पत्रकार से भी हुई अभद्रता*
*कोतवाल अनुराग मिश्रा के सामने जमकर हुआ बवाल*
*परिजनों का आरोप पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्यवाही*
*घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर अपराधी*
फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली में उसे समय हंगामा शुरू हुआ जब लव जिहाद के मामले में शिवसेना और भाजपा के लोग आमने-सामने आ गए शिवसेना के लोग बीजेपी के नेता भी मौके पर पहुंचकर मामले तुल पढ़ते देख शिवसेना के लोग वहां से निकल गए फिलहाल पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है
*फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली का पूरा मामला*
बाइट-- रामशंकर लड़की के पिता
बाइट-विनोद हिन्दू नेता
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : मानसून के अलर्ट को देखते हुए DM नैनीताल ने हल्द्वानी स्थित देवखड़ी नाला में वन विभाग द्वारा किए जा रहे वायर क्रेट चेक डैम निर्माण, चौपुला नहर कवरिंग, रकसिया नाला के चैनेलाइजेशन कार्य, जीजीआईसी में निर्माणाधीन लाईब्रेरी, फायर सेफ्टी कार्यालय के पास नहर बैरिकेटिंग, गौलापुल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गौला नदी पर किये जा रहे भूकटाव रोकथाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, सिंचाई विभाग द्वारा चौपुला पर कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान नहर किनारे दुर्घटना से बचाव हेतु सेफ्टी के कार्य मानकानुसार नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई करते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्माण कार्य के किनारे व्यू कटर लगवाए जाने और मलबा सफाई किये जाने के निर्देश और मानिटरिंग के बाद सेफ्टी कार्य नही पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है, इसके अलावा देवखड़ी नाले में दो जेसीबी तैनात करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा मानसून काल चल रहा है, नाले में मलबा आने पर उसे तत्काल हटाया जाय साथ ही उन्होनें प्रोजेक्ट मैनेजर UUSDA को निर्देश दिये कि देवखड़ी नाले की सुरक्षा दीवार काफी पुरानी हो चुकी है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है मानसून के पश्चात दीवार का पुनर्निर्माण कार्य आरम्भ करवाया जाए, स्थानीय लोगों द्वारा रकसिया नाले में लोगों द्वारा कूडा डाला गया था जिस पर DM ने नाराजगी जताई है, उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि ऐसे लोगो का चिन्हिकरण कर चालान की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा तीनपानी बाईपास पर नहर में सेफ्टी हेतु क्रेस बेरियर का कार्य जो काफी धीमी गति से चल रहा था उस पर DM ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये है,
बाइट : वंदना, DM नैनीताल
0
Share
Report