Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी नगर आयुक्त का लक्ष्मी कुण्ड और अनसुईया घाट का निरीक्षण, सुधार के निर्देश दिए

Oct 09, 2024 10:04:03
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में नगर आयुक्त ने लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कुण्ड में पानी भरा जा रहा था। आयुक्त ने निर्देश दिए कि कुण्ड में पानी की मात्रा उसकी क्षमता के अनुसार भरी जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत के बाद ही पानी भरने की बात कही ताकि दीवार पुनः न क्षतिग्रस्त हो सके। निरीक्षण के दौरान कुण्ड के कई स्थलों पर काई देखी गई, जिसे हटाने और फिटकरी डालने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए। इसके बाद नगर आयुक्त ने पहुज नदी स्थित अनसुईया घाट का भी निरीक्षण किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 24, 2025 04:01:05
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 24, 2025 04:00:44
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 24, 2025 04:00:36
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 24, 2025 04:00:24
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 24, 2025 03:47:27
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : 101 ट्रैक्टर पर निकली किसान के बेटे की बारात एक किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैक्टरों का काफिला दूल्हा भी ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात के काफिले में हुआ शामिल एंकर - डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां महंगी गाड़ियों में बारात ले जाने के फैशन के इस दौर में एक किसान ने अपने बेटे की बारात 101 ट्रैक्टर पर निकाली। इस बारात में शामिल दूल्हा, उसके परिजन व बाराती सभी ट्रैक्टर पर बैठकर निकले। सजे धजे बारातियों के साथ 101 ट्रैक्टरों पर जब बारात निकली, तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। आपको बता दें कि हिरानी निवासी 22 वर्षीय महेंद्र डोडवाडिया की शादी शनिवार को भैरूपुरा गांव निवासी सुमन के साथ हुई। इस दौरान जब बारात रवाना हुई तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हा महेंद्र खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात के काफिले में सबसे आगे रवाना हुआ। जबकि बाकी बाराती 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर उसके पीछे पीछे चल रहे थे। एक किलोमीटर से अधिक लंबा बारात के ट्रैक्टरों का काफिला जहां से भी गुजरा, लोग देखते ही रह गए। बारात जब दुल्हन के घर पर पहुंची, तो लोग इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े। दूल्हे के पिता किसान दयाल राम डोडवाडिया ने बताया कि वे किसान है और खेती बाड़ी ही उनकी आजीविका का साधन है। ट्रैक्टर ही किसानों की पहचान है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे की बारात के लिए ट्रैक्टरों को ले जाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने 101 ट्रैक्टरों का इंतजाम किया, फिर दूल्हे और बारातियों के साथ बारात को रवाना किया।
87
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 24, 2025 03:47:14
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सितामऊ में लगभग 20 करोड़ की लागत से अत्यधिक सुविधाओं वाले सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनकर तैयार है ,लेकिन इस बिल्डिंग के बन जाने के बावजूद यह उपयोग के लायक नहीं है ,क्योंकि इस बिल्डिंग से जाने वाले ड्रेनेज के लिए ड्रेनेज लाइन, बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल,यहां तक पहुचने के लिए एप्रोच रोड और यहां तक की अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम भी नहीं बनाया गया है, जिम्मेदार यह तर्क दे रहें हैं कि बिल्डिंग का अप्रोच रोड बाउंड्रीवाल समेत सभी कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे और जल्द ही अस्पताल शुरू होगा ,, 19 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 35 कमरों वाला यह आधुनिक सिविल अस्पताल तैयार किया गया है, जिसमें ब्लड बैंक, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 3 ओपीडी, 50 बेड की व्यवस्था, एक्स-रे रूम, सोनोग्राफी रूम सहित कई जरूरी मेडिकल सुविधाएँ हैं। कागज़ों में यह हॉस्पिटल एक मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में दर्ज है और निर्माण एजेंसी ने इसे पूरी तरह तैयार बताकर हैंडओवर के लिए प्रस्तुत भी कर दिया है, लेकिन अस्पताल की ड्राइंग तैयार करने से लेकर निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया में जुड़े इंजीनियर ड्रेनेज लाईन, अप्रोच रोड समेत कई अतिआवश्यक बेसिक कार्य ही भूल गए, जिसके चलते महीनों से तैयार यह भवन उपयोग में नहीं लिया जा रहा है,, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर वी के सुराह ने बताया कि अस्पताल तक पहुचने के अप्रोच रोड, ड्रेनेज पीएम रूम समेत कुछ अतिआवश्यक कार्य अभी बाकी है इसलिए जब तक यह कमियां पूरी नहीं की जाए यह अस्पताल उपयोग में नहीं लाया जा सकता
89
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 24, 2025 03:46:02
Deoghar, Jharkhand:देवघर। बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में दैवी संपद मंडल के तत्वावधान में अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक रामेश्वर लाल सराफ स्कूल के पीछे मैदान में किया जाएगा। परम पूज्य ब्रह्मलीन परमहंस श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित इस महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 25 नवंबर को नगर निमंत्रण शोभायात्रा श्री बैजनाथ धाम गौशाला, झौसागढ़ी से निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर यज्ञ स्थल पहुंचेगी। 26 नवंबर सुबह 7:30 बजे गोपाल कृष्ण मंदिर, डीएवी स्कूल के पास से कलश यात्रा निकलेगी। इसके बाद वरुण देव आवाहन, पंचांग पूजन और अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्वलन कर मुख्य एवं 108 कुंडों में अग्नि स्थापना की जाएगी।आयोजन में देशभर से संत-महंत, व्यास एवं हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। समिति ने आवास, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा की विस्तृत व्यवस्था की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज, अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया और महामंत्री रमेश बाजला ने तैयारियों की जानकारी दी।
65
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 24, 2025 03:45:45
Bihar:बचपन के प्यार से कोर्ट मैरिज, अब लड़के की दूसरी शादी की तैयारी के बीच लड़की वालों ने लड़के के घर पर किया हंगामा, पत्नी बोली- दूसरी शादी हुई तो जान दे दूंगी । पंचायत स्तर पर मामले को लेकर हुई बैठक । बचपन का प्यार ,कोर्ट में शादी फिर धोखा का मामला सामने आया जहां शादी के एक साल बाद लड़का दूसरी शादी करने को तैयार। ये जानकारी जैसे ही पत्नी को मिली। वो अपने परिजनों के साथ लड़के के घर पर पहुंची और हंगामा किया। लड़की का कहना है कि उसका पति दहेज के लिए दूसरी शादी कर रहा है और अगर ऐसा होता है, तो वो अपनी जान दे देगी। अब लड़की ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा सलेम पट्टी गाँव का है। बतादें की खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा सलीम पट्टी की रहने वाली मधु कुमारी (24) ने एक साल पहले अपने गांव के ही सुमित कुमार (26) से लव मैरिज किया। दोनों में बचपन से प्यार था। ये एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों के घरों की दूरी महज 500 मीटर है। एक ही स्कूल में पढ़े लिखे हैं।मधु ने बताया कि प्यार जब परवान चढ़ा, तो परिवार वाले शादी को लेकर तैयार नहीं हो रहे थे। जिसके बाद पिछले साल 10 अप्रैल को दोनों घर से फरार हो गए। पटना पहुंचकर 12 अप्रैल को कोर्ट में शादी कर ली। दो महीने तक इधर-उधर भटकने के बाद समस्तीपुर आए और फिर से मंदिर में 6 जून को शादी कर ली। फिर समस्तीपुर शहर में ही किराए का मकान लेकर दोनों रहने लगे। दोनों का हंसी-खुशी जीवन चल रहा था। अचानक 13 नवंबर को सुमित घर से यह कहकर निकला कि वह जल्द ही लौटेगा। लेकिन वापस नहीं लौटा। इधर-उधर खोजने के बाद भी पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि सुमित अपने माता-पिता के कहने पर यहां से फरार हुआ है और उसकी दूसरी शादी होने वाली है। मधु आगे बताती है कि वो अपने परिजनों के साथ सुमित के घर पहुंची और बवाल मचाना शुरू कर दिया। हमने ये कहा कि जब मुझसे लड़के ने शादी की तो अब दूसरी शादी क्यों कर रहा है। हालांकि तब तक लड़का मौके से फरार हो चुका था। घर पर लड़का के चाचा मिले तो उसने कहा यह लड़का का अंदरूनी मामला है। क्योंकि लड़की को लड़का ही रखेगा। इसलिए इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं बोल सकते। लड़की का आरोप है कि दहेज के लालच में सुमित और उसके पिता ने उसकी दूसरी जगह शादी तय की है । अगर उसकी दूसरी शादी होती है, तो वह यहीं पर जान दे देगी। ग्रामीण स्तर पर मामला नहीं सलटाने पर मधु ने खानपुर थाना और महिला थाने में आवेदन दिया है। मंदिर में शादी किए जाने का कई वीडियो और फोटो मधु ने लोगों को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। जिसमें उसने लड़का पर धोखा देने का आरोप लगाया है। सदर डीएसपी 2 संजय कुमार ने बताया कि लड़का लड़की की शादी से जुड़ा हुआ एक मामला थाना पहुंचा है। पुलिस टीम को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। सूचना अभी आ रही है कि मामले को लेकर गांव में भी पंचायत रखी गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी। बाइट : मधु कुमारी , पीड़ित लड़की बाइट :लड़की के दादा बाइट :स्थानीय महिला
59
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 24, 2025 03:45:19
Deoghar, Jharkhand:देवघर के मटन अट्ठे को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है नाबार्ड के द्वारा GI टैगिंग के लिए केंद्र में देवघर के अट्ठे मटन को भेजा गया है देवघर का अट्ठे काफी फेमस हो चुका है और झारखंड सहित देश के विभिन्न कोनों में अट्ठे की बिक्री की जा रही है विशेष बात यह होती है कि देवघर के अट्ठे में बिना लहसुन प्याज के यह मटन बनाया जाता है और इसे मिट्टी के बर्तन में सर्व किया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी निखर कर आता है इसके अलावा इस मटन में एक भी बूंद का पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है शुद्ध देसी घी में पके इस मटन का टेस्ट काफी लाजवाब होता है बीते दिन केंद्रीय टीम जब देवघर पहुंची थी तो अट्ठे को लेकर उन्होंने GI टैगिंग के लिए केंद्र को भेजा है देवघर के अट्ठे को GI टैगिंग की अनुशंसा पर देवघर के स्थानीय अट्ठे दुकानदार सहित स्थानीय लोगों में खुशी है उन्होंने कहा कि देवघर के अट्ठे को GI टैगिंग मिलती है तो इस व्यंजन का विशेष एक पहचान देवघर से होगा देश में कहीं पर भी इसकी बिक्री की जाए लेकिन देवघर का नाम इससे जुड़ेगा।
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top