Back
जिलाधिकारी से पीड़ित महिला ने लगाई जान-माल की रक्षा की गुहार
Jaunpur, Uttar Pradesh
मंडवीवर उर्फ पचहटिया बाजार जौनपुर निवासी महिला ने बीते दिन जौनपुर DM के समक्ष उपस्थित होकर विपक्षी पर बहला-फुसलाकर बिना प्रतिफल के बैनामा कराने तथा जबरन कब्जा कर जान से मारने की धमकी के संबंध में गुहार लगाई। बता दें कि मंडवीवर निवासी महिला ने विपक्षी आकिब हुसैन निवासी सिपाह थाना जौनपुर व सुशील चौरसिया निवासी जफराबाद जौनपुर पर धोखे से जमीन लिखवाने तथा उस पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। वहीं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी में आज दो अलग अलग सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। गंभीर घायल दो युवकों को ईलाज के लिए अलवर रैफर किया गया, घायल सभी लोग दुपहिया वाहन पर सवार बताए जा रहे है, पहली सड़क दुर्घटना भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना अंतर्गत हुई है जिसमें एक स्कूटी और साइकल की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो गए, जिसमे शुभम की अलवर रैफर किया गया है। वही दूसरी घटना भिवाड़ी थाना अंतर्गत नीलम चौक की बताई जा रही है जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए, गंभीर घायल विजय बहादुर को इलाज के लिए अलवर भेजा गया, वही इन दुर्घटनाओं के बाद दोनों थाना पुलिस अब घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
बाइट. घायल।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
मंढा स्टैंड के पास बाइक और पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार की हुई मौत
दो जने हुए घायल
घायलों को पलसाना अस्पताल में कराया गया भर्ती
खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे बाइक सवार
एंकर
खाटू श्याम जी स्थित मंढा स्टैंड के पास बाइक व पिकअप की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई वह बाइक सवार के पत्नी और बच्चे घायल हुए हैं जिनको पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया बताया जा रहा है कि जसरावपुर खेतड़ी निवासी संदीप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहा था इस दौरान रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी उसके बाद ट्रैक्टर में जा भिड़ी जिससे बाइक सवार संदीप की मौके पर ही मौत हो गई वह पत्नी वह बच्चे घायल हो गए जिससे उनको पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया एक्सीडेंट की सूचना पर हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पिकअप सवार मौके से फरार हो गया
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के बहाला गांव में 26 वर्षीय युवक पृथ्वीराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अतुल नामक युवक और उसके चार–पांच साथियों ने पहले पृथ्वीराज के साथ मारपीट की. फिर जबरन बाइक पर बिठाकर कहीं दूर ले गए. और पूरी रात उसे बंधक बनाकर रखा.
परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे पृथ्वीराज अचेत अवस्था में घर लौटा और चौक में गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अलवर के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का आरोप है कि अतुल का एक मेडिकल स्टोर है. और उसने पृथ्वीराज पर 4000 रुपये की चोरी का आरोप लगाया था. इसी विवाद के चलते हत्या की गई.
मामले की जानकारी मिलते ही बगड़ तिराया थाना प्रभारी श्यामलाल मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
बाइट___मलकार सिंह,मृतक का परिजन
बाइट.... श्याम लाल.... थाना प्रभारी बगड़ तिराया
0
Share
Report
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा नगर व ग्रामीण इलाकों से आए ताजियेदारों की भीड़ सुभाष चौक पहुंची, जबकि मिहिजाम के सभी अखाड़ों के जुलूस इंदिरा चौक पर आकर एकत्रित हुए।
मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनज़र उपायुक्त रवि आनंद और पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता की अगुवाई में जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई।
जुलूस के दौरान 'या अली' और 'या हुसैन' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सुभाष चौक पर उपायुक्त व एसपी ने स्वयं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
दिलचस्प बात यह रही कि उपायुक्त और एसपी ने खुद मैदान में उतरकर अखाड़ा के खिलाड़ियों के साथ करतब भी दिखाए, जिसे देखकर लोगों में उत्साह का संचार हो गया। वहीं खिलाड़ियों ने भी एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज़ करतब और खेल पेश किए।
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला गया यह जुलूस एक बार फिर यह संदेश दे गया कि अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाना चाहिए।
एसपी राजकुमार मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
“मोहर्रम सहादत का त्योहार है, इसे शांति और सद्भाव से मनाएं। जिले के सभी स्थलों पर पुलिस और प्रशासन तैनात है। हमने हर इलाके में जाकर निगरानी की है और हर जगह जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाली गई है।”
बाईट 1: राजकुमार मेहता, एसपी जामताड़ा
बाईट 2: सफीक अंसारी, मोहर्रम कमिटी प्रतिनिधि
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर के उस्तु गाँव में दो पक्षों में भिड़ंत जमकर चले लाठी डंडे, बरसाए गए पत्थर, 8 लोग घायल दो की हालत गम्भीर, एक राउंड हुई हवा में फायरिंग, मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग ही आपस मे भिड़े, अखाड़ा घुमाने में हुआ विवाद, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने फ़ायरिंग की नहीं कि है पुष्टि, जबकि एक युवक राइफल से फायरिंग करता देखा जा सकता है, आपस में ही कल शाम भी हुआ था विवाद दोनों पक्षों को समझाकर कराया गया था शांत, आज सुबह गली में दोनों पक्ष आपस मे फिर भिड़े, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज, मुहर्रम बाद होगी कार्रवाई , लोदीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत उस्तु गाँव का मामला
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
#जालोर : सायला चलती क्रेटा कार में लगी आग,धु-धु कर जल रही क्रेटा कार,जीवाना बाड़मेर हाइवे के जीवाना के पास कार में लगी आग,सायला पुलिस पहुँची मौके पर,आग बुझाने का कर रहे ग्रामीणों प्रयास ,जीवाना बाड़मेर हाइवे हुआ जाम,हाइवे के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारे,
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी भतीजे गुड्डू ने अपने ही चाचा अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया है हालाँकि यह घटना 25 जून की है। हमले की वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घायल अव्यस्था में चाचा अजय कुमार को सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन कल देर रात चाचा अजय कुमार ने दम तोड़ दिया है। 10 दिन तक चाचा अजय कुमार जिंदगी और मौत से जूझता रहा और कल उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है जहाँ पोस्ट मार्टम की प्रकिया खत्म होने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। अजय कुमार बिहार राज्य के गया जिला का निवासी था और अब उसका शव गया जिले में भी संस्कार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी गुड्डू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गुड्डू इस घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वोल 1 बताया जाता है कि अजय कुमार बिहार के गया जिला के गांव बालासोध का निवासी है। अजय कुमार गांव रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह भाटिया पशु डेयरी फार्म पर काम करता था। अजय कुमार के दो बेटे है और घर की जिम्मेदारी उसी पर थी। अजय कुमार और उसके चाचा मदनलाल व भतीजे गुदड़जू के बीच 8 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोपियों ने अजय कुमार की जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ था इसी बात की रंजिश के चलते उसे बिहार से सिरसा में बुलाया गया था और अब उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि भतीजे गुड्डू ने ही अपने चाचा अजय कुमार को फोन कर सिरसा बुलाया था। गुड्डू ने अपने चाचा को कहा चाचा सिरसा आ जाओ और सिरसा में उसको काम दिलवा देगा। पैसे भी एडवांस दिलवा देगा भतीजे के बहकावे में आकर अजय कुमार 17 मई को ही बिहार से सिरसा आ गया था।
वोल 2 मृतक के परिजन बलदेव कुमार , विनोद कुमार और प्रमोद कुमार ने बताया कि 25 जून की रात को गुड्डू और अजय कुमार में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि गुड्डू ने तेजधार हथियार से चाचा अजय कुमार को हमला कर दिया। हमले में अजय कुमार को गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद अजय कुमार को सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन कल देर रात को अजय कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि झगड़े से पहले गुड्डू और अजय कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहे थे और शराब पीने के बाद खाना खाते समय गुड्डू और अजय कुमार ने जमीन के विवाद को लेकर बहस छिड़ गई जिसके बाद तैश में आकर गुड्डू ने अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर अजय कुमार को मौत के घाट उतार दिया है। परिजनों ने अब इंसाफ की मांग की है और जल्द से जल्द आरोपी गुड्डू के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की भी मांग की है।
बाइट बलदेव कुमार , मृतक का परिजन।
बाइट विनोद कुमार , मृतक का परिजन।
बाइट प्रमोद कुमार , मृतक का परिजन।
वोल 3 फ़िलहाल सिरसा शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने इस मामले में आरोपी गुड्डू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
Slug hindu
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
मोहर्रम के ताजिया झुलस के दौरान अनेकता में एकता की मिशाल। हिंदू भाइयों ने मुसलमान भाइयों को पिलाई शरबत।
।। मसौढ़ी।। भारत की अनेकता में एकता की तस्वीर मोहर्रम पर्व पर देखने को मिली। मसौढी में मोहर्रम का ताजिया झुलस निकला था। झुलस में सैकड़ों की संख्या में लोग झुलस का हिस्सा थे। इस दौरान मेन रोड में हिन्दू भाई उनके स्वागत में खड़े थे। हिंदू भाइयों ने ताजिया झुलस में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्हें पानी और शरबत पिलाया। पूरी तस्वीर भारत देश की अनेकता में एकता की मिशाल पेश कर रही थी।
बाइट 1
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में एक ऐसी सोसाइटी जहाँ जाने का नहीं है रास्ता
सोसाइटी के लोगों को आशियाना तो मिला लेकिन घर जाने का रास्ता नहीं मिला
बिल्डर ने बिना रास्ते के ही बना दी बिल्डिंग, लोगों को नहीं मिला रास्ता
आरओएफ बिल्डर का कारनामा, बिना रास्ता बेच डाले करोड़ो के फ्लैट
किसान कि जमीन पर था अस्थाई रास्ता, किसान ने किया बंद
सोसाइटी में रहने वाले हुए घरों में कैद
लोगों को बिजली, पानी, सफाई समेत कई समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना
एंकर
गुरुग्राम के सेक्टर 108 में एक ऐसी सोसाइटी है जहां लोगों को रहने के लिए उनके सपनों का आशियाना तो मिला लेकिन आज सोसाइटी में आने जाने के लिए रास्ता न होने के चलते उसे सोसाइटी में ही कैद होकर रहने के लिए मजबूर है.... फिलहाल अस्थाई तौर पर एक रास्ता जरूर बना हुआ है लेकिन वह कब बंद हो जाए किसी को नहीं पता...
वीओ-1
गुरुग्राम की गगनचुंबी ईमारतों और साइबर सिटी की चकाचौंध हर एक व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करती है और यहां हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका भी एक अपना आशियाना हो..लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे यहां अपना सपनों का तो आशियाना मिल गया लेकिन ROF बिल्डर ने Antale सोसाइटी का रास्ता दिखाया था आज वो रास्ता बंद हो चूका है जिससे लोगों का आने जाने का सोसाइटी में रास्ता ही बंद हो गया... लोगों को अस्थाई रास्ते का प्रयोग करके अपनी सोसाइटी में आना-जाना पड़ रहा है लेकिन लोगों को यह डर सता रहा है यदि यह रास्ता भी बंद हो गया तो उन्हें तो इस सोसाइटी में ही कैद होकर रहना पड़ेगा....
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
वीओ-2
गुरूग्राम के सेक्टर -108 में स्थित ROF बिल्डर कि Antale सोसाइटी में आज लोगों को केवल रास्ते का ही नहीं बल्कि पानी,बिजली और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है... अफोर्डेबल फ्लैट की सोसाइटी में लगभग 750 फ्लैट है... जिसमे लोगों को करीब 2025 में मार्च महीने में पोजेशन दी थी... इसके बाद लोगों को जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है तो वही लोगों से हर महीने लगभग साढे चार हजार मेंटेनेंस के नाम पर भी वसूल किया जा रहे हैं जो की बिल्कुल गैरकानूनी है....
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
वीओ -3
लोगों ने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और बिल्डर तक शिकायत कर चुके है लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है...लोग लाखों रुपए देने के बाद भी लोगों कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.... वही फिलहाल जो सोसाइटी का रास्ता है वो अस्थाई है यही नहीं सोसाइटी हरियाणा कि लेकिन रास्ता दिल्ली का है.... वही अभी लोगों ने इस समस्याओं को लेकर बिल्डर के दफ्तर भी प्रदर्शन किया लेकिन कोई हल नहीं निकला है.....
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर : Sunny
चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है जिसको लेकर अब आयोग के द्वारा नई गाइडलाइन दिए गए हैं जिसके अनुसार जिनके पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है वह सिर्फ प्रपत्र भरकर दे सकते हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने और कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया राजद ने कहा कि चुनाव आयोग वोटरों को वंचित करना चाहता है.. जो कि संभव नहीं है.. तेजस्वी यादव जी लगातार कह रहे हैं कि दलित पिछले शोषित वंचित के अधिकार को हम नहीं खोने देंगे.. इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे....
Byte : अरुण यादव राजद प्रवक्ता
वहीं कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बैठकर चुनाव आयोग फैसला लेगी तो उसे यू टर्न लेना ही पड़ेगा इंडिया गठबंधन तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता....
Byte : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग लगातार यह प्रयास कर रहा है कि कोई भी वोटर वोट से वंचित न रहे लेकिन विपक्षी दलों को दलित और गरीबों की चिंता नहीं है... उनको बांग्लादेशी और रोहिंग्या की चिंता हैँ....
Byte : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता...
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देने का अधिकार है लेकिन मेरा यह मानना है कि राष्ट्रीय जनता दल सहित विपक्ष जवरूप लग रहा है मेरा सवाल है चुनाव आयोग ने कहा था बूथ लेवल एजेंट को नियुक्त करने के लिए लेकिन आप नहीं कर पाए उम्मीदवार खोजिएगा पोलिंग एजेंट नहीं मिलेगा आप चुनाव कैसे लड़ेगा इसलिए अपनी हार का ठीकड़ा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC...
0
Share
Report