
एसपी ने किया ध्वजारोहण, कर्मचारियों की दिलाई शपथ
तिरंगा यात्रा के सभी रुटो क़ो किया गया चिन्हित
जौनपुर में बजरंग दल के चक्का जाम में फंसे राहगीर, मूर्ति खंडित करने का विरोध
जौनपुर में सिपाह पुलिस चौकी के पास स्थित राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने के विरोध में बजरंग दल के सदस्यों ने चक्का जाम किया। इस जाम के कारण कई राहगीर फंस गए और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए और जाम को हटाने की कोशिश की।
फिलिस्तीन जिंदाबाद नारेलगने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जौनपुर के मछली शहर में "फिलिस्तीन जिंदाबाद" के नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के आधार पर मछली शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया है और जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। वीडियो की सत्यता और संबद्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
जौनपुर में ग्रामीणों ने बच्चा चोर को पुलिस के हवाले किया, एक की गई जान
जौनपुर में लाइन बाज़ार थाना के शिवापार बाई पास के पास बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया और दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिर पुलिस और फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसने आखिकार ब्रिज से कूद कर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।