Back
Neeraj Singh
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में बजरंग दल के चक्का जाम में फंसे राहगीर, मूर्ति खंडित करने का विरोध

Neeraj SinghNeeraj SinghSept 19, 2024 06:43:20
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में सिपाह पुलिस चौकी के पास स्थित राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने के विरोध में बजरंग दल के सदस्यों ने चक्का जाम किया। इस जाम के कारण कई राहगीर फंस गए और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए और जाम को हटाने की कोशिश की।

0
Report
Jaunpur222143blurImage

फिलिस्तीन जिंदाबाद नारेलगने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Neeraj SinghNeeraj SinghSept 17, 2024 05:55:55
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के मछली शहर में "फिलिस्तीन जिंदाबाद" के नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के आधार पर मछली शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया है और जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। वीडियो की सत्यता और संबद्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में ग्रामीणों ने बच्चा चोर को पुलिस के हवाले किया, एक की गई जान

Neeraj SinghNeeraj SinghSept 10, 2024 09:44:52
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में लाइन बाज़ार थाना के शिवापार बाई पास के पास बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया और दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिर पुलिस और फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसने आखिकार ब्रिज से कूद कर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

0
Report
Jaunpur222162blurImage

भाजपा के नेता के सरकारी गनर की गोली लगने से गई जान

Neeraj SinghNeeraj SinghSept 08, 2024 05:46:45
Barsathi, Uttar Pradesh:

जौनपुर में एक घटना में, भाजपा नेता मनोज सिंह के सरकारी गनर की जान चली गई। मल्हनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज सिंह के गनर की कार्बाइन साफ करते समय गोली चल गई, जिससे सिपाही की जान चली गई। मृतक आरक्षी मऊ जनपद के बरसाठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

UP में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 31, 2024 05:30:51
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज के विकासखंड में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने मानदेय सुधार और अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक सभागार में सीडीपीओ गीता भारती से बैठक की और धरना प्रदर्शन किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मंजू उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों को महंगाई के दौर में केवल 6000 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा है, जबकि वे कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर चोरों ने अधिकारी के घर में की लाखों की चोरी

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 26, 2024 09:52:38
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में चोरों ने पुलिस विभाग की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अधिकारियों की कॉलोनी में घुसकर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के घर को निशाना बना लिया। चोरों ने नगदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी की। हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में हुई इस वारदात से जिले में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम को भी लगाया गया है। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय शनिवार को वाराणसी गई हुई थीं।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में नाम बदलकर परीक्षा देते 2 हुए गिरफ्तार

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 26, 2024 06:29:36
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दो छात्रों को नाम बदलकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्र में अस्मित सोनकर ने दोबारा नाम बदलकर परीक्षा दी। अस्मित ने 23 अगस्त को भी मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में अलग नाम से परीक्षा दी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में ग्रामीणों के हंगामा के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 26, 2024 03:20:05
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ संतोष यादव नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जब लड़की के परिवार वाले थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने शुरुआत में मामला दर्ज करने में देरी की। इसके बाद गांव के सैकड़ों लोग थाने पर इकट्ठा हो गए और जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर के जिलाधिकारी ने भूमि प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 24, 2024 06:22:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने भूमि प्राधिकरण (CALA) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रावलियों और अभिलेखों की गहनता से जांच की और एनएचएआई द्वारा भुगतान संबंधी पत्रावलियों को संदिग्ध पाया। जिलाधिकारी ने कानूनगो संतोष तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु, क्लर्क अनिल यादव और अध्यापक राहुल सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई। संतोष तिवारी को कलेक्ट्रेट से संबद्ध करने और हिमांशु व अनिल यादव की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

0
Report
Jaunpur223101blurImage

पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में लगी गोली

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 21, 2024 10:41:12
Shahganj, Uttar Pradesh:

थाना शाहगंज और थाना सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं। ये दोनों जनपदीय वांछित, हिस्ट्रीशीटर और शातिर अभियुक्त थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 देशी तमंचा .315 बोर, 2 जिंदा कारतूस .315 बोर, 2 खोखा .315 बोर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

0
Report
Jaunpur222170blurImage

शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 20, 2024 10:13:33
Udiasan Urf Mufti Ganj, Uttar Pradesh:

जौनपुर के उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज बाजार में संचालित होने वाली देशी व विदेशी शराब की दुकान का स्थानांतरण ठेकेदार व आबकारी विभाग द्वारा बगल के गांव भोगीपट्टी में किया जा रहा है। जिसके लिए बीते 16 अगस्त को आबकारी टीम द्वारा गांव में आकर स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शराब के ठेके के स्थानांतरण का विरोध करने लगे व सैकड़ों की संख्या में SDM कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

0
Report
Jaunpur222143blurImage

मछली शहर में मुसहर बस्ती के विकास की मांग को लेकर जज सिंह अन्ना का प्रदर्शन

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 19, 2024 04:43:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:

मछली शहर विधानसभा के चौकी खुर्द गांव सभा में पांच मुसहरों की सड़क हादसे में मौत के बाद जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से लगातार ज्ञापन देकर विकास कार्य और आर्थिक सहायता की मांग की। जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी ने अन्ना को आश्वासन दिया कि जल्द ही विकास कार्य किए जाएंगे। विरोध के बावजूद अन्ना ने मुसहर बस्ती में हैंडपाइप लगवाया और 300 मीटर सड़क पर मिट्टी डलवाई। हालांकि, इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है। 15 अगस्त को बस्ती में वृक्षारोपण किया गया और जमीन समतल की गई है।

0
Report
Jaunpur222131blurImage

रामनगर में पैसों के विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हुआ हमला

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 18, 2024 03:14:33
Ramnagar, Uttar Pradesh:

रामनगर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ससुराल वालों ने धारदार हथियार से हमला कर 80 हजार रुपये लूट लिए। मड़ियाहूं के भूसेहरा गांव निवासी मनीष कुमार मौर्य का विवाह बरसठी थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में हुआ था। शादी के बाद ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को ससुराल वालों ने मनीष को मड़ियाहूं बाजार में मिलकर 80 हजार रुपये लाने को कहा, जिससे पंचायत कर मामला निपटाया जा सके। मनीष जब पैसे लेकर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जूड़पुर गांव के पास पहुंचा, तो उस पर हमला कर दिया गया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर मेंकोलकाता के वीभत्स कांड पर NSUI ने निकाला कैंडल मार्च

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 17, 2024 07:22:54
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और जान लेने की घटना पर कैंडल मार्च निकाला। NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देश पर आयोजित इस मार्च में पीड़ित को न्याय और महिला सुरक्षा की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने शहर के पूर्व चुनाव कार्यालय से सद्भावना पुल तक मार्च किया। इस दौरान पीड़ित की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।

0
Report
Jaunpur222003blurImage

जौनपुर मेडिकल कॉलेज में कोलकाता घटना के विरोध के चलते ने किया छात्रों प्रदर्शन

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 17, 2024 02:33:32
Dalhanpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने पैदल मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

0
Report
Jaunpur223101blurImage

शाहगंज में तेंदुआ जैसी बिल्ली ने गांव में मचाया भय का माहौल

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 16, 2024 07:04:08
Shahganj, Uttar Pradesh:

शाहगंज क्षेत्र के ढंढवारा कला गांव में बुधवार की शाम तेंदुआ जैसी बिल्ली के टहले की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। तेंदुआ जैसी बिल्ली के टहलने का विडियो बनाकर गांव के लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही गांव में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही सक्रिय वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी। सोसल मीडिया पर वायरल होने से गांव के लोग घर के बाहर निकले से डरने लगे और गांव में भय का माहौल बन गया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में मां ने दो वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से जान ले कर किया खुद को किया घायल

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 12, 2024 17:28:49
Jaunpur, Uttar Pradesh:

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में एक मां ने अपने दो वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार मारकर जान ले ली। घटना के बाद माता-पिता ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया। दोनों का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0
Report
Jaunpur222162blurImage

जौनपुर के कटिया में मीटर लगे, पर बिजली के खंभे नहीं

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 12, 2024 01:12:51
Barsathi, Uttar Pradesh:

जौनपुर के मलाई गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। बरसठी फीडर के अंतर्गत आने वाले इस गांव में हरिजन और ब्राह्मण बस्तियों के लगभग 35 घरों में बिजली मीटर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं। परिणामस्वरूप, लोग कटिया के माध्यम से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जो काफी खतरनाक है। किसी भी समय तार टूटने से जानलेवा दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासियों ने विभाग से तुरंत उचित विद्युतीकरण की मांग की है।

0
Report
Jaunpur223101blurImage

जौनपुर में पेट्रोल से जलाई गई महिला की इलाज के दौरान गई जान

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 11, 2024 03:45:24
Shahganj, Uttar Pradesh:

जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव की महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। इलाज के दौरान वाराणसी में उनकी जान चली गई। आरोपी विनय, जो मृतका की बेटी का प्रेमी था, ने यह कृत्य किया। दस दिन पहले विनय को मृतका के घर में पकड़ा गया था, जिससे विवाद हुआ था। बुधवार रात को विनय छत से घर में घुसा और सोई हुई प्रविदा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शुक्रवार दोपहर को वाराणसी में इलाज के दौरान प्रविदा की जाना चली गई।

0
Report
Jaunpur222001blurImage

जौनपुर में नखास विसर्जन घाट पर अधिकारियों को गंदगी हटाने के निर्देश

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 10, 2024 12:07:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर सुंदरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान विधान सभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सदस्य ने अधिकारियों को घाट के पास से गंदगी और तबेला हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीडीओ और अन्य अधिकारियों को कहा कि सभी नालों की सफाई की जाए और घाट के किनारे बह रहे गोबर को तुरंत हटाया जाए। इसके अलावा, समिति ने सत्यम होटल के पास कब्जे को भी जल्द से जल्द हटाने की बात की।

0
Report
Jaunpur222003blurImage

नहोरा गांव में जलभराव से परेशान ग्रामीण, ग्राम प्रधान की अनदेखी का आरोप

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 09, 2024 10:18:00
Jalalpur, Uttar Pradesh:

जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव की डुमरी कोर्ट शर्मा बस्ती में जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव से घरों के सामने पानी जमा हो गया है और निकलने का कोई रास्ता नहीं है। ग्राम प्रधान ऋषि राज यादव को कई बार सूचना देने के बावजूद, वे मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीण दिनेश शर्मा का कहना है कि गरीबों की समस्या कोई नहीं सुनता और जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

0
Report
Jaunpur222001blurImage

जौनपुर में पेशी के दौरान बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 09, 2024 10:13:36
Jaunpur, Uttar Pradesh:

सपा सभासद और प्लाटर बाला लखन्दर हत्या मामले का आरोपी जयदीप प्रकाश गायकवाड़ आज दीवानी न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने कई टीमें गठित कर रवाना कर दिया है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली गोदान ट्रेन की भी तलाशी ली गई।

0
Report
Jaunpur223101blurImage

सरपतहां थाना क्षेत्र के पुलिस ने पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 09, 2024 10:08:23
Shahganj, Uttar Pradesh:

सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में एक युवक ने घर में सो रही महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बुधवार रात करीब तीन बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर एसपी और थानाध्यक्ष अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे, जांच की और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

0
Report
Jaunpur222001blurImage

जौनपुर में हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 09, 2024 10:05:20
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने बताया कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके हर व्यवसायिक केंद्र पर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर हर जिले में गोष्ठी और मौन जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभाजन की त्रासदी को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदाधिकारी विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और हर बूथ पर तिरंगा फहराया जाएगा।

0
Report
Jaunpur222001blurImage

जौनपुर में पुलिस वाहन दुर्घटना में मृतक के परिवार ने मांगा न्याय

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 09, 2024 06:32:43
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस वाहन की चपेट में आने से सत्यजीत पाल की जान चली गई। घटना 1 अगस्त को मीरगंज थाना क्षेत्र के सरायवैद्य नहर के पास हुई, जब सत्यजीत बनारस से घर लौट रहे थे। आज, मृतक के परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है।

0
Report
Jaunpur222143blurImage

जौनपुर में युवक पर धारदार हथियार से हुआ हमला

Neeraj SinghNeeraj SinghAug 05, 2024 10:41:40
Machhali Shahar, Uttar Pradesh:

जौनपुर के मछली शहर थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को जमीनी विवाद के चलते 23 वर्षीय प्रदीप कुमार खरवार पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल की पत्नी सुरेखा ने हमलावरों और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

0
Report