Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222161

जौनपुर में थाने के पीड़ित के परिजनों द्वारा घेराव के बाद दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Aug 25, 2024 12:25:01
Kumbh, Uttar Pradesh

जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया था। रविवार सुबह तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीड़िता का मेडिकल कराया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jan 28, 2026 15:31:32
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और जल्द बहाली की मांग की। दरअसल, होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली प्रक्रिया शुरू हुए छह महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नियुक्ति से संबंधित अंतिम आदेश जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों के मुताबिक, प्रशासन की ओर से लगातार आश्वासन तो मिलते रहे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 20 से 25 जनवरी के बीच बहाली प्रक्रिया पूरी होने की बात कही गई थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ। रोजगार की आस लगाए अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लगातार इंतजार करते-करते अब दर-दर भटकने को मजबूर हैं और प्रशासनिक स्तर पर उन्हें स्पष्ट जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अभ्यर्थियों से वार्ता करते हुए बताया कि बहाली प्रक्रिया विभागीय आदेश पर निर्भर है। जैसे ही संबंधित आदेश प्राप्त होगा, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस बल जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में तैनात रहे। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। अब देखना यह होगा कि होमगार्ड अभ्यर्थियों को उनका इंतजार कब खत्म होता है और बहाली प्रक्रिया कब पूरी की जाती है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 28, 2026 15:30:44
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर---UGC कानून के विरोध में सवर्ण समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यदि यह काला कानून वापस नहीं लिया गया तो आगामी 1 फरवरी को भारत बंद किया जाएगा। वक्ताओं ने बताया- इस आंदोलन को लेकर व्यापारिक संगठनों से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही 36 कौमों के लोग इस आंदोलन से जुड़कर इसे सफल बनाएंगे। ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पारीक ने बताया- यूजीसी के अंतर्गत हाल ही में कुछ ऐसे प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं, जो समानता के नाम पर लागू किए गए, लेकिन वास्तव में वे समाज को अंदर ही अंदर विभाजित करने का कार्य कर रहे हैं। इन बदलावों से हिंदू समाज को अलग-अलग वर्गों में बांटने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण हम इस काले कानून का विरोध करते हैं और इसके खिलाफ 1 फरवरी को जोधपुर बंद तथा देशव्यापी भारत बंद का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों और समाज के 36 कौम के बंधुओं से अपील करते हैं कि वे इस भारत बंद में सहयोग करें, ताकि हम सब एकजुट रह सकें। कुछ राजनीतिक नेता अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। पारीक ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी एक वर्ग का नहीं है। ओबीसी, एससी, एसटी, ब्राह्मण, बनिया, जैन, माहेश्वरी सहित सभी समाजों से आग्रह है कि वे एक साथ आएँ, भाईचारे को मजबूत करें और देश की एकता को बनाए रखें। राष्ट्रीय स्तर पर संवाद को लेकर उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों से बातचीत चल रही है। करणी सेना, ब्राह्मण समाज के बड़े संगठन, माहेश्वरी समाज सहित कई सामाजिक संगठनों से संपर्क में। सभी मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग और 36 कौम के लोग भी इस आंदोलन में शामिल होंगे。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Jan 28, 2026 15:30:18
Bikaner, Rajasthan:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बीकानेर दौरा प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों के साथ किया सीधा संवाद कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने और इंटीग्रेटेड खेती पर जोर डबल मंडी टैक्स खत्म करने और मोठ को एमएसपी में शामिल करने की उठी मांग केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीकानेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रगतिशील किसानों और स्थानीय उद्यमियों के साथ आत्मीय संवाद किया उद्यमी अशोक धारणिया की अगुवाई में आयोजित विशेष स्वागत समारोह में मंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का फोकस किसानों और उद्यमियों—दोनों को सीधा लाभ पहुंचाने पर रहेगा उन्होंने यूरोपियन यूनियन के साथ हुए हालिया समझौते को कृषि और उद्योग क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया शिवराज सिंह चौहान ने इंटीग्रेटेड खेती, स्थानीय संसाधनों पर आधारित रिसर्च और नवाचार को समय की जरूरत बताया। संवाद के दौरान किसानों और उद्यमियों ने डबल मंडी टैक्स समाप्त करने और मोठ फसल को एमएसपी में शामिल करने की मांग भी रखी。
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 15:23:49
Maudaha, Uttar Pradesh:मौदहा हमीरपुर। डम्पर की टक्कर से बाईक सवार मां बेटा गंभीर रूप सै घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। और डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी छुन्नी (52)पत्नी रामसहाय अपने बेटे राजू (32)के साथ बाईक से घाटमपुर जा रही थी तभी चांदीकला के निकट अनियंत्रित डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और डम्पर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है बाकि आगे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था और कानपुर में एक कम्पनी में काम करता था। घर में हुई इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
1
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 28, 2026 15:18:54
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, भक्ति व संस्कृति और एकता का दिया गया संदेश, एंकर-- मोईकलां के नजदीक सूमर कस्बे में today संघ शताब्दी वर्ष के मौके पर भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 501 कलश के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे कस्बे में दिनभर धार्मिक व उत्साह का माहौल बना रहा। सुबह 10:30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से 501 मंगल कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश धारण किए, वहीं युवाओं ने धर्मध्वज लहराते हुए जयकारे लगाए। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची।यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, रंगोलियां और आतिशबाजी से स्वागत किया गया। भारत माता, रामदरबार और राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। दुर्गावाहिनी की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि हनुमान व्यायामशाला के युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन कर लोगों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम स्थल पर भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि संत निरंजन नाथ महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सामूहिक भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 28, 2026 15:18:14
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान में वाहन फिटनेस प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा और स्पष्ट आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर विशेष अपीलों का निस्तारण करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि 15 अप्रैल 2026 से पूरे राज्य में केवल ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के माध्यम से ही वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद किसी भी स्थिति में मैनुअल या वैकल्पिक व्यवस्था से फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं हो सकेंगे। खंडपीठ में जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस संदीप शाह ने यह आदेश पारित किया। यह विवाद केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 62(1)(बी) में हुए संशोधन के बाद उत्पन्न हुआ, जिसके तहत परिवहन वाहनों की फिटनेस जांच के लिए एटीएस व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है। राज्य सरकार ने एकलपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए अपीलें दायर की थीं। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता बंसीलाल भाटी ने हाईकोर्ट को बताया गया कि एटीएस की स्थापना की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। अब तक 38 प्रारंभिक पंजीकरण प्रमाणपत्र (पीआरसी) जारी किए जा चुके हैं। कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 84 आवेदन आवश्यक शर्तें पूरी नहीं करने के कारण खारिज कर दिए गए, जबकि 46 आवेदन अभी विचाराधीन हैं। सरकार ने भरोसा दिलाया कि योग्य आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एफआईजेए-2018 योजना के तहत जिन निजी फिटनेस केंद्रों के पास वैध लेटर ऑफ ऑथराइज़ेशन (एलओए) है, वे अपने जिले में एटीएस की स्थापना होने तक ही फिटनेस प्रमाणपत्र जारी कर सकेंगे। हालांकि एलओए की कोई नई अवधि बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, भले ही वाहन मालिकों को दूसरे जिले में जाकर फिटनेस करानी पड़े। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जिन आरटीओ और डीटीओ कार्यालयों के पास संशोधित नियमों के अनुरूप उपकरण उपलब्ध नहीं हैं, वे फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं करेंगे। साथ ही एटीएस स्थापना के लिए जिन आवेदनों को अब तक पीआरसी मिल चुका है, उन्हें 60 दिनों के भीतर निपटाने और अंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र 30 दिनों में जारी करने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि 20 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि की शर्त वैध रहेगी। इसके अलावा, 31 जुलाई 2025 से पहले प्राप्त सभी एटीएस आवेदनों को 31 जनवरी 2026 तक निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि यह पूरी व्यवस्था सड़क सुरक्षा के व्यापक हित में है और इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। आदेश के साथ सभी अपीलें और लंबित आवेदन निस्तारित कर दिए गए।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 28, 2026 15:17:51
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा समेत कार्यालय सहायक को किया ट्रेप, 175000 की रिश्वत की राशि बरामद, परिवादी से बहाल करने के एवज में मांगी थी रिश्वत धौलपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डिस्कॉम कार्यालय में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा समेत कार्यालय सहायक नरेंद्र कुमार को 175000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी रिश्वत की राशि सस्पेंशन बहाली के एवज में मांगी गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जगदीश भरद्वाज ने बताया एसीबी कार्यालय पर डिस्कॉम के एक कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने शिकायत में आरोप लगाया कि सस्पेंशन बहाली के एवज में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा एवं कार्यालय सहायक नरेंद्र कुमार 200000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया परिवादी की शिकायत का गुप्त तरीके से भौतिक सत्यापन कराया गया। भौतिक सत्यापन के बाद मामला सही पाए जाने पर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की रूपरेखा बनाई गई। उन्होंने बताया बुधवार को डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर सुनियोजित तरीके से रूपरेखा के अनुसार दोनों कर्मचारियों को रिश्वत की राशि दी गई। एसीबी की टीम ने अधीक्षण अभियंता एवं कार्यालय सहायक को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया परिवादी से 200000 की रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन परिवादी और अधीक्षण अभियंता का सौदा 175000 में तय हुआ था। दोनों रिश्वतखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। भारद्वाज ने बताया पूछताछ के बाद आरोपियों को एसीबी को भरतपुर पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 15:17:25
Noida, Uttar Pradesh:New Delhi, January 28: Noting that war is "not off the table" amid tensions between the United States and Iran, Middle East expert Trita Parsi has said that any US attack would be treated as an act of war by Tehran and would result in India military confrontation. In an interview with ANI, Parsi also said that the United States President Donald Trump does have political capital to carry out an attack and that attacking will cost him more in the US midterm elections, particularly if it is a dragged-out war. He outlined various scenarios and options in case of escalation. Referring to US strikes on Iran's nuclear facilities in June last year in the face of Iran-Israel confrontation, Parsi said "unlike before, when the Iranians were very keen on avoiding escalation and a direct confrontation with the US, they were willing to take hits and only respond back in a relatively symbolic way, such as striking an empty American base in Qatar, this time around all signals are that that is not going to be acceptable". "Any attack will be treated as an act of war and war will ensue. This is, I think, part of the reason why the Trump administration, who were on the verge of going to war about two weeks ago, ultimately decided not to, instead have been moving a lot of military assets to the region in order to be prepared for a much larger war," he said. "I don't think war is off the table at all. It is just that the reason why he delayed it was he realized that he didn’t have the assets in place for the type of larger war very likely will follow any form of attack by the US," he added. President Trump on Tuesday reiterated his hardline stance on Iran during a campaign-style event in Iowa, emphasising both military pressure and the possibility of negotiations with Tehran as tensions persist over the crackdown on protesters and regional security. Pointing to a significant US military buildup in the Middle East, Trump said that there was a "beautiful armada floating beautifully toward Iran," noting that the Islamic Republic should "make a deal." "By the way, there's another beautiful armada floating beautifully toward Iran right now. So we'll see. I hope they make a deal. I hope they make a deal. They should have made a deal the first time. They'd have a country," Trump said. On the possibility of a pre-emptive Iranian strike, Parsi said this likelihood remained low, as Tehran would be more inclined to respond after an attack rather than initiate one. He explained that if the US were to strike first, Iran would likely seek to outlast Trump politically by inflicting damage while avoiding a total military defeat. "If the US attacks, the Iranians will strike back most likely. Their aim will be to try to outlast Trump, inflict as much damage as possible on US forces without losing the war in the hope that after a couple of weeks, Trump will do what he did with the Houthis. He will just back off realizing that this is a losing proposition. He may be able to win militarily, but he will lose politically and it will cost him a lot domestically as well. And as a result, just pull back," he said. He said scenario will be different if Iran attacks first. "In that type of scenario, you're going to see a different type of immobilization in the United States. The psychology will be very different. It’s not a war of choice in the same way. Rather, it is a response to an attack. And under those circumstances, even if the Iranians manage to last for several couple of weeks and inflict a lot of damage on the US, the likelihood of the Trump administration backing down is going to be much, much smaller....," he said. Asked whether Trump has the political capital to attack Iran, Parsi said he does not. "I don't think he does have that at all. I think he doesn't have the base support either. But I think there are other factors that are at play here. I think him attacking will cost him even more in the midterm elections, particularly if this is a dragged out war. All his talk about being a Peace President, not having started war, have already been disproven by his first year and it's getting worse...," he said. "But if you already think that you're gonna lose the midterm elections and you know that the Democrats are gonna take the House, they're gonna take the Senate, and they are going to pursue impeachment as soon as they take power, then you're not increasing the risk of that happening by taking military action, but you might be preparing yourself better financially for the type of legal warfare that you're gonna have to fight internally...," he added. Earlier this month, US special envoy Steve Witkoff outlined conditions the administration says would be necessary for any deal with Iran, including a ban on uranium enrichment, the removal of already-enriched uranium, capping Iran's long-range missile stockpile, and reversing support for regional proxy forces. While Tehran has expressed willingness to negotiate, it has rejected those terms outright. Trump also referenced previous military action against Iran's nuclear infrastructure. He asserted that US strikes in June had "obliterated" the country's nuclear capacity by hitting three facilities, though the extent of disruption to Iran's enrichment programme remains unclear. "People have been waiting for 22 years to do that," he said while referring to the June bombing campaign.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Jan 28, 2026 15:16:58
Sambalpur, Odisha:ଗୁପଚୁପ ବିକାଳୀଙ୍କୁ ନିର୍ମମ ହତ୍ୟା| ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା କୁଚିଣ୍ଡା ଥାନା ଖଡିଆ ପାଲି ଜଙ୍ଗଲ ରାସ୍ତା_nikataରେ ଘଟିଛି_ ଏହି ନିର୍ମମ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡ I ମୃତ ଗୁପଚୁପ ବିକାଳୀ ହେଉଛନ୍ତି ଜଗନ୍ନାଥ_palֵଇ, ସୂଚନା ଅନୁସାରେ ଜଗନ୍ନାଥ ସବୁଦିନ ପରି ଗାଁ_ଗାଁ ବୁଲି ଗୁପଚୁପ ବିକ୍ରି କରନ୍ତି_ ହେଲେ ଗତକାଲି ପରେ ଵି ଜଗନ୍ନାଥ ନିଜ ଘର କୁ ଫେରିନଥିଲେ _I_ ବିଳମ୍ବ_Hେବାରୁ ଘର ଲୋକେ ଖୋଜା ଖୋଜି କଲା _ପରେ ଵି ପାଇନଥିଲେ_ ପରିବାର ଲୋକେ ବ୍ୟସ୍ତ ହେବା ସହ ବୃଦ୍ଧ ବାପା ଓ ମା ପୁଅକୁ ଖୋଜିବାକୁ ଆସି ପୁଅ ରକ୍ତାକ୍ତ ଭାବରେ ପଡିଥିବା ଦେଖିଥିଲେ। ପରେ ଜଗନ୍ନାଥ ଙ୍କ ସ୍ତ୍ରୀ ମନ୍ତ୍ରୀ ପଲେଇ ଘଟଣା ସ୍ଥଳକୁ ଆସି ସ୍ୱାମୀଙ୍କ ରକ୍ତ ଜୁଡୁବୁଡୁ ଶରୀର ପଡ଼ିଥିବା ଦେଖିବାକୁ ପାଇଥିଲେ। ତୁରନ୍ତ ପୋଲିସ କୁ ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଥିଲା| ପୋଲିସ ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ਪਹੁଁଚି ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରି ରୋହିତ ବେହେରା ନାମକ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିଛି|ପୋଲିସ ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ରୋହିତ ଓ ଜଗନ୍ନାଥ ଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ କୌଣସି କଥା କୁ ନେଇ ବଚସା ହୋଇଥିଲା ଓ ଉଭୟଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ହାତାହାତି ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ କଥା ଯାଇଥାଏ| ରୋହିତ ଅତ୍ୟଧିକ ଉତକ୍ଷିପ୍ତ ହୋଇ ହତ୍ୟା କରିଥିବା ପୋଲିସ ସୂଚନା ଦେଇଛି
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 28, 2026 15:16:32
Panchkula, Haryana:सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के विधायक चंद्र मोहन, पंचकूला के जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कुल 6 शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। बैठक में पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। सेक्टर-6 के निवासियों ने घरों के बाहर हो रहे अतिक्रमण और आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नागरिकों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है और कुत्तों की समस्या से बच्चों व बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं सेक्टर-25 के लोगों ने झुरी वाला डंपिंग ग्राउंड को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू के कारण आसपास के क्षेत्रों में रहना दूभर हो गया है और बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा गांव अभेपुर से जेजेपी पार्टी के पार्षद ने सीवरेज की गंभीर समस्या को बैठक में उठाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिक्रमण होने के कारण कार्य में बाधा आ रही है। मंत्री विपुल गोयल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंत्री को आश्वासन दिया कि अतिक्रमण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर अगली बैठक तक सीवरेज समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कष्ट निवारण बैठकों के माध्यम से शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है。 बाइट कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 28, 2026 15:16:08
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - भाई की शादी में जा रही महिला के गहने चोरी ऑटो में चक्कर आने के बाद बैग से 4 लाख के आभूषण गायब, अज्ञात महिलाओं पर संदेह वियो - भाई की शादी में शामिल होने जा रही एक महिला के साथ रास्ते में चालाक चोरों ने बड़ा धोखा किया। सदासपुर निवासी विनोद कुमार की पत्नी संजू देवी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए रामगढ़ जा रही थीं। मोहनिया से रामगढ़ जाने के लिए उन्होंने ऑटो लिया। ऑटो में उनके साथ दो अज्ञात महिलाएं और एक बच्चा भी सवार हुआ। ऑटो कुछ दूर चलने के बाद संजू देवी को अचानक चक्कर आने लगा। उन्हें बेहोशी जैसा महसूस हुआ। किसी तरह वे घर पहुंचीं। घर पहुंचकर जब बैग खोला तो उसमें रखे लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब थे। महिला ने संदेह जताया कि ऑटो में सवार अज्ञात महिलाओं ने ही यह वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बुधवार को मोहनिया थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। आवेदन में पूरी घटना का ब्यौरा दिया गया है। मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसी घटनाएं यात्रियों के लिए चेतावनी हैं कि सार्वजनिक वाहनों में सावधानी बरतें, खासकर अज्ञात व्यक्तियों के साथ यात्रा करते समय। बाइट - विनोद कुमार - महिला के पति
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 15:16:04
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top