Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की कामयाबी, हथियार और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Nov 21, 2024 10:55:38
Jaunpur, Uttar Pradesh

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा  और कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी डॉ0 अजय पाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में हुई है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री अऱविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय आदि शामिल रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Oct 31, 2025 08:16:25
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश अंजुमन इस्लामिया स्कूल का मामला जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल के द्वारा शुक्रवार को छुट्टी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद मामले की शिकायत प्रशासन से की गई है बताया जाता है कि यह स्कूल लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और यहां पर रविवार के दिन छुट्टी की जानी थी लेकिन अब यहां पर स्कूल के द्वारा शुक्रवार को छुट्टी का फरमान जारी कर दिया गया है शिकायतकर्ता का कहना है कि यह कोई मुस्लिम देश नहीं है जहां पर सार्वजनिक कानून के आधार पर छुट्टी देने का काम हो लिहाजा मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को की गई है मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर रहे हैं और बैठक के बाद मामले में प्रशासन का फैसला आएगा बताया जाता है कि किसी स्कूल में हिंदू और मुस्लिम सभी समाज के बच्चे पढ़ते हैं अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश पहुंचा कि शुक्रवार को स्कूल बंद रहेगा और रविवार को स्कूल खुला रहेगा इसके बाद हम मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है देखने वाली बातें होगी कि अब प्रशासन इस मामले को लेकर क्या रुख अपनाते हैं
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 31, 2025 08:15:50
Delhi, Delhi:CM Rekha Gupta bite On unveiling of Delhi logo कल हमारा राज्य दिवस है और वर्षों से दिल्ली का कोई स्पेसिफिक लोगो (logo) नहीं है यह बात बहुत ही हमारे लिए हर्ष का विषय है की बहुत तैयारी हम लोग कर रहे हैं दिल्ली का लोगो लाने में और हमने इसमें जनता की सलाह ली है कंपटीशन अरेंज किया और जिसमें हजारों लोगों ने पार्टिसिपेट किया बहुत सारे डिजाइन आए हैं और लगातार अधिकारी उन डिजाइन से शॉर्ट लिस्टिंग कर रहे हैं जो हमारे थीम को हमारे विजन को और दिल्ली को दर्शाने वाला हो तो बहुत जल्द दिल्ली को दिल्ली सरकार को अपना लोगों मिलेगा Ban on Entry of commercial goods vehicles from 1st Nov इस पर सरकार काम कर रही है क्योंकि पॉल्यूशन को लेकर बहुत सारी चीजों को संज्ञान लेना बहुत जरूरी है कोर्ट ने, CAQM ने और DPCC ने अपने अलग-अलग लेवल पर बहुत सारे काम कर रहे हैं इनमें कुछ निर्णय लेने की आवश्यकता है और कुछ चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है तो सरकार उसे दिशा में काम कर रही है LG VK Saxena यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का विषय है कि मैं भारत के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जैसे ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन रहा हूँ। वे न केवल हमारे राष्ट्र के प्रमुख संस्थापक नेताओं में से एक थे, बल्कि उन्होंने एक संरक्षक की तरह देश को संवारा और सशक्त बनाया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के कुछ वर्षों में, बहुत कम व्यक्तित्व ऐसे रहे जिन्होंने भारत की भाग्यरेखा को इतनी गहराई से आकार दिया जितना सरदार पटेल ने दिया। उनके नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और एकता व सशक्त भारत के दृष्टिकोण ने हमारे देश की प्रशासनिक और लोकतांत्रिक नींव को मजबूती प्रदान की। उपराज्यपाल ने एक शायरी करते हुए कहा "फर्क नहीं पड़ता, मुझे कौन क्या मानता है मै खुद की नजरों में ठीक हूं, मुझसे बेहतर मुझे कौन जानता है" उन्होंने आगे कहा कि हमें पारदर्शिता, जवाबदेही होना चाहिए अब समय आ गया है कि हम प्रशासन को मूल रूप से भारतीय बनाए कोलोनियल रूप से बाहर निकले हमारी संवेदनशीलता ऐसी होनी चाहिए की अगर कोई हमारे ऑफिस से जाए तो वह संतुष्ट होकर जाए
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 31, 2025 08:15:38
Thane, Maharashtra:भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडळ क्षेत्रात सर्व पोलिस ठाणे अंतर्गत रन फॉर युनिटी या विशेष दौड कार्यक्रमाचे आयोजन ठिकठिकाणी करण्यात आले होते. शांतीनगर व कोनगांव पोलिस ठाण्याच्या वतीने राजनोली नाका ते भादवड पोलिस ग्राऊंड पर्यंत दौडचे आयोजन करण्यात आले होते. पोलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे यांनी या दौडला हिरवा झेंडा दाखवला. वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक विनायक गायकवाडा, नेताराम मस्के यांच्या नेतृत्वाखाली झालेल्या या कार्यक्रमात अनेक पोलिस अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. तर शहरात छत्रपती शिवाजी महाराज चौक येथे निजामपूर पोलिस ठाणे व वऱ्हाळ देवी तलाव येथे शहर पोलिस ठाणे यांनी या दौड कार्यक्रमाचे आयोजन केले होते. ज्यामध्ये आमदार महेश चौघुले यांसह अनेक पोलिस अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक व विद्यार्थी सहभागी झाले.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 31, 2025 08:15:29
Durg, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ 25 साल का हो गया है, छत्तीसगढ़ में रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा ने बताया कैसे हुआ था छत्तीसगढ़ को अलग करने का अध्यादेश. मध्य प्रदेश की विधानसभा में कैसे हुई थी पृथक राज्य? दुर्ग की खबर में ये चर्चा देखिए. सन 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ नया राज्य बना. 2000 से 2003 तक कांग्रेस और 2003 से 2018 तक बीजेपी, 2018 से 2023 तक कांग्रेस और फिर 2023 से वर्तमान तक बीजेपी की सरकार बनी. 1998 में तात्कालीन मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को अलग करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. प्रत्यक्ष गवाह दुर्ग के विधायक अरुण वोरा भी रहे हैं. दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने Zee News से बातचीत में बताया कि जब छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य बनाने की चर्चा हो रही थी, तब मैं विधायक के तौर पर मध्य प्रदेश की विधानसभा में सदस्य था और सरकार के संकल्प में भी हमने अपने विचार रखे. कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज और वन संपदा से भरपूर है और यह संपदा अब हमारे अपने राज्य में हो. मेरे इस प्रस्ताव का मध्य प्रदेश की विधानसभा में मौजूद सभी विधायकों और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भरपूर समर्थन किया. उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे और विधानसभा के अध्यक्ष निवास तिवारी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और हमें 1 नवम्बर 2000 को अपना यह राज्य मिल गया. इस राज्य को बनाने में विद्याचरण शुक्ला, श्याम चरण शुक्ल, चंदूलाल चंद्राकार, अजीत जोगी और मोतीलाल वोरा जैसे नेताओं ने विशेष योगदान दिया, ताकि आज आप देख सकें कि छत्तीसगढ़ कैसे आगे बढ़ रहा है.
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 31, 2025 08:15:20
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के भीकनगांव एवं सनावद के बीच बिराली से हीरापुर मिर्ची तोड़ने जा मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 22 मजदूर घायल हुए। सभी घायल खंडवा जिले के निवासी है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों खेतों में मिर्ची कपास सहित अन्य फसल की निकालने का कार्य जारी है। जिसके लिए बाहर से मजदूर आते हैं। खंडवा क्षेत्र में रहने वाले करीब 25 से अधिक मजदूर हीरापुर में मिर्ची तोड़ने के लिए आए थे। ओर बिराली में अस्थाई रूप से रह रहे थे। शुक्रवार को सुबह काम पर जाने के दौरान बिराली से निकलने के बाद घोड़वा घाट पर उनका ट्रैक्टर ट्राली मोड पर असंतुलित होकर पलट गया। ट्राली पलटते ही वहां चीख पुकार शुरू हो गई। सुबह के समय काम पर जाने वाले ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 वहां पर दी। जहां से सनावद ओर बेड़ियां के 108 वाहन चालक तत्काल मौके पर आए। और घायलो को सनावद नगर के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। जहां अस्पताल में डॉक्टर सार्थक डाक्टर निकिता डाक्टर साक्षी पटेल डाक्टर मिनल मंडलोई की टीम द्वारा सभी का उपचार किया गया। जिसमें पांच गंभीर घायलों को रेफर खंडवा रेफर किया गया। घायलों में महिलाएं एवं 20 साल तक के बच्चे एवं युवतियां शामिल है。
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 08:09:32
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 31, 2025 08:05:21
Rewari, Haryana:स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला रेवाड़ी मे डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 270...... डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट ..... टीमें बनाकर जगह जगह कराई जा रही लार्वे की जांच..... लोगो को डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए किया जा रहा जागरूक..... सिविल सर्जन की आमजन से अपील; मौसम बदलाव के साथ रखें अपना ख्याल..... एंकर: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के गृह जिला रेवाड़ी में डेंगू के मरीजों की संख्या अब तक लगभग 270 पहुंच चुकी है, जिसे लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में अलग से वार्ड बनाने के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक भी उपलब्ध कराया गया है। जिला में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा टीमें बनाकर जगह जगह लार्वे की जांच करने के साथ लोगो کو डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक लार्वे को लेकर 3751 लोगो को नोटिस दिया जा चुका है। इशके लेकर जब सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र दहिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 270 डेंगू केस मिले। उनमें से लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा रोगी ठीक हो चुके है। विभाग डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्क है। वही जिले में 11 सितम्बर के बाद से कोई मलेरिया का केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर जिले भर में स्थिति अब नियंत्रण में है। सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की है कि मौसम बदलाव के साथ अपना ख्याल रखे। अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। अगर इसके बाद भी स्वास्थ्य सेवा की किसी को जरूरत पड़ती है तो स्वास्थ्य विभाग उनके लिए तत्पर तैयार है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 31, 2025 08:04:49
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी धान की फसल पानी और तेज़ हवा से गिरकर बर्बाद हो रही है। वहीं ओसा मंडी में रखा धान भी भीग गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। कौशांबी जिले में गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई किसानों का धान अभी खेतों में ही खड़ा था, लेकिन बारिश और हवा से फसल गिरकर बर्बाद हो रही है। इसके अलावा आलू और सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। एक नवंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होनी है। इसके लिए किसान पहले ही ओसा मंडी में धान लेकर पहुंचे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से मंडी में रखा धान भीग गया। अब इससे धान का वजन बढ़ने और गुणवत्ता घटने की वजह से किसानों को तौल में दिक्कतें आने की आशंका है। बारिश से खेतों में पानी भर गया है और किसानों की लागत वसूल होने पर संकट खड़ा हो गया है। किसान प्रशासन से मदद और मुआवज़े की उम्मीद कर रहे हैं।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 31, 2025 08:04:35
Mumbai, Maharashtra:पीड़िता पक्ष के प्रमुख पॉइंट्स (Victim Pointers): मंगल पाटणकर (दादी) ने बताया कि वह बेटी के शूटिंग सेट पर गई थीं और 26 तारीख से शूटिंग में जा रही थीं। बाहर देखा तो माता-पिता रो रहे थे। दादी ने अपनी बेटी को फोन किया तो वह भी रो रही थीं। वे बच्चों के साथ अंदर थीं और खिड़की से बाहर देखने की कोशिश कर रही थीं।करीब एक घंटे बाद ‘सर’ आए और बोले कि बच्चों को लेकर बाहर आना है।जब दरवाले को हाथ लगाया तो दरवाजा उन पर गिर गया, सिर और हाथ में चोट लगी। बच्चों को लेकर एक कमरे में बैठीं और उन्हें समझाया कि “माँ-पापा का शूटिंग चल रही है, मत रो।”पुलीस ने दरवाजा तोड़ा, जिससे दरवाजा गिरा और उन्हें लगी। एक को-डायरेक्टर भी अंदर फंसा हुआ था।कुल 17 बच्चे मौजूद थे, जिनमें फंसी हुई लड़की उनकी नात (पोती) थी। (लड़की) की प्रतिक्रिया: आज के दिन का शूट बढ़ाया गया था। नाश्ता करने के बाद ट्रायल शूट हुआ। तीन ग्रुप में से एक ग्रुप को कल भेजा गया था। कुछ देर बाद दरवाजे और खिड़कियाँ बंद की गईं, हमें लगा सीन शुरू है। नीचे से माता-पिता के रोने की आवाज आई, तब पता चला कुछ गड़बड़ हुई है। आजी ने माँ को फोन किया, तभी स्थिति समझ में आई।को-डायरेक्टर हमें बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कुछ बड़े ‘सर’ ने हमें किडनैप किया था। उन्होंने माता-पिता को फोन लगाकर पैसों की मांग की।हमें धमकाया गया, बंदूक दिखाई गई और कहा गया कि "किडनैपिंग सीन" चल रहा है।बाद में उन्होंने सच बताया और कहा माता-पिता को फोन कर बचाने के लिए कहना है।पुलिस आई तो दरवाजा तोड़ा, जो आजी के ऊपर गिर गया और उन्हें चोट लगी। माँ (विजया जाधव) की प्रतिक्रिया:मैं इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करती हूँ।अब डर लगता है कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भेजना चाहिए या नहीं।पूरे परिवार के मन में डर बैठ गया है।मेरी माँ ने सबको बचाया और हिम्मत दी।मैं चाहती हूँ कि वह जल्दी ठीक हो जाएँ।छह से सात घंटे हमारे लिए बहुत भयानक रहे, लेकिन अब बेटी को देखकर राहत है।खासतौर पर मुंबई पुलिस का बहुत-बहुत आभार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top