Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जौनपुर में पुलिस चौकी बने राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों मूर्ति तोड़ने पर लोगों मे गुस्सा

Sept 18, 2024 05:36:32
Jaunpur, Uttar Pradesh

जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी कैप्मस बने मंदिर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा राधे कृष्णा की मूर्ति तोड़ दी गई है। पुलिस को बेखबर सूचना लगते ही पुलिस ने मंदिर के गेट पर मूर्ति पर पर्दा डालकर बंद किया। श्रद्धालुओं में आक्रोश है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSATISH MOHITE
Nov 24, 2025 09:47:55
Nanded, Maharashtra:बाप एका पक्षात तर पोरगी दुसऱ्या पक्षात हा पॅटर्न लोह्यातून सुरू झालाय, अशा पद्धतीचे राजकारण आम्ही जिल्ह्यात खपवून घेणार नाही, हा व्हिडिओ काढा और त्याला दाखवा असा थेट इशारा खासदार अशोक चव्हाण यांनी राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे आमदार प्रताप पाटील चिखलीकर यांना दिला. लोहा येथे झालेल्या प्रचार सभेत चव्हाण यांनी हे वक्तव्य केले. प्रताप पाटील चिखलीकर राष्ट्रवादीचे लोहा मतदार संघाचे आमदार आहेत तर त्यांच्या कन्या प्रणिता चिखलीकर देवरे या भाजपाच्या महिला मोर्चाच्या उपाध्यक्ष आहेत. त्यावरून अशोक चव्हाण यांनी हा थेट इशारा दिला. राजकारण खालच्या पातळीला गेलंय. माझा बाप काढला जातोय. पण माझ्या बापाची पुण्याई आहे. तुमच्या बापानी काही केलं नाही त्याला मी काही करु शकत नाही असे म्हणत चव्हाण यांनी आमदार चिखलीकर यांना चिमटा काढला.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 24, 2025 09:47:23
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कर्नलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी गांव में आपसी विवाद के दौरान एक युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर घर की छत पर चढ़ने और दहशत फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करता दिख रहा है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शिवकुमार मिश्र के घर कल उनके बेटे अंकित मिश्रा के गोद भराई का कार्यक्रम था। काफी रिश्तेदार होने के कारण आज दोपहर घर के पास बने सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए गए हुए थे। वहां पर मनीष, आशीष, अनीश और मुन्नालाल द्वारा एकजुट होकर के सभी लोगों के साथ गाली गलौज की गई है। शिवकुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि जब हम लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। तो गाली देते हुए छत पर यह बंदूक लेकर के चढ़ गए और वहां से जान से करने को लेकर के उनके द्वारा धमकी दी जा रही थी। नीचे भी यह बंदूक लेकर के आए हुए थे लेकिन हम लोगों के दौड़ने पर यह बंदूक लेकर के छत पर चढ़ गए। यह बार-बार बंदूक के दम पर हम लोगों के साथ गाली गलौज करके मारपीट करते हैं। हम चाहते हैं कि उनके बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की जाए। छत पर बंदूक लेकर चढ़ने वाले युवक ने पड़ोसियों को डराने और धमकाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया। वायरल वीडियो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि किस तरह युवक खुलेआम अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 24, 2025 09:46:53
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एसआईआर में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम संभ्रांत कुमार शुक्ल से मुलाकात की है। कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने पार्टी पदाधिकारी के सातवांए पहुंचकर मुलाकात की है। सांसद ने बताया कि जो एसआईआर का कार्य चल रहा है वो बहुत धीमी गति से चल रहा है। बीएलओ सही से काम नहीं कर रहे हैं। इस हिसाब से 40 प्रतिशत वोट कट जाएगा। हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि सभी लोगों का वोट बन जाए कोई भी वोट से वंचित न रह जाए। डीएम ने आशावान दिया है लेकिन हमें नहीं लग रहा है सभी का वोट बन पाएगा। समय की सीमा बढ़ानी चाहिए इस मुद्दे को हम लोकसभा में भी उठाएंगे। भरथना से विधायक राघवेंद्र गौतम ने बताया कि सूचना मिल रही है गणना प्रपत्र पूरी तरह से नहीं दिए जा रहे हैं जो फॉर्म लिए जा रहे वो अधूरे हैं।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 24, 2025 09:46:25
Dehradun, Uttarakhand:एंकर दिल्ली में मंगलवार को उद्योग से संबंधित एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें राज्यों के उद्योग मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इस बैठक में प्रतिभाग करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें भेजा है। राज्य में उद्योग के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों और संभावनाओं को लेकर वह राज्य का पक्ष रखेंगे। इसके साथ ही राज्य में उद्योग की संभावनाओं को लेकर काफी चर्चा होगी बाइट गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 24, 2025 09:45:29
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू रोड शो रूट से PM Modi Road Show. अयोध्या में 25 नवंबर का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में होने वाला ध्वजारोहण महोत्सव अभूतपूर्व और अत्यंत भव्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे..प्रधानमंत्री मोदी कल महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय आएंगे. यहीं से उनका रोड शो शुरू होगा. जो राम मंदिर तक जाएगा. यह करीब 2 KM लंबा रोड शो होगा. पूरे मार्ग पर स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र रोड शो को 8 जोन में बांटा है और हर जोन की जिम्मेदारी अलग-दर्ज महिला समूहों को दी गई है...PM Modi के लिए विशेष गेट बनाया गया है. पीएम गेट नंबर 11 से मंदिर में दाखिल होंगे और इसके लिए इस गेट को भी सजाया गया है.
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 24, 2025 09:45:17
Akola, Maharashtra:छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याच्या उद्घाटनानंतर राज ठाकरे यांचे पुत्र अमित ठाकरे यांच्यावर दाखल झालेल्या गुन्ह्याला राष्ट्रवादी काँग्रेसचे आमदार अमोल मिटकरी यांनी विरोध दर्शवला आहे. पुतळ्यावर धूळ असल्याने अमित ठाकरे यांच्या व्यक्त केलेली भावना ही शिवप्रेमातून आलेली प्रतिक्रिया असून, त्यावरून गुन्हा दाखल करणे अनावश्यक असल्याचे मत मिटकरी यांनी मांडले. शिवप्रेमींच्या भावनांना समजून घेण्याची गरज सर्वांनी ओळखावी, असे आवाहनही त्यांनी केले. राष्ट्रवादीचे अमोल मिटकरी आणि राज ठाकरे यांच्यात राजकीय पातळीवर शाब्दिक खंडन सुरू असले तरी, शिवभक्तीच्या मुद्द्यावरून मिटकरी यांनी अमित ठाकरे यांच्या कृतीचे समर्थन केले आहे.
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 24, 2025 09:42:49
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 09:41:59
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 24, 2025 09:40:11
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में यातायात नियमों का पालन न करने वालों को सबक सिखाने और जागरूक करने के लिए वाराणसी पुलिस और व्यापार मंडल ने मिलकर एक अनूठी मुहिम चलाई। शहर में बिना हेलमेट चला रहे दर्जनों लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोका, उन्हें फूलों की माला पहनाई, और मुफ्त में हेलमेट वितरित किया। इस दौरान उन्हें यातायात नियमों के प्रति सतर्क किया गया। वाराणसी में लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट वाले चालकों को माला पहनाकर और हेलमेट देकर 'सचेत' किया गया। इस अभियान के तहत दिव्यांगजनों को भी हेलमेट देकर जागरूक किया गया। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि कई लोगों को हेलमेट देकर उन्हें जागरूक किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं से बचाना और उन्हें यह समझाना है कि हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए कितना ज़रूरी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top