Jaunpur - जल निगम इंजीनियरों का डीएम ने रोका वेतन, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
PPINEWZ
May 20, 2025 16:39:36
Prayagraj, Uttar Pradesh
जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में खराब रैंकिंग वाले विभागों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया। विशेष रूप से जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत बीते 45 दिनों से एफएसएसटी टाइप कनेक्शन का कोई कार्य न किए जाने पर डीएम ने अधीक्षण अभियंता सहित सभी एई, जेई व अन्य स्टाफ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। डीएम की इस सख्त कार्रवाई से जल निगम विभाग में हड़कंप मच गया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बलरामपुर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक ही थाना क्षेत्र में दो दिन से चार नाबालिक लड़कियां लापता बताई जा रही है।जनपद के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लापता लड़कियों में तीन छात्राएं हैं, जबकि एक लड़की प्राइवेट नौकरी करती थी। सभी दो दिन से लापता हैं।
थाने पर दी गई तहरीर में बृजलाल गौतम पुत्र त्रिभुवन ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कुसुम, उनके दोस्त की बेटी अंजनी (16 वर्ष), मीना देवी (16 वर्ष) और सुहानी यादव (17 वर्ष) दो दिन पहले सुबह घर से निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। कुसुम, अंजनी और मीना स्कूल ड्रेस में सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए रवाना हुई थीं, जबकि सुहानी यादव उतरौला में एक प्राइवेट संस्था में कार्य करती थी, वह अपने कार्यस्थल के लिए गई थी। चारों के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
चार नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन परेशान हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खोजबीन के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में तीन लड़कियों के स्कूल और एक के काम पर जाने की पुष्टि हुई है।एसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया, मोबाइल लोकेशन और अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। परिजनों ने जनता से सहयोग की अपील की है।
बलरामपुर जनपद में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर 2:00 बजे के बाद कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिली। खासकर तुलसीपुर क्षेत्र सहित नेपाल सीमा से सटे गांवों और नगर क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तेज धूप और उमस ने आमजन को काफी परेशान कर रखा था, लेकिन शुक्रवार को मौसम के बदले रुख से लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलीं।
तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और मौसम सुहाना हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने ठंडी हवाओं और बारिश का आनंद उठाया। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
कृषि क्षेत्र के लिए भी यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हुई है। खासतौर पर गन्ना और धान की फसल के लिए यह पानी संजीवनी के समान है। किसानों ने बताया कि लंबे समय से बारिश का इंतजार था और यह वर्षा उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
जिले के मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
भोपाल
ऑटो से शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ा आबकारी की टीम ने
मंडीदीप से कजलीखेड़ा जा रहा था ऑटो चालक
3लाख 25 हजार की शराब की जप्त
ऑटो से शराब तस्करी का लाइव वीडियो आया सामने
आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
भोपाल
संजय नगर में गोकुलदास चौराहा दुर्गा मंदिर के सामने जुआड़ियों का जमावड़ा
खुले में ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए रहवासियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
कार्रवाई की मांग कर रहे हैं रहवासी
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ --
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत,
परिजनों में मचा कोहराम,
बाइक से घर जा रहे थे दोनों युवक,
अंतू कोतवाली के लोहिया नगर के पास हुआ हादसा,
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,
बदमाश इंजामुल को पैर में लगी गोली,
मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,
इंजामुल पर हत्या का प्रयास,मारपीट सहित 5 मुकदमे है दर्ज,
मुठभेड़ के दौरान साथी गुलजार भी गिरफ्तार,
रानीगंज कोतवाली के जरियारी लच्छीपुर रोड का मामला,
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा
पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली
लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया।
शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला।
दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी
बाइट ग्राहक
बिग ब्रेकिंग,भिण्ड
भिण्ड-पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में नया मोड,
-बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,
-रेखा तोमर के रिश्तेदार और गोविंद सिंह के बीच बातचीत का बताया जा रहा है वायरल ऑडियो,
-डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना से पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की,की थी शिकायत,
-शिकायत के बाद वायरल हुआ ऑडियो,
-रेखा तोमर नाम की महिला से एक प्लॉट को लेकर चल रहा है पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह का विवाद,
-दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पूर्व में भी लगाए हैं गंभीर आरोप,
-बातचीत में प्लॉट और लालसिंह पैलेस का जिक्र,
-डॉक्टर गोविन्द सिंह के मेरेज गार्डन “लालसिंह पैलेस” में निकल रही है,रेखा तोमर नामक महिला की करीब 2250 sq ft जमीन,
-उसी के संबंध में रेखा तोमर के मामा शैलेन्द्र चौहान ने डॉ गोविंद सिंह से की थी बातचीत ।
-ऑडियो में महिला को बदमाश बता रहे हैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष,
-एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं दोनों पक्ष,
ज़ी मीडिया नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि,
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा
पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली
लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया।
शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला।
दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी
बाइट ग्राहक
एंकर विजुअल के साथ पैकेज बनाएं
एवज पांचाल
झालावाड़
पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत: दीवार पर लिखा "दया" श्लोक आज चीख रहा है — कहां है वो दया, कहां है वो प्रशासन?
एंकर
बचपन की हंसी अब तन्हा सी लगती है,
स्कूल की घंटी अब सज़ा सी लगती है।
जिन दीवारों पर पढ़ते थे 'करुणा' के पाठ,
वहीं दीवारें बनीं बच्चों की आख़िरी सांस।
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में गुरुवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। नन्हें मासूम बच्चे जो सुबह स्कूल आए थे किताबें पढ़ने, सपने देखने और भविष्य संवारने — कुछ देर बाद मलबे में दबे पड़े थे। चीख-पुकार, खून से सनी यूनिफॉर्म और कांपते हुए मां-बाप... ये मंजर देखकर गांव का हर दिल दहल गया।
दीवार पर उकेरा गया श्लोक — "दिखाने को कोई चीज है तो दया" — मानो उस क्षण क्रूर मज़ाक बन गया। बच्चों को नहीं पता था कि जिस दीवार से नैतिकता के पाठ पढ़े, वही दीवार उनकी कब्र बन जाएगी। दया तो दूर, यहां मिली प्रशासन की बेरुखी और लापरवाही।
जब छत गिरी, स्कूल के कमरे धुएं और धूल से भर गए। बच्चों की चीखें मलबे में दब गईं। जो जिंदा निकले, वो भी गहरे ज़ख्मों और सदमे में थे। एक के बाद एक घायल बच्चों को गांववाले अस्पताल ले गए — कोई अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागा, कोई किसी की मदद से। अस्पताल का दृश्य किसी युद्धक्षेत्र से कम नहीं था।
डॉक्टरों की आंखें नम थीं। कोई CPR देकर जान बचाने की कोशिश कर रहा था, कोई ऑक्सीजन लगा रहा था, तो कोई उन नन्हे हाथों की पट्टियां कर रहा था जिनमें कभी रंगीन पेंसिलें हुआ करती थीं।
अस्पताल के बाहर मातम पसरा था, गांव के मंदिरों में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र गूंज रहे थे — हर श्वास में एक ही दुआ थी, "भगवान किसी बच्चे को न ले जाए।"
वहीं, प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही पर खुद सरकारी कर्मचारी शर्मिंदा थे। एक मास्टर से पूछा गया कि क्या स्कूल की बिल्डिंग जर्जर थी — जवाब आया, "हमने नोट किया था पर ऊपर तक बात नहीं पहुंची..." क्या यही है संवेदनशीलता? क्या यही है बच्चों की सुरक्षा?
गांववालों का गुस्सा अब आक्रोश में बदल रहा है। सवाल उठ रहे हैं —
क्या प्रशासन को इन कमजोर दीवारों की खबर नहीं थी?
क्या मासूम जानों की कीमत इतना सस्ता हो गया है?
क्या हर बार हादसे के बाद ही जागेगा सिस्टम?
आज गांव का हर नागरिक बोल उठा
दीवारें तोड़ दीं, सपने कुचल दिए,
तुमने अपने ही कल को मलबे में दफना दिया।
अब ना कहना 'बच्चे देश का भविष्य हैं',
क्योंकि तुमने ही उनका आज छीन लिया।
अब वक्त है कि जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो, जर्जर स्कूलों का तत्काल सर्वे हो, और बच्चों की शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम में नहीं, उनकी सुरक्षा में भी प्राथमिकता बने।
इस हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। अब अगर प्रशासन फिर भी नहीं जागा — तो अगली बार कौन सी दीवार गिरेगी, कोई नहीं जानता।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
भीलवाड़ा।
शहर के बीचों बीच संजय कॉलोनी से 12 साल की बच्ची लापता
लापता खुशबू सोनी की तलाश में जुटे परिजन
लापता खुशबू का अब तक नहीं चला पता तो बढ़ा आक्रोश
सूचना पर एएसपी पारस जैन, सीओ सिटी सहित सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस कर रही हर एंगल से मामले की जांच
शुक्रवार दोपहर दूध लेने निकली थी घर से खुशबू
काफी देर लौटी नहीं तो मचा हड़कंप
कुरुक्षेत्र के युवक ने डायल 112 की उच्च अधिकारी को फोन पर दी गालियां,पुलिस आई तो युवक ने अपने घर मे तलवार से गला काटा
कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने डायल 112 के उच्च अधिकारी को फोन लगा लिया। उसने उंसके साथ गाली-गलौज की।
इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू या तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है।
बाईट:- चौकी इंचार्ज विनोद कुमार
बाईट,,,महिला पड़ोसी
चंडीगढ
सीटीईटी की परीक्षा को लेकर खबर
हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत
जो अभ्यर्थी डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे एडमिट कार्ड
याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को मिली परीक्षा देने की अनुमति
करीब 170 अभ्यर्थियों ने लगाई थी याचिका
यानी इन्ही लोगों को मिली अनुमति
121- रविंद्र ढूल, याचिकाकर्ताओं के वकील
थाना संदना पुलिस ने एक अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश पर की गई,अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सीतापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने थाना स्थानीय पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामलाल पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल (45 वर्ष) ग्राम खेरवा मजरा तौकलपुर, थाना संदना सीतापुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 248/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम l कांस्टेबल बिनोद चाहर, मनोज सिंह
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
अनियंत्रित कार सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
टक्कर लगते ही स्कूटी सवार खाई मेँ जा गिरा
टक्कर लगते ही कार मेँ लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की टीम कार की आग बुझाने मेँ जुटी
स्कूटी सवार व कार सवार घायलों को इलाज के लिए भेजा चिकित्सालय
कार सवार झज्जर हरियाणा का है निवासी
थाना छपार क्षेत्र के रई कट के पास हुआ सड़क हादसा