Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222138

जौनपुर में जाफराबाद दशहरे मेले का सकुशल आयोजन

Oct 13, 2024 04:42:19
Sultanpur, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के नेतृत्व में जाफराबाद पुलिस द्वारा दशहरे का मेला सकुशल संपन्न कराया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया जिससे सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक त्योहार का आनंद लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 09, 2025 17:05:43
25
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 09, 2025 17:00:33
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले के बड़ोद-आलोट रोड पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा टल गया। लोहे की चदरों से भरा एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गया। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त जरूर हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर में लोहे की चदरों का अत्यधिक भार होने से उसका संतुलन बिगड़ गया और मोड़ पर चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। वाहन सीधे पेड़ से टकरा गया। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और क्रेन से ट्रैक्टर को हटवाने की कार्रवाई की। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर ओवरलोडिंग के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग की निगरानी न होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है।
49
comment0
Report
Dec 09, 2025 16:53:30
74
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 09, 2025 16:50:10
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम में एक युवक ने गौ माता को खिलाया नॉनवेज मोमोस. नॉनवेज मोमोस खिलाते हुए वीडियो भी बनाया. युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर किया अपलोड. गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में रहता हैं युवक. 28 वर्षीय युवक ऋतिक चांदना न्यू कॉलोनी का रहने वाला. गौ रक्षा दल ने युवक के खिलाफ़ सेक्टर 56 थाना में दी शिकायत. गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया गया है।
82
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 09, 2025 16:49:26
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा मुख्यालय में आयोजित बैठक में आईजीआरएस, साइबर क्राइम, जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट व मिशन शक्ति केंद्र की विस्तृत समीक्षा: मुख्य बिंदु • रायपुर में आयोजित डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस की संस्तुतियों को क्रियान्वित करने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी। • गौ-तस्करी, साइबर अपराध तथा अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों की वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) की ट्रेल को भी विवेचना में सम्मिलित किया जाय। • साइबर अपराधियों की “Cost of Committing Cyber Crime” को बढ़ाने पर विशेष बल। • जनशिकायत के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु चौकियों को सुदृढ़ करते हुए चौकी स्तर पर प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करते हुए चौकी प्रभारियों को भी उत्तरदायी बनाया जाय। • जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट हेतु चिन्हित जनपदों में मुख्यालय की कार्य योजना के क्रियान्वयन से मात्र एक माह में सड़क दुर्घटनाओं में 15% की कमी हुई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में आज दिनांक 09.12.2025 को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत दिनों रायपुर में संपन्न डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस की संस्तुतियों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चर्चा की गई। पुलिस महानिदेशक ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृहमंत्री द्वारा प्रस्तुत Strategic Vision of Policing को साझा करते हुए इसे प्रभावी रूप से लागू करने हेतु अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए。 बैठक के दौरान चार प्रमुख बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई— आईजीआरएस | साइबर क्राइम | जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट | मिशन शक्ति केंद्र 1- आईजीआरएस / जनसुनवाई समीक्षा में पाया गया कि पिछले 5–6 महीनों में जनसुनवाई की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपदों की नवाचारी कार्यप्रणालियाँ भी साझा की गईं। निर्देश: * सभी जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण चौकी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। * जनसुनवाई को संवेदनशील, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख बनाया जाए। * गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु चौकी प्रभारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। 2- साइबर क्राइम समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजनाबद्ध कार्रवाई, प्रशिक्षण और कैपेसिटी बिल्डिंग के परिणामस्वरूप 1 सितंबर 2025 से 7 दिसंबर 2025 के बीच Lien Percentage 17% से बढ़कर 24% पहुंचा है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपदों ने अपनी रणनीतियाँ साझा कीं। निर्देश: * NCRP पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की प्रत्येक आधे घंटे पर, तीनों शिफ्टों में समीक्षा की जाए। * सभी जनपद अगले माह 40% से अधिक Lien प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य सुनिश्चित करें। * साइबर अपराधियों की “Cost of Committing Cyber Crime” बढ़ाने हेतु IMEI ब्लॉकिंग, फर्जी मोबाइल नंबर ब्लॉकिंग एवं अन्य तकनीकी उपायों की त्वरित कार्रवाई की जाए। 3- Zero Fatality District (ZFD) कार्ययोजना के क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप 07.11.2025 से 07.12.2025 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 15% की कमी दर्ज की गई—यह उल्लेखनीय उपलब्धि है。 निर्देश: * जिन स्थानों पर हाईवे पेट्रोलिंग हेतु पुलिस वाहनों की संख्या कम है, वहाँ NHAI के PRV वाहनों को हाईवे पेट्रोलिंग में सम्मिलित किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर और प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। 4- मिशन शक्ति केंद्र समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता सफलता की मुख्य कुंजी है。 निर्देश * आरक्षी गांव–मोहल्लों तक जाकर महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक करें। * सुनवाई के प्रत्येक चरण में पुलिस का व्यवहार अत्यधिक संवेदनशील एवं Empathetic हो। * Assessment, काउंसलिंग एवं DLSA से समन्वय को और प्रभावी बनाया जाए। अन्य महत्वपूर्ण निर्देश * गौ-तस्करी, साइबर अपराध एवं अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) की ट्रेल को विवेचना में सम्मिलित कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए आर्थिक रीढ़ तोड़ी जाए। * कोडीनयुक्त कफ सिरप प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। * राजपत्रित अधिकारियों द्वारा थानों के निरीक्षण को अधिक प्रभावी एवं गुणात्मक बनाने हेतु Revised Inspection Proforma शीघ्र जारी किया जाएगा। * जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध दृढ़, प्रभावी एवं निरंतर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर समस्त अपर पुलिस महानिदेशक जोन/पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक/प्रभारी जनपद वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे ।
132
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 09, 2025 16:48:51
Jaipur, Rajasthan:केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ने किया प्रदर्शन केन्द्र सरकार कर्मचारी एवं श्रमिक महासंघ तथा केन्द्र सरकार पेंशनर्स ऐसोसिएशन राजस्थान ने विद्याधर नगर सेक्टर 10 में अवर निदेशक, CGHS कार्यालय के सामने संयुक्त प्रदर्शन किया। इसमें केन्द्र सरकार कर्मचारी व पेंशनभोगियो ने भाग लिया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवाएं के नए अवर निदेशक CGH सलाहकार समितियों में गुपचुप में सदस्यों का नियम विरुद्ध मनोनयन कर रहे हैं। इसके साथ ही जोनल सीजीएचएस सलाहकार समिति की बैठकें नहीं कर रहे, सीजीएचएस लाभार्थियों की समस्याओं-शिकायतों पर विचार विमर्श व निराकरण के लिए संगठनों के साथ मीटिंग नहीं कर रहे। इसी तरह मानसरोवर व निर्माण नगर में नये सीजीएचएस वेलनेस सेन्टर खोलने के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं करना, अलवर व भरतपुर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सीजीएचएस वेलनेस सेंटर्स खोलने की स्वीकृति के आदेश जारी करने के बावजूद किसी न किसी बहाने वहां वेलनेस सेन्टर नहीं खोल रहे हैं। एकमुश्त अंशदान राशि जमा कराने के बावजूद सीजीएचएस कार्ड्स नवीनीकरण प्रक्रिया को नहीं सुधार रहे हैं। इन मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया है।
173
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 09, 2025 16:48:29
51
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 09, 2025 16:48:05
Jaipur, Rajasthan:डॉ कृरोडी लाल मीणा ने दौसा में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रेमचंद बैरवा को लेकर बयान दिया कि बैरवा जी दूसरे बार में 'उप' बन गए। मैं छठी बार में भी नहीं बन पाया। बयान वायरल हुआ तो मंगलवार को डॉ मीणा ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए कहा था कि हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। आप मेरी ऐसी बात निकालकर रख देते हो, इसे ऊपर पहुंचा दोगे तो मेरी रही सही भी चली जाएगी। मेरे कहने का दृष्टिकोण यह था कि हमारी पार्टी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा रही, प्रेमचंदजी युवा हैं दो बार जीते हैं, मैं छह बार जीता हूं यह सच्चाई भी है, मैं कब तक? दो चार साल बाद रिटायर हो जाऊंगा, नयों को बढ़ा रहा हूं। इसे आपने नहीं चलाया। डॉ मीणा ने कहा कार्यक्रम में एससी-एसटी के लोग और पढ़े लिखे बच्चे भी थे। मैंने कहा, आपने उनकी मोदी संविधान को खत्म कर देगा, एससी-एसटी के रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे की बात सुनी, अब मेरी भी सुनों। संसद में खड़े होकर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि एससी-एसटी को आरक्षण होना ही नहीं चाहिए। हो तो नौकरियों में नहीं होना चाहिए। आरक्षण देने वाले भीमराव अंबेडकर का उत्सव मना रहे हैं उन्हें हराने के लिए पंडित नेहरू मुंबई गए थे। अंबेडकर को भारत रत्न हमने दिया, संसद में उनका चित्र नहीं लगाया, हमने लगाया, अंबेडकर के पंच तीर्थ हमने बनवाए। पंडित नेहरू ने संसद में अंबेडकर का विरोध किया, अब वंदे मातरम का भी विरोध किया।
100
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 09, 2025 16:47:35
Azamgarh, Uttar Pradesh:करीब 10 वर्ष पूर्व मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने एक आरोपी को 10 वर्ष के कारावास व 20500 रूपये अर्थदंड की दी सजा। जनपद आजमगढ़ की अदालत ने 8 वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद एक आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 20500 रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला पॉक्सो कोर्ट के जज संतोष कुमार यादव ने आज मंगलवार को सुनाया। अभियोजन के मुताबिक आजमगढ़ जिले में जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 31 जुलाई 2015 को दिन में बारह बजे पीड़ित आठ वर्षीय मासूम बच्चा अपनी मां के साथ घर पर था। तभी गांव का ही फिरोज पीड़ित बच्चे को बहला फुसला कर बाग की तरफ ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। घर आकर पीड़ित ने जब पूरी बात अपनी मां को बताई तब बच्चे की मां और चाचा उलाहना देने आरोपी फिरोज़ घर गए तो फिरोज ने इन दोनों को बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी की दी। इस मामले में पहले पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। बाद में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई और जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी फिरोज को 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 20500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
146
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 09, 2025 16:47:04
Moradabad, Uttar Pradesh:बीतें महीने एटीएम मशीन को लूट कर ले भागने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ मे 2 बदमाश गोली लगने से घायल जबकि 3 को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार, 25 नवंबर की रात को बदमाश PNB बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए थे, 2 बदमाश बुर्का पहन पहले एटीएम के पास पहुंचे फिर मशीन के पीछे लगे CCTV को ब्लैक स्प्रे किया और फिर पिले कलर की पट्टी से बांधकर बाहर खिंचा और उखाड़ लिया... जबकि लुटेरों को पता नहीं चला कि वहां लगे एक अन्य CCTV में ये सब रिकॉर्ड हो रहा है, बदमाश एटीएम मशीन को लूटकर अमरोहा जनपद के खेत में फेंक कर चले गए थे जिसकी बरामदी भी पुलिस को हुई थी, लेकिन लुटेरों ने एटीएम को तोड़ उसमें रखे 6 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिया उसके बाद एटीएम को फेंक कर गए थे, उसी गाड़ी से पहले एटीएम लूट की घटना की पुलिस को भनक लगी, सूचना पर नाकाबंदी कर चेकिंग में लगी पुलिस तो सामने से आती पूर्व की घटना में प्रयुक्त ब्रेज़ा संदिग्ध लगी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, कांठ रोड पर जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार सवार बदमाश पुलिस पर हमला करते हुए गाड़ी लेकर दूसरी दिशा में भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुरादाबाद के ही रहने वाले 2 बदमाश मतीन और तंजिम घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी में मौजूद अन्य 3 बदमाश जिनमें हुस्नेन, जुबेर और नरेश फौजी नाम के बदमाशों को भी गिरफ्तार... मुख्य आरोपी सहित 3 अभी फरार, गिरफ्तार 3 बदमाशों में एक हरियाणा तो दूसरा बुलंदशहर का रहने वाला, फरार अपराधियों में गैंग के 3 मुखिया जो हरियाणा के रहने वाले हैं उनके नाम नियामत और रणवीर उर्फ राणा एवं एक अन्य तौफीक नेपाली शामिल, पुलिस ने बदमाशों से कार और कार में रखे 3 लाख 8 हजार रुपए तथा असलहे और जिंदा व खोखा कारतूस, बुर्के और औजार बरामद किए हैं, पुलिस मामले में कई अन्य एंगल से जांच में जुटी है, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इन सभी के प्रोफेशनल ATMs लुटेरों होने की पुष्टि की है। 55 पुलिसकर्मियों की 5 टीमों द्वारा 4 राज्यों के 1000 से ज्यादा CCTV खंगालने पर हो सका घटना का खुलासा, घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी सतपाल अंतील की तरफ से 25 हजार का इनाम, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह की माने तो आरोपियों का लम्बा क्राइम इतिहास है यही नहीं ये लोग असम में बड़ी घटना करने का प्लान बनाए थे जिसके लिए ये अलग-अलग राज्यों में छिप रहे थे लेकिन पुलिस इनको ट्रेस कर रही और इसकी इनको जानकारी मिल गई जिसके चलते घटनाकों कारित नहीं कर सके।
136
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 09, 2025 16:45:52
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत माधोपुर गांव में मवेशी बांधने के विवाद में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सोनेलाल यादव की गिरफ्तारी सकसोहरा थाना क्षेत्र से हुई। वहीं अभियुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को बाढ़ सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। सूरज कुमार बख्तियारपुर थाना के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में शामिल था। एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि 3 दिसंबर को शाम में माधोपुर गांव में गोलीबारी हुई थी। सुबह मवेशी बांधने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शाम में फायरिंग की गई थी। इस घटना के मुख्य अभियुक्त सोनेलाल और उनके तीन बेटे नामजद थे। सोनेलाल यादव को आज सकसोहरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त बार बार अपना ठिकाना बदल रहा था। सोनेलाल यादव और उसके बेटे सूरज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है。
155
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 09, 2025 16:31:22
Nalhar, Haryana:मेवात के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव फुसेता अमीनाबाद में सोमवार देर शाम उस समय हंगामा हो गया। पुन्हाना सीआईए टीम एक वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आरोपी रियाज पुत्र रफीक अहमद, निवासी फुसेता अमीनाबाद के खिलाफ किसी पुराने मामले में पुलिस को सूचना के आधार पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने रियाज को हिरासत में ले लिया, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। झड़प में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, जबकि ग्रामीण पक्ष से आजाद पुत्र सेजमल और इस्लाम पुत्र सेजमल गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव, गाली - गलौज और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करते साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर ग्रामीणों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। गौरतलब है कि नूंह जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस तरह की झड़पें नई नहीं हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस की टीम भी जमालगढ़ गांव में चोरी के एक आरोपी को पकड़ने गई थी, जहां ग्रामीणों ने हंगामा कर आरोपी को छुड़ा लिया था। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की उम्मीद है。
158
comment0
Report
Advertisement
Back to top