Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222003

सराय ख्वाजा में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी

Jul 31, 2024 06:03:32
Malhani, Uttar Pradesh

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की क्यार नहर पर मंगलवार शाम जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक को 6 गोलियां लगीं। सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चरी भेज दिया। सीओ सदर जांच में जुटे हैं और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि यदि ढाई माह पूर्व पिता की जान जाने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हुई होती तो यह घटना न होती।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 30, 2025 15:31:43
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 30/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में 60 घंटे बाद बॉर्डर एरिया हाईवे खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हाईवे बंद होने से बॉर्डर क्षेत्र के गाँवों और देश की सीमाओं पर तैनात जवानों को भारी दिक्कत हो रही थी। अब हाईवे खुलने से फिर से सीमा क्षेत्र में आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे लोगों और जवानों को राहत मिली है। और तीन दिनों से फसे वाहन निकलने शुरू हो गए हैं । मेजर बीआरओ वीके सोनी ने बताया कि हाईवे पर बहुत बड़ा चट्टान आ गया था जिसको हटाने में बीआरओ के जवानों ने तीन दिनों तक रात दिन कड़ी मेहनत करके चट्टान को हाईवे से हटाया इस दौरान कई कटिनाइयों से गुजरना पड़ा है ।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 30, 2025 15:31:39
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3008ZUP_FZB_GR_PTC_R ) Date-30/08/2025 PTC ANC -- OPEN PTC- फिरोजाबाद में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है...यहां महिला पार्षद हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगतीं नजर आईं CLOSE PTC- महिला पार्षद उषा देवी का ये अनोखा विरोध प्रदर्शन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Aug 30, 2025 15:31:33
Shravasti, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - सन्तोष कुमार स्लग - सौतेली माँ की हैवानियत : मासूम को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से हैं जहां नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के डिंगुरा जोत गाँव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सौतेली माँ ने महज़ इसलिए मासूम की जान ले ली क्योंकि उसने पैंट में पॉटी कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, गुस्साई सौतेली माँ ने पहले मासूम को गर्म चिमटे से जलाया, उसके बाद बेरहमी से बेलन से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस क्रूर कृत्य से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक मासूम का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी निर्दयता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। आला कत्ल चिमटा और बेलन भी बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट - घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 30, 2025 15:31:18
Nagaur, Rajasthan:
नागौर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद हनुमान बेनीवाल का पलटवार एंकर - एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद लगातार सियासत गरमाई हुई है. वही नेताओ द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष किये जा रहे है कल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व किरोडी लाल मीणा के बीच बहस हुई. इसके बाद लगातार नेता इस पर बयान दे रहे है वही आज अशोक गहलोत ने भी हनुमान बेनीवाल और किरोडी लाल मीणा को लेकर बयान दिया. जिस पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत ,2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जब सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मुझसे समर्थन मांगा था तब बिना किसी शर्त के मैने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए RLP के तीन विधायकों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने की बात कही,चूंकि मानेसर प्रकरण कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह का नतीजा था क्योंकि जनता के हितों को भुलाकर आप सीएम बने रहने और आपकी पार्टी के नेता सीएम बनने की दौड़ में लग गए | मेरा स्टैंड हमेशा जन भावना को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट था और सार्वजनिक था इसलिए मुझे आपके किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है कि आपकी सरकार गिराने से जुड़े मामले में मेरी क्या भूमिका थी | चूंकि आप वयोवृद्ध नेता है इसलिए आपको स्मरण दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान के इतिहास में यह बात हमेशा याद रखी जाएगी कि जिनके शासन काल में लाखों मेहनतकश युवाओं के सपनों के साथ सबसे ज्यादा कुठाराघात हुआ,वो शासन काल आपका था | गहलोत जी यह क्यों भूल गए है कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए सीएमओ में बैठे अधिकारी,उनके नजदीकी नेता और वो लोग जिन्हें जनता आपका दलाल कहती थी,सभी की भूमिका पेपर लीक जैसे मामलों में थी,आपकी सरपरस्ती में ही जिन लोगों ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया उनके खिलाफ कार्यवाही करना तो दूर आपने एक शब्द तक नहीं बोला ,आप तो अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही तालमेल नहीं बैठा सके इसलिए आप विधायकों और मंत्रियों को होटल में नजरबंद रखा और होटलों से सरकार चलाई ,आपके शासन में राजस्थान ,देश भर में अपराध में एक नंबर पर आ गया,पेपर लीक में एक नंबर पर आ गया इसलिए नैतिक रूप से तो आपको किसी पर आरोप लगाने का कोई अधिकार ही नहीं है क्योंकि आपने अपने आलाकमान की परिक्रमा करके 15 वर्षों तक राजस्थान की जनता को ठगा | बाइट - हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 30, 2025 15:30:33
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन टोडाभीम जिला करौली इंफॉर्मर विष्णु दत्त जांगिड़ मोबाईल 9828090148 Twitter @vdjangid148 भैरों बाबा के लक्खी मेले में उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किये भैरों बाबा के दर्शन, कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम खम, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के ग्राम करीरी गाजीपुर में स्थित प्रसिद्ध लोक देवता भैरों बाबा मंदिर पर शनिवार को सप्तमी के दिन लक्खी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें टोडाभीम क्षेत्र सहित कई प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने पहाड़ की चोटी पर स्थित भैरों बाबा के दर्शन कर खीर पुए का भोग लगाया और मनौती मांगी। इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के द्वारा भैरों बाबा के गगनभेदी जयकारे लगाए गए। जिससे समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। अल सुबह से ही ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का मंदिर में भक्तो पहुंचना शुरू हो गया है । मंदिर के पुजारी मनीष अवस्थी द्वारा भैरव बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है वही भैरव को चोला चढ़ा श्रृंगार भी किया गया है । भक्तो ने भैरव बाबा के मंदिर में पहुंच भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार सहित क्षेत्र में खुशहाली की मन्नत मांगी । मेले के दौरान गांव करीरी में बच्चों के मनोरंजन के लिये खिलौने झूला जंपिंग सहित मेले में सजी दुकानों से श्रद्धालुओ ने जमकर खरीददारी भी की । वही करीरी गांव के हर घर मे श्रद्धालुओ को प्रसादी की व्यवस्था की गई। जहां श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की। मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस के जवान तैनात किए गए जो पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये हुये थे। दोपहर बाद मेले के रंग परवान चढ़ता गया । मेले के दौरान विशाल ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिये लाखो की संख्या में लोग कुश्ती मैदान सहित चारो तरफ़ अटी पहाडी पर जाकर बैठ गये जिससे ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा पहाड़ ही गायब हो गया । कुश्ती दंगल में आखरी कुश्ती 2 लाख 21 हजार रुपये की हरकेश हाथरस व विशाल भुट्टू हरियाणा के बीच हुई । जिसमे दोनों पहनवानो के बीच बराबरी का मुकाबला रहा । वही इनाम की राशी भी दोनों में बराबर बराबर बांट दी गयी ।  लक्खी मेले में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की । जैसे ही मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना दंगल मैदान में पहुँचे तो महिला पुरुष युवाओ में जोश दुगना हो गया और पूरा मैदान किरोड़ी लाल के जयकरों से गूंज उठा । कुश्ती दंगल में देश के कई प्रान्तों से आये पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। इस कुश्ती मेले को देखने के लिए महिला व पुरुषो की भीड उमड़ पड़ी। वहीं मेला मैदान पहाड़ के बीच मे स्थित होने से पहाड़ पर लोगो का बैठना शुरू हो गया और पूरा पहाड़ लोगो के बैठने का स्थान बन गया। वही लोगो ने पहाड़ो की ऊँचाई पर बैठकर कुश्ती दंगल का जमकर लुत्फ उठाया। वही पुलिस प्रशासन के जवानों ने पूरी व्यवस्था को संभाले रखा । मेले में भीड अधिक होने से पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना और एसडीएम पूजा मीना ने व्यवस्थाओ को चाक चौबंद रखा और पैनी नजर बनाये रखी । वही टोडाभीम, नादौती, बालघाट, गढ़मोरा थानों के जाप्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । यह मैला राजस्थान के प्रसिद्ध मेलो मे से एक मेला है। जहां पहलवान इस मेले का इंतजार करते है। कुश्ती दंगल के दौरान पूरा मैदान भैरो बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। कुश्ती दंगल में दिल्ली, जम्मू कश्मीर, कांमा, भरतपुर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से आए पहलवानों ने अपने दांवपेच आजमाए। करीरी गाजीपुर गांव में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही।  
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Aug 30, 2025 15:30:23
Dantewada, Chhattisgarh:
बीते 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में प्रकृति ने अपना रौंद्र रूप दिखाया है। मूसलाधार बारिश से आयी बाढ़ ने दंतेवाड़ा ही नहीं पूरे बस्तर संभाग में तबाही मचाया है। कई लोग अपने आशियानों से बेघर हो गए है तो कई सड़के और पुल पुलिया टूटकर बह चुकी है। प्रशासन पूरे तरफ़ तबाही का आकलन करने और राहत सामग्री पहुंचाने में लगी हुई है। तो इसी बीच दंतेवाड़ा ज़िले के रेखा गांव से शिक्षा के लिए छोटे छोटे प्राप्त करने के लिए बच्चियों के संघर्ष की एक तस्वीर सामने आयी है। रेका और कोरकोटी के बीच स्थित पुल जो दंतेवाड़ा जिले के बारसूर को बस्तर के चित्रकोट और कोंडागांव जिलें से जोड़ती है वह पुल 26 तारीख को आयी बाढ़ से पुल का एक छोर बह गया तो वही पुल के ऊपर नाले के किनारे जितने भी बड़े - बड़े वृक्ष थे सभी उखड़कर पुल में आकार लटक गए है और पूरा पुल पेट से ढका हुआ है।और पुल का दूसरा छोर टूटा हुआ है और टूटे छोर पर लकड़ी के सहारे आना जाना कर रहे है। इस बीच शनिवार को स्कूली बच्चे स्कूल अपनी जान जोख़िम में डालकर पुल में लगी लकड़ी को पार करते दिखे। जब जी मीडिया की टीम ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया नाले के उस पार स्कूल है रोज पुल को पारकर रेका गांव से स्कूल जाते हैं लेकिन बाढ़ से पुल टूटने के बाद लकड़ी के सहारे हम आना जाना कर रहे है ऐसा बच्चों ने जी मीडिया की टीम को बताया। विजुअल 121 त्रासदी के बाद भी अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपना जान जोख़िम में डालकर सफ़र कर रहे है। इन इलाकों में ना तो कोई प्रशासन के अधिकारी पहुंचे है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि। बच्चे रोज इसी तरह अपनी जान को जोख़िम में डालकर स्कूल जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 15:30:17
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर में माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग और शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। रोजाना हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं और ट्रेन गुजरने के दौरान क्रॉसिंग बंद होने से लंबी कतारें लग जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब ट्रेन निकल जाने के बाद क्रॉसिंग पर लगे बैरियर तकनीकी खराबी के कारण समय पर नहीं खुलते। इससे आवागमन लंबे समय तक बाधित रहता है और क्षेत्र में भारी जाम लग जाता है। इस समस्या से न केवल स्थानीय लोग परेशान हैं बल्कि राहगीरों, स्कूली बच्चें परेशान हैं।
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 30, 2025 15:30:15
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लगातार जारी है….एक के बाद एक सरकारी स्कूलों के भवन और उनकी छतें धराशायी हो रही है…लेकिन अब तक लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है…आज भी मालपुरा के लाम्बाहरिसिंह गांव के क़रीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक क़िले में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार कमरे क़िले की सुरक्षा दीवार गिरने से धराशायी हो गए …हालाँकि ग़नीमत रही कि हादसा बिते दिन देर रात को हुआ…जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई…. आपकों बता दें कि बीती देर रात अचानक 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक किले की दीवार गिरने से सीनियर विद्यालय में बने चार कमरे धराशायी हो गए…वहीं चार अन्य कक्षा कक्ष भी धराशाई होने के कगार पर है। लाम्बाहरिसिंह के स्कूल में हुए हादसे के बाद हर कोई दहशत में हैं। स्थानीय लोगों, पंचायत समिति सदस्य ने भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि गनिमत रही की हादसा बच्चों के स्कूल में आने से पहले हो गया अगर बच्चे स्कूल में होते तो झालावाड़ में हुए हादसे से भी बड़ा हादसा होता....लेकिन जिले के शिक्षा विभाग अधिकारियों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। आज सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य किशनलाल व स्टाफ को घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में जमा हो गई सूचना पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत तहसीलदार पवन भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाथूलाल ने घटना स्थल पर पहुंचे तथा समग्र शिक्षा टोंक के रामगोपाल भी घटना स्थल पर पहुंचे। विद्यालय में कमरे गिरने के बाद विद्यार्थियों को एतिहायत के तौर पर पास के बालिका विद्यालय में अध्ययन के लिए बालिका विद्यालय को दो पारी में संचालित करने का निर्णय लिया गया। आपकों बता दें कि इससे पहले उनियारा के ककोड में सरकारी स्कूल के करने की छत उस समय धमाके के साथ गिरी थी जब छात्राएं पास मे बैठकर टेस्ट पेपर दे रही थी…लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है….झालावाड़ हादसे के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जहां भी भवन जीर्णशीर्ण हालत में है वहाँ से बच्चों को शिफ़्ट कर दे…इसके बाद सर्वे भी करवाया गया …इस सर्वे में टोंक जिले में क़रीब 130 सरकारी स्कूलों के भवन तो चिन्हित किया गया…स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने रिपोर्ट भी शाला दर्पण पर अपडेट कर दी…लेकिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अब तक उस रिपोर्ट पर गम्भीरता से काम नहीं किया…. बाइट 01-ग्रामीण बाइट 02- बाइट 03- बाइट 04_अमित चौधरी उपखंड अधिकारी मालपुरा
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 30, 2025 15:30:06
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– जी राजस्थान न्यूज़ द्वारा हर वर्ष अगस्त माह में अपनी वर्षगांठ पर ‘है नमन उनको’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष अपनी 12वीं वर्षगांठ पर ‘है नमन उनको–2025’ का भव्य और शानदार आयोजन जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एक पांच सितारा होटल में किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा जीओसी 61 सब एरिया, जयपुर मिलट्री स्टेशन बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रशांत शर्मा, गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में जी राजस्थान द्वारा प्रदेश की 21 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। वीओ 1– ‘है नमन उनको–2025’ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। जी राजस्थान और जी 24 घंटा बांग्ला के चैनल हेड अशीष दवे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जी मीडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्रा द्वारा एक विजन को साथ लेकर काम किया जा रहा है और उन्हीं के निर्देशन में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने वीरांगनाओं को सम्मानित करने के बाद मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जी राजस्थान द्वारा वीरांगनाओं के सम्मान में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए जी राजस्थान और जी 24 घंटा बांग्ला के चैनल हेड आशीष दवे सहित पूरी टीम को बधाई दी। बाइट– आशीष दवे, चैनल हेड जी राजस्थान/जी 24 घंटा बांग्ला बाइट– हरिभाऊ किसनराव बागडे, राज्यपाल– राजस्थान वीओ 2– कार्यक्रम का आयोजन दो फेज में किया गया, प्रथम फेज में राज्यपाल द्वारा 11 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे फेज में 10 वीरांगनाओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी जी राजस्थान द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और साथ ही देश भक्ति गाने की कुछ लाइनें भी उन्होंने गुनगुनाई। साथ ही कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी द्वारा भी इस भव्य और सफल आयोजन के लिए जी राजस्थान का आभार व्यक्त किया गया। वहीं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भी वीरांगनाओं को नमन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जी राजस्थान का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई। प्रोफेशनल सिंगर के अलावा सीआरपीएफ के जैज बैंड ने एक के बाद एक देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति को राष्ट्र प्रेम से भर दिया। बाइट– कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री बाइट– टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष बाइट– जवाहर सिंह बेढ़म, गृह राज्य मंत्री फाइनल वीओ– कार्यक्रम में सेना और CRPF के कई अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां पर बड़ी तादाद में लोग सेल्फी क्लिक करते और फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आए। जी राजस्थान और जी 24 घंटा बांग्ला के चैनल हेड आशीष दवे ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– कार्यक्रम की फीड में से वीडियो और बाइट काट कर प्रयोग में लें।
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 15:29:27
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द रोड पर नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाया गया है। यहां पूरे नगर का कचरा इकट्ठा किया जाता है, ताकि उसे छांटकर पुनः उपयोग में लाया जा सके। लेकिन सेंटर की व्यवस्था सही न होने के कारण यह सुविधा लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर के चारों ओर चारदीवारी न होने की वजह से कचरा सड़क पर फैल जाता है। इससे न केवल मार्ग पर आवागमन प्रभावित होता है,
1
comment0
Report
Aug 30, 2025 15:27:25
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत जनपद के थाना हजारा क्षेत्र के गांव मुरैनियां गांधीनगर निवासी राजेंद्र सिंह के खेत के पास विशालकाय अजगर शुक्रवार को दिखाई दिया था। इसको लेकर लोगों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीण का कहना था कि कभी बाघ तो कभी तेंदुआ अब अजगर गांव के नजदीक पहुंच रहे हैं। इसको लेकर लोग परेशान थे। शनिवार शाम चार बजे स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है। पर अभी भी लोग परेशान हैं कि जंगली जानवर गांव के नजदीक देखे जा रहे हैं पर वन विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया
3
comment0
Report
Aug 30, 2025 15:25:01
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति एवं राजस्व सुरक्षा सेवादल (RSSD) की मासिक बैठक राजा टोडरमल पार्क निकट कलेक्ट्रेट कचेहरी सीतापुर में संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजय पुरी के द्वारा की गई। पदाधिकारियों ने राजा टोडरमल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। 2 माह बाद नोएडा से सीतापुर पहुंचने पर पदाधिकारियो के द्वारा संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
5
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Aug 30, 2025 15:17:50
Puri, Odisha:
NEW DIG VISITED SRIMANDIRA () କେନ୍ଦ୍ରାଞ୍ଚଳ ଡିଆଇଜି ଭାବେ କାର୍ଯ୍ୟଭାର ଗ୍ରହଣ କଲେ ବରିଷ୍ଠ ଆଇପିଏସ ଅଫିସର ସତ୍ଯଜୀତ ନାୟକ। ଆଜି ସକାଳୁ ପୁରୀ ଆସି ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ସାନିଧ୍ୟ ଗ୍ରହଣ କଲେ। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ସୁରକ୍ଷା ବ୍ୟବସ୍ଥା ହେଉ କି ସହରରେ ଆଇନସୃଙ୍ଖଳା ପରିସ୍ଥିତି ହେଉ ସବୁ ଦିଗ ଉପରେ ବିଶେଷ ଗୁରୁତ୍ବ ଦିଆଯିବ। ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ବିଶ୍ବପ୍ରସିଦ୍ଧ ରଥଯାତ୍ରା ସହ ବିଭିନ୍ନ ଯାନିଯାତ୍ରା ଓ ଦର୍ଶନ ବ୍ୟବସ୍ଥା ପୁଲିସ ପାଇଁ ବଡ଼ ଚ୍ୟାଲେଞ୍ଜ। ଏହିଭଳି ସମସ୍ତ ଚ୍ୟାଲେଞ୍ଜକୁ ସଠିକ୍ ଭାବେ ମୁକାବିଲା କରିବା ପାଇଁଁ ପୁଲିସ ପ୍ରସ୍ତୁତ। ଷ୍ଟେକହୋଲଡର ମାନଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା କରି ପଦକ୍ଷେପ ଗ୍ରହଣ କରାଯିବ। ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରି ଆଶିର୍ବାଦ ଭିକ୍ଷା କରି ବେଶ୍ ଆନନ୍ଦିତ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଡ଼ିଆଇଜି। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସମ୍ମୁଖରେ ପୁରୀ ଏସପି ପ୍ରତୀକ ସିଂ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ଲାଗି ଖଣ୍ଡୁଆ ପ୍ରଦାନ କରି ନୂଆ ଡ଼ିଆଇଜିଙ୍କୁ ସ୍ୱାଗତ କରିଥିଲେ। ତେବେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରିବା ସମୟରେ ଏସପିଙ୍କ ସହ ସିଟି ଡିଏସପି ପ୍ରଶାନ୍ତ ସାହୁ, ସିଂହଦ୍ଵାର ଥାନା ଅଧିକାରୀ ସ୍ୱେଚ୍ଛାତପଦ୍ମା ଦାସ ପ୍ରମୁଖ ଉପସ୍ଥିତ ଥିଲେ। ବାଇଟ୍- ସତ୍ୟଜିତ ନାୟକ, ଡିଆଇଜି
1
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 30, 2025 15:17:41
Poonch, :
एंकर: पुंछ पुलिस ने मंडी तहसील के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव चापडियां सावजिया में आतंकी गतिविधियों में शामिल पीओके भागे हुए व्यक्ति की सात मरले संपत्ति अटैच की वीओ: आज देर शाम को डीएसपी हेडक्वार्टर पुंछ नीरज शर्मा की अगुवाई में पुलिस दल और नायब तहसीलदार मोहम्मद शब्बीर के साथ जिले की मंडी तहसील में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव चापडिया सावजिया पहुंचे जहां उन्होंने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पुंछ जिले में विभिन्न मामलों में वांछित और पिछले कई वर्षों में पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में मोजूद मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी चापडियां सावजिया की 7 मरला जमीन/ अचल संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर अटैच करते हुए उस पार बोर्ड लगा दिया गया शॉट्स पीटीसी
2
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 30, 2025 15:17:22
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANK/रातलम रतलाम के कलईगर रोड पर शनिवार दोपहर झंडे लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच गहमागहमी की स्थिति बन गई। दरअसल, गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल के पास आयोजन समिति ने खंभों पर भगवा झंडे लगाए थे। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताते हुए अपनी ओर से भी झंडे लगाने की मांग कर दी। मामला बढ़ने पर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से चर्चा कर आपसी समझाइश कराई, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह या बेवजह भीड़ इकट्ठा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। बाइट - सत्येन्द्र घनघोरिया (सीएसपी रतलाम रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039414511
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top