Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001

जौनपुर में महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया अनदेखा!

Oct 16, 2024 13:05:43
Jaunpur, Uttar Pradesh

जौनपुर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जब महिला थाने पहुंची, तो लाइन बाजार थाना अध्यक्ष ने उसे भगा दिया। इसके बाद महिला जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची, जहां महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Nov 08, 2025 09:08:12
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। करारी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने गए भाई को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया है। करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बेटों जागो और विमलेश ने अपने पिता दुर्गा प्रसाद सरोज़ पर बेरहमी से हमला कर दिया। विवाद की वजह जमीन का बंटवारा बताया जा रहा है। पिता ने कुछ दिन पहले एक बेटे ज्ञान की पत्नी प्रियंका के नाम पूरी संपत्ति कर दी थी। इसी बात से नाराज़ बेटों ने पिता से झगड़ा करने लगा, और गुस्‍से में आकर लाठी-डंडों और ईट से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए भाई ज्ञान सिह को भी आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जमीन के विवाद में बेटों ने पिता की जान लेकर न सिर्फ कानून तोड़ा, बल्कि रिश्तों की मर्यादा भी कलंकित कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 08, 2025 09:07:57
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। करारी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने गए भाई को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया है। करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बेटों जागो और विमलेश ने अपने पिता दुर्गा प्रसाद सरोज़ पर बेरहमी से हमला कर दिया। विवाद की वजह जमीन का बंटवारा बताया जा रहा है। पिता ने कुछ दिन पहले एक बेटे ज्ञान की पत्नी प्रियंका के नाम पूरी संपत्ति कर दी थी। इसी बात से नाराज़ बेटों ने पिता से झगड़ा करने लगा, और गुस्से में आकर लाठी-डंडों और ईट से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए भाई ज्ञान सिह को भी आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जमीन के विवाद में बेटों ने पिता की जान लेकर न सिर्फ कानून तोड़ा, बल्कि रिश्तों की मर्यादा भी कलंकित कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 08, 2025 09:07:27
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी जयपुर के प्रमुख सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर अब जल्द जेडीए का बुलडोजर चलता हुआ नजर आएगा। लोहा मंडी में हुए हादसे के बाद डीआईजी राहुल कोटोकी शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में निकले। डीआईजी राहुल कोटा ने वैशाली सिरसी लोहा मंडी सहित शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण का जायजा लिया। अतिक्रमण को लेकर डीआईजी राहुल कोटा ने बताया कि इंजीनियरिंग व राजस्व की टीम के साथ आज क्षेत्र का दौरा किया है और जल्द ही शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। सेक्टर रोड पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी अतिक्रमणकारियों को बक्सा नहीं जाएगा। शहर की सड़कों को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा और हर तरफ से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। इसके लिए आज जेडीए की टीम के साथ शहर के प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया है और जल्द ही अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए जाएंगे और उसके बाद सख्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेडीए के डीआईजी राहुल कोटा से खास बातचीत की सहयोगी दिनेश तिवारी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 08, 2025 09:07:13
Bhilwara, Rajasthan:सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी चौराहे के पास उस समय बड़ा हादसा होने से टला जब एक साथ तीन वाहनों में टक्कर हो गई। बाइक सवार दो भाई गंभीर घायल हो गए; घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे पर होटल के पास भीलवाड़ा की तरफ जा रहे कंटेनर और कार के बीच टक्कर के बाद बाइक सवार गिरिपचेट में आ गया। घायल गिरिराज (बाबा रामदेव मंदिर के पास, कोली मोहल्ला, भीलवाड़ा) और उनके भाई अरविंद घायल हो गए; दोनों को पुलिस ने 112 वाहन से सवाईपुर चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गिरिराज की गंभीर हालत के मद्देनजर सवाईपुर 108 एंबुलेंस के जरिए भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी लाकर खड़ा किया।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 08, 2025 09:06:46
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल कांग्रेस ने दिल्ली AICC भेजी वोट चोर गद्दी छोड़ सिग्नेचर अभियान की प्रतियां, सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने होरी झंडी दिखाकर किया रवाना। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत चलाए हस्ताक्षर अभियान की प्रतियों को शिमला कांग्रेस मुख्यालय से दिल्ली AICC के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश प्रतिभा सिंह ने प्रतियों سے भरी गाड़ी को होरी झंडी दिखाकर शिमला से रवाना किया। हिमाचल प्रदेश में अभियान के तहत लगभग एक लाख 43 हजार हस्ताक्षर किए गए हैं, हालांकि लक्ष्य 1 लाख रखा गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भाजपा देश में वोट चोरी कर रही है जिसका तथ्यों सहित राहुल गांधी कई बार प्रमाण दे चुके हैं लेकिन चुनाव आयोग के पास इसका कोई जवाब नहीं है और न ही इसकी जांच करने को चुनाव आयोग तैयार है। हरियाणा, महाराष्ट्र और अब बिहार में भी भाजपा वोट चोरी करने में लगी है। लोकतंत्र को भाजपा तबाह कर रही है, जिसे लेकर हिमाचल में लोगों को जागरूक किया गया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए इस तरह के अभियान जरूरी है और कांग्रेस ने तथ्यों के साथ अपनी बात देश की जनता के सामने रखी है。 बाइट: सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश को वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के लिए एक लाख का टारगेट दिया था लेकिन हिमाचल में 1 लाख 43 हजार लोगों ने अपने हस्ताक्षर इस अभियान में किए हैं जिन्हें आज दिल्ली AICC भेजा गया है जहां से यह राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे और उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से चुनावों में भाजपा धांधली कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रतिभा सिंह ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का भी दावा किया। बाइट: प्रतिभा सिंह कांग्रेस अध्यक्ष बाइट: विक्रमादित्य सिंह लोकनिर्माण मंत्री स्टोरी बाय संदीप सिंह शिमला
0
comment0
Report
HDHarish Deshmukh
Nov 08, 2025 09:05:14
Noida, Uttar Pradesh:नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में युवा चेतना के तत्वावधान में 7 नवंबर 1966 को गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुई गौ माता, गौ भक्तों, संतों और आम लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने किया श्रद्धांजलि सभा का उद्घाटन। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। रोहित सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया; उन्होंने पूछा कि देश जानना चाहता है कि indira गांधी ने हिंदुओं के खून के साथ होली क्यों खेला। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, भाजपा नेता मीरा मुंडा, वरिष्ठ उद्योगपति अनुराग जयपुरीया, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार, अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार सहित अन्य गणमान्यों ने किया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने गौ भक्तों और गौ माता का संहार भारत की पवित्र भूमि पर करवाया था जिसका खामियाजा आज कांग्रेस भोग रही है। सनातन का विरोध करने वालों का अस्तित्व नहीं बचेगा। दुष्यंत गौतम ने कहा कि स्वामी करपात्री जी महाराज, गौ भक्तों और गौ माता के ऊपर कांग्रेस ने बहुत जुल्म किया था; सनातन विरोधी कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा। 550 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद हमने प्रभु राम का भव्य मंदिर पाया इसका श्रेय मोदी सरकार को जाता। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कांग्रेस पार्टी देश और सनातन विरोधी है; देश की जनता इसे समझ चुकी है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत का उदय हो चुका है। विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि स्वामी करपात्री जी धर्म के अवतार थे जिन्हें इंदिरा गांधी सरकार ने प्रताड़ित किया; कांग्रेस भारी खामियाजा भुगत रही है। विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1966 में सनातनियों के खून के साथ होली खेला था; सनातन धर्म का अनादर कांग्रेस ने किया। अध्यक्षता करते हुए रोहित कुमार सिंह ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी है; राहुल गांधी से देश जानना चाहता है कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने सनातनियों का नरसंहार क्यों करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और सनातन धर्म को बचा लिया। श्रद्धांजलि सभा में मीरा मुंडा और पटना हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने भी विचार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 08, 2025 09:04:21
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग एक बार फिर भारत की बेटियां रचेगी इतिहास दुबई में होने वाले रोल बॉल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीतने के लिए मैदान में उतरेगी भारत की बेटियां 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दुबई में होने वाले इस वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में फ्रांस,ईरान,अर्जेंटीना,इंग्लैंड,केनिया,पोलैंड सहित 35 देश लेंगे हिस्सा इस वर्ल्ड कप में यूपी की दो बेटियां इशिका शर्मा और प्राची पचौरी का टीम में हुआ सलेक्शन आगरा की प्राची और मेरठ की इशिका प्रदेश का नाम करेंगी रोशन 10 साल से आगरा की बेटी प्राची खेल रही है ये खेल 2017 में भी भारत को मिला था गोल्ड इस बार भी भारत की बेटियां गोल्ड पाने को मैदान में उतरेगी बेटियां वॉक थ्रू में खिलाड़ी और पिता के साथ अन्य लोगों से बात करते हुए
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 09:04:07
Jalaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के बुढ़ावली गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। सैलून संचालक बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। एक ही घर से मां-बेटे की दो अर्थियां उठने से पूरे गांव में मातम छा गया। लोगों की आंखें नम हो गईं और हर कोई यही कहता नजर आया कि मां-बेटे के बिना जी नहीं पाई। गांव बुढ़ावली के रहने वाले हरीप्रकाश याज्ञिक उर्फ छौना (39 वर्ष) जो माधौगढ़ के मालवीय नगर में अपने बड़े भाई हरीशंकर याज्ञिक (42 वर्ष) के साथ रहते थे। दोनों भाई अलग-अलग सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर हरीप्रकाश अपने सैलून में बाल काट रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। परिवारजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात स्थिति बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हरीप्रकाश का शव दोपहर में जब गांव बुढ़ावली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शव देखते ही उनकी मां किशोरी देवी (72 वर्ष) बेसुध होकर गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी देवी अपने बेटे से अत्यंत स्नेह रखती थीं और उसकी मौत का सदमा वह सहन नहीं सकीं। घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार हरीप्रकाश अविवाहित थे। उनके पिता मायाराम का निधन करीब पांच वर्ष पहले हो चुका था। अब मां और बेटे दोनों के एक साथ चले जाने से बड़ा भाई हरीशंकर और परिवार के बाकी सदस्य पूरी तरह टूट गए हैं। जानकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। सभी यही कह रहे थे कि बेटे की मौत का गम मां से सह नहीं सकी और दम तोड़ दिया।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 08, 2025 09:03:21
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर कॉलेज छात्र ने किया आत्मदाह प्रयास, कॉलेज परिसर में पेट्रोल डाल खुद को लगाई आग, डीएवी कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर छात्र है उज्ज्वल, स्कूल प्रधानाचार्य पर उज्ज्वल ने लगाए आरोप, छात्र उज्ज्वल ने रात वीडियो जारी कर लगाया था अभद्रता का आरोप, वीडियो में आत्मदाह की चेतावनी भी दे रहा था छात्र, अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा था कुछ पुलिसकर्मियों व प्राचार्य क़ो, प्राचार्य प्रदीप पर अभद्रता, मारपीट के आरोप लगाए, फीस विवाद में छात्र ने उठाया आत्मदाह का कदम, गंभीर हालत में छात्र उज्ववल अस्पताल में भर्ती, थर्ड सेमेस्टर की फिस जमा ना होने से परेशान था छात्र, 7 हजार रूपये की फिस को लेकर छात्र परेशान, बुढ़ाना कोतवाली के बुढ़ाना DAV कॉलीज का मामला।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 08, 2025 09:03:11
Almora, Uttarakhand:राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के तहत आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से आयोजित इस मेले में सिडकुल हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों की लगभग 40 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें एचडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, जी4एस सिक्योरिटी और अन्य संस्थानों ने युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए। मेले में हाईस्कूल से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक योग्यताधारियों के लिए आयोजित किया गया। रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 08, 2025 09:02:53
Shirdi, Maharashtra:माझ्याकडे अर्ज नाही पण अर्धन्यायीक प्रक्रिया ज्याला म्हणतो ते माझ्याकडे आलं होतं , तेव्हा मी नाकारलं होत... त्यानंतर ते हायकोर्टात देखील गेले... कोणीही त्यांना अनुकूल निर्णय दिला नाही... हायकोर्टाने मला सांगितलं होतं चार आठवड्यात निर्णय द्या...तरी मी निर्णय दिला नव्हता...काँग्रेस नेते माजी महसूलमंत्री बाळासाहेब थोरात यांची पार्थ पवारांच्या जमिनीच्या गैरव्यवहारबाबत झी 24 तासशी बोलतांना प्रतिक्रिया... त्या जमीन सरकारी , त्या जमिनीची किंमत खूप मोठी... सरकारच्या जमिनीची काळजी घेण्याची जबाबदारी सरकार म्हणून त्या त्या मंत्र्यांची असतेच... या प्रकरणात माझ्यानंतर काय झालं याची मला माहिती नाही..- बाळासाहेब थोरात अजित पवार हे राज्याचे उपमुख्यमंत्री आणि अर्थमंत्री... जेव्हा जबाबदार असतो तेव्हा काळजी आणखी घ्यावी लागते हे लक्षात ठेवलं पाहिजे... जे घडलं ते चुकीचं आणि दुर्दैवी... मुख्यमंत्री म्हणालेत योग्य पद्धतीने चौकशी करून योग्य निर्णय करू , याचा अर्थ मुख्यमंत्र्यांवर विश्वास ठेवायचा... मुख्यमंत्र्यांनी शब्द दिलाय तेव्हा त्यांच्या कडून अपेक्षा कराव्या लागेल योग्य न्याय ते करतील...बाळासाहेब थोरात यांची झी 24 तासशी बोलतांना प्रतिक्रिया... सरकारने आणि महसूलमंत्र्यांनी कागद घेऊन फिरणाऱ्यांना थारा देऊ नये... या संपूर्ण प्रकाराबाबत लोकमाणसांनी तपासल पाहिजे... चुकीचं वागणाऱ्यांना कोणी शिक्षा करीत नसेल तर जनतेने मतातून शिक्षा केली पाहिजे.. ऑन राधाकृष्ण विखे शेतकरी वक्तव्य कर्जमाफीसंदर्भात उपमुख्यमंत्री अजित पवार हेदेखील काहीतरी बोलले आता पाटबंधारे खात्याची जबाबदारी असणारे मंत्री देखील बोललेत... हे सर्वजण शेतकऱ्यांची मुलं... शेतकरी जेव्हा अडचणीत येतो तेव्हा शेतकऱ्याच्या पाठीशी उभं राहिलं पाहिजे..थोरात शेतकरीांना मदतीच्या कालावधीत मंत्र्यांचा टोमणे मारायचा कार्यक्रम निषेधार्थ... काँग्रेस नेते बाळासाहेब थोरात यांच्याशी बातचीत केलीय आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी...
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 08, 2025 09:01:58
Thane, Maharashtra:धान्यांच्या काळाबाजार ट्रक ताब्यात घेत केली कारवाई.... १६५ क्विंटल तांदूळ व गहूचा साठा केला जप्त... शहापूर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल... शहापूर तालुक्यातील गंगारोड वाफे येथे अर्चना स्कुल समोर असणाऱ्या गोडावुन लगत धान्याच्या गोण्या भरलेला ट्रक क्र. MH04 KU 6575 आढळून आला. सदर ट्रकवर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था सुधारित धान्य वितरण पद्धती महाराष्ट्र शासन असे नाव लिहीलेले संशयास्पदरित्या उभा असल्याची माहिती मिळाल्याने शहापूर पोलिसांनी ट्रक ताब्यात घेतला आहे. ट्रकमध्ये असणाऱ्या धान्याची खात्री होवुन कारवाई करण्यासाठी तहसिलदार शहापुर व पुरवठा अधिकारी शहापुर यांना कळविण्यात आले. पुरवठा अधिकारी, शहापुर यांनी ट्रकमध्ये असलेल्या धान्याबाबत खात्री केली असता ट्रकमध्ये ५० कि. वजनाचे ३२० कट्टे तांदूळ म्हणजेच १६०.०० क्वि. तांदूळ व १० कट्टे गहू असा एकूण १६५.०० क्वि. धान्यसाठा साठा आढळुन आला आहे. सदर ट्रकच्या चालकाने वाहनातील सार्वजनिक वितरणाचे धान्यांचा काळाबाजार करण्याचे उद्देशाने दिलेल्या मार्गात बदल करुन वाहनातील धान्यांचा काळाबाजार करण्याचा प्रयत्न केला असले बाबत पुरवठा अधिकारी, शहापुर यांनी दिलेल्या तक्रारीवरुन समोर आली आहे. सदरचा ट्रक हा भिवंडीतील शासकीय गोडाऊन येथू धान्य घेऊन शहापूर तालुक्यातील आघई येथे जाणार होता. शहापुर पोलीस ठाणे गु.रजि.नं. ३६०/२०२५ अत्यावश्यक वस्तू अधिनियम १९५५ मधील तरतुदीनुसार कलम -३, ७ प्रमाणे गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. या गुन्ह्यातआरोपीला ताब्यात घेण्यात आले असुन पुढील तपास शहापुर पोलीस करीत आहेत.
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 08, 2025 09:01:24
Shimla, Himachal Pradesh:पांच गुटों में बंटी है भाजपा, अपने आप को कलयुग के पांडव साबित करने में जुटे हैं भाजपा। मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने गुटबाजी के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था और पांच पांडवों के कांग्रेस पर भारी पड़ने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है और भाजपा पर झूठ बोल कर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांडवों ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी थी लेकिन भाजपा पांच गुटों में बंटी है और वो यह बताए आपने हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल आ कर 15 सौ करोड़ की घोषणा की थी उसे दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के पास क्या भाजपा के नेता गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से आपदा आई है एक बार भी हिमाचल भाजपा नेता केंद्र के पास नहीं गए। 2023 जब आपदा आई, उस समय विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया और भाजपा उसके विरोध में खड़ी हुई। अब ये अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये अपने आप को कलयुग के पांडव साबित कर रहे हैं। पांडव सत्य की लड़ाई लड़े थे अधिकारों की लड़ाई लड़ते थे लेकिन भाजपा झूठ की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने आप को प्रभावी साबित करने के लिए षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। भाजपा षड्यंत्र रचने के बजाय पांचों गुट एक साथ पीएम मोदी के पास जाए और मंत्रिमंडल भी आपदा पीड़ितों के लिए उनके साथ जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने बीते दिनों यह कहा कि जो जितना बड़ा नेता है वो सीटें भी जीत के दिखाए। मंडी में अनुराग के नारें लगे कि भविष्य का नेता कैसा हो। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा गुटों में बंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश हित की बात करनी चाहिए। भाजपा की पूर्व सरकार ने जो हिमाचल की संपदा को बेचा है उसके तथ्य के साथ जल्द सरकार खुलासा करेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top