Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

सीटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के संयुक्त टीम ने आगामी त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों परकी छापेमारी

Aug 20, 2024 10:35:07
Jaunpur, Uttar Pradesh

सीटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम ने आगामी त्योहारों को देखते हुए मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे मिठाई के रेट का प्रिंटेड रेट बोर्ड लगाएं और अधिक मिठाई न बेचें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 15, 2025 10:53:13
Jaipur, Rajasthan:खबर TV व हाईपर जिला कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन बहरोड़ रिपोर्टर अमित कुमार इनफारमर राकेश शर्मा ... दीपावली के त्यौहार से पूर्व बहरोड़ क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात मिली है। पंचायत समिति परिसर बहरोड़ में आज 10 लाख की लागत से निर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने फीता काटकर इस नई सुविधा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह ने विधायक जसवंत यादव ने कहा कि प्रधान जी द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया हैं। पंचायत समिति में आने वाले लोगों को सुविधा होगी। पंचायत के काम भी तेजी से होंगे।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 15, 2025 10:52:35
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम ग्रेटर में बोर्ड का कार्यकाल समाप्ति से पहले मेयर और कमिश्नर के बीच ‘वर्क एलोकेशन’ को लेकर टकराव हो गया है। मेयर डॉ.सौम्या ने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी कि सक्षम स्तर की मंजूरी के बिना ही कमिश्नर डॉ. गौरव सैनी ने 24 सितम्बर और 1 अक्टूबर को अधिकारियों का कार्य आवंटन कर दिया। मेयर की आपत्ति के बाद कमिश्नर बैकफुट पर आ गए और यू टर्न लेते हुए 24 सितम्बर और 1 अक्टूबर को जारी कार्य आवंटन आदेश प्रत्याहरित (वापस) कर लिए हैं। जोन उपायुक्तों और इंजीनियरों के कार्य आवंटन पर यह विवाद जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया। *मेयर ने जताई आपत्ति- कहा-सक्षम स्तर से अनुमोदन नही* निगम ग्रेटर कमिश्नर डॉ. गौरव सैनी ने 24 सितम्बर और 1 अक्टूबर को विभिन्न जोन उपायुकूलों और अभियंताओं का कार्य आवंटन किया था। मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इन आदेशों पर सक्षम स्तर की स्वीकृति नहीं लेने का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी। मेयर ने अपने कार्यालय आदेश में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 333 (1) एवं (2) का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकारियों के बीच कार्य का वितरण अध्यक्ष (यानी मेयर) के अनुमोदन से ही आयुक्त द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि उक्त आदेशों को अध्यक्ष की स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए ये आदेश प्रभावशील नहीं माने जाएंगे और अधिकारी अपने पूर्ववत कार्यभार पर बने रहेंगे। *समीक्षा बैठक में दिखी थी तल्खी* हाल ही में निगम मुख्यालय में मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में भी विवाद सतह पर आ गया। झोटवाड़ा जोन से आए अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार मीना को बैठक में बैठने की अनुमति मेयर ने नहीं दी। जब उन्होंने बताया कि उन्हें झोटवाड़ा जोन का कार्यभार सौंपा गया है, तो मेयर ने कहा था आपके आदेश निरस्त हो रहे हैं, इसलिए आप झोटवाड़ा जोन का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते। *ये हुए थे कार्य आवंटन के आदेश* 24 सितम्बर 2025 को किए गए कार्य आवंटन पंकज कुमार मीना-अधिशाषी अभियंता, झोटवाड़ा जोन जीतराम जाट-अधिशाषी अभियंता, प्रोजेक्ट प्रथम, मुख्यालय 1 अक्टूबर 2025 को किए गए कार्य आवंटन अशोक कुमार शर्मा—उपायुक्त, राजस्व द्वितीय एवं आयोजना द्वितीय डॉ. नीलम मीना—उपायुक्त, पशु प्रबंधन शाखा उमंग राजवंशी-अधिशासी अभियंता, हिंगोनिया गौशाला (अतिरिक्त चार्ज) अनिल कुमार बैरवा-कनिष्ठ अभियंता, मालवीय नगर जोन (निर्माण खंड) रामकेश मीना-कनिष्ठ अभियंता, मालवीय नगर जोन (भवन शाखा) मानव रील-कनिष्ठ सहायक, विद्याधर नगर जोन ---------------- *मेयर की आपत्ति के बाद निगम कमिश्नर का यू-टर्न।* नगर निगम ग्रेटर जयपुर में मेयर-कमिश्नर विवाद के बीच बड़ा प्रशासनिक मोड़ आया है। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने दो प्रमुख कार्य आवंटन आदेशों को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर दिया है। कार्यालय आदेश के अनुसार 24 सितम्बर 2025 और 1 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश अब प्रभावहीन हो गए हैं। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इन आदेशों में वर्णित सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने पूर्ववत कार्यस्थल पर काम करेंगे। *आदेशों के टकराव से ठप हुआ था कामकाज* मेयर और आयुक्त के आदेशों के टकराव से नगर निगम ग्रेटर के कई विभागों का कामकाज प्रभावित हो गया था। कई जोनों में अधिकारी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस आदेश को मानें। जानकारों के मुताबिक इस विवाद के चलते पट्टों से जुड़ी फाइले आगे नही बढ़ पा रही थी।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 15, 2025 10:49:36
Bagaha, Bihar:खबर बगहा से है जहाँ रामनगर में लाखों की गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। दरअसल रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर मंगुराहा पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान ई-रिक्शा से 3 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गांजा की खेप के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की मादक पदार्थो के तस्करों की पहचान सिगड़ी डूंगरी निवासी रुदल चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र दिनेश चौधरी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे तस्कर की पहचान सिगड़ी छुट्टी निवासी बिहारी पटेल के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू पटेल के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ एसआई उपेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार, नादिर इमाम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी औऱ जवानों ने यह सफलता हासिल किया है। लिहाजा केस दर्ज़ कर दोनों तस्करों कों जेल भेजनें के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें की बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है इसी बीच अभी नामांकन के दौर में लगातार पुलिस प्रशासन सख़्ती से वाहनों की जाँच पड़ताल में जुटी है लिहाजा मादक पदार्थ के साथ अवैध शराब तस्करो पर मानों सामत आ गईं है।
1
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 15, 2025 10:48:43
Thane, Maharashtra:भिवंडी शहरातील धामणकर नाका परिसरातील एम डी धाब्याच्या अनधिकृत बांधकामाला महापालिका चे प्रभाग समिती क्र.३ चे तत्कालीन सहाय्यक आयुक्त जगदीश जाधव यांनी तोडक कारवाईचा आदेश काढला असून बांधकाम निष्कासन कारवाईत दिरंगाई केली जात असल्याचा आरोप वंचित बहुजन आघाडी भिवंडी तालुका उपाध्यक्ष अविनाश दामोदर जाधव यांनी केला आहे. सदर बांधकामावर तात्काळ निष्कासनाची कारवाई करण्यात यावी अशी मागणी केली असून महानगरपालिकेच्या मुख्य गेट समोर आंदोलन केले आहे. यावेळी घोषणा देत कामचुकार अधिकाऱ्यांवर गुन्हा दाखल करा व अनाधिकृत धाबा तोडण्याची यावेळी मागणी केली आहे. यावेळी बहुजन वंचित आघाडीचे अनेक कार्यकर्ते मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
1
comment0
Report
MSManuj Sharma
Oct 15, 2025 10:48:27
Solan, Himachal Pradesh:सोलन में लगातार भाजपा नेताओं के सगे संबंधियों पर दुष्कर्म के आरोप लग रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल के बडे भाई राम कुमार बिंदल के बाद अब पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म के आरोप एक महिला ने लगाया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी सुर्ख है व भाजपा नेत्रियांे ने सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान बिंदल के इस्तीफे की मांग की है व इन प्रकरण पर चुप्पी तोड़ने को कहा है। आप नेत्री रीटा ठाकुर ने बताया कि भाजपा से अब बेटी बचाने की आवश्यकता है। इनका बेटी बचाव बेटी पढाओ का नारा नारो तक सीमित है अब भाजपा ने बेटी और महिला बचानी पडेगी जैसे से इनके हाल है। उन्होंने भाजपा प्रदेष अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल के इस्तीफे की मांग की ।
1
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 15, 2025 10:45:19
Begusarai, Bihar:अलग-सा ऊहापोह नहीं, बल्कि Begusarai में विधानसभा नामांकन से पूर्व जिले की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। भाजपा के बागी नेता एवं जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव को पुलिस ने हत्या के प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नावकोठी थाने के पुलिस ने नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा के समीप गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में हुई। बताया जाता है कि अमित कुमार देव के खिलाफ आठ वर्ष पूर्व परिहारा थाना क्षेत्र में अपने चाचा टुनटुन देव पर गोली चलाने के मामले में वारंट लंबित था। गिरफ्तारी के बाद अमित कुमार देव ने पुलिस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नगर विधायक कुंदन कुमार ने मेरे खिलाफ यह साजिश रची है। सूत्रों के अनुसार, अमित कुमार देव हाल के दिनों में भाजपा से नाराज चल रहे थे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन की तैयारी में जुटे थे। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय स्तर पर समर्थकों ने गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया है। वहीं, पुलिस सूत्रों ने कहा है कि गिरफ्तारी पुराने आपराधिक मामले में की गई है और आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 15, 2025 10:44:14
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए राधाचरण शाह और सेठ जी अपना सिंबल लेकर आज आरा पहुंचे हैं। कई अटकलों के बाद आखिरकार राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी को नीतीश कुमार ने भरोसा जताते हुए संदेश में राजद के उम्मीदवार दीपू सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। दीपू सिंह बाहुबली विधायक अरुण यादव के पुत्र हैं। माना जा रहा है कि संदेश विधानसभा में इस बार दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं राधाचरण शाह उर्फ सेठ जी ने कहा है कि ना वो जनता को जानते हैं ना जनता उनको पहचानती हैं। कम उम्र है और ए सी में रहने वाले लोग कहां से जनता के सेवक हो सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो 20 सालों में संदेश विधानसभा में विकास नहीं हुआ है वह मैं करके दिखाऊंगा और जीतकर विधानसभा में जाने का काम करूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जनता मालिक है और जनता सब मन बना चुकी है कि किसको जिताना है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 15, 2025 10:43:45
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- जिला परिषद के सभाकक्ष में भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षा प्रखंड ने लोहरदगा में समीक्षा बैठक करने का काम किया। इस मौके पर एडिशनल सेक्रेटरी कमल किशोर सोन ने कहा कि लोहरदगा के सभी सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में पेयजल पहुंचाने का कार्य करना है। संबंधित विभाग के द्वारा जो कार्य किया गया है वह उम्मीद से काफी कम है। ऐसे में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है की जल जीवन मिशन के तहत जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए। एडिशनल सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर कमल किशोर सोन ने जिले के तमाम विभागों की समीक्षा बैठक की और लोहरदगा जिला में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही कार्यस्थल पर जाकर चीजों का मुआयना करने का काम किया। इन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के लोग अगर पेयजल के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें यह पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उनके घरों तक पेयजल पहुंचाने का काम भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 15, 2025 10:43:10
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:एनडीए से बीजेपी प्रत्याशियों की हुई घोषणा के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह आज औरंगाबाद पहुंचे जहां उनके समथकों ने उनका भव्य स्वागत किया । मीडिया से बातचीत में त्रिविक्रम ने औरंगाबाद सीट के लिये उनके नाम के चुनाव के लिये सबसे पहले शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया बाद में बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा किया । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं , अभिभावकों और माताओं बहनों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगर वे चुनाव जीतकर आते है तो इलाके से जुड़ी सभी समस्याओं का जहां शीघ्र निदान किया जायेगा वहीं जिले के विकाश के लिये वे और उनका नेतृत्व हमेशा तैयार रहेगा ।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 15, 2025 10:42:38
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद,घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले..... फोन कर मांगी 1लाख रुपए की फिरौती। बोले; यह तो बस ट्रेलर आगे देखना क्या होगा..... आग लगाने का CCTV वीडियो हुआ वायरल.... एंकर- रेवाड़ी में हैरान कर देने वाला एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और आग लगाने के बाद धमकी भरी कॉल करके 1 लाख की फिरौती मांगी गई। कॉल पर कहा कि बाइक पर आग लगाना तो केवल ट्रेलर है अगर फिरौती नहीं दी तो देखना आगे क्या होगा। जिसकी शिकायत जगन गेट चौकी में की गई। अब इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। विओ - रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी शिकायतकर्ता चेतराम सैनी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे उनके घर के बाहर दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं, जिन्हें बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के कुछ ही मिनट बाद शिकायतकर्ता चेतराम सैनी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब एक लाख रुपये का इंतजाम कर लो, वरना आगे क्या होगा। बदमाशों ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। विओ- घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि घर के बाहर एक अपाचे और एक बुलेट बाइक खड़ी थी। दो युवक आते हैं, जिनमें से नीली टी-शर्ट पहने एक युवक दोनों बाइकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और हाफ बाजू की शर्ट पहने दूसरा युवक उन्हें आग लगा देता है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। विओ - सिटी थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने और 1 लाख रुपये की फिरौती मांगने की शिकायत मिली है। घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट -सीमा कुमारी, शहर थाना प्रभारी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 15, 2025 10:42:12
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के चलते जनपद बागपत में खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चला कर 4 लाख 50 हजार कीमत का सिंथेटिक मावा और मिठाइयों को नष्ट कराया है. बनाने में इस्तेमाल वनस्पति और अन्य सामान को ही जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की टीम ने आज बागपत के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है और 1300 किलो सिंथेटिक मावा, 165 किलो रंगीन रसगुल्ला और 107 लीटर दूध को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये है. मिलवती मावा और मिठाईयां बनाने में इस्तेमाल 45 किलो वनस्पति और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है. खाद्य विभाग अधिकारी ने चेतावनी दी है कि मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 15, 2025 10:41:23
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित जीएसटी विभाग ने एक बड़ी करवाई की है, जहाँ विभाग ने 250 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा किया है, आरोपी व्यापारी प्रदीप कलबेलिया को बोकारो के चास से गिरफ्तार कर लाया गया है, किया गिरफ्तार, 50 लाख से अधिक रुपया हुआ बरामद किया गया है, वहीं कई दस्तावेज भी जप्त किया गया है, साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जप्त, कई बैंक खातों को फ्रूीज किया गया, जमशेदपुर एमजीएम मे मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया है, विभाग के अधिकारी की माने तो झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला का मामला पूरे झारखंड में फैला है इसका नेटवर्क फर्जी बिल बनाकर करता है जीएसटी का घोटाला इसके ऊपर भी दो लोग हैं और इसके नीचे कई लोग हैं जो फर्जी बिल बनाकर कार्य करते हैं, जानकरी यह भी मिली है कि इस व्यापारी के अलावा इसके ऊपर दो लोग और है, जिसकी गिरफ़्तारी होने के बाद कई लोगों की भी गिरफ़्तारी हो सकती है, यह भी जानकारी मिल रही है पूरे झारखण्ड मे इनका नेटवर्क काम कर रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top