Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285001

दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

Sept 19, 2025 15:33:38
Orai, Uttar Pradesh
स्लग -- दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा रिपोर्ट -- आदित्य सिंह एंकर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले उरई स्थित जिला न्यायालय ने एक बड़ा फैसला सुनाया गया है। पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी दशरथ पुत्र हरिकिशन को 20 वर्ष की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपी पर 65,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। थाना कदौरा क्षेत्र में एक वादी ने 21 फरवरी 2022 को तहरीर दी थी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Sept 19, 2025 18:00:32
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुजर की मुआवजा रैली जिलाधीश कार्यालय पहुँच गए। इस दौरान किसानों का काफिला लेकर अन्य जिलों के विधायक और हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के साथ यहां पहुँचे। गेट पर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा है। यहां हिमाचल प्रदेश के मंत्री आर एस बाली और धीरज गुर्जर ने बीजेपी सरकार और नेताओं पर हमला बोला। धीरज गुर्जर जनता का नौकर, रखवाला है। किसान सड़क पर है और उधोगपतियों को प्लॉट अलॉट हो रहे है। धीरज गुजर सब कुछ झेलने के लिए तैयार है लेकिन कार्यकर्ता का नुकसान नहीं होने देगा। हमनेजब जब आंदोलन किया तब तब मुकदमे दर्ज किये। हिस्ट्रीशीट खोली गई। लेकिन हम नहीं डरेंगे। बीजेपी के एम एल ए और नेता जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गए उनसे पूछो गिरदावरी पूरी हो गई क्या, पुराना बकाया मिल गया क्या। जब नहीं मिला तो हम आंदोलन क्यों नहीं करेंगे। स्मार्ट मीटर लगा कर लूटने की साजिश कब बंद होगी। कांग्रेस के सरपंच को पद क्यों नहीं दे रहे। बीजेपी के विधायकों ने लोगों की भावना के विपरीत पंचायत का गठन कर दिया।झालावाड विधायक सुरेश से पूछो ये कैसे स्कूल हादसे के बाद बीजेपी मंत्री लाल कालीन बिछा कर वहाँ पहुँचे हम कहते है कि और कुछ मत करो लेकिन स्कूल के कमरे तो बना दो।डीएम एफ टी फंड में स्वीकृति निकलने के बाद भी हमारे एरिया की मांगे खारिज कर दी। इसके बाद जब कलेक्टर ने मिलने के लिए बुलावा भेजा तबघनश्याम मेहर, आर एस बाली, तेजिंदर सिंह, रघुवीर मीणा प्रतिनिधि के रूप में मिलने गए है। पहले दौर की वार्ता रही बेनतीजा, कलेक्टर अपने उच्चाधिकारियों से कर रहे चर्चा - कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और अन्य प्रतिनिधि कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के बुलाने पर पहुंचे। वहां गुर्जर ने किसानों के फसल मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर अवगत कराया। घंटेभर से अधिक चले वार्ता के दौर के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर बाहर आए और उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता है तब तक हम कलेक्ट्रेट के बाहर से नहीं उठेंगे। हमें लिखित में जवाब चाहिए और वो लेकर रहेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि वे अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद वे कुछ कह पाएंगे। गुर्जर ने कहा कि इसलिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बनी बात और आंदोलन के खत्म होने की घोषणा - दूसरे दौर की वार्ता के बाद धीरज गुर्जर की मांगों के लिए प्रशासन से सहमति बनी और सभी पांच मांगे मान लेने के बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की गई। बाइट - धीरज गुर्जर, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव, भीलवाड़ा
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 17:55:10
Madhubani, Bihar:ALCHOHAL,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,5385 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और एक कार किया जप्त ।पंडौल थाना ने लोहट चीनी मिल परिसर में की छापेमारी। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि लोहट चीनी मील परिसर में शराब तस्कर द्वारा एक ट्रक से विदेशी शराब का बड़ा खेप मंगाया गया है। सूचना पर पुलिस ठिकाने पर पहुंची पुलिस को आते देख शराब तस्कर भाग निकला। सभी तस्कर ट्रक और कार को छोड़कर भागने में सफल रहा।पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी तलाशी ली गयी ।ट्रक के अंदर भूसा में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया। एमपी योगेंद्र कुमार ने बताया अब तक का सबसे बड़ा शराब की खेप पकड़ा गया है।जब्त शराब की कीमत करीब साठ लाख बताया जा रहा है।
2
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Sept 19, 2025 17:47:51
Sakti, :एंकर,,,जी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है,, जहां सैकड़ों कार्टून एक्सपायरी दावाओं को फेंका गया है,,समय पर वितरण न कर पाने के कारण दवाएं कालातीत हो गई। जिसकी खबर जी न्यूज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से दिखाई गई थी। जिस पर जिला स्वास्थ्य एवं मेडिकल अधिकारी पूजा अग्रवाल ने 7 सदस्य टीम बनाकर इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं,, नवीन जिला सक्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में करोड़ों रुपए की सैकड़ो कार्टून दवाइयां कालातीत होने के कारण फेंकी जा रही थी,, प्रमुखता से इस खबर को दिखाया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला स्वास्थ्य एवं मेडिकल अधिकारी द्वारा टीम बनाकर प्रतिवेदन देने को कहा है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 17:47:20
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 19, 2025 17:46:57
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- आबादी के बीच श्वानों ने किया मोर पर हमला पंख नोचे,ग्रामीणों ने बचाकर वन अधिकारियों को किया सुपुर्द। एंकर इंट्रो:-सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में आबादी के बीच बने कुँए पर मौजूद दो मोरों पर आवारा कु्त्तों ने हमला कर दिया इस दौरान एक मोर तो उड़ गया वहीं दूसरे मोर को कु्त्तों ने पकड़ लिया और पंख नोंच डालें। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कु्त्तों को भगाकर मोर को बचाया और वन अधिकारियों को सूचना दी।इसके बाद मौके पर पहुँचे नाका गुढ़ा इंचार्ज अमित चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुँचे। जहां ग्रामीणों ने घायल मोर को वनाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जिसको उपचार के लिए सवाई माधोपुर भिजवाया गया। खबर'''':- ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कु्त्तों के द्वारा आये दिन पशु पक्षियों सहित वन्य जीव, हिरण, नीलगाय आदि को हमला कर घायल कर दिया जाता है।जिससे कहीं बार वन्यजीवों की मौत तक हो जाती है वहीं कहीं बार ग्रामीण श्वानों को खदेड़कर वन्य जीवों को बचा लेते है लेकिन गंभीर घायल होने के बाद उनकी मौत तक हो जाती है कहीं बार उनको समय पर उपचार नही मिल पाता ऐसे में वन्य जीवों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे गांवों में अक्सर वन्य जीव आबादी क्षेत्र में पहुँच जाते है और गांवों में घूमने वाले आवारा श्वानों का आसानी से शिकार बन जाते है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 19, 2025 17:46:46
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गणपति फैक्ट्री के पास युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बरी सफेद स्कॉर्पियो जब्त कर ली है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दरअसल, 15 सितंबर को भोपाल खेड़ा निवासी सुरज माली पर कुछ लोगों ने लोहे के सरिए और पाइप से हमला किया था तथा उसे जान से मारने की धमकी दी थी। घटना को लेकर माली समाज ने कपासन में धरना प्रदर्शन भी किया था। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों तक पहुंच बनाई। संयुक्त टीम की कार्रवाई से तीन शातिर हमलावर सलाखों के पीछे पहुंच गए, जबकि अन्य की तलाश तेज कर दी गई है। बाईट - हरजीलाल यादव ........ डिप्टी SP
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 17:46:33
Karauli, Rajasthan:लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिण्डौन के अग्रसेन क्लॉथ मार्केट में शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक कपड़े की थोक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार अग्रसेन क्लॉथ मार्केट में अतुल गुप्ता की मोहनलाल मनीष कुमार नामक थोक कपड़ा की दुकान है। शाम को अतुल गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बाजार बंद भी हो चुका था। रात करीब 8 बजे धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचित किया। सूचना मिलते ही अतुल गुप्ता और स्थानीय दुकानदार अपने घरों से वापस बाजार पहुंचे और हिण्डौन नगर परिषद की दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, दुकान में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया, हालांकि नुकसान का सटीक आकलन अभी बाकी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top