Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123
जालौन में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार; 2 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद
JSJitendra Soni
Oct 28, 2025 11:21:50
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन जालौन में डकैती की योजना बना रहे 6 पेशेवर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 अवैध तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, बिना नम्बर की अर्टिका कार बरामद, पुलिस ने बदमाशों के पास से चाबियों के गुच्छे और कटर समेत चोरी के उपकरण भी किए बरामद, कानपुर से किराये की गाड़ी कर जालौन आए बदमाश बंद पड़े उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एकत्रित होकर बना रहे थे डकैती की योजना, राजा साहब की हवेली में स्थित मंदिर में करोड़ों रुपए की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां की चोरी को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गिरफ्तार बदमाशों पर यूपी के अलग-अलग जिलों में फिरौती, डकैती और अपहरण जैसे आधा दर्जन से अधिक दर्ज हैं संगीन मामले, जालौन की कोंच कोतवाली पुलिस ने दिरावटी रोड से की बदमाशों की गिरफ्तारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UPUmesh Parab
Oct 28, 2025 14:04:05
Oros, Maharashtra:सिंधुदुर्ग जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होणे वाला है जिसके चालते पर्यंटन जिला होणे के साथ साथ एक इतिहास रचा जायेगा | जिसने आजतक युद्धमे आपणा नाम बनाया वही युद्धपोत अभी आनेवाले दिनोमे पर्यटकोका धानं खींच लेगी जी हाँ मैं उसी सेवानिवृत्त नौसेना युद्धपोत कीं बात कर रहा हूँ , INS गुलदार अब अपने नए मिशन के लिए तैयार है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने आखिरकार इस युद्धपोत को विजयदुर्ग बंदरगाह तक लाने में सफलता हासिल कर ली है। गुलदार जहाज़ कारवार स्थित नौसैनिक अड्डे से रवाना होकर अब सुरक्षित रूप से विजयदुर्ग पहुँच चुकीं है। अब यहाँ जहाज़ पर मौजूद पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों और वस्तुओं को हटाया जा रहा है। पूरी तरह से सफाई और तैयारी के बाद, इस युद्धपोत को सिंधुदुर्ग जिले के निवती तट के पास समुद्र में डुबोया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश हैं, पर्यटकों को पारदर्शी पनडुब्बी के माध्यम से समुद्र के नीचे ले जाया जाएगा, जहाँ वे समय के साथ जहाज़ पर बनने वाली कोरल रीफ और समुद्री चट्टानों का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे।उसीके साथ स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया जा सकेगा।अब सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी आईएनएस गुलदार पर्यटकों और विद्वानों के लिए अपनी शाश्वत सेवा जारी रखेगा।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Oct 28, 2025 14:03:28
Noida, Uttar Pradesh:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं उसमें से खास तौर से पॉलिगामी ,लव जिहाद प्रमुख कानून है । पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है । असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टारगेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा । वहीं दूसरी और असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड हे परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टारगेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टारगेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है.
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 28, 2025 14:03:05
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 28, 2025 14:02:46
Bhind, Madhya Pradesh:चंबल अंचल के भिंड जिले में बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश से अन्नदाता का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है, गोहद गल्ला मंडी में धान की ट्रोलिया लेकर पहुंचे किसानों के ऊपर अचानक हुई आफत की बारिश से उनका धान भीग गया, सोमवार को गोहद मंडी में 1200 से अधिक धान की ट्रोलियां पहुंच गई जिससे अव्यवस्था फैल गई और व्यापारी तोलाई नहीं करा सके और मंडी प्रांगण में टीनसेड की कमी होने के चलते किसानों का धान भीग गया, किसानों द्वारा हंगामा मचाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों की समुचित व्यवस्था के मंडी प्रशासन को निर्देश दिए हैं, लेकिन टीन सेड कम होने के चलते किसानों को अपने ट्रैक्टर ट्राली खुले में खड़े करने पड़ रहे हैं, और लगातार हो रही बारिश से व्यापारियों द्वारा तुलाई भी बंद है, जिससे 4-5 दिनों से किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ मंडी में फंसे हुए हैं, जिन किसानों की धान लेट है, और पक कर तैयार खड़ी धान की फसल गिरने से भारी नुकसान है, तो दूसरी ओर सरसों की बोबनी कर चुके किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है, कई दिनों तक लाइन में लग कर लाठियां खाकर कर किसान खाद ले पाया था तब कहीं जाकर सरसों की बोबनी हो पाई थी, खेतों में पानी भर जाने से सरसों की फसल पूरी तरीके से खराब होने के कगार पर है, प्राकृतिक की دوहरी मार से अन्नदाता संकट में है.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 28, 2025 14:02:28
Bhiwani, Haryana:एक्सक्लूजिव स्टोरी में भिवानी जिले के खरक कलां में स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में प्रोटीन गोलू मोलू गाने के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें दो उत्तर प्रदेश की इन्फ्लुएंसर, प्रिया खारी और ईशा राठी शामिल थीं। कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक चला और हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंचे थे। इसके दौरान प्रिया खारी और ईशा राठी के बीच झगड़ा हुआ और प्रिया को चोट आई। प्रिया का आरोप है कि ईशा ने जातिसूचक शब्द कहे, जबकि केहर सिंह खरकिया ने इस बात को नकारा। केहर ने जी मीडिया से कहा कि मामला जल्दी खत्म हो।イベント में डांस करते समय प्रिया खारी और ईशा राठी के बीच तनाव बढ़ गया और मारपीट तक पहुँच गई। प्रिया ने बताया कि ईशा ने उनके बाल पकड़कर सैंडल उतारकर माथे पर मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गईं और अस्पताल ले जानी पड़ीं। अन्य इन्फ्लुएंसर ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। डांस शो में दिलेर खरकिया और अंजलि राघव ने नए गाने के प्रचार के दौरान भी स्थिति संभाली। झगड़े के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मालिकाना इवेंट टीम ने सभी से अपील की कि ऐसे वीडियो शेयर न करें ताकि गाने और कलाकारों की इमेज खराब न हो।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Oct 28, 2025 14:02:14
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 14:02:06
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 28, 2025 14:01:49
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 28, 2025 14:00:53
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 28, 2025 14:00:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर जिले में कांग्रे़स ने अतिवृष्टि और सूखा राहत में घोटाले के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दीप्ति पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि उनकी पार्टी ने विधानसभा में 2017 से 2020 तक प्रदेश के सूखा राहत और अतिवृष्टि में मिली राहत राशि की जानकारी मांगी गई थी, जिसमें उनकी पार्टी ने पाया कि छतरपुर जिले को 41 लाख रुपये की राशि मिली थी, लेकिन यह राशि पीड़ित परिवारों की जगह अधिकारियों के रिश्तेदारों के खातों में डालकर बंदरबांट कर दी गई जिसे उनके पास प्रमाणित कॉपी भी है. उन्होंने कहा कि कैग ने भी पाया है इस राशि में घोटाला हुआ है, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने कलेक्टर को दी थी, जिस पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तीन अधिकारियों की टीम बनाकर 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था लेकिन 40 दिन बीतने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट इस टीम ने कलेक्टर को नहीं दी है. बाइट-दीप्ति पांडे - कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top