Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन: बुजुर्ग महिला के मकान पर शराब माफिया का कब्जा, सीसीटीवी बाद भी खामोश

JSJitendra Soni
Nov 11, 2025 09:53:43
Jalaun, Uttar Pradesh
जालौन में बुजुर्ग महिला ने शराब माफिया पर लगाया मकान पर कब्जा करने का आरोप, वैध कागजात होने के बावजूद भी शराब माफिया श्याम शिवहरे महिला के मकान पर कर रहा कब्जा, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस शराब माफिया के खिलाफ नहीं कर पा रही कार्रवाई, पीड़िता ने सीओ सिटी से मामले की शिकायत कर शराब माफिया पर की कार्यवाही की मांग, महिला ने चौकी इंचार्ज पर शराब माफिया पर कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का मामला.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Nov 11, 2025 11:32:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के सांगानेर इलाके में बनी कई कॉलोनियों पर अब बुलडोजर चल सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आवासन मंडल को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे चार हफ्तों के भीतर अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट पेश करें। यह मामला आवासन मंडल की भूमि पर बनी 86 कॉलोनियों से जुड़ा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान जवाब पेश न करने पर कोर्ट ने दोनों विभागों पर नाराजगी जताई और कहा- अवैध निर्माण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। लेकिन अब जो लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे उनमें दहशत का माहौल है... अब सभी लोग एकजुट होकर इसका विरोध कर रहै है...... इसको लेकर आज कई कॉलोनी वासियों ने जनआंदोलन करने के लिए योजना बनाई.... अब कॉलोनीवासी sड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है.... कॉलोनीवासी मंजूलता मीणा ने कहा- कि जब जनता एकजुट होकर सड़कों पर उतरती है.... तो कोर्ट को भी अपना फैसला बदलना पड़ता है.... लोग कहते हैं हम अवैध नहीं हैं... हमारे डॉक्यूमेंट्स हैं, हम सालों से राजस्व दे रहे हैं... यूडी टेक्स भी दिया है.... तो हमें अधिकार है अपनी बात रखने का... अगर हाईकोर्ट हमारी नहीं सुनता तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.... लेकिन अपना अधिकार लेकर रहेंगे गौरतलब है कि अगस्त में ही कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हुई, जिस पर अब कोर्ट ने सख्ती दिखाई है.... और कोर्ट ने कहा कि सरकारी अवाप्तशुदा भूमि पर जितने भी अतिक्रमण हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 11:31:55
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 11:31:47
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है。 सिस्टम हैक कर पेपर सॉल्व कर करवाई थी नकल वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी मनोज कुमार निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉफ्टवेयर और डिजिटल उपकरणों की मदद से सिस्टम को हैक कर पेपर हल करके अभ्यर्थियों को नकल करवाई गई थी। इसमें कंप्यूटर सेंटर्स और हैकरों की मदद ली गई। नकल करने की एवज में प्रति अभ्यर्थी लिए गए 50 हजार रुपए एडवांस आरोपी ने अभ्यर्थकों से नकल करवाने के लिए 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए थे। इस मामले में आरोपी मनोज कुमार सेंटर हेड के रूप में परीक्षा केंद्र पर मौजूद था। जिसने अपने गिरोह के साथ मिलकर कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर पेपर को सॉल्व करवाया और फिर वही सॉल्व पेपर अभ्यर्थियों को दिया गया। आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसे पुलिस काफी लंबे समय से तलाश रही थी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 11, 2025 11:31:23
Srinagar, :Srinagar, Nov 11: Days after an AK-47 rifle was reportedly recovered from a locker belonging to Dr. Adil Rather at Government Medical College (GMC) Anantnag, the administration of SMHS Hospital and GMC Srinagar has issued strict directions to identify and remove all unmarked or unclaimed lockers within the hospital and college premises. According to police sources, Dr. Adil Rather had allegedly kept the rifle inside his locker before leaving his job at GMC Anantnag and later joining Al-Falah University in Faridabad. In a circular issued by the Office of the Administrator, Associated Hospitals, GMC Srinagar, all faculty members, departmental heads, paramedical staff, and students have been asked to label their lockers with their name, designation, and code number by November 14. The directive states that the move aims to clear surplus or unidentified lockers occupying corridors and other spaces in GMC Srinagar and SMHS Hospital. After the deadline, the Medical Superintendents of SMHS Hospital, Resident Medical Officers (RMOs), and the Estates-cum-Transport Officer will conduct inspections to identify and remove unclaimed lockers. The circular warns that no claims will be entertained for lockers left unidentified after the stipulated period. It further instructs that no Last Pay Certificate (LPC), No Objection Certificate (NOC), or service book shall be issued during an employee’s transfer unless their locker is officially handed over. The Administrator’s order emphasizes the need to maintain discipline, safety, and order across hospital and college corridors by ensuring that all lockers are properly accounted for.
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 11, 2025 11:31:11
Noida, Uttar Pradesh:मध्यप्रदेश में छात्रवृत्ति, हॉस्टल भत्ता और शैक्षणिक योजनाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस छात्र संगठन ने आज इंदौर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र टंट्या भील चौराहे पर जुटे और वहां से पैदल march करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। छात्राओं को कहना है कि 3 साल से हमें छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिसे हम फीस बनने में असमर्थ हैं और 15 दिन बाद हमारी परीक्षा है ऐसे में हम परीक्षा में बैठने से भी वंचित रह जाएंगे हमारे माता-पिता की इतनी आय नहीं है कि वह हमारी फीस भर सके। जयस संगठन के बैनर तले छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई अहम मुद्दे शामिल किए गए हैं — जैसे पिछले तीन सालों से बंद पड़ी छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता योजनाएं, दिव्यांग छात्रों के लिए बंद भत्ता और अन्य शैक्षणिक योजनाओं में चल रही अव्यवस्थाएं। संगठन के नेताओं का कहना है कि इन योजनाओं के बंद होने से लाखों छात्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जयस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। इंदौर में जयस संगठन का महाआंदोलन छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता बहाली की मांग मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सरकार ने नहीं सुना तो होगा बड़ा आंदोलन
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 11, 2025 11:30:38
Panna, Madhya Pradesh:10 हजार का इनामी आरोपी अब्बास अली रेल्वे स्टेशन सतना से गिरफ्तार , महिला को जबरन साथ रखने और दुष्कर्म करने के मामले मे था फरार 25 मार्च 2025 एक आदिवासी महिला गायब हुई थी । सूचना मिलने पर पन्ना जिले के सलेहा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी । पुलिस की जांच और पड़ताल के बाद महिला को ढूंढ लिया गया , वापस आने पर महिला ने पुलिस को पूछ ताछ के दौरान बताया कि आरोपी अब्बास अली निवासी सनाउरा थाना गुनौर ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे रीवा और फिर मुंबई ले गया जहां किराये के मकान मे रखा और आरोपी द्वारा बार-बार दुष्कर्म किया गया। महिला के कथनों के आधार पर थाना सलेहा में दुष्कर्म की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । पन्ना पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने फरार आरोपी अब्बास अली पर ₹10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान की अगुवाई में पन्ना पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल पन्ना की मदद से 10 नवंबर 2025 को दिल्ली भागने की फिराक में सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जिला जेल भेजा गया है। नाम पता आरोपी- अब्बास अली पिता शेख किस्मतदीन आयु 31 वर्ष निवासी ग्राम सनाउरा, थाना सलेहा, जिला पन्ना (म.प्र.)
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 11, 2025 11:30:21
Churu, Rajasthan:चूरू। शहर के वार्ड नं. 3 में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना में करीब 2-3 लाख की नगदी और लगभग 1 लाख की जेवरात सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ओमप्रकाश लुहार ने बताया कि घर के सभी सदस्य सुबह मजदूरी करने गए थे। पड़ौसी महबूब ने जब बंद पड़े घर में धुआं उठता देखा तो परिवार वालों को सूचित किया। मजदूरी कर रहे तीनों भाई घर की तरफ आए तो देखा घर के एक कमरे में आग लगी हुई थी। ओमप्रकाश ने बताया कि बिजली से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। मौके पर पूर्व पार्षद जीवराज शर्मा ने नगरपरिषद में आग लगने की सूचना दी। आग की सूचना मिलने पर दमकल पहुंची और लगभग 30 मिनट में आग को काबू कर लिया गया। ओमप्रकाश ने बताया कि लगभग 2.45 लाख रुपए की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, फ्रिज, कूलर, एलसीडी सहित घरेलू सामान जल कर राख हो गए। इस घर में तीन भाईयों का परिवार रहता है। तीनों भाई मजदूरी का काम करते हैं। मौके पर वार्डवासियों ने पानी से आग पर काबू करने का प्रयास किया। कोतवाली थाना के ASI राजेश ने घटना की जानकारी ली।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 11, 2025 11:26:11
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन की कोंच तहसील ने रचा इतिहास, IGRS पोर्टल पर हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान, शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में पेश की मिसाल, अक्टूबर माह की समीक्षा में कोंच तहसील को मिले 100 में से 100 अंक, दिव्यांग होते हुए भी एसडीएम ज्योति सिंह का नेतृत्व बना प्रेरणा का उदाहरण, ज्योति सिंह के निर्देशन में शिकायत निस्तारण प्रक्रिया बनी और अधिक पारदर्शी, टीम भावना और जिम्मेदारी से मिली कोंच तहसील को प्रदेश में शीर्ष रैंकिंग, जनता के त्वरित न्याय और समाधान के लिए काम कर रही है ज्योति सिंह की टीम, जालौन के कोंच तहसील की उपलब्धि बनी पूरे प्रदेश के लिए प्रेरक उदाहरण。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 11, 2025 11:25:33
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।धान खरीदी का त्योहार यानी किसानों के खुशियों का मौसम अब बस कुछ ही दिन दूर है। लेकिन खरीदी शुरू होने से पहले ही कर्मचारी हड़ताल ने सरकार और किसानों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।15 नवंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होनी है। लेकिन जिला सहकारी समिति और धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से व्यवस्था पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।हड़ताल के कारण समितियों में तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। पंजीयन, तौल केंद्र की व्यवस्था और खरीदी के रिकॉर्ड जैसी अहम प्रक्रियाएं रुक सी गई हैं। ऐसे में किसानों को डर है कि कहीं उनकी मेहनत की फसल समय पर न बिक पाए।इधर,जिला सहकारी बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा ने दावा किया है कि शासन के निर्देश पर धान खरीदी15 नवंबर से हर हाल में शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक और सुपरवाइजर समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों के साथ लगातार चर्चा में हैं और वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।सीईओ ने कहा कि आंदोलनरत कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों पर शासन स्तर पर चर्चा जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।सरकार का साफ निर्देश है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तय तारीख पर ही की जाएगी। इसलिए प्रशासन ने पूरी तैयारी का दावा किया है।अब नजर इस बात पर है कि आंदोलन का असर कितना गहराता है और क्या वाकई 15 नवंबर से खरीदी केंद्रों में किसानों की फसल तौली जाएगी या फिर आंदोलन की गर्मी से एक बार फिर धान खरीदी व्यवस्था ठप पड़ जाएगी।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 11:25:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर साइबर ठग नित नए तरीके अपनाकर लोगों को लुभावने ऑफर्स के झांसे में ले अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठग आमजन को बड़े और भरोसेमंद व्यापारिक ब्रांड्स की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय की साइबर ब्रांच की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। साइबर अपराधी आकर्षक ऑफर और स्कीम का लालच देकर, रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी डिपॉज़िट और एनओसी शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं। साइबर ठग इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक संगठित तरीका अपनाते हैं। ये अपराधी मोबाइल कॉल, ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों से संपर्क कर खुद को संबंधित कंपनी का उच्च अधिकारी बताते हैं। इसके बाद आकर्षक स्कीम बताकर और डิลरशिप—फ्रेंचाइजी की उपलब्धता सीमित होने का हवाला देकर जल्दी निर्णय लेने का दबाव बनाते हैं। विभिन्न शुल्कों के नाम पर ठगी जाती है राशि साइबर ठग रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी डिपॉज़िट या एनओसी शुल्क जैसी विभिन्न शुल्कों की तुरंत मांग करते हैं और उन्हें बताए गए बैंक खाते में जमा करने को कहते हैं। जैसे ही राशि जमा होती है, साइबर ठग अपने फ़ोन नंबर या ईमेल पर जवाब देना बंद कर देते हैं, तब पीड़ितों को ठगी का एहसास होता है। पुलिस की आमजन को महत्वपूर्ण सलाह साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए पुलिस द्वारा यह सलाह दी जाती है कि हमेशा डीलरशिप या फ्रेंचाइजी की जानकारी के लिए सीधे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। सोशल मीडिया पर दिखने वाले विज्ञापनों पर तुरंत भरोसा न करें। यदि कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है, तो उसके नाम, पद और कर्मचारी आईडी की पुष्टि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य करें। केवल कंपनी के आधिकारिक डोमेन से आने वाले ईमेल पर ही विश्वास करें। धनराशि देने से पहले व्यक्तिगत रूप से कंपनी के आधिकारिक कार्यालय में जाकर पूरी प्रक्रिया और दस्तावेजों की पुष्टि करें। धनराशि हमेशा कंपनी के नाम वाले चालू खाते में ही भेजें, किसी व्यक्तिगत बचत खाते में कभी नहीं। अगर मुनाफा या डील अविश्वसनीय रूप से आकर्षक लग रही है तो समझ लें कि यह एक धोखाधड़ी का जाल हो सकता है। ठगी का शिकार होने पर करें यह उपाय यदि आप इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत अपने बैंक को इस धोखाधड़ी की सूचना दें ताकि ट्रांसेक्शन को रोका जा सके। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराए। इसके साथ ही साइबर थाने या संबंधित थाने में भी शिकायत दें ताकि ट्रांजैक्शन को रोक राशि को होल्ड कराया जा सके और उसे वापस धारक को दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 11, 2025 11:24:53
Saiki, Bihar:कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने रात 10 बजे किया प्री और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सरसीवा का आकस्मिक निरीक्षण। ड्यूटी में अनुपस्थित अधीक्षक, चौकीदार को नोटिस जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश। 50 सीटर छात्रावास में केवल 8 बच्चे मिले उपस्थित। छात्रावास में बच्चे स्वयं शिकायतीख़बर नहीं। खाने के लिए थाली नहीं। कलेक्टर के रात में निरीक्षण करने से अधिकारी कर्मचारी में हड़कंप। एंकर/सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसीलदार आयुष तिवारी के साथ रविवार रात 10 बजे जिले के सरसीवा स्थित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से मुलाकात कर हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी व्यवस्था का जायजा लिया। छात्रावास में आश्रम अधीक्षक और चौकीदार के अनुपस्थित मिलने पर कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। डॉ कन्नौजे ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों से पढ़ाई, खाने और अन्य व्यवस्था के संबंध जानकारी लिया। बच्चों ने बताया की खाने के लिए थाली की कमी है। कलेक्टर ने जाँच अधिकारी को सभी का जांचकर बिंदुवार प्रतिवेदन एवं कमी दूर करने के बाद की फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है किअधीक्षक प्री मैट्रिक अनु जाति बालक छात्रावास सरसीवा भूषण रॉय है। वहीं पोस्ट मेट्रिक केअधीक्षक नरेंद्र कुमार साहू है। कलेक्टर के रात में निरीक्षण करने से अधिकरी कर्मचारी में हड़कंप मचा है। बाइट/संजय कन्नौजे कलेक्टर
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 11, 2025 11:24:29
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर के मेडता सीटी थाने मे आज नागौर एसीबी की टीम ने थाने के एएसआई रामस्वरूप को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया. नागौर एसीबी एडिशनल एसपी कल्पना सोलंकी ने इस कारवाही की अंजाम दिया. जानकारी अनुसार आरोपी रामस्वरूप ने मेडता सीटी थाने मे एक शिकायत मे परिवादी की मदद करने व परिजनों के मामले मे नाम काटने के परिवादी के भाई से 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. इस दौरान आरोपी ने परिवादी के भाई को थाने बुलाकर 30 हजार की रिश्वत प्राप्त कर ली थी. वही बाकि 20 हजार तय समय पर देने को कहा. इस दौरान आज चाय की होटल पर परिवादी के भाई से 20 हजार की रिश्वत लेते नागौर एसीबी की टीम ने आरोपी मेडता सीटी थाने के एएसआई रामस्वरूप को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. फिल्हाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. बाइट - कल्पना सोलंकी एडिशनल एसपी एसीबी नागौर.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top