Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285001

उरई में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत DIG और आयुक्त ने सुनी शिकायतें

Jul 07, 2024 10:03:21
Orai, Uttar Pradesh

जालौन के उरई तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी, मंडलायुक्त झांसी और जालौन एसएसपी ने भाग लिया था। आपको बता दें कि अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Dec 08, 2025 03:01:08
Haldwani, Uttarakhand:मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर डीएम नैनीताल ने आज सभी DFO को निर्देशित किया है, उत्तराखंड में बढ़ते मानव वन्य जीव संघर्ष को देखते हुए DM ने सोलर फेंसिंग को दुरस्त करने और उनका रख रखाव करने के निर्देश दिये हैं, DM ने कहा जंगल से सटे गाँव और इलाकों में वन विभाग गस्त बढ़ाये जिसे ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, DM ने कहा कि यदि किसी जगह पर लेपर्ड या किसी अन्य जंगली जानवर का मूवमेंट हो तो उसको देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया जाए यदि आवश्यक हो तो शिक्षा अधिकारी उसको सुनिश्चित करें, इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अपील है कि जंगल समिति इलाकों में आवागमन अकेले ना करें, इसके साथी कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिन्हें जख्मों में जानवरों का मूवमेंट ज्यादा है वहां जानवरों के मूवमेंट को कम करने के लिए किस तरह की ठोस कदम उठाए जा सकते हैं इस पर विचार विमर्श कर लिया जाए, जंगल के बीच में चाल खाल को पानी से लबालब भर दिया जाए जिससे जंगलों का मूवमेंट आबादी की तरफ ना हो
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:49:15
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे में ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा में रहती हूं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये हैं। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चन्दु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी में आये अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीकों को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
154
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:57
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे मे ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा मे रहती हुं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते है। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये है। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चंदु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी मे आये अज्ञात व्यक्तियो ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
63
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:38
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले की माण्डल थाना पुलिस ने की अवैध मादक एमडीए बेचने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16.92 ग्राम एमडीए जब्त और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देषन व राहुल जोशी पुलिस उपाधीक्षक वृत्त माण्डल के सुपरविजन में रोहिताश्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने में शामिल रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के नीचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नंबर की प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड़ कर तालाब की पाल पर भाग गये जिन्हें पुलिस जाब्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया व दूसरे ने अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन होना बताया तथा भागने का कारण स्वयं के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामीन (एमडीए) होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाइन (एमडीए) नियमानुसार जब्त किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लसर को भी जब्त कर लिया।
166
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 08, 2025 02:47:34
Indore, Madhya Pradesh:देश के सबसे बड़े राजपूत युवा संगठन श्री राजपूत कारणी सेना अनुराग प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा इन्दौर के प्रशांत राजपूत को इन्दौर संभाग सचिव मनोनीत किया गया इस दौरान जिला संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सोपा गया युवाओं के संगठन को बढ़ावा देने और शक्ति को मजबूत करने के लिए राजपूत समाज के युवा संगठन श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख अनुराग सिंह भदौरिया द्वारा प्रशांत राजपूत को संभाग सचिव की कमान सौंप गयी जहां संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार ने उन्हें नियुक्ति पत्र सोपा इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज के युवा एवं समाज जन मौजूद रहे जिन्होंने जय जय कार के नारों के साथ ही प्रशांत राजपूत को बधाई दी वही इंदौर में निकलने वाली मशाल यात्रा में भी वे बड़ी संख्या में साथियों के संग शामिल हुए
140
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 08, 2025 02:46:44
Chatra, Jharkhand:चतरा : चतरा जिला निबंधन पदाधिकारी के कार्यशैली से क्षुब्ध दस्तावेज नवीस संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी रहा। लगातार किये जा रहे हड़ताल से जहां एक ओर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचने वाले जरूरतमंदों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है वहीं हड़ताल में रजिस्ट्री कार्य बाधित होने के कारण सरकार को प्रति दिन लाखो रुपये के राजस्व का घाटा भी हो रहा है। दस्तावेज नवीस संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वार्थ सिंह ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर पदाधिकारी के द्वारा जबरन मीन मेख निकालकर कार्य बाधित किया जाता है। ये ना तो हाई कोर्ट के आदेश को मानते हैं और ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को। उन्होंने बताया कि जिस सीएनटी आच्छादित जमीन का रजिस्ट्री 25 जनवरी 2012 तक हुआ और उसका नामांतरण भी हो गया उसे भी ये सीएनटी मानकर रजिस्ट्री करने से इंकार करते हैं। इनके द्वारा वैसे खतियान जो एक सौ वर्ष के होने और नष्ट हो गए वैसे खतियान जिसे सरकार के द्वारा ऑनलाइन खतियान और पंजी टू को कम्प्यूटरीकृत किया गया है उसे भी ये मानने से इनकार कर रजिस्ट्री में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी के रहते दस्तावेज नवीस संघ रजिस्ट्री कार्य नहीं करेंगे।
99
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 08, 2025 02:46:16
112
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 08, 2025 02:46:06
Baran, Rajasthan:बारां जिले के छबड़ा रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज होने के बावजूद भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेल पटरियां पार करते नजर आ रहे हैं। ट्रेन से उतरते ही यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीधे पटरियों से होकर गुजर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रोज सैकड़ों यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने के बजाय पटरियां पार करते दिखे। स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के जवान और रेलवे स्टाफ मौजूद होने के बावजूद भी यात्रियों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवरब्रिज होने के बावजूद इसका उपयोग बहुत कम लोग ही कर रहे हैं।
91
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:45:51
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले की मंडल थाना पुलिस ने की अवैध मादक एमडीए बेचने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 16.92 ग्राम एमडीए किया जब्त और दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देषन व राहुल जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत माण्डल के सुपरविजन मेें रोहिताश्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विषेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने में शामिल रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के निचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड कर तालाब की पाल पर भाग गये जिनको पुलिस जाब्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया व दुसरे ने अपना नाम अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन होना बताया तथा भागने का कारण स्वंय के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) नियमानुसार जब्त किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल प्लसर को भी जब्त कर लिया।
36
comment0
Report
Advertisement
Back to top