Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में घूस मांगने पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी व मुख्य आरक्षी निलंबित

Jul 21, 2024 03:58:44
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजय कुमार और मुख्य आरक्षी धीरज राठौर को एसपी ने निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता से रुपये मांगे थे। मामला एसपी के संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गई। एसपी ने भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 23, 2025 07:22:49
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 23, 2025 07:22:09
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) टीम पर गंभीर आरोप लगा है. चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने कारोबारी के कार से दो लाख रुपये चोरी कर लिए. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने एक पुलिसकर्मी प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है.. वहीं धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित और वीरेंद्र भार्गव के खिलाफ जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी.. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम कुम्हारी के रास्ते दुर्ग तक पहुंची.. उसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर इलाके में पहुंच गई.. दुर्ग निवासी शो-रूम कारोबारी मयंक गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे विद्युत नगर, दुर्ग में रहते हैं और धमतरी में बुलेट शोरूम संचालित करते हैं. 18 अक्टूबर की रात वे धमतरी से अपने घर लौटे ही थे कि पीछे से रायपुर क्राइम ब्रांच की गाड़ी उनके घर पहुंची. टीम ने बिना किसी जानकारी या नोटिस के उनकी कार की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने उनकी कार में रखे दो लाख रुपये निकाल लिए. जांच के बाद जब रकम गायब पाई गई तो उन्होंने दुकान और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.. फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चेकिंग के दौरान टीम के कुछ सदस्य कार में कुछ निकालते नजर आ रहे हैं.. पीड़ित कारोबारी ने  घटना की शिकायत दुर्ग एसएसपी से की.. दुर्ग पुलिस ने मामले का प्रतिवेदन रायपुर एसएसपी को भेजा, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया..
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 23, 2025 07:21:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव में वादळी वाऱ्यासह मुसळधार पावसामुळे शिवतीर्थ मैदानावरील दुकाने थाटलेल्या फटाका विक्रेत्यांचे मोठे नुकसान झाले आहे. काल सायंकाळी तब्बल एक तास जळगाव शहरात वादळी वाऱ्यासह मुसळधार पाऊस झाला. शिवतीर्थ मैदानावर दिवाळीनिमित्त फटाक्यांच्या विक्रीची दुकाने थाटण्यात आली आहेत. वादळी वाऱ्यामुळे 40 दुकानांचे फटाक्याच्या दुकानाचे पत्रे उडून गेले तसेच मुसळधार पावसामुळे फटाक्यांचा माल देखील भिजून नुकसान झाले आहे. अनेक दुकानदारांची पत्रे उडून गेले दुकानात पाणी शिरल्याने फटाके ओले होऊन मोठे नुकसान झाले आहे. याच मैदानावर असलेल्या तिबेटियन लोकांच्या स्वेटर आणि गरम कपड्यांच्या विक्रीच्या दुकानाचे देखील पत्रे उडाल्याने नुकसान झाले आहे. सुदैवाने कुठलेही दुकानावरील उडालेले पत्रे कुठल्या विक्रेत्याच्या अंगावर पडले नाहीत, अन्यथा मोठी दुर्घटना घडली असती. फटाक्यांचे मोठे नुकसान झाल्याने भरपाई मिळण्याची मागणी फटाके विक्रेत्यांनी केली आहे, नुकसानीचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 07:20:55
Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान की धरती पर लोक आस्था और परंपराओं की अनगिनत कहानियाँ बसी हैं। बूंदी जिले के देई कस्बे में भाई दूज के दिन निकाली जाने वाली घास भैरू की सवारी ऐसी ही एक अनोखी परंपरा है, जो आज भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाई जाती है यह परंपरा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, सामुदायिक एकता और अटूट लोकविश्वास का बाबा घास भेरू के चढ़ती है शराब जगह जगह लगता है मदिरा का भोग , वर्षों से चली आ रही परंपरा फिर हुआ निर्वहन । बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र के3 देई कस्बे में भाईदूज के दिन बाबा घास की सवारी का आयोजन किया जाता । सवारी को देख ने आसपास गांवों के ग्रामीण , महिलाएं, युवक भारी संख्या में इकट्ठे होकर सवारी देखने का आनंद लेते हैं महिलाएं मकानों की छतों पर जमा होती हैं । घास भेरू चौक से पूजा अर्चना रथ में सवार घासभेरू की प्रतिमा रखकर सवारी शुरू होती है जो मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस घासभेरू चौक पहुंचती है जगह जगह लगता है मदिरा का भोग = घास भेरू की सवारी में किसान अपने बेलो को जोतने की होड़ रहती है । सवारी में बेलो की जोड़ी के स्थान पर युवक घासभेरू की प्रतिमा को खींचने का कार्य करते इसमें कभी युवक चोटिल भी हो जाते पुलिस जाप्ता मुस्तैद रहता है । सवारी के दौरान लोग एक दूसरे पर पटाखे छोड़कर उल्लास मानते हैं । पटाखों से सजती है सवारी, फिर भी नहीं होता कोई नुकसान घास भैरू की सवारी के दौरान ग्रामीण उल्लास में डूबकर एक-दूसरे पर पटाखे फेंकते हैं. हालांकि, इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं लगती. स्थानीय लोग इसे भैरू देवता की कृपा मानते है. और कहते है. कि देवता ही उन्हें हर खतरे से बचाते हैं. यह दृश्य उत्सव और आस्था का अनोखा संगम बन जाता है. जहाँ हंसी, संगीत और भक्ति का माहौल चारों ओर छा जाता है. जो दिवाली के बाद की थकान को दूर कर देता है. बैलों की जोड़ियां बनती हैं आकर्षण का केंद्र घास भैरू की सवारी बैलों की स्वस्थ और सुसज्जित जोड़ियों से खींची जाती है. जो ग्रामीण संस्कृति और परिश्रम का प्रतीक हैं. रथ पर फूल-मालाओं से सजी मूर्ति और रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बैल इस यात्रा को एक जीवंत त्योहार जैसा बना देते हैं. बैलों का सम्मान और उनकी भागीदारी इस परंपरा को प्रकृति के साथ जुड़ाव भी प्रदान करती है. लोकमान्यता और धार्मिक आस्था स्थानीय मान्यता के अनुसार, घास भैरू की पूजा करने से गांव में सुख-शांति, समृद्धि और सुरक्षा बनी रहती है. ग्रामीणों का अटूट विश्वास है कि घास भैरू उनके रक्षक देवता हैं. जो हर संकट से रक्षा करते हैं. इसीलिए, यह परंपरा आधुनिकता के इस युग में भी पूरे जोश और निष्ठा के साथ निभाई जा रही है.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 07:20:36
Noida, Uttar Pradesh:अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के ग्राम धोराला में गोवर्धन पर्व के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। सुतली बम फटने से 15 वर्षीय सौरभ और उसकी बहन मंजू गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार, बच्चों के पिता संजय ने बताया कि सौरभ गोवर्धन पूजा के दौरान बम चला रहा था। इस दौरान एक बम पूरी तरह नहीं फटा, जिसे उसने हाथ में उठा लिया। कुछ ही पलों में बम अचानक हाथ में ही फट गया। जोरदार धमाके के साथ सौरभ का हाथ और उंगलियां बुरी तरह झुलस गईं, वहीं पास खड़ी उसकी बहन मंजू के हाथ पर भी चोट लग गई। धमाका होते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलवर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के हाथ और उंगलियों पर गहरी चोटें हैं और उनका इलाज जारी है। बाइट – संजय, परिजन
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 23, 2025 07:18:58
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 23, 2025 07:18:47
Delhi, Delhi:पश्चिमी जिला के हरीनगर विधानसभा के पोश कॉलोनी आनंद विहार में लोग सीवर जाम पानी की समस्या से त्रस्त. सीवर का गन्दा पानी लोगो के घरों पार्किंग में घुसा. सीवर का गंदा पानी सड़को पर जमा. मच्छर पनप रहे कई लोग बीमार. 75 शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समस्याओं का हल. लाखों रुपए सरकार को टैक्स देने के बावजूद लोग परेशान. वेस्ट दिल्ली की सबसे पॉश कॉलोनी जो हरी नगर विधानसभा के आनंद विहार की है वहां पिछले 7 महीने से लोग सीवर ओवरफ्लो होने से परेशान है लोगों के घरों के आगे तो सीवर बहता ही है सीवर की बदहाली इतनी है की पार्किंग में भी सीवर का पानी भरा है इतना ही नहीं जो इलाके की सरकारी एमसीडी की फिजियोथैरेपी सेंटर है उसके ठीक आगे 24 घंटे सीवर का पानी बहता रहता और जमा रहता है यहां की आरड्वाए सहित स्थानीय रेसीडेंस ने पिछले 7 महीने में विधायक से लेकर जल बोर्ड के अधिकारी और दिल्ली सरकार तक 75 कंप्लेंट कर चुके लेकिन किसी भी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोग बेहद परेशान है और कई लोग तो फ्लैट बेचकर जाने को तैयार हैं लोगों का कहना है लाखों रुपए टैक्स हम देते हैं करोड़ों के फ्लैट हैं लेकिन इतनी शिकायतों के बावजूद नहीं इलाके के भाजपा विधायक उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे और ना ही जल बोर्ड के अधिकारी ऐसे में पूरी कॉलोनी में गंदगी फैलने और इसकी बदबू घरों तक आने से लोग बीमार भी हो रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं क्या इसी अच्छे दिन के लिए दिल्ली में बदलाव किया था।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 23, 2025 07:18:15
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।सिविल लाइन क्षेत्र मे दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है।पीड़ित अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे, इसी दौरान लाला रजक और संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से आए और अश्लील गाली-गलौज करने लगे, जिसके बाद पीड़ित के साथ मौजूद नागेश बंजारे और विधि से संघर्षरत बालकों के बीच उन युवकों से विवाद बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया। घटना के संबंध में लाला रजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, सारथी खरे की रिपोर्ट पर लाला रजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध भी समान धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। घटना में शामिल दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। वही घायलों का इलाज कराया गया.......
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 23, 2025 07:17:47
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग जिले में क्राइम अनकंट्रोल हो चुका है अपराध लगातार बढ़ रहे हैं अनकन्ट्रोल्ड पुलिसिंग के कारण दुर्ग में अपराधी बेख़ौफ़ है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक हफ्ते के अंदर चौथी हत्या की वारदात सामने आई है हत्या की यह वारदात नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम अरसनारा से सामने आई है जिसमें अज्ञात आरोपियों ने 22 साल के अशोक निर्मलकर के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया इसके बाद अशोक निर्मलकर खून से लथ पथ होकर वहीं घायल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई अज्ञात हमलावर चाकू मारने के बाद वहां से फरार हो गए पूरी घटना देर रात लगभग 11:00 की बताई जा रही है फिलहाल नंदिनी थाना पुलिस ने मर्ग कर लिया है तो वहीं आसपास के लोगों सभी पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top